blog name ideas in hindi

ब्लॉगिंग में आर्टिकल का डिज़ाइन, Niche इत्यादि को बदला जा सकता है। समय के साथ आपके ब्लॉग का ट्रैफिक, Reputation और Rank भी बदल जाता है। लेकिन आप अपने ब्लॉग का नाम कभी नहीं बदल सकते हैं।

आपके ब्लॉग की पहचान उसके नाम से होती है। जिसे Domain Name भी कहा जाता है। अपने ब्लॉग के लिए एक बार जो नाम रख लिया, उसी के साथ ब्लॉगिंग करनी पड़ती है। इसलिए ब्लॉग का नाम रखने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, बल्कि अच्छे से सोच – विचार करके रखना चाहिए।

अपने ब्लॉग का नाम रखते समय हमें किन सब बातो को ध्यान में रखना चाहिए? जानने के लिए Blog Name Ideas in Hindi आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़िए, आपके सारे सवालों का जवाव मिल जायेगा।

1) अपने ब्लॉग Niche को शामिल करे (Include Your Blog Niche)

Visitor को ब्लॉग का नाम देखकर ही, ब्लॉग किस बारे में है? पता चल जाना चाहिए। क्या आप अपने ब्लॉग में टेक्नोलॉजी के बारे में बता रहे हो? तो अपने ब्लॉग के नाम में टेक्नोलॉजी से रिलेटेड शब्द Tech, Techno  इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है।

Technology से रिलेटेड कुछ लोकप्रिय ब्लॉग हैं- Tech Shole, Tech Yatri , Tech Yukti, Tech U Help, Nayisochonline.

2) डिक्शनरी की सहायता ले (Take Help of Dictionary)

अगर आपको Niche से रिलेटेड कोई शब्द नहीं मिल रहा है? तो डिक्शनरी की सहायता ले सकते हैं।

  • अपने Niche का synonyms शब्दों को सर्च कीजिये।
  • सभी शब्दों को अपने नोटबुक में लिखिए।
  • शब्दों को जोड़ – तोड़ कर कोई अच्छा सा नाम बना लीजिये।

जैसे आपका Niche “Technology” है। कोशिश कीजिये की Technology से मिलता जुलता कोई शब्द मिल जाये। आप Technology का Synonyms – Innovation, Invention, Pioneer जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते है।

3) Unique नाम रखे (Choose Unique Name)

अपने ब्लॉग का नाम बिलकुल Unique रखे, क्यूँकि Unique चीजों पर लोगो का ध्यान जल्दी जाता है और लोगो के लिए Unique नाम को याद रखना और Search करना भी आसान होता है।

4) अपने Niche से सम्बंधित दूसरे ब्लॉग से आईडिया ले (You Can Take Ideas from other Blogs Related to Your Niche)

आप जिस किसी Niche पर ब्लॉग बनाने जा रहे, उससे सम्बंधित दूसरे Popular Blog को सर्च करे और देखे की उन्होंने अपना नाम किस तरह से रखा है। याद रखे की उनके नाम को Copy नहीं करना है, बस उनके नाम से Idea लेना है और एक अलग नाम Select करना है।

5) Domain Name Generator Tools का इस्तेमाल करें (Use Domain Name Generator Tools)

आज कल बहुत सारे Tools उपलब्ध है। जिनपे मुख्य कीवर्ड Enter करके Search करना होता है, और आपके कीवर्ड से सम्बंधित बहुत सारे नाम आपके सामने आ जाते है। इनमे से आप अपने ब्लॉग के नाम के लिए Select कर सकते है।

कुछ लोकप्रिय Tools है –

  • Themeisle Blog Name Generator
  • Zyro Business Name Generator
  • Lean Domain Search
  • Domain Wheel
  • Name Boy
  • Panabee
  • Wordoid

6) अपने ब्लॉग का नाम बिलकुल Simple रखें (Choose of Your Blog Very Simple)

  • ब्लॉग का नाम Simple और छोटा रखे।
  • ब्लॉग का नाम तीन शब्दों या 15 Characters से ज्यादा का ना हो।
  • नाम ऐसा हो की लोगो को जल्दी याद हो जाये।

7) Top Level Domain Extension का चुनाव करे (Select Top Level Domain Extension)

Top Level Domain डोमेन के Extension पर निर्भर करता है। Google.com में, .com एक टॉप लेवल डोमेन है। Top Level Domain, Ranking और SEO के हिसाब से अच्छा माना जाता है। .com  को सबसे अच्छा डोमेन माना जाता है।

ज्यादातर साइट्स जो अभी बहुत पॉपुलर है जैसे – Google, Facebook, Youtube इत्यादि उसका एक्सटेंशन .com है। अगर कोई साइट्स के बारे में सर्च भी करता है, तो पहले .com के साथ ही सर्च करता है। इसलिए हमें अपना ब्लॉग का नाम रखते समय Top Level Domain Extension का ही चुनाव करना चाहिए।

8) अपने डोमेन के नाम में Number को शामिल ना करे (Do Not Include Numbers in Domain Name)

अपने ब्लॉग के नाम में Number का इस्तेमाल ना करे। अल्फाबेट की तुलना Number में confusion ज्यादा होती है।Number याद रखना थोड़ा मुश्किल होता है। वैसे भी अल्फाबेट की कोई कमी नहीं है, तो नंबर का इस्तेमाल ना ही करे तो बेहतर है।

9) ब्लॉग के नाम में एक ही Alphabet की आवर्ती नहीं होनी चाहिए (The Same Alphabet Should not be Repeated in the Name of the Blog)

ब्लॉग के नाम में एक ही Alphabet की आवर्ती बार बार नहीं होनी चाहिए – जैसे blogginggyan यहाँ g की आवर्ती 2 बार हुआ है ऐसे नाम को सर्च करने में हमेशा Mistake होने की संभावना रहती है। इसलिए ब्लॉग का नाम रखते समय ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

10) एक Specific Topic पर अपने ब्लॉग का नाम नहीं रखे (Do not Name Your Blog on a Specific Topic)

अपने ब्लॉग का नाम किसी खास टॉपिक पर ना रखे जैसे अगर आप अपने ब्लॉग पर Blogging के बारे में बताते है। ब्लॉग का नाम Blogging से रिलेटेड कुछ रखते है। जैसे की – bloggingPower या bloggingCorner. बाद में आप अपने ब्लॉग पर किसी और टॉपिक जैसे Youtube के बारे में भी बताना चाहते है। तो वह आपके ब्लॉग नाम से बिल्कुल अलग हो जायेगा। इससे अच्छा आप अपने ब्लॉग का नाम TechPower या TechCorner रख सकते है।

11) अपने नाम पर ब्लॉग का नाम रख सकते है (You can Make Blog on Your Name)

क्या आप अपने ब्लॉग पर अपने व्यक्तिगत अनुभव को शेयर करना चाहते हैं? यदि हाँ तो आप अपने ब्लॉग का नाम अपने नाम पर भी रख सकते है। जो लोग आपको जानते है, उन लोगो के लिए आपके नाम को याद रखना आसान हो जाता है। इससे आपका नाम एक पहचान बन जाता है।

12) ब्लॉग के नाम का Availability जरूर चेक कर ले (Make Sure to Check Availability of the Name of the Blog)

ब्लॉग के नाम की availability, “Availability Domain Provider Sites” पर जाकर चेक करें। ऐसा ना हो की जो नाम आपने ब्लॉग के लिए Select किया, वो नाम किसी और ने लिया हुआ है।

13) ब्लॉग के नाम में कुछ पॉपुलर कीवर्ड को जोड़े (Add Some Popular Keywords in the Name of the Blog)

अगर आप हिंदी Language में एक ब्लॉग बनाने का सोच रहे है तो अपने ब्लॉग के नाम में “hindi” शब्द को शामिल कर सकते है। जैसे : hindiblog.com, easyhindiblog, bloginhindi etc.

यूजर इस तरह के नाम देख कर ही समझ जाता है कि आपका ब्लॉग हिंदी में है। साथ ही यह गूगल में रैंकिंग के लिए भी अहम् साबित होता है।

14) Domain Name का चुनाव करने में जल्दबाजी ना करे (Don’t Be in a Hurry to Choose a Domain Name)

  • जितने नाम आपने सोचा है। उसे आप अपने Notebook पर लिख ले।
  • Blog name ideas in Hindi पर विचार करे। सोचें आप के niche से रिलेटेड कोनसा है।
  • डोमेन खरीदने से पहले अच्छे से सोच विचार कर ले। आगे चलकर इस डोमेन को चेंज ना करना पड़े।
  • डोमेन का नाम चुनने में जल्दबाजी ना करे।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में आपने Blog Name Ideas in Hindi के बारे में जाना। आशा करते है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, मै अपने ब्लॉग Nayisochonline पर हमेशा इसी तरह के आर्टिकल पोस्ट करता रहता हूँ, तो ब्लॉग से रिलेटेड ज्यादा जानकारी के लिए इस ब्लॉग के अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते है।

अगर Blog Name Ideas in Hindi से रिलेटेड आपका कोई सवाल हो या इस पोस्ट से रिलेटेड आपको अधिक जानकारी चाहिए तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते है। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *