blog-par-traffic-kaise badhaye

ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए पहले ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाना जरुरी है। अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा, तो गूगल एडसेंस का Ads लगाने से कोई फायदा ही नहीं होगा। ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं? (Blog Par Traffic Kaise Badhaye?) जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े।

ब्लॉग ट्रैफिक क्या होता है ? (What is Blog Traffic?)

ब्लॉग बनाने के बाद आप अपने ब्लॉग पर नियमित पोस्ट पब्लिश करते है। ब्लॉग पर हर दिन कितने विज़िटर्स आ रहे है। ब्लॉग पर एक दिन में आने वाले विज़िटर्स की संख्या को ही ब्लॉग ट्रैफिक कहते है। किसी भी ब्लॉग का ग्रोथ और ब्लॉग से कमाई ब्लॉग के ट्रैफिक पर ही निर्भर करता है। मतलब कि ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए पहले आपको अपने ब्लॉग के ट्रैफिक पर ध्यान देना चाहिए।

ब्लॉग ट्रैफिक कितने तरह के होते है? (What are the Types of Blog Traffic?)

ब्लॉग ट्रैफिक चार तरह के होते है

1. आर्गेनिक ट्रैफिक (Organic Traffic)

  • सर्च इंजन जैसे Google, Bing, Yahoo! से फ्री में आने वाले ट्रैफ़िक को Organic Traffic कहते है।
  • ब्लॉग के Growth के लिए आर्गेनिक ट्रैफिक सबसे अच्छा होता है।
  • आर्गेनिक ट्रैफिक ब्लॉग के SEO पर निर्भर करता है।
  • ब्लॉग पोस्ट के Title, Discription, Tag में सही Keywords का इस्तेमाल करें।

2. डायरेक्ट ट्रैफिक (Direct Traffic)

ब्लॉग URL को ब्राउज़र में Direct टाइप करके ब्लॉग पर आना, Direct Traffic कहलवाता है। Direct Traffic कंटेंट Quality पर निर्भर करता है। अगर कंटेंट Unique और Informative है, तो लोग आपके कंटेंट को पसंद करेंगे। लोग बार बार आपके ब्लॉग पर आएंगे। इसके लिए वह ब्लॉग के URL को ब्राउज़र में टाइप करेंगे और ब्लॉग पर आएंगे।

3. सोशल ट्रैफिक (Social Traffic)

FB, Instagram, Twitter से आने वाले ट्रैफिक को Social Traffic कहते है। Social Traffic के लिए लोग ब्लॉग को Social Media Platforms पर प्रमोट करते हैं।

4. रेफरल ट्रैफिक (Refferal Traffic)

जब हम अपने ब्लॉग के लिए Backlink से आने वाले ट्रैफिक Refferal Traffic होता है। किसी और ब्लॉग या वेबसाइट से आने वाले ट्रैफिक को Refferal Traffic कहते है।

ब्लॉग ट्रैफिक कैसे बढ़ाये? (How to Increase Blog Traffic?)

1. ब्लॉग के डिज़ाइन को आकर्षक बनाये।

किसी भी ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक कराने के लिए ब्लॉग का डिज़ाइन आकर्षक होना बहुत जरुरी है। ब्लॉग का डिज़ाइन किसी ब्लॉग के लिए अपनी पहचान होती है। ब्लॉग का डिज़ाइन अच्छा नहीं होने से लोग आपके ब्लॉग से तुरंत चले जायेगे जिससे आपका Bounce Rate बढ़ जायेगा और आपका ब्लॉग सर्च इंजन में रैंक नहीं करेगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना कम हो जायेगा।

ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक कराने के लिए उसका डिज़ाइन आकर्षक होना बहुत जरुरी है। ब्लॉग का डिज़ाइन किसी ब्लॉग के लिए अपनी पहचान होती है। ब्लॉग का डिज़ाइन अच्छा नहीं होने से लोग आपके ब्लॉग से तुरंत चले जायेगे। जिससे आपका Bounce Rate बढ़ जायेगा और आपका ब्लॉग सर्च इंजन में रैंक नहीं करेगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना कम हो जायेगा।

2. High Quality Content Create करें।

  • Blog Traffic बढ़ाने के लिए ब्लॉग के कंटेंट का उच्च गुणवत्ता वाला होना बहुत मायने रखता है।
  • ब्लॉग का कंटेंट ही लोगो को आपके ब्लॉग पर रुकने के लिए मजबूर करता है।
  • साथ ही अगर आपके ब्लॉग का कंटेंट अच्छा है तो लोग आपके ब्लॉग पर दुबारा भी आएंगे।
  • किसी भी आर्टिकल को लिखने से पहले उसके बारे में अच्छे से रीसर्च करें।
  • गलत जानकारी या आधी अधूरी जानकारी ना दे।
  • अपने आर्टिकल को बड़ा करने के चक्कर में व्यर्थ कि बातो को ना लिखे।
  • कम शब्दों में और सटीक जानकारी देने का कोशिश करें।

3. Keyword Research करें।

Keyword Research करके हम यह पता लगा सकते है कि कौन से कीवर्ड को लोग ज्यादा सर्च करते है और किस कीवर्ड में Competition कम है। हमें हमेशा उस कीवर्ड पर काम करना चाहिए जिसे लोग ज्यादा सर्च करते है और जिसमें Competition कम हो। हमें हमेशा Long Tail Keyword का इस्तेमाल करना चाहिए क्यूँकि इसमें Competition कम होता है।  

4. SEO Friendly Articles लिखे।

अगर आप भी जानना चाहते है कि Blog Par Traffic Kaise Badhaye तो आपको पता होना चाहिए कि ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आपके आर्टिकल का हाई क्वालिटी के साथ ही SEO Friendly होना भी बहुत मायने रखता है। SEO Friendly होने से आपका आर्टिकल सर्च इंजन में रैंक करता है और आपके ब्लॉग को आर्गेनिक ट्रैफिक मिलता है।

5. आर्टिकल्स के टाइटल को आकर्षक बनाये।

Blog Traffic बढ़ाने के लिए आपके आर्टिकल्स का टाइटल भी मुख्य भूमिका अदा करता है। सर्च इंजन में सर्च करने पर टाइटल ही दिखता है। टाइटल को जितना हो सके आकर्षक बनाने का कोशिश करें। आर्टिकल्स के टाइटल को कुछ इस तरह बनाये कि टाइटल देख कर ही पुरे आर्टिकल्स का अंदाजा हो जाए।

6. ब्लॉग के लोडिंग स्पीड को कम करें।

ब्लॉग का Loading Time कम करने पर ध्यान देना चाहिए। अगर ब्लॉग को लोड होने में ज्यादा समय लगता है तो लोग उस ब्लॉग से exit कर जाते हैं।

ब्लॉग के लोडिंग स्पीड को कम करने के लिए निचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें:

  • हमें अपने ब्लॉग के डिज़ाइन को सिंपल रखना चाहिए।
  • ऐसे थीम का इस्तेमाल करें जो की फ़ास्ट लोडिंग हो
  • वैसे प्लगिन (Plugin) को रिमूव कर देना चाहिए जिसका कोई इस्तेमाल नहीं है।
  • अपने आर्टिकल्स में Redirection का इस्तेमाल कम से कम करें।
  • ब्लॉग में इस्तेमाल किये गए Image को ऑप्टिमाइज़ करें।
  • ब्लॉग के सर्वर रिस्पांस टाइम को कम करें।
  • अपने ब्लॉग में जावा स्क्रिप्ट और CSS को Minify करें।

7. Email Subscription या Push Notification लगायें।

अपने ब्लॉग में Email Subscription या Push Notification का ऑप्शन लगायें।  कोई यूजर आपके ब्लॉग के Email Subscription को Subscribe करता है, या Push Notification को Allow करता है, तो जब भी आपके ब्लॉग पर कोई नया आर्टिकल पब्लिश होता है, तो उसका नोटिफिकेशन यूजर के ईमेल ID या उसके डिवाइस पर चला जाता है। यह भी Blog Traffic बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है।

8. अपने आर्टिकल के लिए Google Web Stories बनाये।

Google Web Stories में इमेज, टेक्स्ट, ऑडियो, वीडियो और एनीमेशन का इस्तेमाल किया जाता है जिससे यह विजिटर को Visual फॉर्म में दिखता है। आप अपने आर्टिकल के शार्ट हैडलाइन और लिंक को अपने वेब स्टोरीज में लगा सकते है। जिससे आपके ब्लॉग को Organic Traffic मिलता है।

9. Blog Articles को Social Media Sites पर शेयर करें।

ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाने के लिए अपने ब्लॉग को सोशल साइट्स पर शेयर करें।

  • Facebook, Instagram, Twitter इत्यादि पर अपना अकॉउंट बना लीजिये।
  • नया आर्टिकल्स पब्लिश करें। उसे Social Media Sites पर शेयर करें।
  • आर्टिकल्स में सोशल साइट्स पर शेयर करने के लिए icon लगायें। लोग आसानी से आपके आर्टिकल को शेयर कर सके।
  • सोशल साइट्स पर ब्लॉग के नाम से पेज और ग्रुप बनाकर भी आप अपने आर्टिकल्स को शेयर कर सकते हो।
  • एक साथ सभी आर्टिकल्स को सोशल साइट्स पर शेयर नहीं करें।
  • Schedule बनाकर एक -एक आर्टिकल को शेयर करें।
  • आप अपने old आर्टिकल्स को भी सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते है। जिससे आर्टिकल्स पर ट्रैफिक बढ़ता है।
  • आपका पहले का आर्टिकल्स भी रैंक करने लगता है।

10. अपने ब्लॉग से रिलेटेड यूट्यूब चैनल बनायें।

  • ब्लॉग के लिए एक Youtube Channel बना सकते है।
  • आप ब्लॉग को वीडियो के रूप में बनाकर अपने Youtube Channel पर भी अपलोड कर सकते है।
  • यूट्यूब चैनल में आप ब्लॉग का लिंक लगा सकते है। यूट्यूब के कुछ विजिटर आपके ब्लॉग पर भी पहुँच जायेंगे।
  • इसके साथ ही जब भी कोई वीडियो अपलोड करें
  • Youtube के डिस्क्रिप्शन में भी अपने ब्लॉग या Blog Articles का लिंक लगा सकते है। 

11. अपने ब्लॉग को Mobile Friendly बनाये। 

आज कल ज्यादातर लोग इंटरनेट चलाने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते है इसलिए आपका Blog Mobile Friendly होना चाहिए जिससे मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोग भी आपके ब्लॉग पर आर्टिकल्स को रीड कर सके। ब्लॉग के मोबाइल फ्रेंडली होने से सर्च इंजन भी आपके ब्लॉग को अच्छा रैंक देती है जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है।

12. Hight Quality Backlink बनाये।

अगर आपके ब्लॉग को किसी अच्छे वेबसाइट से बैकलिंक मिल जाता है। गूगल भी आपके ब्लॉग को अच्छा रैंक देता है। जिस वेबसाइट से आपको बैकलिंक मिलते है, वहाँ से ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आना शुरू हो जाता है। इस तरह से आप High Quality Backlink बनाकर ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ा सकते है।

13. Guest Blogging करें।

क्या आप यह सोच रहे है की Blog Par Traffic Kaise Badhaye? Guest Blogging ट्रैफिक बढ़ाने के लिए एक अच्छा तरीका है। इससे लाइफ टाइम के लिए दूसरे ब्लॉग से ट्रैफिक मिलता रहता है। साथ ही गेस्ट पोस्ट करने से एक अच्छे ब्लॉग का बैकलिंक भी मिल जाता है। जिससे आपका ब्लॉग जल्द रैंक करता है। गेस्ट पोस्ट के लिए आप निचे दिए गए Websites को फॉलो कर सकते है:

Mashable, Outbrain, HubSpot, Copyblogger, Entrepreneur, MOZ, Social Media Examiner, Search Engine Journal, HuffPost, GetResponse

ब्लॉग के Niche(विषय) से रिलेटेड ब्लॉग पर ही गेस्ट पोस्ट करनी चाहिए। जिस ब्लॉग का ट्रैफिक बहुत अच्छा हो।

14. पुराने आर्टिकल को समय – समय पर अपडेट करें।

आर्टिकल्स को समय – समय पर अपडेट करते रहना चाहिए। जानकारियाँ समय के साथ बदलती रहती है। अपने आर्टिकल्स को अपडेट करते समय पुरानी image को हटा कर नयी image लगाना अच्छा होता है। पुरानी आर्टिकल्स को अपडेट करने से search engine दुबारा से आपके आर्टिकल्स को इंडेक्स करती है। पुरानी आर्टिकल्स भी रैंक करने लगता है। आर्टिकल्स पर ट्रैफिक बढ़ जाता है।

Conclusion :

इस आर्टिकल में आपने पढ़ा की ब्लॉग ट्रैफिक क्या है? ब्लॉग ट्रैफिक कितने प्रकार के होते है? और Blog Par Traffic Kaise Badhaye? जानकारी के लिए nayisochonline visit करें। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!

One thought on “ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं? (Easy Steps Blog Par Traffic Kaise Badhaye)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *