Blog और Vlog दोनों अपने जानकारियों और विचारों को लोगो के साथ शेयर करने का अच्छा जरिया है। इससे आपकी एक ऑनलाइन पहचान तो बनती ही है, साथ ही यह आजकल घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा जरिया बन गया है। इसके माध्यम से आप अपने बिजनेस और कंपनी को भी आगे बढ़ा सकते हो। अगर आप भी एक Blog या Vlog बनाने का सोच रहे है और आप जानना चाहते है कि What is Blog? What is Vlog? Difference Between Blog and Vlog? तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ें। आपके सारे सवालों का जवाब मिल जायेगा।
Blog क्या है? (What is Blog?)
ब्लॉग एक तरह का वेबसाइट होता है। हम ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से अपने विचारों और जानकारियों को लोगो तक पहुंचा सकते है। इसमें अपने जानकारियों को लिखने के लिए Text का इस्तेमाल किया जाता है। ब्लॉग बनाने के बाद नियमित रूप से नए आर्टिकल लिखकर ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से पब्लिश किया जाता है।
WordPress और Blogger पर आप Free में ब्लॉग बना सकते हो। अगर आप एक Professional Blog बनाना चाहते है, तो इसके लिए खुद का Domain Name और Web Hosting खरीद सकते हो। इसमें Text के साथ Image, Animation और Embedded Video का इस्तेमाल किया जाता है।
Vlog क्या है? (What is Vlog?)
Vlog का मतलब होता है Video Blog. इसमें आप अपने जानकारियों को वीडियो के माध्यम से शेयर कर सकते है। इसके लिए हमे नियमित रूप से वीडियो बनाना होता है और उसे इंटरनेट पर अपलोड करना होता है। वीडियो अपलोड करने के लिए Youtube सबसे अच्छा प्लेटफार्म है। आप अपने वीडियो को Vimeo, Facebook या Instagram पर भी अपलोड कर सकते हो।
Video बनाने के लिए Camera, Tripod और Microphone की आवश्यकता होती है। आप चाहे तो अपने मोबाइल फोन के कैमरा से भी वीडियो बना कर अपलोड कर सकते है। आजकल लोग Text से ज्यादा Video Content देखना पसंद करते हैं, क्योंकि लोग किसी चीज के बारे में पढ़ने से ज्यादा देखना या सुनना पसंद करते हैं।
Blog और Vlog में अंतर? (Blog and Vlog Difference)
- Blog लिखने के लिए Text का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि Vlog में Video के जरिये जानकारी शेयर की जाती है।
- Blogs को Blogger या WordPress पर पब्लिश किया जाता है, जबकि Vlog को Youtube या Vimeo जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पब्लिश किया जाता है।
- प्रोफेशनल Blog बनाने के लिए Domain Name या Hosting की जरुरत होती है, जबकि Vlog के लिए ऐसा कुछ भी जरूरत नहीं होती हैं।
- Vlog में Camera, Tripod या Micrcophone की आवश्यकता होती है, जबकि Blog में Camera, Tripod या Micrcophone की आवश्यकता नहीं होती है।
- Vlog की तुलना में Blog में Investment कम होता है।
- Blog में Online Event को Stream नहीं किया जा सकता, Vlog में Online Event को Stream किया जा सकता है।
- Blog की शुरुआत साल 1990 में हुआ था, जबकि Vlog साल 2003 में जाकर लोकप्रिय हुआ।
- Vlog पर Blog की तुलना में Visitors की संख्या ज्यादा होती है।
- Vlog की शुरुआत साल 2000 में हुआ था, 2004 में जाकर Vlog लोकप्रिय हुआ।
- आजकल लोग किसी चीज के बारे में पढ़ने से ज्यादा देखना और सुनना पसंद करते है।
ब्लॉग का Full Form (Blog’s Full Form)
Blog का Full Form Web Log होता है, यह एक Online Diary होता है, जिसके माध्यम से आप अपने जानकारियों और विचारो को लोगो के साथ शेयर कर सकते हो।
Vlog का फुल फॉर्म (Vlog’s Full Form)
Vlog का Full Form Video Log होता है। यह एक ऐसा Blog होता है, जिसके सारे Content वीडियो के रूप में होता है। इसमें अपने जानकारियों और विचारो को Video के माध्यम से लोगो के साथ Share करते है। इसमें नियमित रूप से Video Upload किया जाता है।
Blogger का मतलब हिंदी में (Blogger Meaning in Hindi)
Blog पर नियमित रूप से Artical लिखने वाला Blogger कहलाता है। एक अच्छे ब्लॉगर के लिए आपको किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए और साथ ही आपको लिखने का आदत होना चाहिए। मतलब आपको लिखना पसंद हो। एक ब्लॉगर किसी भी आर्टिकल को लिखने से पहले Keyword Research और Content Research करता है। Keyword Research से यह पता चलता है कि किस Keyword के बारे में लोग ज्यादा सर्च करते है और किस कीवर्ड पर Competition कम है। इसके बाद आर्टिकल को Share, Link Building और Directory Submission किया जाता है। मतलब एक ब्लॉगर एक अच्छा आर्टिकल लिखने के साथ ही अपने आर्टिकल को Promote और SEO भी करता है।
Vlogger का मतलब हिंदी में (Vlogger Meaning in Hindi)
जो नियमित रूप से वीडियो बनाता है और किसी Video Platform जैसे – Youtube, Vimeo इत्यादि पर अपलोड करता है उसे Vlogger कहते है। एक Vlogger का काम होता है एक सही Content को सर्च करना, सही Keyword को सर्च करना, उसके लिए Videoबनाना, वीडियो को Edit करना और उसे Youtube पर अपलोड करना, साथ ही वीडियो अपलोड करने के बाद वीडियो को लोगो शेयर करना और वीडियो के लिए SEO करना।
ब्लॉग कैसे शुरू करे? (Blog Kaise Shuru Kare)
1. Domain Name
- सबसे पहले अपने ब्लॉग के लिए एक Domain Name ख़रीदे।
- Domain Name खरीदते समय ध्यान रखे की, आपका Domain Name Simple और सरल हो।
- Godaddy या Namecheap Domain Name खरीदने के लिए अच्छा प्लेटफार्म है।
- कोशिश करे की आपके Domain का नाम आपके Niche से मिलता जुलता हो।
- कुछ Hosting कंपनियाँ जैसे – HostGator, Hostinger, Bluehost Hosting के साथ मुक्त में Domain Name देती है।
- अगर आप Hosting खरीद रहे हो, तो अलग से Domain Name खरीदने की आवश्यकता नहीं है।
2. Web Hosting
ब्लॉग के Datbase को Store करने के लिए Web Hosting की जरुरत होती है, अगर आप Blogging की शुरुआत कर रहे है, तो उसके लिए Shared Hosting ले सकते है, बाद में जब आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आने लगे, तो आप Shared Hosting से Dedicated Hosting या VPS Hosting पर Transfer कर सकते है। अगर आपके पास Hosting खरीदने के लिए Budget नहीं है तो आप Blogger या WordPress.com पर अपना ब्लॉग बना सकते है यहाँ आपको Free Hosting और Domain Name की सुविधा मिलती है।
3. Wordpress Installation
Web Hosting खरीदने के बाद Hosting के Cpanel में Login करे और उसमे WordPress Install करे। WordPress की सहायता से आप अपने ब्लॉग के Blog Post, Page, Catagory, Theme और Plugin को Manage कर सकते है।
4. Proper Theme और Plugin को install करे।
इसके बाद इसमें Theme और Plugin Install करने का Option होता है, जिसकी सहायता से आप अपने ब्लॉग के Design और Functionality को Manage कर सकते है। WordPress पर बहुत से Free Theme और Plugin उपलब्ध होते है, उसे आप अपने आवश्यकता के अनुसार Activate कर सकते है। Adavence Level की Designing और Functionality के लिए Premium Theme और Plugin भी उपलब्ध है।
5. कुछ महत्वपूर्ण Pages बनाये।
किसी भी ब्लॉग में कुछ Pages जैसे – About Us, Contact Us, Disclaimer और Privacy Policy का होना बहुत जरुरी है। Google Adsense Aprooval के लिए ये सब Pages आपके ब्लॉग में होना चाहिए। User के लिए भी ये सब Pages का अपना ही महत्व है। किसी User को आपके बारे में जानना होगा, तो वह About Us के Page को Visit करेगा या किसी को आपसे Contact करना हो, तो वह आपके Contact Us के Page को विजिट करेगा।
6. अपने ब्लॉग को Google Search Console और Google Analytics से जोड़े।
Blog बनाने के बाद सबसे पहले अपने Blog को Google Search Console में Submit करना चाहिए क्यूँकि इससे गूगल आपके साइट्स को Index करता है, जिससे आपका ब्लॉग Google Search में Rank करता है।
इसके बाद अपने Blog को Google Analytics से जोड़ना चाहिए। यह आपके ब्लॉग के User Activity के बारे में बताता है, की आपके ब्लॉग पर Daily कितने Visitors आ रहे है और आपके ब्लॉग पर वह कितने देर के लिए ठहरते है। इसकी सहायता से हम User Interest के बारे में पता कर सकते है, जो हमे अपने Artical को रैंक कराने में सहायता करती है।
7. ब्लॉग पोस्ट लिखे और SEO करे।
इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर अपने Niche के अनुसार ब्लॉग पोस्ट लिखे। आपका आर्टिकल Unique और User के काम का होना चाहिए। आपका आर्टिकल High Quality के साथ SEO Friendly भी होना चाहिए। किसी आर्टिकल को Search Engine में रैंक कराने में SEO की बहुत बड़ी भूमिका होती है। SEO के लिए कुछ Plugin जैसे – Yoast SEO, Rank Math या All in One SEO की सहायता ले सकते है।
Vlog कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाएं (How to Start a Vlog and Make Money)
1. Vlog के लिए एक Niche का चयन करे।
Vlog के लिए एक Niche Decide करे। जैसे – Education, Travel, Blogging। अपने Niche के competitors को विजिट करे। देखे की वह किस तरह से वीडियो बनाते है। Research करें लोगो को किस तरह की वीडियो ज्यादा पसंद आती है।
2. Youtube Channel Create करे।
- वीडियो को अपलोड करने के लिए एक Youtube Channel बनाये।
- चैनल का नाम अपने Niche से मिलता जुलता और Unique रखे।
- Channel के लिए Channel Logo और Channel Banner बनाये।
- चैनल के Description और About Us Section को Complete करे।
3. कम बजट में सही Equipment का चयन करे।
Video Recording करने के लिए मंहगा उपकरण जरुरी नहीं है, लेकिन एक अच्छा Camera और अच्छे Quality का Mike का होना जरुरी है। कैमरा के लिए आप अपने स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपके पास एक अच्छा बजट है, तो एक Tripod, Wind Muffler और कृतिम Lighting की व्यवस्था कर सकते है।
4. Content Search करे और Video बनाये।
वीडियो बनाने से पहले Content के बारे में रिसर्च करे, की अपने वीडियो में किस टॉपिक के बारे बात करना है। शुरू में आप अपने वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिख सकते है। जिससे आपको यह नहीं सोचना पड़ेगा, की अपने वीडियो किस किस टॉपिक को कवर करना है।
वीडियो बनाने के लिए एक शांत जगह का चयन करे, जहाँ किसी तरह का शोरगुल ना हो और रिकॉर्डिंग के लिए अच्छी रोशनी हो। वीडियो को जितना हो सके, रोचक बनाने का कोशिश करे।
5. वीडियो को Edit करे।
वीडियो को अपने अनुसार एडिट करे, इसके लिए आप सॉफ्टवेयर एडिटर का इस्तेमाल कर सकते है। एडिट करते समय ध्यान दे, की अपने वीडियो में उसी क्लिप को रखे, जो रोचक हो और जरुरी है।
6. वीडियो को अपने चैनल पर Uplaod करे।
- वीडियो एडिट करने के बाद, इसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करे।
- Video अपलोड करते समय एक उचित टाइटल, Description और एक अच्छा Thumbnail लगाए।
- वीडियो में उपयुक्त Tag का इस्तेमाल करे, यह आपके वीडियो को रैंक कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।
7. वीडियो को Social Media Sites पर शेयर करे।
अपने वीडियो को Social Media Sites जैसे – Facebook, Instagram, Twitter पर शेयर करे और Audiance Build करे। अपने Subscribers से जुड़े और उसके कमेंट का रिप्लाई करे। जिस तरह के वीडियो आपके Subscribers ज्यादा पसंद करते है, उसी तरह के वीडियो बनाये। वीडियो अपलोड करने का एक schedule बनाये और अपने niche वाले दूसरे चैनल के साथ Collaborate करे।
8. अपने Vlog या Youtube Channel को Monetize करे।
जब आपके चैनल पर Subscribers और Views बढ़ने लगे, तो अपने चैनल को Monetize कर सकते है। अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते है। Monetization के लिए आपके Youtube Channel पर 1000 Subscribers और पिछले 12 महीने में 4000 Watchtime होना जरुरी है।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में आपने जाना कि What is Blog? What is Vlog? Difference Between Blog and Vlog? Blog Kaise Shuru Kare? How to Start a Vlog and Make Money? उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल हो तो आप आप कमेंट करके पूछ सकते है। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!