SEO Kya Hai

Blog के लिए SEO बहुत जरुरी है, क्यूँकि यह आपके आर्टिकल को Search Engine में Rank कराने में मदद करता है। Search Engine Result Page (SERP) में लाने के लिए अपने आर्टिकल को सर्च इंजन के According Optimize करना पड़ता है, इसी प्रक्रिया को SEO कहते है। अगर आप जानना चाहते है, कि SEO Kya Hai, इसे कैसे किया जाता है, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

SEO Kya hai

SEO का Full Form होता है, Search Engine Optimization इसकी सहायता से आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल को Search Engine के अनुसार Optimize कर सकते हो, जिससे सर्च इंजन में आपके आर्टिकल का रैंक Improve होता है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ता है।

Organic Vs Inorganic Traffic

अपने ब्लॉग को सर्च इंजन के अनुसार Optimize कर आप अपने ब्लॉग का रैंक सर्च रिजल्ट में Improve कर सकते है। इससे आने वाला ट्रैफिक Organic Traffic कहलाता है। जबकि Ads Compaign चलाकर अपने वेबसाइट को सर्च रिजल्ट के टॉप पर दिखाकर जो ट्रैफिक Generate करते है वह Inorganic Traffic कहलता है।

एक Website के बेहतर Improvement के लिए Organic Traffic सबसे अच्छा ट्रैफिक होता है।

Types of SEO

SEO मुख्य रूप से दो तरह के होते है 1. On Page SEO 2. Off Page SEO

On Page SEO – ऑन पेज एसईओ

SEO के लिए जो सब हम अपने ब्लॉग के अंदर करते है, वह On Page SEO के अंतरगर्त आता है। इसमें मुख्य रूप से SEO Friendly Articles लिखना, सही Meta Title, Meta Description, Tag का इस्तेमाल करना इत्यादि आता है। इसके द्वारा हम अपने ब्लॉग के Organic Traffic को Increase कर सकते है।

On Page SEO के लिए कुछ मुख्य Technique निचे दिए है

1. Loding Time

अगर आपके ब्लॉग को Load होने ज्यादा समय लगता है तो कोई यूजर आपके ब्लॉग पर ठहरना पसंद नहीं करेगा, इसलिए अपने ब्लॉग के Loading Time को कम करने पर ध्यान दे। 

2. Keyword Research

ब्लॉग का आर्टिकल लिखने से पहले Keyword Research करना बहुत जरुरी है क्यूँकि इसके द्वारा आप यह पता कर सकते है कि लोग कौन से कीवर्ड को ज्यादा सर्च करते है और कौन से कीवर्ड पर Competition कम है। हमेशा उस कीवर्ड पर आर्टिकल लिखना फायदेमंद होता है जिस पर Search Vloume ज्यादा और Keyword Difficulty कम होता है।

3. Image Optimization

Image Upload करने से पहले इमेज को Compress कर इमेज के साइज को छोटा करे और आर्टिकल के इमेज में Alt tag का इस्तेमाल करे यह गूगल को Indicate करता है, की जो इमेज आप इस्तेमाल कर रहे हो वह किस आर्टिकल से रिलेटेड है।

4. Website Navigation

अपने Website Navigation को इस तरह से रखे की यूजर एक पेज से दूसरे पेज पर आसानी से जा सके।

5. Meta Title & Meta Description

आर्टिकल के Meta Title को 60 से 65 Characters के बिच और Meta Description को 160 से 165 Characters के बिच रखना चाहिए। Meta Title और Meta Description में Focus Keyword का इस्तेमाल जरूर करे। अगर संभव हो तो  Focus Keyword का इस्तेमाल Meta Title और Meta Description के शुरुआत में ही करे।

6. Post URL या Slug Name

अपने आर्टिकल का URL या Slug Name जितना हो सके Simple और छोटा रखे। आर्टिकल का URL कभी भी हिंदी में ना रखे, हिंदी ब्लॉग के लिए भी आर्टिकल्स का URL हमेशा इंग्लिश में ही रखे। अपने आर्टिकल का URL में Focus Keyword को शामिल करे।

7. Internal Linking

आप Internal Linking के द्वारा एक आर्टिकल को दूसरे आर्टिकल से लिंक कर सकते है। अगर आपके ब्लॉग के किसी आर्टिकल पर अच्छा Traffic आ रहा है, तो उस आर्टिकल पर दूसरे आर्टिकल का Link लगा सकते हो, जिससे दूसरे आर्टिकल पर भी अच्छा Traffic आने लगता है।

8. External Linking

External Linking भी किसी ब्लॉग के रैंक को बढ़ाने में सहायक होता है। हमे हमेशा अपने से High Authority Blog को एक्सटर्नल लिंक देना चाहिए, इससे उस हाई अथॉरिटी ब्लॉग के साथ साथ आपके ब्लॉग पर भी गूगल का ट्रस्ट बढ़ता है। अगर बहुत जरुरी हो तभी External Linking का इस्तेमाल करे और एक ही पेज में बहुत ज्यादा External Linking ना दे।

9. Heading Tags

अपने आर्टिकल में Heading का खासकर ध्यान रखे। आर्टिकल का टाइटल हमेशा H1 tag में रखना चाहिए उसके बाद Subheading के लिए H2, H3, H4 Tag का इस्तेमाल कर सकते है।

10. Focus Keyword

अपने आर्टिकल के लिए LSI Keyword का इस्तेमाल करना चाहिए। Focus Keyword को बोल्ड करे जिससे गूगल और विजिटर को पता चल सके की ये आपके आर्टिकल का Main Keyword है।

Off Page SEO

SEO के लिए जो सब हम अपने ब्लॉग के बाहर करते है, वह Off Page SEO कहलाता है। इसमें मुख्य रूप से अपने ब्लॉग को Social Media Sites पर शेयर करना होता है और दूसरे Popular Website पर बैकलिंक बनाना होता है। इससे आपके ब्लॉग का Authority Increase होता है, जिससे आपके ब्लॉग को सर्च इंजन में अच्छा रैंक मिलता है।

कुछ मुख्य Off Page Seo Technique है –

1. Search Engine Submission

ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहले अपने ब्लॉग को Search Engine में Submit करे, जिससे  आपके ब्लॉग का Articles सर्च इंजन में Index होता है। Search Engine Result Page (SERP) में दिखने के लिए आपका आर्टिकल्स सर्च इंजन में Index होना चाहिए।

2. Social Bookmarking

आप सभी Social Media Sites जैसे – Facebook, Instagram, Twitter इत्यादि पर ब्लॉग के नाम से Account Create कर सकते है। इस पर ब्लॉग के नाम से पेज या ग्रुप भी बना सकते है। जब भी कोई नया आर्टिकल पब्लिश करे उसे अपने पेज और ग्रुप में शेयर करे। इससे Instant ही एक अच्छा ट्रैफिक मिलता है।

3. Blog Submission

Blog Submission एक Off Page SEO Technique है, जो आपके ब्लॉग के रैंकिंग को बढ़ाने में मदद करता है। इससे ब्लॉग को Quality Backlink मिलता है।  इसके लिए एक अच्छा सा आर्टिकल लिखे और उसे Top Blogging Sites पर शेयर करे।

4. Directory Submission

Web Directory में वेबसाइट का Collection होता है जो Category और Subcatogary में Divide होता है। इसमें आप अपने ब्लॉग को सबमिट कर सकते हो, जिससे गूगल आपके ब्लॉग को आसानी से समझ पाता है और आपके ब्लॉग के रैंक को Improve करता है।

5. Classified Submission

Classified Submission  भी एक अच्छा Off Page SEO Technique है आप Classified Submission की वेबसाइट पर किसी खास Category और Location के आधार पर Ads चला सकते है और अपने Blog के Traffic को बढ़ा सकते हो।

6. Blog Commenting

आप आपने Niche से रिलेटेड दूसरे पॉपुलर ब्लॉग पर एक अच्छा सा कमेंट करे और कमेंट में अपने ब्लॉग का लिंक लगाए, इससे आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा Backlink मिल जाता है।

7. Guest Blogging

आप अपने ब्लॉग के Niche से रिलेटेड ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट कर सकते हो।  इससे एक अच्छा Dofollow Backlink मिल जायेगा

8. Question & Answering Sites

आप Question Answer SItes जैसे – Quora, Google Question Hub इत्यादि पर आप अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते है। उसके बाद अपने ब्लॉग के Niche से रिलेटेड Questions को खोज कर उसका Answer करे और साथ में अपने वेबसाइट का लिंक Add करे। इससे भी एक अच्छा Backlink मिल जाता है।

9. Document Submission

कुछ ऐसी Document Submission Website होती है, जहाँ आप अपने आर्टिकल को या Important Things का PDF बनाकर सबमिट कर सकते और साथ में अपने ब्लॉग का लिंक भी Add कर सकते है और यहाँ से भी एक Backlink क्रिएट कर सकते है। 

10. Image Submission

Image Submission एक Off Page SEO Technique है, जिसमे आपको अपने ब्लॉग के इमेज को दूसरे Image Submission Sites में शेयर करना होता है।  इससे आपके ब्लॉग के लिए एक अच्छा Backlink मिलता है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ता है।

11. Web 2.0 Submission

Web 2.0 Submission में आप Subdomain के साथ ब्लॉग बनाकर आर्टिकल पब्लिश कर सकते है। अपने आर्टिकल में आप आपने ब्लॉग का लिंक भी Add कर सकते है और एक अच्छा Backlink बना सकते है।

12. Profile Creation

Profile Creation के लिए आपको कुछ वेबसाइट मिल जाता है, जिसमे आप अपना प्रोफाइल बना सकते हो। प्रोफाइल बनाने के साथ साथ अपने ब्लॉग का लिंक भी लगा सकते हो, जिससे आपको एक Profile Backlink मिल जाता है। इससे सर्च रिजल्ट में अच्छा रैंकिंग मिलता है और यहाँ एक अच्छा Organic और Refferal Traffic मिल जाता है।

Local SEO Kya Hai

Local SEO का इस्तेमाल Local Audiance को Target करने के लिए किया जाता है। इसमें अपने ब्लॉग को इस तरह से Optimize किया जाता है, कि किसी खास क्षेत्र के Audiance को ही आपका आर्टिकल दिखता है।

Technical SEO kya hai

Technical SEO आपके ब्लॉग को Crawl करने और User Experience बढ़ाने में सहायक होता है। यह Technique समय के साथ बदलता रहता है  और बेहतर होता है।

कुछ प्रमुख Technical SEO के बारे में निचे दिया गया है

1. Sitemap Submit करे

Sitemap  हमारे ब्लॉग का Map होता है। इसकी सहायता से Google Crawler आसानी से आपके ब्लॉग को Crawl और Index करती है। इसलिए अपने ब्लॉग का Sitemap क्रिएट कर इसे Submit करना बहुत जरुरी है।

2. Robots.txt File

Robots.txt के द्वारा सर्च इंजन को यह पता चलता है कि किसी ब्लॉग में कौन से पेज को Crawl करना और किसे नहीं करना है। इसलिए आपके ब्लॉग में यह फाइल होना बहुत जरुरी है।

3. Canonical Issue

कई बार ऐसा होता है की ब्लॉग के एक वेबपेज के लिए अलग – अलग URL बन जाता है, जिससे सर्च इंजन उन सभी URL को अलग अलग URL समझ लेता है, गूगल समझ नहीं पता है की किस URL को Index करे और किसे नहीं करे। इससे Duplicate Content की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसे Canonical Issue के नाम से जाना जाता है। इस समस्या को दूर करने के लिए Canonical Tag का इस्तेमाल किया जाता है।

4. Broken Link

कई पर आपके ब्लॉग पर Broken Link क्रिएट हो जाता है, जिससे जब भी कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है तो “Page Not Found” का Error आता है, इसलिए हमे अपने ब्लॉग पर Broken Link का पता लगाकर उसे Fix करना चाहिए।

5. SSL Certificate

SSL Certificate एक Data Files होती है, जो आपके वेबसाइट के Web Server पर अपलोड होती है। यह आपके वेबसाइट के Web Server और User के बिच Data Communication को Secure बनाती है।

Internet marketing

Digital Platform जैसे – Social Media Sites, Websites, Gmail इत्यादि  का इस्तेमाल कर Marketing करने के तरीके को Internet Marketing कहा जाता है। SEO Internet Marketing का ही एक Part है।

SEM – Search Engine Marketing

अपने वेबसाइट को सर्च इंजन के सर्च रिजल्ट में दिखाने का यह Paid और Inorganic तरीका है। इसके अंतरगर्त पैसे लगाकर Ads Compaign चलाया जाता है, जिसके आपका वेबसाइट Search Engine में Top पर दिखता है। इसके द्वारा जो ट्रैफिक Generate होता है, वह Inorganic Traffic ट्रैफिक होता है।

Diffrence Between SEO and SEM

SEO के द्वारा आप अपने वेबसाइट को सर्च इंजन के अनुसार Optimize करते है। यह वेबसाइट के सर्च रिजल्ट को बेहतर करने का एक Free और Organic तरीका है। जबकि SEM सर्च इंजन में अपने वेबसाइट के सर्च रिजल्ट को बेहतर करने का एक Paid और Inorganic तरीका है। इसमें पैसे लगाकर Ads Compaign चलाया जाता है, जिससे आप अपने वेबसाइट को सर्च रिजल्ट में Top पर दिखाते है।

Conclusion

आपने इस आर्टिकल में जाना की SEO Kya hai, इसे कैसे किया जाता है। ब्लॉग के Ranking को Improve करने के लिए SEO बहुत जरुरी है, इसलिए आपको अपने आर्टिकल के कंटेंट को Improve करने के साथ ही अपने ब्लॉग के SEO पर भी ध्यान देना चाहिए। उम्मीद करते है आपको SEO Kya hai, यह जानकारी अच्छा लगा होगा। आप अगला आर्टिकल किस टॉपिक पर चाहते है , कमेंट करके बताये। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *