vcky-kaushal-biography-in-hindi

Table of Contents

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं कि बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना इतना आसान नहीं है, तो आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बात कर रहे हैं, जिनका बॉलीवुड से पारिवारिक रिश्ता है, लेकिन उन्होंने उस कनेक्शन का फायदा उठाए बिना अपने मेहनत से अपनी पहचान बनाई है. जिसके कारण उन्हें कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। काफी संघर्ष के बाद वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं कि आज बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई उन्हें उनके टैलेंट की वजह से जानता है। विक्की कौशल के फ्रेंडली नेचर के कारण आज के युवा भी विक्की को काफी पसंद करते हैं.

जी हां, हम बात करेंगे विक्की कौशल की जिन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से लोगों को अपना दीवाना बनाया है। जिसके बारे में आज हम आपको बहुत कुछ बताने जा रहे हैं जिसका जिक्र शायद पहले कहीं नहीं किया गया होगा। तो अगर आप भी विक्की कौशल के बारे में सच जानना चाहते है तो ब्लॉग कप अंत तक जरूर पढ़े।

एक्टर विक्की कौशल का जीवन परिचय(Vicky Kaushal Biography in Hindi)

विक्की कौशल की निजी जिंदगी की बात करें तो उनका जन्म 16 मई 1988 को मुंबई, महाराष्ट्र के सबअर्बन चॉल में हुआ था। विक्की  एक पंजाबी परिवार से हैं. उनका पूरा बचपन 10×10 के कमरे में बीता। उनके पिता का नाम श्याम कौशल है। विक्की के पिता का जन्म पंजाब के होशियारपुर में एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था।

श्याम कौशल के पिता एक किराने की दुकान में काम करते थे। इसके बाद श्याम कौशल युवावस्था में मुंबई पहुंचे और कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद आज वह बॉलीवुड के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर और स्टंट कोऑर्डिनेटर हैं। उन्होंने ‘3-इडियट्स’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में काम किया है। विक्की की मां का नाम वीणा है, जो एक साधारण गृहिणी हैं। विक्की कौशल के छोटे भाई सनी भी हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं, जो ‘चोर निकल के भागा’ और ‘शिद्दत’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं। दोनों भाइयों के बीच बहुत प्यार देखने को मिलता है ।

विक्की कौशल ने अपनी शिक्षा कहाँ और कब प्राप्त की(Where and when did Vicky Kaushal get his education)

2009 में, कौशल ने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स, मुंबई से टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर की डिग्री प्राप्त की। कॉलेज के दूसरे साल में उन्होंने इंडस्ट्री में काम किया । लेकिन उन्हें पता था कि कॉरपोरेट लाइन में उनका कोई करियर नहीं है। कॉलेज के तीसरे साल में विक्की ने मन बना लिया था कि वो एक्टिंग की लाइन में ही करियर बनाएंगे। उनके पास काम करने का विकल्प था लेकिन अभिनेता बनने की उनकी रुचि और इच्छा उन्हें थिएटर की ओर ले गई।

डिग्री मिलने के बाद एक बार के लिए उनके मन में आया कि एक्टिंग लाइन चुनकर वह कोई गलती तो नहीं कर रहे हैं.
इसक खुलाशा खुद विक्की कौशल ने अपने एक इंटरव्यू में किया था।
उन्होंने कहा को वो काफी कंफ्यूज थे कि उन्हें एक्टिंग लाइन में जाना चाहिए या नहीं।

विक्की के पिता ने विक्की को एक्टिंग करियर चुनने की सलाह दी थी (Vicky’s father advised Vicky to choose acting career)

तब विक्की ने अपने पिता से इस विषय पर बात की तो विक्की के पिता ने विक्की से कहा कि जब तुमने मन बना ही लिया है तो पीछे मुड़कर मत देखना. अगर  एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहते हो तो अपना जॉब ऑफर लेटर फाड़ कर ही एक्टिंग की दुनिया मे पैर रखना. ताकि तुम्हारा सारा ध्यान एक्टिंग में रहे और तुम  एक्टिंग लाइन में अच्छा करियर बना सको। विक्की कहते हैं कि आज मैं जो कुछ भी हूं अपने परिवार के सपोर्ट की वजह से हूं।

दोस्तों यह सच है कि आज जितने भी सुपरस्टार हैं उन्हें उनके परिवार का सपोर्ट मिला है, तभी तो उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है, इसके बाद विक्की ने एक्टिंग स्कूल जाने का फैसला किया, जहां विक्की नामित कपूर के नेतृत्व में एक्टिंग वर्कशॉप में शामिल हो गए। । वहाँ विक्की कौशल ने 6 महीने तक मन लगाकर एक्टिंग सीखी ।अगर विक्की कौशल की एक्टिंग की बात करें तो उनकी एक्टिंग बेहद अच्छी होती है। वह हर रोल में अपनी जान डाल देते हैं, जिसकी वजह से उनकी सभी फिल्में सुपरहिट की गिनती में आती हैं।

विक्की कौशल ने अपना बॉलीवुड करियर कैसे और कब शुरू किया(How and when did Vicky Kaushal start his Bollywood career)

विक्की कौशल के शुरुआती दिनों की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत थिएटर और नाटकों से की थी। विक्की कौशल अपने एक इंटरव्यू में बताते हैं कि वह खुद से कहते थे कि स्क्रीन पर आने की कोई जल्दी नहीं है, मैं खुद को समय दूंगा, सीखूंगा और कड़ी मेहनत करूंगा, विक्की कौशल ने लगभग 2 साल सिर्फ ऑडिशन में गुजार दिए लेकिन उन्हें कोई मौका नहीं मिला खुद को साबित करने का। इसके बाद उनके फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म “गैंग ऑफ़ वासेपुर” से हुई, जिसमें उन्होंने सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। इसके बाद कौशल को “लव शव ते चिकन खुराना” में देखा गया था, जिसका निर्देशन समीर शर्मा ने किया था।

उन्होंने 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म “मसान” में मुख्य भूमिका निभाकर अपने फ़िल्मी करियर में एक और कदम बढ़ाया। जिसका निर्देशन नीरज घेवान ने किया था। इस फिल्म के लिए विक्की को “इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी” की ओर से “बेस्ट मेल डेब्यू” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लेकिन इस फिल्म के बाद विक्की का कहना है कि उन्होंने 6-8 महीने तक कोई काम नहीं किया. इसके बाद उन्हें रमन राघव में देखा गया जिसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में कीं जैसे- 1 सैम बहादुर, 2 जरा हटके जरा बचके, 3 राजी, 4 डंकी, 5 सरदार उधम, 6 संजू, 7 गोविंद नाम मेरा और भी कई फिल्में।

विक्की कौशल आज जो कुछ भी हैं अपनी कड़ी मेहनत की वजह से हैं(Whatever Vicky Kaushal is today is because of his hard work)

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बड़े से बड़े सुपरस्टार भी विवादों का शिकार होते हैं, उसी तरह विक्की कौशल को लेकर भी कई अफवाहें उड़ती रहती हैं। जिनमें से कुछ सच हैं और कुछ झूठ। विक्की कौशल की कहानी से साफ पता चलता है कि विक्की कौशल आज जो कुछ भी हैं सिर्फ कड़ी मेहनत की बदौलत हैं। विक्की कौशल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी पहली फिल्म जुबान होनी चाहिए, क्यूंकि ‘ज़ुबान’ बानी 2014 मे, लेकिन किसी कारण से  2016 में रिलीज हुई, इसलिए मेरी पहली फिल्म का नाम ‘मसान’ है क्योंकि यह 2015 में रिलीज हुई थी।

कैसी है विक्की कौशल की लव लाइफ(How is Vicky Kaushal’s love life)

विक्की कौशल की ‘लव लाइफ’ की बात करें तो कौशल इस विषय पर भी चर्चा में रहते हैं। अपने शुरुआती फिल्मी सफर के दौरान विक्की का नाम तापसी पन्नो, भूमि पाटनेकर और हरलीन सेठी के साथ जुड़ा। लेकिन कौशल के दिल में सिर्फ कैटरीना ही रहती थीं. विक्की कौशल अपने एक इंटरव्यू में कहते हैं कि उन्हें सुपरस्टार कैटरीना कैफ उनकी पहली फिल्म से ही पसंद हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि विक्की कौशल कैटरीना कैफ को अपनी जिंदगी की हीरोइन बनाने में सफल रहे थे।

हाल ही में 9 दिसंबर 2021 को उन्होंने बावरा फोर्ट सवाई, माधोपुर राजस्थान में शाही अंदाज में “कैटरीना कैफ” से शादी की। बॉलीवुड के इस मशहूर कपल की उम्र में 5 साल का अंतर है, लेकिन कहते हैं कि प्यार में उम्र मायने नहीं रखती. विक्की कौशल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपनी पत्नी से बहुत कुछ सीखा है, जैसे कटरीना अपने काम के लिए काफी ज़्यादा डिसिप्लिन है। अपने काम के प्रति काफी समर्पित है । विक्की ने ज़िक्र किया की अगर कैटरीना की फिल्म में कुछ एक्शन शूट करना है, तो कैटरीना 6 महीने पहले से ही डाइट फॉलो करना शुरू कर देती हैं और बेहद व्यवस्थित तरीके से चलना पसंद करती हैं। यही वजह है कि आज कैटरीना भारतीय बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरस्टार हैं। और मे कटरीना से बेहद प्यार करता हु।

विक्की कौशल की कुल संपत्ति(Vicky Kaushal’s net worth)

दोस्तों एक समय ऐसा भी था जब विक्की कौशल के पास लाखों की नौकरी थी लेकिन उन्होंने उसकी जगह अपने जुनून को चुना। विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार उन्हें एक छोटे से शूट के लिए 2,000 रुपये मिलते थे. विक्की कौशल कहते हैं कि मैं उन 2,000 रुपये से बहुत खुश था क्योंकि ये मैंने अपनी मेहनत से कमाए थे। विक्की कौशल की कुल संपत्ति आज 41 करोड़ रुपये है जिसमें ‘रेंज रोवर वोग एलडब्ल्यूबी’, ‘मर्सिडीज-बेंज एमएल350′, ऑडी क्यू7’, ‘मर्सिडीज-बेंज जीएलसी’ 88 लाख की है ऐसा कुछ महंगी कारें भी शामिल हैं। ‘विक्की कौशल’ अपनी एक फिल्म के लिए 10 से 20 करोड़ चार्ज करते हैं। विक्की कौशल ने अपनी फिल्म सैम बहादुर करने के लिए 10 करोड़ लिए थे।

विक्की कौशल को कितनी फिल्मों के लिए कितने अवॉर्ड मिले हैं(How many awards has Vicky Kaushal received for how many films)

  • ‘National Film Award’, for ‘Best Actor’ in Year 2019 – Uri Surgical Strike.
  • ‘IIFA’ Award for Best Supporting Actor in Year 2019 – Sanju
  • IIFA Award for Best Actor in Year 2022 – Sardar Udham
  • Film fare Crities Award for Best Actor in Year 2022 – Sardar Udham
  • Zee Cine Award for  Best Male Debut in Year 2015 – Masaan 
  • Screen Award for Best Male Debut in Year 2015 – Masaan
  • International  Film Academy Award for Best Male Debut 2015 – Masaan
  • Zee Cine Award for Best Actor In Supporting Role in Year 2019 – Sanju

विक्की कौशल से जुड़ा विवाद(Controversy related to Vicky Kaushal)

दोस्तों अगर हम कंट्रोवर्सी के बारे में बात करें तो बॉलीवुड के बड़े से बड़े सुपरस्टार कंट्रोवर्सी के जाल से बच नहीं पाए है। करण जौहर और विक्की कौशल की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गयी थी। वीडियो कुछ ऐसा लग रहा था जैसे वो ड्रग्स ले रहे है। इस वीडियो के बाद कौशल के साथ साथ और भी सुपरस्टार को ट्रोल किया गया । एक इंटरव्यू में कौशल अपना बयान देते हुए कहते हैं कि जो लोग आपको व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं, वे कुछ देखते हैं और एक धारणा बना लेते हैं। वह बिल्कुल ठीक है. हम सब ऐसा करते हैं. लेकिन तथ्यात्मक धारणाओं को अपनाना एक बड़ी बात है जो सही नहीं है । हम सभी जानते थे कि वीडियो शूट किया जा रहा था और वीडियो शूट होने से पांच मिनट पहले करण की मां हमारे साथ बैठी थी।

अगले दिन मुझे अरुणाचल प्रदेश के लिए निकलना था। मैं अगले चार दिनों तक आर्मी के साथ  था, जहां कोई नेटवर्क नहीं था। इसलिए मुझे कुछ पता नहीं कि क्या हो रहा है. मैं अपने कमरे में गया और अपना ट्विटर चेक किया तो पता चला की मेरे लिए ऐसी बातें हो रही है। मीडिया मे, बेशक इसका मुझ पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा। यह अच्छा नहीं है. लोगों द्वारा उन नामों से पुकारा जाना। विक्की कौशल आगे बताते है की इस बारे मे उन्होंने अपने पेरेंट्स से भी बात करि थी।

उनके पेरेंट्स बताते है की उन्हें इस खबर के बारे मे जानकारी थी पर वह विक्की को किसी भी बात का स्ट्रेस नहीं देना चाहते थे। इस्सलिये  उन्होंने यह बात विक्की से 4 दिनों तक छुपा कर रखी ।

करण जौहर ने पार्टी के बारे में किया खुलासा(Karan Johar revealed about the party)

करण जोहर भी अपने एक इंटरव्यू मे विक्की कौशल के बयानं के बारे मे कहते है की वहां सभी ऐसे सितारे मौजूद थे । जिन्होंने अपनी मेहनत से एक मुकाम हासिल किया है। एक हफ्ते की कड़ी मेहनत के बाद सभी एक साथ एन्जॉय करने के लिए आये थे। अगर ऐसा कुछ होता तो क्या मैं वीडियो शेयर करता। मैं इतना बेवक़ूफ़ नहीं हु। ‘विक्की कौशल पर जिस तरह के आरोप लगे इसका मतलब तो ये है की कोई अपनी नाक भी स्क्रैच नहीं कर सकता या फिर अपना फ़ोन पीछे की जेब मे नहीं रख सकता ।

लाइट का रेफ्लेक्शंन पड़ रहा था जिससे किसी तरह का पॉवडर बताया गया । ‘विक्की कौशल तो उस समय डेंगू से उबर रहा था और वो गरम पानी के साथ नींबू पी रहा था । वीडियो बनाने के 5 मिनट पहले मेरी मां वहां बैठी हुई थी । यह इस तरह का परिवार है जहां खुशियां बाटी जाती है। जहां दोस्त बैठकर अच्छा समय बिताते है । इस दौरान हम अच्छा संगीत सुन रहे थे, अच्छा खाना खा रहे थे और अच्छी एनर्जी के साथ बातचीत कर रहे थे । इसके अलावा कुछ नहीं था। दोस्तों सुपरस्टार्स ऐसे कई मामलों पर विवादों का शिकार हो जाते हैं। वो कहते है ना कि छोटे शहरों में बड़ी-बड़ी बातें होती रहती हैं.

विक्की कौशल की कुछ बेहतरीन फिल्मों की सूची(List of some of the best films of Vicky Kaushal)

  • Sam Bahudur (Year- 2023)
  •  Zara Hatke Zara Bachke (Year- 2023)
  •  Dunki (Year- 2023)
  • Sardar Udham (Year- 2021)
  • Uri: The Surigical strike (Year- 2019)
  • The Great Indian Family (Year- 2023)
  • Sanju (Year- 2018)
  • Masaan (Year- 2015)
  • Gangs Of Wasseypur   (Year- 2012)
  • Raman Raghav 2.0 (Year- 2016)
  • Govinda Naam Mera (Year- 2022)
  • Raazi (Year- 2018)
  • Bhoot Part One: The Haunted Ship (Year- 2020)
  • Zubaan (Year- 2016)
  • Luv Shuv Tey Chicken Khurana (Year- 2012)
  • Manmarziyaan (Year- 2018)
  • Love Per Square Foot (Year- 2018)
  • Mere Mehboob Mere Sanam (Year- 2024)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *