love storey of hema malini and dharmendra

दोस्तों आज हम बात करेंगे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल की जिन्होंने एक साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और इनकी अपनी लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। इस ब्लॉग में हम बात कर रहे हैं लव बर्ड्स हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की, जिनकी शादी को 44 साल पूरे हो चुके हैं और उनका प्यार अभी भी जवान है।

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की संक्षिप्त कहानी(Brief story of Hema Malini and Dharmendra)

धर्मेंद्र की बात करें तो धर्मेंद्र जी का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना के एक छोटे से गांव सानेहवाल में हुआ था। धर्मेंद्र जी का पूरा नाम धर्म सिंह देओल है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें धर्मेंद्र के नाम से ही जाना जाता है। धर्मेंद्र जी के पिता का नाम किशन सिंह देओल है जो गांव के स्कूल में हेडमास्टर थे। उनकी मां सतवंत कौर एक गृहिणी थीं। धर्मेंद्र महज 19 साल के थे जब उनके परिवार वालों ने उनकी शादी कर दी वहीं हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में हुआ था. उनके पिता का नाम वीएसआर चक्रवर्ती और मां का नाम जय लक्ष्मी चक्रवर्ती है. हेमा मालिनी एक चाइल्ड आर्टिस्ट थीं. वह 14 साल की उम्र से फिल्मों में काम कर रही हैं. इसीलिए उन्होंने कम पढ़ाई की.

हेमा मालिनी आज जो कुछ भी हैं अपनी मां की वजह से हैं(Whatever Hema Malini is today is because of her mother.)

तमिल फिल्मों से लेकर बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल बनने तक के सफर मे सारे फैसले उनकी मां के थे. हम ये भी कह सकते हैं कि हेमा मालिनी आज जो भी हैं, वो अपनी मां की वजह से ही हैं. इसी के चलते जब उन्हें पता चला कि हेमा मालिनी भी धर्मेंद्र से प्यार करने लगी हैं तो उनके घरवाले उनसे काफी नाराज हुए थे क्योंकि जब हेमा मालिनी और धर्मेंद्र पहली बार एक दूसरे से मिले थे उस वक्त हेमा मालिनी महज 22 साल की थीं और धर्मेंद्र 35 साल के थे.

वो शादीशुदा थे और 4 बच्चों के पिता थे. इसीलिए हेमा का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था.इसी के चलते उनके परिवार वालो ने उनका रिश्ता फिल्म स्टार जीतेन्द्र जी से तय कर दिया था, जब ये बात धर्मेन्द्र जी को पता चली तो वे हेमा मालिनी जी के घर गए और हेमा मालिनी जी को इस रिश्ते को इनकार करने के लिए मना लिया |

हेमा को धर्मेंद्र में कोई दिलचस्पी नहीं थी(Hema had no interest in Dharmendra)

हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में बताया था अब्बास की फिल्म थी। उस समय मेरी एक फिल्म के इंटरवल के दौरान मुझे स्टेज पर बुलाया गया जहां धर्मेंद्र जी मुझे पहली बार देखते ही प्यार कर बैठे थे। जब मैं स्टेज से नीचे उतरी तो उन्होंने कहा ‘कुड़ी बड़ी चंगी’ है’ लेकिन मैंने उस समय कोई जवाब नहीं दिया। उस समय उनमें मेरी कोई दिलचस्पी नहीं थी क्योंकि धर्मेंद्र जी शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता थे।

उसके बाद हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली फिल्म आई जिसमें दोनों ने साथ काम करते हुए काफी वक्त बिताया जिसके बाद दोनों काफी करीब आ गए। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र जी की पहली फिल्म साल 1970 में आई थी जिसका नाम था ‘तुम हसीन मैं जवान’ है, इसके बाद दोनों ने कई फिल्में कीं।

हेमा मालिनी जी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म प्रतिज्ञा के बाद उन्हें भी धर्मेंद्र जी से प्यार हो गया था| जिसके चलते दोनों ही अपने फिल्मो के दौरान एक दूसरे से छुप-छुपकर मिलते थे, दोनों एक दूसरे के प्यार मे इतना पागल थे की एक दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार थे, काफी जद्दोजेहद के बाद जब दोनों ने शादी करने का फैसला किया तब धर्मेन्द्र जी की वाइफ ने डाइवोर्स देने से मना कर दिया तो धर्मेन्द्र जी ने और हेमा मालिनी जी ने अपना धर्म ही बदल लिया धर्मेन्द्र जी ने अपना नाम रखा दिलावर खान और हेमा मालिनी जी ने अपना नाम रखा आयशा बीआर चक्रवर्ती और दोनों शादी के पवित्र बंधन मे बंद गए जिससे आज 44 साल हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *