important_points-for-hindi-blogs-writing-हिंदी-में-कैसे-ब्लॉग-लिखे-

Table of Contents

हिंदी ब्लॉग राइटिंग क्या है? (What is Hindi Blog Writing?)

अगर आपके पास किसी भी विषय के बारे में जानकारी है। जिसे आप किसी को अच्छे से समझा सकते हो और जिसके बारे में जानने के लिए लोगो की रूचि है। अपने जानकारियों और अनुभवों को लिख कर आर्टिकल के माध्यम से इंटरनेट पर पब्लिश करना ही Blog Writing कहलाता है। आप अपने पोस्ट को किसी भी भाषा में लिख सकते हो। अगर आप अपने जानकारियों को हिंदी भाषा में लिख कर पब्लिश करते हो तो वह Hindi Blog Writing कहलाता है।

हिंदी ब्लॉग लिखने से पहले क्या करे? (Tips for writing a Hindi blog)

Hindi Blog Writing करने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए जैसे –

  • ऐसे Niche पर ही ब्लॉग लिखे जिसमें आपकी रूचि है और जिसके बारे में आपको सही से जानकारी है।
  • किसी और को देखकर या Popular विषय समझकर अपने Niche का चुनाव नहीं करें। 
  • रूचि नहीं होने पर आप अपने Blog पर नियमित तौर पर Article नहीं लिख पाओगे।  
  • आप जिस Topic पर ब्लॉग लिख रहे हो उसके लिए सही Keyword का चयन करें।
  • वैसे Keyword का चयन करें जिसे लोग ज्यादा Search करते है और जिसमें Competition भी कम हो।

अगर आप ऊपर दिए गए स्टेप को Follow करते है तो आपका आर्टिकल जल्द ही Google Search में रैंक करने लगेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके आर्टिकल को पढ़ना पसंद करेंगे। अगर हिंदी ब्लॉग राइटिंग (Hindi Blog Writing) में आपका इंटरेस्ट है तो पहले अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा नाम के बारे में सोचना चाहिए। इसके लिए Blog Name Ideas in Hindi इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

हिंदी ब्लॉग लिखते समय किन बातो का ध्यान रखे? (Important things keep about Writing a Hindi blog?)

1. सरल भाषा का प्रयोग करे (Use Simple Language)

हिंदी ब्लॉग राइटिंग (Hindi Blog Writing) के समय सरल भाषा का प्रयोग करना चाहिये। अगर आर्टिकल पढ़ने में सरल होगा। पढ़ने वालो की रूचि बनी रहेगी। वह ज्यादा समय तक ब्लॉग पर बने रहेंगे।

2. व्यर्थ की बातों को ना लिखे (Don’t Write Useless)

अपने आर्टिकल की लंबाई बढ़ाने के चक्कर में व्यर्थ की बातें न लिखें। केवल वही लिखें जो आवश्यक हो ताकि लोगों की रुचि आपके पोस्ट को पढ़ने में बनी रहे।

3. गलत जानकारी ना दे (Do Not Give Wrong Information)

आप जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखना चाहते हैं, पहले उस पर अच्छे से रिसर्च करें और फिर पोस्ट लिखें। अपने पोस्ट में कोई भी गलत जानकारी न लिखें, नहीं तो पढने वालो का आपके आर्टिकल पर से विश्वास उठ जाएगा और वे आपके ब्लॉग पर वापस नहीं आएंगे।

4. सही शब्दों और मात्राओं को लिखे (Write the Correct Words and Quantities)

हिंदी ब्लॉग लेखन (Hindi Blog Writing) के समय शब्दों और उनकी मात्राओं के चयन पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अगर आपके आर्टिकल में शब्दों और मात्राओं में अधिक त्रुटियाँ होंगी तो लोग आपके आर्टिकल को पसंद नहीं करेंगे।

5. दुसरो के कंटेंट को कॉपी ना करे (Copy of Other’s Content not Good)

हमें किसी दूसरे वेबसाइट का Content कॉपी नहीं करना चाहिए। आपका आर्टिकल हमेशा आपके अपने शब्दों में लिखा होना चाहिए। Search Engine कॉपी की गई आर्टिकल को कभी प्रमोट नहीं करता है। इसके अलावा इस तरह के आर्टिकल के लिए Copy Right Claim का भी सामना करना पड़ सकता है।

SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe? (How to make Hindi blog SEO friendly?)

Search Engine Result Page (SERP) में अपने आर्टिकल को लाने के लिए आपका आर्टिकल SEO Friendly होना चाहिए। अगर आप जानना चाहते हैं कि SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe? तो निचे दिए गए बातों को ध्यान में रखें।

1. ब्लॉग आर्टिकल का टाइटल कैसा होना चाहिए? (Title for Blog Article)

  • ब्लॉग के टाइटल को जितना हो सके Attractive बनाने की कोशिश करें।
  • ब्लॉग का टाइटल 55 से 60 Characters के बीच होना चाहिए।   
  • ब्लॉग का Title देखकर ही समझ आ जाना चाहिए कि पूरे ब्लॉग में क्या बताया गया है।
  • ब्लॉग के टाइटल में Number को भी शामिल करे।
  • ब्लॉग के टाइटल में Focus Keyword या Long Tail Keyword का इस्तेमाल  करे।
  • ब्लॉग के टाइटल को हमेशा H1 टैग के अंदर रखे।

2. हिंदी वेबसाइट के आर्टिकल का Language क्या होनी चाहिए? (Language of Blog Article)

हिंदी में आर्टिकल हम तीन तरह से लिख सकते हैं।

  •  आपका पूरा आर्टिकल हिंदी में हो।
  •  हिंगलिश (Hinglish) लैंग्वेज का प्रयोग कर सकते हैं।
  •  आपका आर्टिकल हिंदी और इंग्लिश दोनों Language में हो।

आप इन तीनों में से किसी भी तरीके से अपना आर्टिकल लिख सकते हैं, बस आर्टिकल में दी गई जानकारी सही और लोगो की जरुरत की होनी चाहिए।

3. हिंदी ब्लॉग में पर्मालिंक कैसा होना चाहिए ? (Permalink of Blog)

  • Blog के Permalink को कभी हिंदी में ना रखे, हमेशा English या Hinglish Language का use करें।
  • Blog Article के Slug का Size 50 Characters से ज्यादा ना हो।
  • Slug में Stop Word का Use ना करे, Stop Word मतलब “a, an, the, from, for”. 
  • ब्लॉग के Slug में कभी भी नंबर (number) का use ना करें।

4. फोकस कीवर्ड का यूज कैसे करे ? (Focus Keyword for Blog)

  • हिंदी ब्लॉग के लिए Focus Keyword हमेशा इंग्लिश या हिंगलिश Language में ही होना चाहिए।
  • पूरे आर्टिकल में फोकस कीवर्ड को कम से कम 5 बार शामिल करें। 
  • Focus Keyword का इस्तेमाल Relevant तरीके से करें, Keyword Stuffing न करें।
  • आर्टिकल के H1, H2 Tag में भी जहां Possible हो Focus Keyword का इस्तेमाल जरूर करें।
  • Blog title, Meta Title and और Meta Description में Focus Keyword का इस्तेमाल जरूर करें।

हिंदी ब्लॉग के लिए हिंदी में टाइप कैसे करे ? (How to type in Hindi for a Hindi blog?)

जैसे आप अपने मोबाइल में Hindi Keboard Tools के जरिये इंग्लिश में टाइप करके हिंदी में लिखते है। उसी तरह आप अपने कंप्यूटर में भी हिंदी में टाइप कर सकते हो।

  • क्या आप WordPress पर ब्लॉग बनाना चाहते हो? WordPress में हिंदी टाइप करने के लिए WPhindi Plugin आती है।
  • WPhindi जरिये आप जो शब्द इंग्लिश में टाइप करोगे वह खुद बा खुद हिंदी में बदल जायेगा।
  • Blogger में लैंग्वेज का ऑप्शन पहले से ही होता है। New Post पर Click करते ही Blogger पर एक Earth का Symbol दिखता है। बहुत सारे Languages का Option आता है। आप हिंदी लैंग्वेज को सेलेक्ट करो। जैसे ही आप इंग्लिश वर्ड टाइप करेंगे वह खुद हिंदी में कन्वर्ट हो जायेगा।
  • ऑनलाइन हिंदी टाइप करने के लिए आप Easy Hindi Typing वेबसाइट का उपयोग कर सकते हो।
  • MS Office या Offline हिंदी टाइप करने के लिए आप Google Input Tools In Hindi का इस्तेमाल कर सकते हो। 

हिंदी ब्लॉग फ्री में कैसे बनाये? (How to make Hindi blog for free?)

Free Blog Writing Sites की बात करें तो फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सारे Sites उपलब्ध है, जिसमें मुख्य रूप दो Sites बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। पहला Blogger और दूसरा WordPress.

Blogger में फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये? (How to create a blog for free in Blogger?)

ब्लॉगर गूगल का ही प्लेटफार्म है और आज यह लोकप्रिय Free Blog Writing Sites में से एक है। यह ब्लॉग बनाने के लिए बहुत ही पॉपुलर साइट्स  है। बहुत सारे ब्लॉगर जो आज के समय में बहुत ही पॉपुलर ब्लॉगर है शुरू के दिनों में ब्लॉगर पर ही ब्लॉग स्टार्ट किये थे।

ब्लॉगर में ब्लॉग बनाने के लिए पहले Blogger.com पर जाकर अपने Gmail ID से Sign Up करे और उसके बाद Gmail Id और Password से लॉगिन करे। उसके बाद Title, Email Address डालकर एक अच्छा सा Theme Select करके Theme Set करे। नया ब्लॉग पोस्ट बनाने के लिए Create New Blog पर Click करे और अपना ब्लॉग पोस्ट लिखे और उसे Publish करे।

WordPress में फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये? (How to create a blog for free in WordPress?)

वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए दो तरह के प्लेटफार्म उपलब्ध है। एक WordPress.org और दूसरा है WordPress.com. WordPress.org में ब्लॉग बनाने के लिए Domain Name और Hosting की जरुरत होती है। WordPress.com पर हम फ्री में ब्लॉग बना सकते है।

वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए पहले WordPress.com पर जाकर Sign Up करें। उसके बाद एक सही Catagory और Theme को सेलेक्ट करें। उसके बाद वेबसाइट का नाम, फ्री ब्लॉग एड्रेस को सेलेक्ट कर फ्री प्लान को सेलेक्ट करें। ब्लॉग पोस्ट करने के लिए New Post पर क्लिक करके अपना आर्टिकल लिखे और उसे पब्लिश करे।

हिंदी ब्लॉग लिख कर पैसा कैसे कमाए? (How to make money writing an online Hindi blog?)

Hindi Blog Writing से पैसा कमाने से पहले हमे ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, क्यूँकि एक बार जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लग जाता है तो आपके पास Make Money Writing Online के बहुत सारे तरीके है। जिसमें से कुछ जो सबसे अच्छे तरीके है। उनके बारे में बात करेंगे। 

1. गूगल ऐडसेंस (Google Adsense)

ट्रैफिक आने के बाद आप अपने ब्लॉग को Google Adsense से अप्रूव करवा सकते हो। Google Adsense आपके आर्टिकल के हिसाब से Automatically आपके ब्लॉग पर Advertisement लगायेंगा और फिर Per Click के हिसाब आपको पैसे मिलेंगे।

2. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

आप Affiliate Marketing के द्वारा भी अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते हो उसके लिए आपको किसी दूसरे के Products या Services के लिंक को अपने ब्लॉग पर लगाना होता है। और आपके लिंक पर क्लिक करके कोई Products या Services लेता है। तो आपको उसके Proffit का कुछ हिस्सा मिल जाता है।

3. स्पॉन्सर्ड पोस्ट (Sponsored Post)

जैसे Youtube पर Sponsored Video होता है वैसे ही Blogging में भी Sponsored Post होता है। आपके कंटेंट से सम्बंधित कंपनियाँ आपको कुछ प्रोडक्ट के रिव्यु करने के पैसे देती है।

4. गेस्ट पोस्ट (Guest Post)

जब ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आने लगता है तो आपके Niche वाले आपसे Guest Post के लिए रिक्वेस्ट करते है। वह एक आर्टिकल लिख कर देते है। उस ब्लॉगर के ब्लॉग का लिंक भी गेस्ट पोस्ट में लगाकर आपको अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना होता है। इसके लिए आप एक अच्छा ख़ासा पैसा चार्ज कर सकते है।

5. Ebook बनाकर भी पैसा कमा सकते है (Earn Money by Making Ebook)

आप जो भी जानकारियाँ ब्लॉग के माध्यम से देते हो उसे आप एक ebook का रूप दे सकते हो। ebook को आप अपने ब्लॉग पर बेच सकते हो।

6. बैकलिंक बेचकर भी पैसे कमाए जा सकते है (Earn Money by Selling Bachlinks)

जब आपका ब्लॉग एक लोकप्रिय ब्लॉग बन जाता है। लोग आपसे Backlink के लिए Contact करते है । गूगल उन वेबसाइट को अच्छा रैंक देता है जिनके पास एक अच्छे वेबसाइट का Backlink होता है। तो अगर आपसे कोई Backlink के लिए Contact करते है तो उसके लिए आप अच्छा खासा रकम Charge कर सकते हो।

हिंदी ब्लॉग राइटिंग के क्या फायदे है ? (Benefits of Hindi Blog Writing?)

हिंदी ब्लॉग के बहुत सारे फायदे है जैसे –

1. इंटरनेट पर हिंदी में कंटेंट उतना उपलब्ध नहीं होता, जिसके कारण हिंदी में कंटेंट बनाकर उसे आसानी से रैंक करा सकते है।

2. हर दिन हिंदी में आर्टिकल लिखने से आपका हिंदी लिखने के तरीके में भी सुधार होता है।

3. ब्लॉग लिखने से पहले आप किसी टॉपिक के बारे रिसर्च करते हो और जितना हो सके उस टॉपिक के बारे में जानकारियाँ इकट्ठा करते हो तो इस तरह से हर दिन आपको एक नए चीज के बारे में पता चलता है।

4. हर दिन अलग अलग विषय पर लिखने से आपका सोचने समझने की क्षमता विकसित होता है।

5. किसी एक विषय पर हमेशा नयी नयी आर्टिकल लिखने से आप उस विषय में विशेषज्ञ भी बन सकते हो। 

6. जब आप ब्लॉग लिखते हो और वह लोगो को पसंद आने लगता है तो आपका एक ऑनलाइन पहचान बन जाता है।

7. Hindi Blog Writing से आप महीने का लाखो रुपया कमा सकते हो। इसके लिए धैर्य और लगन के साथ काम करना होगा। Blog Writing से आप इतना पैसा कमा सकते हो की आपको फिर जॉब करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप अपना बॉस खुद बन जाओगे।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने जाना की Hindi Blog Writing क्या है? हमे हिंदी ब्लॉग लिखते समय किन बातो को ध्यान रखना चाहिए? ब्लॉग के लिए हिंदी टाइप कैसे करेंगे? फ्री में हिंदी ब्लॉग कैसे कर सकते? और Hindi Blog बनाने से क्या फायदा है? आशा करते है, आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। और जानकारी के लिए आप Nayisochonline विजिट कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *