Rishi Kapoor Biography in Hindi

Table of Contents

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में  हम बात कर रहे है बॉलीवुड के लीजेंडरी  एक्टर ‘ऋषि कपूर(Rishi Kapoor Biography in Hindi)‘ के बारे में।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंडरी  एक्टर जिन्होंने 18 साल की उम्र में ही ‘नेशनल फिल्म अवॉर्ड ‘ हासिल किया था। जिन्हें उनकी पहली फिल्म के लिए ही फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया और जो मेनली रोमांटिक फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं उनके फैमिली का लगभग हर मेंबर जैसे कि उनके भाई, पत्नी, बेटा, बहु और भतीजी भी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता या अभिनेत्री है।

ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को मुंबई के चेम्बूर में हुआ था। उनका निकनेम ‘चिंटू’ था, जो उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने रखा था और रणधीर कपूर उन्हें हमेशा इसी नाम से बुलाया करते थे। 

ऋषि कपूर और उनका परिवार(Rishi Kapoor and his family)

उनके फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो वह, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता ‘राज कपूर’ के बेटे और बॉलीवुड के महान अभिनेता ‘पृथ्वीराज कपूर’ के पोते थे। ऋषि कपूर की माता का नाम ‘कृष्णा मल्होत्रा’ है, जो एक गृहणी थी। ऋषि कपूर 5 भाई बहनों में दूसरे नंबर पर आते थे।

उनके बड़े भाई ‘रणधीर कपूर’ और छोटे भाई ‘राजीव कपूर’ भी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में से एक है। ऋषि कपूर की दो बहनें भी हैं, जिनका नाम ‘ऋतु नंदा’ और ‘रीमा कपूर जैन’ है।

ऋषि कपूर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ‘नीतू कपूर’ से शादी की। ऋषि कपूर के बेटे का नाम ‘रणबीर कपूर है, जिनकी गिनती बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में की जाती है, जबकि उनकी बेटी का नाम ‘रिदिमा कपूर’ है, जो एक फैशन डिजाइनर है। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ‘करिश्मा कपूर और ‘करीना कपूर’ उनकी भतीजी है, जबकि बॉलीवुड अभिनेत्री ‘आलिया भट्ट उनकी बहु है।

अभिनेता ऋषि कपूर कितने पढ़े लिखे हैं(How educated is actor Rishi Kapoor?)

ऋषि कपूर की स्कूली शिक्षा ‘कैंपियन स्कूल’, मुंबई और ‘मेयो कॉलेज’, अजमेर से हुई थी। घर में फिल्मी माहौल होने की वजह से शुरू से ही उनकी रूचि फिल्मों की ओर थी और उन्होंने बहुत कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। साल 1970 में फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में वो एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आए थे।

शूटिंग की वजह से वे स्कूल नहीं जा पाते थे, इसलिए उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था। यही वजह रही कि ऋषि कपूर पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर फिल्मों पर अपना ध्यान फोकस किया।

ऋषि कपूर का बॉलीवुड सफर कैसे शुरू हुआ(How Rishi Kapoor’s Bollywood journey started)

ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1970 में फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी । इस फिल्म में ऋषि कपूर अपने पिता राज कपूर के बचपन के किरदार में नजर आए थे। एक लीड अभिनेता के तौर पर ऋषि कपूर की पहली फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉबी’ थी। इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ ‘डिंपल कपाड़िया’ मुख्य किरदार में नजर आई थी और यह डिंपल कपाड़िया की भी पहली फिल्म थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और इस फिल्म की सफलता के बाद ऋषि कपूर रातोंरात स्टार बन गए थे।

एक रोमांटिक हीरो के तौर पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता ‘ऋषि कपूर’ ने अपने 50 साल के फिल्मी करियर में करीब 121 फिल्मों में काम किया। दिलचस्प बात ये रही कि इन 121 फिल्मों में उन्होंने 92 रोमांटिक फिल्मों में काम किया, जिसमें 36 फिल्में सुपरहिट साबित हुई थी। ऋषि कपूर की सुपरहिट फिल्मों की बात करें तो दीवाना, चाँदनी, बॉबी, कर्ज, ‘सागर’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘हम किसी से कम नहीं’,’ प्रेम रोग’, ‘हिना’, ‘प्रेम ग्रन्थ’, ‘बोल राधा बोल’, दामिनी, नगीना, साजन का घर, इना मिना डिका और याराना ऋषि कपूर की कुछ सुपरहिट फिल्में है।

ऋषि कपूर की कुछ लोकप्रिय फिल्मों की सूची(List of some popular films of Rishi Kapoor)

  • बॉबी (1973) – यह फिल्म ऋषि कपूर की पहली फिल्म थी और बहुत बड़ी हिट थी।
  • खेल खेल में (1975) – ऋषि कपूर और नीतू सिंह अभिनीत एक रोमांटिक थ्रिलर।
  • अमर अकबर एंथोनी (1977) – ऋषि कपूर सहित शानदार कलाकारों वाली एक क्लासिक बॉलीवुड फिल्म।
  • लैला मजनू (1976) – एक रोमांटिक ड्रामा जिसमें ऋषि कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई।
  • हम किसी से कम नहीं (1977) – ऋषि कपूर सहित कई सितारों से सजी एक संगीतमय ड्रामा।
  • कर्ज़ (1980) – सुभाष घई द्वारा निर्देशित एक पुनर्जन्म थ्रिलर।
  • प्रेम रोग (1982) – राज कपूर द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म।
  • कुली (1983) – अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म।
  • चांदनी (1989) – यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक फिल्म।
  • मेंहदी (1991) – रणधीर कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म जिसमें ऋषि कपूर प्रमुख भूमिका में थे।
  • बोल राधा बोल (1992) – ऋषि कपूर और जूही चावला अभिनीत एक रोमांटिक थ्रिलर।
  • दामिनी (1993) – राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित एक सामाजिक ड्रामा फिल्म, जिसमें ऋषि कपूर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
  • कभी-कभी (1976) – यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा, जिसमें ऋषि कपूर सहायक भूमिका में थे।
  • सागर (1985) – रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा।

अभिनेता ऋषि कपूर की लोकप्रिय फिल्में(Popular movies of Actor Rishi Kapoor)

  • दीवाना (1992) – शाहरुख खान की पहली रोमांटिक ड्रामा, जिसमें ऋषि कपूर महत्वपूर्ण भूमिका में थे।
  • बोल राधा बोल (1992) – ऋषि कपूर और जूही चावला अभिनीत एक रोमांटिक थ्रिलर।
  • हम (1991) – अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर सहित कई सितारों से सजी एक एक्शन फिल्म।
  • दरार (1996) – एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर जिसमें ऋषि कपूर ने नकारात्मक भूमिका निभाई।
  • दो दूनी चार (2010) – एक दिल छू लेने वाली कॉमेडी-ड्रामा जिसमें ऋषि कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई।
  • अग्निपथ (2012) – इस एक्शन ड्रामा में ऋषि कपूर ने एक यादगार नकारात्मक भूमिका निभाई।
  • कपूर एंड संस (2016) – एक पारिवारिक ड्रामा जिसमें ऋषि कपूर के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद खान और आलिया भट्ट शामिल हैं।
  • 102 नॉट आउट (2018) – एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म जिसमें ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय किया।
  • मुल्क (2018) – अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित एक कोर्टरूम ड्रामा, जहाँ ऋषि कपूर ने एक शक्तिशाली प्रदर्शन किया।
  • राजमा चावल (2018) – एक पारिवारिक ड्रामा-कॉमेडी जिसमें ऋषि कपूर केंद्रीय भूमिका में हैं।
  • द बॉडी (2019) – एक सस्पेंस थ्रिलर जिसमें ऋषि कपूर सहायक भूमिका में हैं।

ऋषि कपूर और नीतू सिंह की पहली मुलाकात(First meeting of Rishi Kapoor and Neetu Singh)

एक समय ऋषि कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में से एक थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और दर्शको ने हर फिल्म में उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया। उनकी कुछ पॉपुलर फिल्में है – ‘जहरीला इंसान’, ‘कभी कभी’, ‘अमर अकबर एन्थोनी’, ‘दूसरा आदमी’, ‘झूठा कहीं का’, ‘धन दौलत’, ‘दुनिया मेरी जेब में’, ‘रफ्फू चक्कर’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘खेल खेल में’, दो दुनी चार, ज़िंदा दिल, ‘अनजाने में’, ‘लव आज कल’, ‘जब तक है जान’ और  बेशर्म।

अपने करियर के सेकंड फेज में भी ऋषि कपूर कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल और विलेन के किरदार में नजर आए थे। ऋतिक रोशन की फिल्म ‘अग्निपथ’ में उन्होंने विलेन का किरदार निभा कर सबको चौकने पर मजबूर कर दिया था। साल 1999 में उन्होंने फिल्म ‘आ अब लौट चले’ में फिल्म निर्देशन में भी हाथ आजमाया था। इस फिल्म में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय मुख्य किरदार में नजर आए थे, जबकि राजेश खन्ना और कादर खान भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आए थे। ‘शर्मा जी नमकीन’ उनकी आखिरी फिल्म थी जो उनके निधन के 2 साल बाद साल 2022 में  रिलीज हुई थी। 

ऋषि कपूर को उनकी एक्टिंग के लिए अवॉर्ड मिला(Rishi Kapoor received an award for his acting)

  • साल 1970 में फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के लिए ऋषि कपूर को ‘बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट’ के तौर पर नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। 
  • इसके बाद साल 1973 में फिल्म ‘बॉबी’ के लिए उन्हें ‘बेस्ट एक्टर’ के तौर पर फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
  • साल 2008 में उन्हें फ़िल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था।
  • साल 2011 में उन्हें फिल्म ‘दो दूनी चार’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ के तौर पर फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड दिया गया था।
  • जबकि साल 2017 में फिल्म ‘कपूर एण्ड सन्स’ के लिए उन्हें ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर’ के तौर पर फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

ऋषि कपूर ने क्यों खरीदा था सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार (Why did Rishi Kapoor buy the Best Actor award?)

साल 1973 में ऋषि कपूर को उनकी पहली फिल्म ‘बॉबी’ के लिए जो ‘बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड मिला था, जो उन्होंने पैसे देकर खरीदी थी। ऋषि कपूर ने अपनी किताब ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि- “हालांकि उन्हें यह बताते हुए शर्म आती है, लेकिन उन्होंने इस अवार्ड के लिए 30 हज़ार रुपये दिए थे।“ उन्होंने बताया कि वो उस समय सिर्फ 20-21 साल के थे और किसी ने कहा कि वो बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत सकते है तो उन्होंने इसके लिए उसे 30 हजार रूपये दे दिए ।

ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन का जिक्र करते हुए कहा था कि जब मुझे फिल्म ‘बॉबी’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो अमिताभ बच्चन बहुत उदास हो गए थे क्योंकि उन्हें लगता था कि बेस्ट एक्टर का यह अवॉर्ड  फिल्म ‘जंजीर’ के लिए उन्हें मिलना चाहिए था। 

जैसा की आप जानते है कि अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘जंजीर’ भी साल 1973 में ही रिलीज हुई थी और यह फिल्म अमिताभ बच्चन के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। 

ऋषि कपूर का विवादित बयान(Rishi Kapoor’s controversial statement)

ऋषि कपूर हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते थे और इस वजह से उन्हें कई बार ट्रोलर्स  का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद भी वह लगातार अपनी बात सबके सामने रखते नजर आते थे। तो चलिए जानते है ऋषि कपूर के कुछ विवादित बयानों  के बारे में जिसके लिए उन्हें कई बार आलोचना का सामना करना पड़ा था।

फिल्म इंडस्ट्री के बारे में ऋषि कपूर का विवादित बयान(Rishi Kapoor’s controversial statement about the film industry)

ऋषि कपूर ने एक बार फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा था कि “फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें ऐक्टिंग नहीं आती है। मैं कई ऐसे एक्टर्स को जानता हूं, जिन्हें पता ही नहीं कि एक्टिंग क्या होती है। एक्टिंग के लिए भीख मांगना और सिफारिशों के जरिए फिल्मों में रोल पाने का तरीका गलत है, एक एक्टर को तो अच्छी एक्टिंग आनी ही चाहिए।”

महिला विश्व कप के दौरान ऋषि कपूर का विवादित ट्वीट(Rishi Kapoor’s controversial tweet during Women’s World Cup)

ऋषि कपूर ने एक बार क्रिकेट के बारे में ट्वीट किया था, जिसकी वजह से उन्हें ट्रॉल्स का सामना करना पड़ा था। दरअसल उन्होंने महिला विश्व कप के दौरान ट्वीट किया था कि – “मैं सौरव गांगुली के उस एक्ट को दोबारा घटने का इंतजार कर रहा हूं, जो साल 2002 में भारत ने इंग्लैंड को हराने के बाद लॉर्डस के मैदान में किया था”

इस ट्वीट के बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी और लोगो ने उन्हें  महिलाओं के प्रति सम्मान रखने की सलाह तक दे डाली थी। लेकिन इतना सब होने के बावजूद भी ऋषि कपूर ने माफी नहीं मांगी बल्कि अपनी सफाई देते हुए दोबारा ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि -‘”मैंने वो नहीं कहा, जो लोग समझ रहे है, मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है, बल्कि आप लोगों की सोच गलत है। “

ऋषि कपूर ने बीफ पर लगे बैन पर विवादित बयान दिया था(Rishi Kapoor gave a controversial statement on the ban on beef)

ऋषि कपूर ने एक बार बीफ पर लगी पाबंदी पर विरोध जाहिर करते  हुए कहा था कि -“मैं बहुत गुस्से में हूं। कोई क्या खाता है, इससे उसके धर्म को क्यों जोड़ा जा रहा है। मैं बीफ खाने वाला हिंदू हूं। क्या ऐसा करने से मैं कम धार्मिक हो जाता हूं?”

उनके इस बयान पर बजरंग दल के सदस्यों ने उनके खिलाफ नारे लगाए थे और उनका पुतला भी फूका था। यही नहीं, कई लोगों ने तो उन्हें काले झंडे भी दिखाए थे। लोगों की मांग थी कि वो उनके बयान से आहत हुए हैं और इसके लिए वह पब्लिक्ली माफी मांगें।

कश्मीर मुद्दे पर आया था ऋषि कपूर का विवादित बयान(Rishi Kapoor’s controversial statement on Kashmir issue)

ऋषि कपूर ने एक बार कश्मीर मुद्दे पर अपनी राय रखकर भी विवादों में फंस गए थे । दरअसल उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के बयान पर ट्वीट करते हुए कहा था कि – ‘फारूक अब्दुल्ला जी सलाम, मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। जम्मू और कश्मीर हमारा है और पीओके उनका। सिर्फ इसी तरीके से हम भारत पाकिस्तान के झगड़े का हल निकाल सकते हैं। पीओके पाकिस्तान का है और यह बदलने वाला नहीं है, चाहे भारत-पाकिस्तान एक-दूसरे से कितना भी युद्ध लड़ लें।’

उनके इस ट्वीट पर बिहार के पश्चिम चंपारण में एफआईआर दर्ज की गई और उन पर नफरत फैलाने, धार्मिक विद्वेष और नेशनल यूनिटी को डिस्टर्ब करने का मामला भी दर्ज किया गया था।

ऋषि कपूर ने माधुरी दीक्षित से क्यों मांगी थी माफी (Why did Rishi Kapoor apologize to Madhuri Dixit?)

ऋषि कपूर ने एक बार ट्वीटर पर माधुरी दीक्षित के साथ अपनी एक पिक्चर पोस्ट करते हुए उनसे माफ़ी मांगी थी। दरअसल ऋषि कपूर ने माधुरी दीक्षित के साथ तीन फिल्में ‘साहिबान’, ‘याराना’ और ‘प्रेम ग्रंथ’ में काम किया था, लेकिन उनकी तीनों फिल्म में से एक भी फिल्म सफल नहीं रही थी। ऋषि कपूर ने इसी बात को लेकर माधुरी दीक्षित से माफी मांगी थी।

इसके बाद उन्होंने एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के साथ अपनी पिक्चर शेयर करते ट्वीट किया था कि हालांकि मैंने रेखा के साथ कभी कोई रोमांटिक फिल्में नहीं की, लेकिन उनके साथ मैंने कभी कोई हिट फिल्में नहीं की। जैसा कि आप जानते है कि ऋषि कपूर ने रेखा के साथ 5 फिल्में ‘दीदार-ए-यार’, ‘राम तेरे कितने नाम’, शेषनाग, ‘अमीरी- गरीबी’ और ‘आजाद देश के गुलाम’ में काम किया था, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं रही थी।

इसके साथ ही ऋषि कपूर ने अपनी इच्छा भी जाहिर की थी कि अगर उन्हें मौका मिले तो रिटायर होने से पहले वो इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ एक हिट फिल्म करना चाहेंगे और वो अपना रिकॉर्ड सही करना चाहेंगे।

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की अनोखी प्रेम कहानी(Unique love story of Rishi Kapoor and Neetu Kapoor)

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। पहले दोनों के बीच नोक-झोंक शुरू हुआ था, लेकिन बाद में उनका प्यार जीवन भर का साथ बन गया। हालांकि दोनों को प्यार में कई उतार चढाव भी देखने को मिले और एक समय ऐसा भी आया जब खुद उनका परिवार ही उनके प्यार का दुश्मन बन गए थे। ऋषि कपूर की फैमिली की तरफ से कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन नीतू कपूर की माँ को उनका रिश्ता पसंद नहीं था।

हालांकि इन मुश्किलों का सामना करते हुए दोनों 22 जनवरी 1980 को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए। तो चलिए जानते है कि दोनों की मुलाकात कैसे हुई और कैसे उनके बीच नजदीकियां बढ़ी।

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की पहली मुलाकात साल 1974 में फिल्म ‘जहरीला इंसान’ के सेट पर हुई थी। उस समय नीतू कपूर सिर्फ 15 साल की थी, जबकि ऋषि कपूर पहले से रिलेशनशिप में थे। फिल्म ‘जहरीला इंसान’ के सेट पर ऋषि कपूर अक्सर नीतू कपूर को परेशान किया करते थे और कई बार नीतू कपूर चिढ़ भी जाती थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। दोनों के बीच इतनी अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी कि नीतू कपूर कई बार ऋषि कपूर की तरफ से उनकी गर्लफ्रेंड  के लिए लव लेटर लिखा करती थी। 

बाद में ऋषि कपूर का अपनी गर्लफ्रेंड ‘यास्मीन मेहता’ से ब्रेकअप हो गया, जबकि डिम्पल कापड़िया बॉलीवुड के सुपरस्टार ‘राजेश खन्ना’ से शादी कर ली। इसके बाद ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और धीरे धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।

नीतू कपूर की मां राजी सिंह को ऋषि कपूर पसंद नहीं थे(Neetu Kapoor’s mother Raji Singh did not like Rishi Kapoor)

जब दोनों की प्यार की भनक नीतू कपूर की माँ ‘राजी सिंह’ को लगी तो उन्होंने उन पर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी। नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनकी फैमिली बहुत प्रोटेक्टिव थी। उनके परिवार को ऋषि के साथ उनका अफेयर पसंद नहीं था। यहां तक कि जब भी नीतू कपूर,  ऋषि कपूर के साथ डेट पर जाती थीं तो उनकी मां उनके कजिन को भी साथ भेज देती थीं। नीतू और ऋषि की हर डेट में उनकी कजिन भी साथ में होता था, लेकिन दोनों किसी बहाने से उसे अकेले छोड़कर भाग निकलते थे। 

नीतू कपूर की माँ उनके रिश्ते के खिलाफ थी क्योंकि उस समय नीतू कपूर अपने करियर के पीक पर थी और वह सफलता की सीढ़ियों पर तेजी से आगे बढ़ रही थी। ऐसे में नीतू कपूर की माँ चाहती थी कि नीतू पहले अपने करियर पर ध्यान दे। हालाँकि बाद में उनकी माँ भी दोनों के रिश्ते के लिए राजी हो गई थी।

FAQ


Q1 : ऋषि कपूर कितने साल जीवित रहे?

अभिनेता ऋषि कपूर का निधन 67 की उम्र में 30 April 2020 को हुआ था

Q2 :नीतू से पहले कौन थी ऋषि कपूर की गर्लफ्रेंड?

यास्मीन मेहता’

Q3: ऋषि कपूर की पहली फिल्म कौन सी थी?

“बॉबी”

Q4 : ऋषि कपूर ने कितनी फिल्मों में काम किया है?

ऋषि कपूर ने लगभग 171 फिल्मों में काम किया है

Q5 : ऋषि कपूर की मौत का कारण क्या था?

बोन मैरो कैंसर के कारण ऋषि कपूर की मृत्यु हुई

Q6 : ऋषि कपूर के कितने बच्चे बच्ची है?

ऋषि कपूर के दो संतानें है: रणबीर कपूर जो हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता है और रिद्धिमा कपूर जो एक ड्रैस डिजाइनर हैं

Q7 : ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म कौन सी है?

शर्माजी नमकीन 

Q8 : ऋषि कपूर के घर का क्या नाम है?

चिंटू(Chintu)

Q9 : ऋषि कपूर के कितने भाई -बहन हैं?

ऋषि कुल पांच भाई-बहन है. इनमें सबसे बड़े रणधीर कपूर फिर बहन रितु नंदा फिर ऋषि इसके बाद रीमा कपूर और फिर राजीव कपूर है

Q10 : ऋषि कपूर के पास कितने पैसे थे?

ऋषि कपूर की करीब 250 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति थी

निष्कर्ष(conclusion)

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी शानदार एक्टिंग और उनका मस्त मौला अंदाज आज भी उनके फैंस के दिलों में जिंदा है। अगर आप भी इस अभिनेता के बारे में कुछ कहना चाहते हैं या हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *