Adah Sharma Biography in Hindi

Adah Sharma Biography in Hindi: “1920”, “कमांडो 2” और “कमांडो 3” जैसी सफल फिल्मों में काम करने वाली अदा शर्मा हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही में वह फिल्म “द केरल स्टोरी” में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सुर्खियों में हैं। तो अगर आप भी अदा शर्मा के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ें।

अदा शर्मा का परिवार (Adah Sharma Family)

11 मई 1992 को मुंबई में जन्मी अदा शर्मा मूल रूप से पलक्कड़, केरल की रहने वाली हैं और उनका निकनेम रजनी स्पाइडर है। उनके पिता एसएल शर्मा मर्चेंट नेवी में कैप्टन थे, जबकि मां शीला शर्मा एक क्लासिकल डांसर हैं।

अदा शर्मा की शिक्षा (Adah Sharma Education)

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा औक्सिलियम कॉन्वेंट हाई स्कूल, बांद्रा से पूरी की। पढ़ाई में उनका कोई खास इंटरेस्ट नहीं था, वह शुरू से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। अभिनेत्री बनने के लिए वह 10वीं कक्षा के बाद ही पढ़ाई छोड़ना चाहती थीं, लेकिन अपने माता-पिता के कहने पर उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और फिल्मों में करियर बनाने की राह पर चल पड़ी। बाद में उन्होंने “नटराज गोपीकृष्ण कथक डांस एकेडमी”, मुंबई से स्नातक किया। इसके अलावा उन्होंने Jazz, Ballet, बेल्ली डांस  और सालसा जैसे डांस की भी ट्रेनिंग ली है।

अदा शर्मा का करियर (Adah Sharma Career)

  • अदा शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में “विक्रम भट्ट” द्वारा निर्देशित फिल्म “1920” से की, जो एक हॉरर फिल्म है और इस फिल्म में अदा शर्मा के साथ रजनीश दुग्गल मुख्य किरदार में थे।
  • इसके बाद साल 2011 में उन्होंने गिरीश धमीजा द्वारा निर्देशित फिल्म “फिर” में काम किया। यह भी एक हॉरर फिल्म है, जिसमें उन्होंने रजनीश दुग्गल और रोशनी चोपड़ा के साथ अभिनय किया था।
  • साल 2013 में उन्होंने ज्योतिन गोयल के निर्देशन में बनी फिल्म “हम हैं राही कार के” में काम किया, जो एक कॉमेडी फिल्म थी और इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त और देव गोयल के साथ काम किया था। 
  • साल 2014 में उन्होंने “विनील मथाई” द्वारा निर्देशित फिल्म “हंसी तो फंसी” में काम किया। यह फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी और इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धार्थ कपूर और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
  • इसके बाद साल 2014 में उन्होंने ‘पुरी जगन्नाथ’ के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हार्ट अटैक’ से तेलुगु फिल्मों में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके अलावा “नितिन” और “विक्रमजीत विर्क” मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
  • इसी साल 2015 में ही, उन्होंने “पवन वाडेयार” द्वारा निर्देशित फिल्म “राणा विक्रमा” से कन्नड़ फिल्मों में डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने “पारू” का किरदार निभाया था।
  • वर्ष 2017 में, उन्होंने देवेन भोजानी द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म “कमांडो 2” में अभिनय किया। इस फिल्म में उनके अलावा विद्युत जामवाल, ईशा गुप्ता और फ्रेडी दारुवाला मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
भूतनी बन फेमस हुईं थी ‘द केरल स्टोरी’ की एक्ट्रेस अदा शर्मा

अदा शर्मा की फिल्में (Adah Sharma Movies)

1920 (2008)

विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म “1920” एक हॉरर फिल्म है जिसमें अदा शर्मा और रजनीश दुग्गल एक विवाहित जोड़े का किरदार निभाया है।      

  • फिर (2011)  

हम है राही कार के (2013)

ज्योतिन गोयल द्वारा निर्देशित फिल्म “हम हैं राही कार के” साल 2013 में रिलीज  होने वाली एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में अदा शर्मा और देव गोयल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म डायरेक्टर ज्योतिन गोयल के बेटे देव गोयल की डेब्यू फिल्म थी। यह फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई एक हॉलीवुड फिल्म का रीमेक है।

हंसी तो फंसी (2014)

“हंसी तो फंसी” साल 2014 की एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विनिल मैथ्यू ने किया है। करण जौहर और अनुराग कश्यप इस फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म में अदा शर्मा के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

  • हार्ट अटैक (2014) – तेलुगू
  • एस\ओ सत्यमूर्ति (2015) – तेलुगु   
  • गरम (2017) – तेलुगु
  • क्षणम् (2017)  – तेलुगु  
  • इधु नम्मा आलू (2017) – तमिल    

कमांडो 2 (2017)

“देवेन भोजानी” द्वारा निर्देशित और विपुल शाह द्वारा निर्मित, फिल्म “कमांडो 2” साल 2013 की फिल्म “कमांडो” का दूसरा पार्ट है। इस फिल्म में अदा शर्मा के अलावा “विद्युत जामवाल”, ईशा गुप्ता और सतीश कौशिक मुख्य भूमिका में नजर आए थे।   

  • चार्ली चैपलिन 2 (2019) – तमिल   
  • कल्कि (2019) – मलयालम

बायपास रोड़ (2019)

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म “बाइपास रोड” एक थ्रिलर-ड्रामा फिल्म है। “नील नितिन मुकेश” द्वारा लिखित फिल्म “बाईपास रोड” का निर्देशन उनके छोटे भाई “नमन नितिन मुकेश” द्वारा किया गया है। इस फिल्म में अदा शर्मा के अलावा “नील नितिन मुकेश”, “शमा सिकंदर” मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म का बजट 7 करोड़ था और 15 करोड़ की कमाई के साथ यह हिट फिल्म की सूचि में शामिल हो गया था। फिल्म की स्टारकास्ट के परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफ हुई थी।  

कमांडो 3 (2019)

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म “कमांडो 3” एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म साल 2013 में आई फिल्म “कमांडो” और साल 2017 में आई फिल्म “कमांडो 2” का तीसरा पार्ट है। फिल्म का निर्देशन “आदित्य दत्त” ने किया है, जबकि विपुल शाह फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म में अदा शर्मा के अलावा विद्युत जामवाल, अंगिरा धर और गुलशन देवैया मुख्य भूमिका में नजर आए थे।    

सेल्फी (2023) 

“राज मेहता” द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म ‘सेल्फी’ 24 फरवरी 2023 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अदा शर्मा के अलावा अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म “ड्राइविंग लाइसेंस” की रीमेक है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।     

अदा शर्मा की वेब सीरीज लिस्ट (Adah Sharma Web Series List)

  • पुकार (2014)
  • द हॉलिडे (2019)
  • पति पत्नी और पन्गा (2020)
  • ऐसा वैसा प्यार (2021)
  • मीट क्यूट (2022)

अदा शर्मा की नई फिल्म (Adah Sharma New Movie)

द केरल स्टोरी (The Kerala Story)

05 मई 2023 को रिलीज हुई फिल्म “द केरल स्टोरी” ने कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। यह फिल्म ओपनिंग डे के दिन कमाई के मामले में साल 2023 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। अगर महिला प्रधान फिल्मों की बात करें तो इस फिल्म ने ओपनिंग डे कमाई के मामले में 7वें नंबर पर अपनी जगह बनाई। इस फिल्म ने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘मैरी कॉम’, सनी लियॉन की फिल्म ‘जिस्म 2’ और आलिया भट्ट की फिल्म  ‘राजी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।

अगर इस फिल्म की पहले तीन दिनों की कमाई की बात करें तो रिलीज के पहले दिन जहां इसने 8.03 करोड़ रुपये कमाए, वहीं दूसरे दिन इसने 11.22 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 16.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह यह फिल्म पहले तीन दिनों में करीब 35.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और मात्र तीन दिनों में ही अपना 30 करोड़ का बजट पार कर लिया है। हालांकि, देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में यह किस तरह की कमाई कर पाती है।

सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म “द केरल स्टोरी” लव जिहाद की सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी मुख्य भूमिका में हैं। विपुल शाह इस फिल्म के निर्माता हैं।

अदा शर्मा द्वारा जीते पुरस्कार (Adah Sharma Awards)

  • साल 2009 में, फिल्म “1920” के लिए उन्हें “सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री” के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।
  • साल 2009 में, फिल्म “1920” के लिए उन्हें “एक्साइटिंग न्यू फेस” के लिए स्टारडस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

अदा शर्मा का रिलेशनशिप (Adah Sharma Relationship)

अपने 15 साल के फिल्मी करियर में अदा शर्मा ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन उनका कभी किसी अभिनेता के साथ अफेयर नहीं रहा। 11 मई 1992 को जन्मीं अदा शर्मा फिलहाल 31 साल की है, लेकिन अभी भी उनका स्टेटस सिंगल हैं।

अदा शर्मा की पसंदीदा चीजें (Adah Sharma Favorite Things)

  • पसंदीदा खाना –  सांभर चावल और रसम चावल
  • पसंदीदा अभिनेता – रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन
  • पसंदीदा अभिनेत्री –  माधुरी दीक्षित, मधुबाला और वैजयंती माला 
  • पसंदीदा फिल्म – किंग कॉन्ग

अदा शर्मा की कुल नेटवर्थ (Adah Sharma Net Worth)

एक रिपोर्ट के मुताबिक अदा शर्मा की कुल नेटवर्थ 10 करोड़ है। उनकी इनकम का मुख्य स्रोत फिल्में हैं। इसके अलावा वह विज्ञापनों से भी अच्छी कमाई करती हैं। वह गोदरेज, टाटा स्काई और जॉयलुक्कास जैसे कई ब्रांडों का प्रमोशन करती हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह सोशल मीडिया के जरिए भी ब्रांड प्रमोशन से भी अच्छी कमाई करती हैं।

अदा शर्मा की पहली फिल्म (Adah Sharma First Movie)

उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म “1920” से की थी। यह एक हॉरर फिल्म थी और इस फिल्म में अदा शर्मा के साथ रजनीश दुग्गल और इंद्रनील सेनगुप्ता मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म 1973 की फिल्म “द एक्सोरसिस्ट” से प्रेरित थी। बाद में इसी नाम से इस फिल्म को तेलुगु और तमिल में भी डब किया गया। इस फिल्म की सफलता के बाद इस फिल्म का सीक्वल “1920: द एविल रिटर्न्स” साल 2012 में रिलीज किया गया था।

अदा शर्मा की स्ट्रगल स्टोरी (Adah Sharma Struggle Story)

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के मुख्य किरदार में नजर आई अदा शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं। यह फिल्म अपनी कहानी को लेकर पहले से ही विवादों में है। यह फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हो चुकी है और उनका 31वां जन्मदिन 11 मई 2023 को है। इस जन्मदिन के मौके पर हम जानते हैं कि हाल ही में फिल्म “द केरल स्टोरी” से राष्ट्रीय ख्याति पाने वाली अदा शर्मा को बॉलीवुड द्वारा बार-बार रिजेक्ट क्यों किया गया है।

जैसा कि आप जानते हैं कि अदा शर्मा की पहली फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म “1920” थी, लेकिन बॉलीवुड में अपना पहला रोल पाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। इसके लिए उन्हें कई ऑडिशन देने पड़े, लेकिन शुरुआत में उन्हें सिर्फ रिजेक्शन ही मिले।

उनके रिजेक्शन के मुख्यतः तीन कारण थे। पहला कारण था उनके घुंघराले बाल। जिस घुंघराले बाल की वजह से कंगना रनौत और तापसी पन्नू जैसी अभिनेत्रियां दूसरी अभिनेत्रियों से अलग दिखती हैं। वहीं घुंघराले बाल की वजह से उन्हें कई बार रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा। उनके रिजेक्शन का दूसरा सबसे बड़ा कारण उनका चेहरा था। दमकती गोरी त्वचा के कारण वह अपनी उम्र से कम दिखती हैं, कई बार अपनी उम्र के हिसाव से छोटी दिखने की वजह से भी उन्हें रिजेक्ट किया गया। उनके रिजेक्शन की तीसरी वजह उनकी हिंदी बोलने को लेकर था। उनके माता-पिता साउथ इंडियन थे, इसलिए उनकी हिंदी नार्थ इंडियन से अलग थी।

“द केरल स्टोरी” में अदा शर्मा का किरदार (Adah Sharma Character in “The Kerala Story”)

अदा शर्मा फिल्म “द केरल स्टोरी” में शालिनी उन्नीकृष्णन की भूमिका निभा रही हैं। कुछ लोगों के प्रभाव में आकर वह मुस्लिम धर्म अपना लेती है और अपना नाम फातिमा रख लेती है। यह फिल्म लव जिहाद पर आधारित है, फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे घर से दूर रहने वाली लड़कियों का ब्रेनवॉश कर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जाता है। बाद में उन्हें आतंकवादी बनने के लिए मजबूर किया जाता है।

अदा शर्मा के बारे में अज्ञात तथ्य (Adah Sharma Unknown Facts)

  • उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में हॉरर फिल्म “1920” से की, जिसमें वह “लिसा सिंह राठौर” के किरदार में नजर आई थी।
  • फिल्मी करियर शुरू करने से पहले, वह एक सर्कस कलाकार बनने के बारे में भी सोचती थी।
  • अदा शर्मा अपनी फिटनेस को लेकर काफी सचेत रहती हैं, वह नियमित रूप से जिम और योगा करती हैं और वह एक कुशल जिमनास्ट भी हैं।
  • साल 2020 में उन्होंने वेबसीरीज “पति पत्नी और पंगा” में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई थी।
  • साल 2021 में वह सिंगर “आस्था गिल” के गाने ‘ड्रंक ना हाई’ और साल 2022 में सिंगर यासर देसाई के गाने ‘पिया रे पिया’ में नजर आई थी।

निष्कर्ष (Conclusion):

उम्मीद करते है कि अदा शर्मा (Adah Sharma Biography in Hindi) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसी तरह अपने पसंदीदा सेलिब्रिटीज के बारे में जानने के लिए आप इस वेबसाइट के अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *