Backlink Kya hai

Backlink आपके Blog को Google में रैंक कराने के लिए जरुरी होता है। अगर आपके पास किसी अच्छे Website का Backlink है, तो गूगल आपके ब्लॉग को अच्छा Rank देती है। अगर आप जानना चाहते है, कि Backlink Kya hai और अपने Blog के लिए High Qulaity Backlink कैसे बनाये, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Backlink Kya hai

जब किसी दूसरे Website पर अपने ब्लॉग का Link लगाते है, तो वह Link आपके ब्लॉग के लिए Backlink कहलाता है। यह आपके ब्लॉग को गूगल में रैंक कराने में मदद करता है। जब किसी अच्छे वेबसाइट से आपके ब्लॉग के लिए Backlink मिलता है तो गूगल आपके वेबसाइट को अच्छा Rank देता है। Backlink दो शब्दों से बना है, Back + Link Back मतलब पीछे और Link मतलब जो Link आप अपने Blog में इस्तेमाल करते है। यह Link हमारे ब्लॉग पर ना होकर किसी दूसरे Website पर होता है और यह आपके Blog के Growth में मदद करता है।

Terms Related to Backlink

Link Juice

जब एक Website पर किसी दूसरे Website का Link लगाया जाता है, तो दोनों Websites के बिच एक Link Flow होता है, इसी Link FLow को Link Juice कहा जाता है। यह Link Juice आपके आर्टिकल को रैंक करने में मदद करती है साथ ही आपके ब्लॉग का Domain Authority भी बढ़ता है।

Low Quality Backlink

किसी गलत SItes या Spam Sites से आने वाली Backlink को Low Quality Backlink कहते है, यह हमेशा आपके Blog को नुकसान ही पहुँचाती है, इसलिए Backlink बनाते समय यह ध्यान रखे की किसी अच्छे Sites से Backlink बनाना चाहिए।

High Quality Backlink

High Quality Backlink किसी Popular Websites से मिलने वाली Backlink होती है। किसी अच्छे वेबसाइट से Backlink मिलने पर आपके वेबसाइट को भो गूगल अच्छा रैंक देती है। इसके लिए यह भी जरुरी है जिस वेबसाइट से आपको बैकलिंक मिल रहे है वह आपके Niche से रिलेटेड ही होनी चाहिए। जैसे  आपका ब्लॉग अगर Technology से सम्बंधित है, तो आप Technology से सम्बंधित Popular Website से बैकलिंक बनाये।

Internal Link

जब हम अपने ब्लॉग के किसी एक आर्टिकल में किसी दूसरे आर्टिकल के Link लगाते है तो उस लिंक को Internal Link कहा जाता है। इसका इस्तेमाल भी ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए किया जाता है। अगर आपके किसी एक आर्टिकल पर अच्छा ट्रैफिक आ रहा है तो उस आर्टिकल में किसी दूसरे आर्टिकल का Link लगा सकते है, इससे दूसरे आर्टिकल पर भी अच्छा Traffic आने लगता है।

External Link या Outbound Link

आपके वेबसाइट पर मौजूद किसी दूसरे वेबसाइट का लिंक External Link या Outbound Link कहलाता है। यह भी किसी वेबसाइट के रैंकिंग के लिए जरुरी होता है। यही External Link दूसरे ब्लॉग के लिए Backlink कहलाता है।

Link Building

अगर आपके ब्लॉग के लिए किसी अच्छे वेबसाइट से Backlink मिल जाता है तो गूगल आपके ब्लॉग को अच्छा रैंक देता है इसलिए अपने ब्लॉग को रैंक कराने के लिए लोग बैकलिंक बनाने पर ध्यान देते है। इसके लिए लोग अपने Niche से रिलेटेड दूसरे ब्लॉग से Guest Post के लिए Contact करते है, उनके ब्लॉग के आर्टिकल पर कमेंट करते है। Backlink बनाने का यह Process ही Link Building कहलाता है।

Backlink Profile 

हर Website की एक Backlink Profile होती है,जिससे यह पता चलता की उसे किस Website से Backlink मिला है और किस तरह की Backlink मिला है। किसी भी वेबसाइट को गूगल में रैंक कराने के लिए Backlink Profile बहुत मायने रखता है। अगर आपके वेबसाइट को एक अच्छे वेबसाइट से Backlink मिलता है तो गूगल के नजर में आपका वेबसाइट का रैंक भी बढ़ जाता है।  

Types of Backlink

Backlink चार तरह के होते है

1. Dofollow Backlink

By Default सभी बैकलिंक Dofollow Backlink ही होता है। यह आपके Website के Ranking को प्रभावित करता है। इस तरह के बैकलिंक में Link Juice Pass होता है और गूगल को पता चलता है की जिस वेबसाइट को Backlink दी जा रही वह एक अच्छी Sites है।

एक Dofollow Backlink का Atrribution इस तरह से होता है।

<a href=”websitelink.com”>Link Text</a>

2. Nofollow Backlink

जब किस Backlink में “Nofollow” Attribution का इस्तेमाल किया जाता है तो उसे Nofollow Backlink कहा जाता है। यह एक Website से दूसरे Website में Link Juice को Pass नहीं करता है, इसलिए इसका Search Engine में कोई Value नहीं होता है।

इसका एक फायदा यह है, की अगर आपके Website में कुछ ऐसे Links लगे हुए है, जिससे लगता है की आपके वेबसाइट को कुछ नुकसान हो सकता है, लेकिन वो Link आपके Website में लगानी भी जरुरी है तो ऐसे Link में आप Nofollow Attribution लगा सकते है। Nofollow Attribution लगाने से Google उस Backlink को Follow नहीं करता है और उस Link की वजह से आपके Website को कुछ भी नुकसान नहीं पहुँचता है।

Nofollow Backlink का Atrribution इस तरह से होता है।

<a href=”websitelink.com” rel=”nofollow”>Link Text</a>

3. UGC Backlink

User Generated Content, UGC का Full Form होता है, और इसे September 2019  में Google  के द्वारा Launch किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य Social Media Sites पर बनाये गए Link को अलग करना है। इस तरह के Backlink को User के द्वारा Generate किया जाता जैसे जब कोई User किसी Website पर Comment करके कोई Backlink बनाता है, तो वह Backlink UGC Backlink के अंतरगर्त आता है।    

UGC Backlink का Atrribution इस तरह से होता है।

<a href=”websitelink.com” rel=”ugc “>Link Text</a>

4. Sponsered Backlink

किसी भी तरह के Sponsered Link जैसे – Affiliate Link, Guest Post इत्यादि से बनने वाले Backlink को Sponsored Backlink कहते है।  इसमें “Sponsored” Attribution का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप किसी Company के Products या Services का प्रचार कर रहे है, तो उसे Dofollow Backlink के जगह Sponsered Backlink देना चाहिए।

Sponsered Backlink का Atrribution इस तरह से होता है

<a href=”websitelink.com” rel=”Sponsered”>Link Text</a>

High Quality Backlink Kaise Banaye

Backlink Kya Hai, यह कितने तरह का होता है ये तो समझ गए इसके बाद हमे यह पता होना चाहिए की हम अपने ब्लॉग के लिए High Quality Backlink कैसे बनाये। High Quality Backlink बनाने के लिए बहुत सारे तरीके है, जिसमे से कुछ जो बहुत महत्वपूर्ण तरीके है, निचे दिया गया है।

1. Quality Content लिखकर

आप अपने ब्लॉग के लिए Quality Content लिखे, जिससे लोगो को आपका Article पसंद आये और उन्हें कुछ सिखने को मिले। अगर आपका Article लोगो को Valuable लगेगा, तो लोग खुद ही आपके Article का Link अपने Blog में लगाना चाहेंगे। इस तरह आपका Blog खुद ही Search Engine में रैंक करेगा। यह Backlink बनाने का सबसे अच्छा तरीका है।  

2. Guest Blogging करके

Guest Blogging बैकलिंक बनाने का एक अच्छा तरीका है, इससे मिलने वाला बैकलिंक डूफ़ॉलो बैकलिंक होता है। जब आप किसी ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट लिखते हो तो उस आर्टिकल में अपने ब्लॉग का लिंक भी लगा सकते हो जिससे उस ब्लॉग से आपको एक अच्छा बैकलिंक मिल जाता है। आप अपने निचे से रिलेटेड दूसरे लोकप्रिय ब्लॉग से गेस्ट पोस्ट के लिए कांटेक्ट कर सकते है।

3. दूसरे Blog पर Comment करके

अपने Niche से Related दूसरे ब्लॉग के आर्टिकल पर एक अच्छा सा Comment करके आप अपने Blog का Link भी लगा सकते है, जिससे आपको एक अच्छा Backlink मिल जाता है। इस तरह से मिलने वाले बैकलिंक Nofollow Backlink होता है, लेकिन यह Backlink हमारे ब्लॉग के लिए बहुत फायदेमंद होता है।  

4. Socila Media Account में अपने ब्लॉग का लिंक लगाए

आप अपने ब्लॉग के लिए सभी Socila Media Sites पर Account Create करे और अपने Social Media Account में अपने ब्लॉग का लिंक लगायें। इससे भी आपको एक बैकलिंक मिल जाता है इससे मिलने वाला बैकलिंक UGC बैकलिंक होता है।  

5. Blog Submission के द्वारा

कुछ ऐसी Website होती है जहाँ आप अपने ब्लॉग को Submit कर सकते है।  इसके लिए पहले आपको इन Website में अपना Acount बनाना होता है और फिर इसमें अपने ब्लॉग को Submit कर सकते है और साथ में अपने ब्लॉग का लिंक भी लगा सकते है।  इस तरह से आपको एक अच्छा Backlink मिल जाता है।

6. Social Bookmarking के द्वारा

सोशल Bookmarking के दवारा भी एक अच्छा Backlink प्राप्त कर सकते है। किसी Social Media Platform या किसी Web Page पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर कर सकते है। आप किसी Social Bookmarking साइट पर अपने ब्लॉग को Bookmark  कर सकते है, इससे आपको एक अच्छा Backlink मिलता है। इसके लिए पहले इन वेबसाइट पर अपना अकाउंट Create करना होता है उसके बाद इसमें आप अपने वेबसाइट का Link Add कर सकते हो।

7. Forum Website के द्वारा

Forum Website ऐसी Website होती है जहाँ लोग सवाल जवाब करते है। जैसे – Quora और Google Question Hub इत्यादि आप इन Forum Website पर अपने ब्लॉग से सम्बंधित Question खोज कर उसका जवाब दे सकते है और अपने जवाब में अपने ब्लॉग का लिंक लगा सकते है। इस तरह से Forum से आपके ब्लॉग पर Traffic आने लगता है और साथ ही आपको एक Backlink भी मिल जाता है। फोरम से मिलने  वाला बैकलिंक Nofollow Backlink होता है। 

8. Pdf Document Share करके

आप Document Sharing Website में Pdf File बनाकर शेयर कर सकते और उसमे अपने Blog का Link लगा सकते है। इस तरह से आप Pdf Share कर भी Backlink बना सकते है।

9. Youtube Channel बनाकर

आप अपने ब्लॉग के लिए एक Youtube Channel बना सकते है और अपने Youtube Channel के About Us Section में अपने ब्लॉग के लिंक को लगा सकते है इससे आपको एक अच्छा Backlink मिल जाता है।

10. दूसरे Website के Broken Link का पता लगाकर

आप दूसरे Website के Broken Link का पता लगाकर उनके Owner को Mail कर सकते और उसके बदले आप Backlink के लिए Request कर सकते है।

Conclusion

इस आर्टिकल में आपने जाना की Backlink Kya Hai, यह किसी Blog के लिए क्यों जरुरी है, अपने Blog के लिए High Quality Backlink Kaise Banaye। आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये और अगर अच्छी लगी तो दूसरे लोगो के साथ भी करे। धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *