Blog Kis Topic Par Banaye

Table of Contents

अगर आपको किसी भी चीज के बारे जानकारी है तो उसके बारे में ब्लॉग बनाकर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, लेकिन लोग यह Decide नहीं कर पाते है की किस Topic पर ब्लॉग बनाना बेहतर होगा। अगर आप भी एक ब्लॉग बनाने का सोच रहे है और आप जानना चाहते है कि Blog Kis Topic Par Banaye तो इस आर्टिकल को आप शुरू से अंत तक पढ़िए। इस आर्टिकल में हमने Top 20 Hindi Blog Niche Ideas के बारे में  बताया है।  

Hindi Blog Kya hai

Hindi Blog एक तरह का वेबसाइट होता है, जिसमें आप अपने Experience, Interest और Opinion को आर्टिकल के माध्यम से लोगो के साथ शेयर कर सकते हो। ब्लॉग बनाकर नियमित रूप से आर्टिकल पब्लिश करना Blogging कहलाता है।

Types of Blogging : ब्लॉगिंग के प्रकार

Blogging मुख्य रूप से दो तरह के होते है –

Personel Blogging : व्यक्तिगत ब्लॉगिंग

Personal Blogging उस तरह के Blogging को कहते है, जिसमें लोग अपने Daily Routine, Lifestyle, Hobbies, Interest के बारे में बताते है। इस तरह के Blogging का मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना नहीं होता है, बल्कि अपने विचारो को लोगो के साथ Share करना होता है। आजकल लोग इस तरह के Blogging से भी अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।

Professional Hindi Blogging : पेशेवर हिंदी ब्लॉगिंग

Professional Hindi Blogging का मुख्य उद्देश्य किसी बिज़नेस को Promote करना और पैसे कमाना होता है। यह किसी Company, Organization या किसी Indivisual Person का भी हो सकता है। यह किसी व्यक्ति विशेष के विचार पर आधारित नहीं होता है, वल्कि यह Business Oriented होता है। इस तरह के Blogging का मुख्य उद्देश्य अपने आर्टिकल के माध्यम से किसी Products या Services का प्रचार करना और उससे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना होता है।

Bloggging Niche Kya Hota Hai

Blogging Niche का मतलब होता है ब्लॉग का विषय। आप जिस विषय पर कोई आर्टिकल लिखते हो, उसे उस ब्लॉग का Niche कहा जाता है। अगर आप अपने आर्टिकल में Technology के बारे में बता रहे हो, तो आपके ब्लॉग का Niche Technology होगा। अगर आप अपने आर्टिकल में Travel से सम्बंधित कुछ बता रहे हो, तो आपके ब्लॉग का Niche Travel होगा।

Types of Blog on the Basis of Niche : विषय आधार पर ब्लॉग के प्रकार

Niche के आधार पर ब्लॉग तीन तरह के होते है।

Multi Niche Blog

Multi Niche Blog एक ऐसा ब्लॉग होता है जिसमें कई विषयो (Niche) पर आर्टिकल लिखा जाता है। जैसे – अगर एक ही ब्लॉग में Technology और Health दोनों विषय के बारे में आर्टिकल लिखा जाता है, तो उसे Multi Niche Blog कहते है। । इस तरह के ब्लॉग में Traffic तो बहुत आता है, लेकिन इसमें Target Audiance नहीं होता है।

Single Niche Blog

Single Niche Blog में एक ही विषय के बारे में आर्टिकल लिखा जाता है। जैसे – अगर किसी ब्लॉग में Technology के बारे में कोई आर्टिकल है, तो सभी आर्टिकल Technology के बारे में ही है या अगर किसी ब्लॉग में Health के बारे में कोई आर्टिकल है तो सभी आर्टिकल Health के बारे में ही है। इस तरह के ब्लॉग में ट्रैफिक Multi Niche Blog की तुलना में कम आता है, लेकिन जो भी Traffic आता है, वह Target Audiance होता है, मतलब एक Specific Category का Audiance होता है। 

Micro Niche Blog

Micro Niche Blog ऐसा ब्लॉग होता है जिसमें सारे आर्टिकल्स किसी विषय के एक छोटी Category पर ही लिखा जाता है। जैसे – Health एक SIngle Niche है और इसके Micro Niche है – Weight Lost, Fitness, Nutrition, Exercise, Yoga इत्यादि। इसमें Traffic थोड़े कम आते है, लेकिन इसमें कमाई अच्छा होता है, क्यूँकि इसमें Target Audiance होता है। 

Blog Niche ka Chunav Kaise Kare

Knowledge

उस Niche पर अपना ब्लॉग बनाये जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी हो, क्यूँकि बिना जानकारी के आप किसी चीज के बारे अच्छे से नहीं लिख पायेंगे।

Interest

जिस भी Niche पर आप ब्लॉग बना रहे हो, उसके बारे में आपका Interest होना चाहिए, बिना Interest के आप अपने ब्लॉग पर नियमित आर्टिकल्स नहीं लिख सकते हो।

Competition

Low Competition Niche पर ब्लॉग बनाना फायदेमद होता है, लेकिन Niche का चुनाव करते समय यह ना देखे की किस Niche पर Competition कम है। अगर आपके पास किसी चीज के बारे में अच्छी Knowledge है तो आप High Competition Niche पर भी सफल हो सकते है।

Search Volume

Niche का चुनाव करते समय यह देखना जरुरी है की उस Niche के बारे में कितने लोग सर्च करते है, क्यूँकि आपका आर्टिकल कितना भी अच्छा हो, लेकिन अगर उस Niche के बारे में कोई सर्च करने वाला ही नहीं है, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा।

CPC

High CPC Niche पर ब्लॉग बनाकर आप ज्यादा Income कर सकते है, इसलिए ब्लॉग के Niche का चुनाव करते समय  Niche के CPC को भी ध्यान में रख सकते है। High CPC के साथ ही आपका Knowledge और Interest भी मायने रखता है।

Search Other Blog

यह पता करे की जिस Niche पर आप ब्लॉग बनाने का सोच रहे है, उस Niche पर कितने ब्लॉग बने है, उस पर कितना ट्रैफिक आ रहा है। इसके Base पर भी आप अपने Niche का चुनाव कर सकते है।

Muti Niche Blog

अगर आपको कई विषय के बारे अच्छी जानकारी है तो आप Multi Niche Blog बना सकते  है।  

Blog Kis Topic Par Banaye – Hindi Blog Niche Ideas

अपने ब्लॉग के Niche का चुनाव करते समय हमे सबसे पहले अपने Knowledge और Interest को ध्यान में रखना चाहिए। इसके बाद Competition, Search Volume और CPC को भी देख सकते है। हमने कुछ प्रमुख Niche के बारे में बताया है, जिसके बारे में पढ़कर आप यह निर्णय ले सकते है की Blog Kis Topic Par Banaye और आप भी Hindi Blog Writing कर सकते है।

Technology : तकनीकी

आज का युग Technology का है, हर दिन कुछ न कुछ नई Technology विकसित हो रही है। ऐसे में इसके बारे हर कोई जानना चाहता है। आप अपने ब्लॉग में इसके बारे में आर्टिकल लिखकर अच्छा – खासा ट्रैफिक ला सकते है। आप इसके Micro Niche पर भी आर्टिकल लिख सकते है जैसे – Computer, Mobile, Internet इत्यादि।

Business Ideas : व्यापार विचार

आजकल लोग नौकरी से ज्यादा Business करना पसंद करते है, क्यूँकि बिज़नेस से नौकरी की तुलना में बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आपको कुछ नयी Business Ideas के बारे में पता है, तो उसके बारे में अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर अच्छा पैसा कमा सकते है।

यात्रा ब्लॉग : Travel Blog

अगर आपको Travelling में इंटरेस्ट है तो आप Travel पर एक ब्लॉग बना सकते है, जिसमें आप अपना Experiences शेयर कर सकते है और अलग अलग जगहों के बारे में बता सकते है। इसमें आप नई जगह घूमने के साथ पैसे भी कमा सकते हो।

स्वास्थ्य ब्लॉग : Health Blog

Health एक Sensative Niche है, आपकी एक गलत जानकारी किसी के लिए बहुत बड़ा नुकसान साबित हो सकती है, इसलिए अगर आप एक Health विशेषज्ञ है तभी इस Niche पर ब्लॉग बनाये। अगर आप बिना विशेषज्ञ के इस पर ब्लॉग बनाते है, तो गूगल आपके ब्लॉग को रैंक नहीं करेगा। अगर आप हेल्थ विशेषज्ञ है तो आप इसके Micro Niche पर भी ब्लॉग बना सकते है जैसे – Weight Loss, Fitness, Nutrition इत्यादि।

मनोरंजन ब्लॉग : Intertainment Blog

आज कल लोग काम के प्रेशर को कम करने के मनोरंजन का सहारा लेते है। यह हर किसी के जीवन का हिस्सा बन गया है। ऐसे में आप इस पर अपना एक ब्लॉग बना सकते है। आप इसके Micro Niche पर भी ब्लॉग बना सकते है जैसे – Movie Review, Song Lirics इत्यादि।

शैक्षिक ब्लॉग : Educational Blog

ब्लॉग बनाने के लिए Education एक अच्छा Niche है, क्यूँकि इससे हर कोई किसी ना किसी तरह से जुड़ा है। साथ ही इसे आप पढाई के साथ भी कर सकते है, फिर चाहे आप किसी तरह का पढाई कर रहे हो, चाहे वो बोर्ड एग्जाम हो या कोई Competition Exam। यह एक Broad टॉपिक है, इसलिए इसके Micro Niche पर भी ब्लॉग बना सकते है  जैसे किसी खास विषय (Mathematic, Chemistry इत्यादि) या कोई खास एग्जाम (Matric, Inter, Engineering, Medical इत्यादि) के लिए

कृषि ब्लॉग : Agriculture Blog

भारत की अधिकांश आबादी Agriculture पर निर्भर करती है और आजकल लोग इंटरनेट पर इसके बारे बहुत सर्च करते है।  ऐसे में अगर आपके पास Agriculture के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप इस पर भी एक ब्लॉग बना सकते है जिसमें विभिन्न फसलों के बारे में बता सकते है।

Earn Money Blog

आजकल हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है, इसलिए लोग इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट पर सर्च करते है। आप आपने ब्लॉग पर “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए” के बारे में बता सकते है। इस तरह के Niche के ब्लॉग का Future भी बहुत अच्छा है, क्यूँकि पैसे कमाने के बारे में लोग भविष्य में भी सर्च करेंगे।

शेयर बाजार ब्लॉग : Share Market Blog

ज्यादा पैसे कमाने के लिए पैसो को निवेश करना बहुत जरुरी है, इसलिए लोग अपने पैसो को Share Market में निवेश करना पसंद करते है, लेकिन इसमें निवेश करने से पहले इसके बारे में अच्छी जानकारी होना बहुत जरुरी है।  अगर आपको Share Market के बारे अच्छी जानकारी है, तो आप अपने ब्लॉग पर इसके बारे में आर्टिकल लिख सकते है।

ऑनलाइन ट्रेडिंग ब्लॉग : Online Trading

आज के समय Trading करना बहुत ही आसान हो गया है, आप Online Application के द्वारा ट्रेडिंग कर सकते है।  अगर आपको ट्रेडिंग के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप इसके बारे में अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हो।

क्रिप्टो करेंसी ब्लॉग : Crypto Currency

आजकल Crypto Currency के बारे में हर कोई जानना चाहता है, क्यूँकि इससे  भी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। अगर आपको इसके बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप अपने ब्लॉग में इसके बारे में भी आर्टिकल लिख सकते है।

सरकारी योजना ब्लॉग : Government Yojna Blog

सरकार किसी भी पार्टी का हो, हर समय कोई न कोई नई योजना निकलती रहती है। बहुत से लोग इसके बारे में जानना चाहते है, लेकिन इंटरनेट पर इसकी सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है। आप अपने ब्लॉग पर इसके बारे में बता कर अच्छा खासा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है।  

डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉग : Digital Marketing Blog

आजकल हर कोई अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना चाहता है। साथ ही बहुत सारे लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है। इसके लिए Digital Marketing के बारे जानकरी होना बहुत जरुरी है। आप अपने ब्लॉग पर Digital marketing के बारे में बताकर अच्छा खासा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है। यदि आप चाहे तो इसके Micro Niche पर भी काम कर सकते है जैसे – Blogging , SEO, Content  Writing , Email Marketing इत्यादि। 

Job Information Blog : नौकरी की जानकारी ब्लॉग

नौकरी हर किसी की जरुरत बन गयी है और इसके बारे में लोग इंटरनेट पर बहुत ज्यादा सर्च करते है। ऐसे में आप अपने ब्लॉग पर नौकरी के बारे जानकारी शेयर कर अच्छा खासा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है। इस तरह के ब्लॉग में आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है, क्यूँकि कोई एक गलत जानकारी किसी के लिए बड़ा नुकसान कर सकती है।   

बैंकिंग ब्लॉग : Banking Blog

आजकल हर किसी का, किसी न किसी बैंक खाता है, जिसके द्वारा लोग अपने पैसो का लेनदेन करते है। आये दिन लोग इसके बारे में कुछ ना कुछ जानकारियाँ  इंटरनेट पर सर्च करते रहते है। जैसे – नया खाता कैसे खुलाये, एटीएम खो जाने पर क्या करे इत्यादि। ऐसे में आप अपने ब्लॉग पर Banking के बारे में नई नई जानकारियाँ शेयर कर अच्छा खासा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है।

खेल ब्लॉग : Sports Blog

अगर आप Sports में रूचि रखते है तो आप इसके बारे में ब्लॉग बना सकते है। इसमें आप अपकमिंग मैच, खिलाड़ियों के बारे में बता सकते है। इसमें भी आप Micro Niche पर काम कर सकते है जैसे – Cricket, Football इत्यादि।

गेमिंग ब्लॉग : Gaming Blog

Game एक ऐसा चीज है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते है। हर दिन कोई ना कोई नया गेम Launch होता रहता है और लोग इसके बारे इंटरनेट पर हर दिन कुछ ना कुछ सर्च करते रहते है। ऐसे में अगर आपको भी गेम खेलना पसंद है और इसके बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप अपने ब्लॉग पर गेम  के बारे में आर्टिकल्स लिख सकते है।

प्रेरक ब्लॉग : Motivational Blog

हर किसी के जीवन में कभी न कभी ऐसा समय आता है, जिस समय उन्हें Motivation की सख्त जरुरत होती है। यह एक ऐसी चीज है, जिसके बारे हर कोई सर्च करता है क्यूँकि यह लोगो को एक नयी ऊर्जा देती है। आप अपने ब्लॉग पर Motivation से सम्बंधित स्टोरी, कोट्स लिख सकते है। 

समाचार ब्लॉग : News Blog

आप अपने ब्लॉग पर जो भी Trending News है, उसके बारे में आर्टिकल लिख कर बता सकते हो। इस Niche पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक टीम की जरुरत पड़ेगी, क्यूँकि इसके लिए हर दिन 8 से 10 आर्टिकल्स पब्लिश करने की जरुरत पड़ सकती है, जो की एक अकेले की बस की बात नहीं है।

उत्पाद समीक्षा ब्लॉग : Product Review Blog

जब भी हमे कोई Product खरीदना होता है, तो सबसे पहले हम उसके बारे में इंटरनेट पर सर्च करते है। आप अपने ब्लॉग पर Product Review कर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। इसमें किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देना होता है, कि उस Product कि क्या खासियत है और वह दुसरो प्रोडक्ट कि तुलना में क्यों बेहतर है। 

Pets Blog

अगर आपको Pets के बारे में अच्छी जानकरी है, जैसे किसी Pets की देखभाल कैसे करे, उसे क्या खिलना है, उसे Bath कैसे करना है इत्यादि तो आप अपने ब्लॉग पर इसके बारे में भी लिख सकते है। इसके साथ ही Pets के खाने की चीजों और उसके देखभाल में इस्तेमाल होने वाले चीजों को आप अपने ब्लॉग पर Promote कर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हो।

उम्मीद करते है, की आपको इस सवाल का जवाब मिल गया होगा की Blog Kis Topic Par Banaye अगर इसके अलाबे भी कुछ और Niche के बारे में आप जानना चाहते है, तो आप निचे दिए गए Niche के बारे में विचार कर सकते है। 

Photography Blog

Artificial Intelligence Blog

Finance Blog

Event Blogging Blog

Personal Devlopment Blog

Quotes & Status Blog

Blogging Blog

Fashion Blog

Beauty Tips Blog

Recipe Blog

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने बताया है कि Blog Kis Topic Par Banaye , Hindi Blog Niche Ideas. उम्मीद करते है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Best Niche Ideas के बारे पता चल गया होगा। इस आर्टिकल में बताये गए जिस भी निचे में आपका इंटरेस्ट है आप उस निचे पर ब्लॉग बना सकते है। अगर फिर भी आपका कोई सवाल हो तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *