Blog Kaise Banaye in Hindi

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए Blogging सबसे बेहतर तरीका है। क्या आप भी Blog बनाकर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है? तो आज हम इस आर्टिकल में बतायेंगे की Blog Kaise Banaye? Blog Kaise Banaye In Hindi? Blog Kaise Banaye? Step By Step तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े।

Blog Kya Hai – ब्लॉग क्या है?

ब्लॉग एक तरह की Website है, जिसमें आप अपने अनुभवों, जानकारियों और विचारों को Blog Post के माध्यम से लोगो को शेयर करते हो।  इसमें नियमित रूप से नए आर्टिकल Publish किये जाते है और पुराने आर्टिकल्स Update किये जाते है। इसे आप Free में भी बना सकते हो, या थोड़े पैसे लगाकर एक Professional Blog  भी बना सकते हो। अगर आपके Blog पर एक अच्छा खासा Traffic आने लगता है, तो इससे पैसे भी कमा सकते हो।

Free Me Blog Kaise Banaye – फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये?

अगर आपको लिखने में रूचि है और आप आर्टिकल लिख कर अपना अनुभव या विचार लोगो को शेयर करना चाहते है। इसके लिए आप एक ब्लॉग बनाने का सोच रहे है, लेकिन आपके पास Domain और Hosting के लिए अभी पैसा नहीं है और आप जानना चाहते है की, Free Blog Kaise Banaye तो आपको पता होना चाहिए की, फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए बहुत से प्लेटफार्म उपलब्ध है, लेकिन उनमे से Blogger और WordPress सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म है। अगर आपको कंप्यूटर और इंटरनेट के बारे में थोड़ा भी जानकारी है, तो आप बहुत आसानी से अपने लिए एक ब्लॉग बना सकते है। 

Blogger Par Blog Kaise Banaye – ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये

फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए, Blooger सबसे अच्छा प्लेटफार्म है। यह Google का ही Product है, इसलिए इसमें Login करने के लिए अलग से कोई Account Create  करने की आवश्यकता नहीं होता है। आप अपने Gmail Account से, इसमें Login कर सकते है। बहुत सारे Popular Blogger शुरुआत में Blogger पर ही अपना ब्लॉग बनाये थे। तो चलिए जानते है की – Blogger Par Blog Kaise Banaye

Step-1 सबसे पहले blogger.com या blogspot.com पर जाईये और Create Your Blog पर क्लिक करे।

Choose a name for your blog

Step-2 उसके बाद अपने Gmail Account से Login कीजिये।

Blog Kaise Banaye

Step-3 अपने ब्लॉग के Title में अपने ब्लॉग का नाम Enter करे और Next पर क्लिक करे।

Blog Kaise Banaye

Step-4 उसके बाद अपने ब्लॉग के Address में अपने ब्लॉग का URL Enter करे और Next पर क्लिक करे।

Choose a URL for your blog

Step-5 इसके ब्लॉगर प्रोफाइल में अपना नाम Enter करे और Finish पर क्लिक करे।

Confirm your display name

Step-6 इस तरह से आपका Blogger पर फ्री ब्लॉग बनकर तैयार हो गया है, अब आपको New Post पर क्लिक करके नया पोस्ट Create करना है और उसे Publish करना है।

Blogger Par Blog Kaise Banaye

WordPress Blog Kaise Banaye – वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाये  

वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के दो ऑप्शन होते है, एक wordpress.org पर और दूसरा wordpress.com,  wordpress.org पर जो ब्लॉग बनते है,  उसके लिए Domain और Hosting की आवश्यकता होती है, लेकिन wordpress.com पर जो ब्लॉग बनते है, उसके लिए Domain और Hosting की आवश्यकता नहीं होती है।      

wordpress.com पर जो फ्री में ब्लॉग बनते है, वह सिर्फ एक साल के लिए ही फ्री होता है, उसके बाद हर साल कुछ पैसे Paid करने होते है। इसलिए अगर आपको रियल में ब्लॉगिंग के क्षेत्र में करियर बनाना है, और ब्लॉग से पैसे कमाना है, थोड़े पैसे लगाकर Domain और Hosting खरीद कर wordpress.org पर ब्लॉग बनाना चाहिए। wordpress.com में फ्री में ब्लॉग वही लोग बनाते है, जिनका उद्देश्य सिर्फ Blogging के बारे में सीखना होता है। तो चलिए देखते है की – WordPress Blog Kaise Banaye

Step-1

सबसे पहले wordpress.com पर जाईये और Get Started पर क्लिक करे।

Wordpress Blog Kaise Banaye

Step-2

उसके बाद अपने Gmail ID से एक Account Create करे और Login करे। 

Login Wtth Gmail Account

Step-3

उसके बाद ब्लॉग के लिए एक Domain Name Enter करे। 

Wordpress Blog Kaise Banaye

 

Step-4

Add New Post पर क्लिक कीजिये। एक नया पोस्ट बनाये। उसे Publish करे।

इस तरह से WordPress पर आपका एक Blog Create हो जाएगा।

Add New Post

Mobile Se Blog Kaise Banaye – मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये? 

Computer की तुलना में Mobile में ब्लॉग बनाना थोड़ा मुश्किल होता है, क्यूँकि मोबाइल में कंप्यूटर की तुलना में थोड़े कम Options होते है और मोबाइल में स्क्रीन भी छोटा होता है, इसलिए सबकुछ Perfect नहीं दिखता है। लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है, तो आप अपने मोबाइल में भी ब्लॉग बना सकते है, बस इसके लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। मोबाइल पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको वही सब Steps Follow करना पड़ता है, जो सब Steps आप कंप्यूटर पर ब्लॉग बनाने के लिए Follow करते हो। 

Free Blog ko Professional Blog Kaise Banaye – फ्री ब्लॉग को प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाये?

अभी तक हमने जाना की Blogger Par Blog Kaise Banaye और WordPress Blog Kaise Banaye लेकिन Blogger और WordPress पर जो फ्री ब्लॉग बनते है, वह दिखने में Professional नहीं लगता है। इसलिए फ्री ब्लॉग को Professional बनाना आवश्यक हो जाता है। फ्री ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए निचे दिए गए बातो को ध्यान रखे।

  • जब भी कोई आपके ब्लॉग पर आता है, तो सबसे पहले आपके ब्लॉग का Design देखता है। अगर आपके ब्लॉग का डिज़ाइन सही नहीं है, तो आपके ब्लॉग पर कोई रुकना नहीं चाहता है, इसलिए सबसे पहले Blogger या WordPress के Default Theme को Change कर एक अच्छा सा और Responsive Theme लगाए।
  • किसी भी ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए Domain Name महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। फ्री ब्लॉग में आपके ब्लॉग का Domain Name,  Subdomain के साथ आता है। जो देखने में अच्छा नहीं लगता है। इसके लिए आप अपने ब्लॉग के लिए Custom Domain Name का इस्तेमाल कर सकते है। Custom Domain Name, Subdomain की तुलना में छोटा होता है, इसलिए इसे याद रखना आसान होता है।
  • अपने ब्लॉग के लिए कुछ Importent Pages जैसे – About Us, Contact Us, Privacy Policy, Declaimer और Terms and Conditions बनाये। इन सब Pages से User को आपके बारे में पता चलता है, साथ ही Google Adsense Aprooval के लिए भी आपके ब्लॉग में ये सब Pages का होना बहुत जरुरी है।
  • अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा Logo और Fevicon लगाये, क्यूँकि यह आपके ब्लॉग के लिए Brand होता है।
  • ब्लॉग के आर्टिकल को शेयर करने के लिए Social Share Icon लगाए।
  • ब्लॉग आर्टिकल के लिए Catagory बनाये और हर आर्टिकल के लिए उचित Catagory सेलेक्ट करे।
  • अपने ब्लॉग के नाम से Social Media Sites जैसे – Facebook, Twitter, Youtube पर अकाउंट बनाये।   

Free Blog se Paise Kaise Kamaye – फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

1. Google Adsense

ब्लॉग पर ट्रैफिक आने के बाद आप Google Adsense Aprooval  के लिए Apply कर सकते है। इसका Aprooval मिल जाने के बाद गूगल आपके ब्लॉग पर User Interest के हिसाब से Ads लगाती है। जब कोई यूजर उस Ads पर क्लिक करता है, तो इसके Income का कुछ हिस्सा आपको मिलता है।

2. Affiliate Marketing

आप अपने ब्लॉग से Affiliate Marketing के द्वारा भी पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर किसी दूसरे Company के Products या Services का लिंक अपने ब्लॉग पर लगाना होता है। जब कोई यूजर आपके लिंक से Products या Services लेता है तो उसके Profit का कुछ हिस्सा आपको मिल जाता है।

3. Guest Post

जब आपका ब्लॉग थोड़ा Popular हो जाता है, तो लोग आपसे Guest Post के लिए Request करते है। इसमें किसी दूसरे के आर्टिकल को अपने ब्लॉग पर Publish करना होता है। आर्टिकल के साथ उसके ब्लॉग का लिंक भी लगाना होता है। इसके लिए आप अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते है।

4. Sponsored Post

Youtube पर जैसे Sponsored Video होता है, वैसे ही Blog पर Sponsored Post होता है। इसमें किसी कंपनी के Products या Services के बारे में एक आर्टिकल लिख कर अपने ब्लॉग पर Publish करना होता है। इसके लिए आप एक अच्छा खासा रकम चार्ज कर सकते हो।

5. Backlinks बेचकर

ब्लॉग पर ट्रैफिक आने के बाद लोग आपसे Backlink के लिए Contact करेंगे क्यूँकि गूगल उन वेबसाइट को अच्छा रैंक देता है जिसके पास High Quality Backlink होता है। तो आप Backlink के लिए एक अच्छा खासा पैसा ले सकते है।

6. URL Shorting

आप URL Shortener Website की सहायता से किसी भी वेबसाइट के लिंक को छोटा करके अपने ब्लॉग पर लगा सकते है। जब कोई यूजर उस Short Link पर क्लिक करता है, तो Main Website में Redirect होने से पहले उसे एक विज्ञापन दिखाई देता है, इसी विज्ञापन को दिखाने के लिए URL Shortener Website आपको पैसे देती है। 

Benefit of Free Blog – फ्री ब्लॉग के फायदे।

  • फ्री ब्लॉग से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो। इसके लिए कुछ भी Invest करने का जरुरत नहीं है।
  • ब्लॉग लिखने से किसी चीज के बारे में सोचने – समझने की क्षमता विकसित होती है।
  • ब्लॉग लिखने से पहले अपने आर्टिकल के बारे में रिसर्च करना होता है।
  • आपके ब्लॉग के पॉपुलर होने से आपका भी एक ऑनलाइन पहचान बन जाता है।
  • किसी भी विषय पर नियमित रूप से आर्टिकल लिखने से, उस विषय में आप विशेषज्ञ भी बन सकते है।
  • ब्लॉग से आप इतना पैसा कमा सकते हो, की फिर आपको जॉब करने की जरुरत नहीं होता है।

Conclusion:

इस आर्टिकल में हमने जाना की Blog Kaise Banaye? Free Me Blog Kaise Banaye? Blogger Par Blog Kaise Banaye? WordPress Blog Kaise Banaye? और Mobile Se Blog Kaise Banaye? अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी? इस आर्टिकल से सम्बंधित सवाल आप कमेंट करके बता सकते है। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !

One thought on “ब्लॉग कैसे बनाये? (Important Points about Blog Kaise Banaye in Hindi?)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *