Rekha Biography in Hindi

बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ‘रेखा’ का असली नाम ‘भानुरेखा गणेशन’ है और लोग उन्हें प्यार से ‘मैडम एक्स’ भी कहते हैं। वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं और वह अपने समय के हर बड़े अभिनेता के साथ काम कर चुकी है। फिल्मों के साथ-साथ वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं। उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे है, इसलिए रेखा के बारे में हर कोई जानना चाहता है तो चलिए जानते हैं रेखा की जिंदगी (Rekha Biography in Hindi) से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारे में –

चलिए जानते है कि आखिर रेखा ने अपने नाम के आगे कभी अपने पिता का नाम क्यों नहीं जोड़ा ? (Rekha Father Surname)

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस ‘रेखा’ का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था। उनके पिता ‘जेमिनी गणेशन’ एक तमिल अभिनेता थे और माँ ‘पुष्पावल्ली’ एक तेलुगु अभिनेत्री थीं। ‘जेमिनी गणेशन’ और ‘पुष्पावल्ली’ ने साल 1947 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘मिस मालिनी’ में साथ काम किया था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। हालाँकि उस समय ‘जेमिनी गणेशन’ पहले से ही शादीशुदा थे।

साल 1954 में उनके अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी, जब पुष्पावल्ली ने शादी से पहले हीं एक बेटी को जन्म दिया। उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘भानुरेखा गणेशन’ रखा। जो आगे चलकर बॉलीवुड क्वीन ‘रेखा’ के नाम से जानी जाने लगी। लेकिन ‘रेखा’ ने अपने नाम के साथ कभी भी अपने पिता का सरनेम नहीं लगाया, क्योंकि उनके पिता ने उनकी मां को कभी अपनी पत्नी का दर्जा नहीं दिया। इतना ही नहीं उनके पिता ने रेखा को भी कभी अपनी बेटी के रूप में स्वीकार नहीं किया। ऐसे ही दुखों से भरी थी रेखा की जिंदगी (Rekha Biography in Hindi)

हालांकि रेखा अपने पिता से बहुत प्यार करती थीं। उनके पिता ‘जेमिनी गणेशन’ की बायोग्राफी ‘एटरनल रोमांटिक: माई फादर जेमिनी गणेशन’ के मुताबिक रेखा ने अपने पिता के बारे में कहा था कि- ”वह कभी हमारे साथ नहीं रहे, लेकिन हम जहां भी गए और जो कुछ भी किया, हमें हमेशा उनकी मौजूदगी का एहसास होता था। मेरी माँ उनके बारे में अक्सर बात करती थी और वह हमेशा मुझे उसकी पसंद-नापसंद के बारे में बताती थी। अब आप इसे प्यार कहे या कुछ और, यह आपकी मर्जी है।”

Rekha Biography Video in Hindi

रेखा का संक्षिप्त परिचय (Brief introduction of Rekha)

रियल नेमरेखा
पूरा नामभानुरेखा गणेशन
जन्मदिन10 अक्टूबर 1954 (चेन्नई)
पिताजेमिनी गणेशन (तमिल अभिनेता)
मातापुष्पावल्ली (तेलुगु अभिनेत्री)
बहनकमला सेल्वाराज, जया श्रीधर, विजया चामुंडेश्वरी,
रेवती स्वामीनाथन, नारायणी गणेश, राधा
भाईसतीश कुमार गणेशन
पतिविनोद मेहरा (अभिनेता)
मुकेश अग्रवाल (मार्च 1990 से अक्टूबर 1990 तक)
पहली फिल्मसावन भादों (1970)
स्कूली शिक्षाचर्च पार्क कॉन्वेंट, चेन्नई, तमिलनाडु
वजन62 कि० ग्रा०
लम्बाई168 से० मी० (5′ 6”)
आँखों का रंगभूरा
बालों का रंगकाला
पसंदीदा अभिनेतादिलीप कुमार
पसंदीदा अभिनेताकंगना रनौत
Brief introduction of Rekha

रेखा का फिल्मी करियर (Rekha Film Career)

रेखा का जीवन कठिनाइयों से भरा रहा। जब वह छोटी थीं तो उस समय उनकी मां को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा, इसलिए रेखा अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सकीं और छोटी उम्र में ही उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया। साल 1966 में 12 साल की उम्र में उन्होंने तमिल फिल्म ‘रंगुला रतलाम’ में बाल कलाकार के रूप में काम किया।

इसके बाद साल 1969 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘ऑपरेशन जैकपॉट नल्ली सीआईडी 999’ में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर काम किया। इस फिल्म में उस समय के मशहूर कन्नड़ अभिनेता ‘राजकुमार’ मुख्य भूमिका में नजर आये थे। यह फिल्म उस समय की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी और इस फिल्म में रेखा के काम को काफी पसंद किया गया था, यही वजह थी कि उन्हें बहुत कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम मिल गया।

रेखा ने साल 1970 में फिल्म ‘सावन भादों’ से बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और रेखा रातों-रात स्टार बन गईं। इसके बाद उन्होंने ‘गोरा और काला’, ‘गांव हमारा शहर तुम्हारा’, ‘नमक हराम’ और ‘धर्मात्मा’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्हें बॉलीवुड में असली पहचान साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘दो अंजाने’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड के महानायक ‘अमिताभ बच्चन’ के साथ काम किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया।

इसके बाद रेखा ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया जैसे- ‘खून भरी मांग’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘सुहाग’, ‘जुदाई’, ‘उमराव जान’, ‘सिलसिला’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘बीवी हो तो ऐसी’ और ‘राम बलराम’। इन सभी फिल्मों के जरिए रेखा ने खुद को एक वर्सटाइल एक्ट्रेस के तौर पर साबित किया है।

रेखा की फिल्में (Rekha Movies)

साल (1966 – 2000)

सालफिल्मकिरदार का नामअन्य कलाकार
1970सावन भादोंचंदानवीन निश्चल
1971एलानमाला मेहताविनोद मेहरा, विनोद खन्ना और मदन पूरी
1972गोरा और काला फुलवाराजेंद्र कुमार और हेमा मालिनी
1973नमक हराम श्यामाराजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन
1974प्राण जाये पर वचन ना जायेशीतलसुनील दत्त और बिंदु
1975धर्मात्मा अनुफिरोज खान और हेमा मालिनी
1976दो अंजानेरेखा रॉय/सुनीता देवीअमिताभ बच्चन
1977फरिश्ता कातिल शशि कपूर
1978गंगा की सौगंध धनियाअमिताभ बच्चन
1979मिस्टर नटवरलाल शन्नोअमिताभ बच्चन, कादर खान और अमजद खान
1980राम बलराम शोभाअमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और जीनत अमान
मांग भरो सजना राधाजितेन्द्र और मौसमी चटर्जी
1981उमराव जान उमराव जाननसीरुद्दीन शाह और राज बब्बर
सिलसिला चांदनीअमिताभ बच्चन, शशि कपूर और जया बच्चन
1982जीवन धारा संगीता श्रीवास्तवराज बब्बर, राकेश रोशन और अमोल पालेकर
1983प्रेम तपस्या बेलाजीतेन्द्र और रीना रॉय
मुझे इन्साफ चाहिए शकुन्तलामिथुन चक्रवर्ती और रति अग्निहोत्री
1984आशा ज्योति आशाराजेश खन्ना और रीना रॉय
झूठा सच अलकाधर्मेन्द्र
1986सदा सुहागन लक्ष्मीजीतेन्द्र और गोविंदा
इन्साफ की आवाज इंस्पेक्टर झाँसी रानीअनिल कपूर, ऋचा शर्मा और राज बब्बर
1987प्यार की जीत सोनीअशोक कुमार, विनोद मेहरा और शशि कपूर
अपने अपने शारदा कपूरजितेंद्र और हेमा मालिनी
1988खून भरी मांग आरती वर्माकबीर बेदी
बीवी हो तो ऐसी शालू मेहराफारुख शेख और बिंदु
1989कसम सुहाग कीसूरजमुखीधर्मेन्द्र
सौतन की बेटी राधा एस वर्माजितेंद्र और जयाप्रदा
1991फूल बने अंगारे नम्रता सिंहरजनीकांत
1992इन्साफ की देवी साधना वर्माजितेन्द्र
1993गीतांजलि अंजलि मेहरा/गीता भारद्वाजजितेन्द्र
1994मैडम एक्स मैडम एक्स/सोनूमोहसिन खान और शक्ति कपूर
1995अब इन्साफ होगा जानकीदेवी प्रसादमिथुन चक्रवर्ती
1996खिलाड़ियों का खिलाड़ी मायाअक्षय कुमार और रवीना टंडन
Rekha Biography in Hindi

साल (2000 – 2024)

सालफिल्मकिरदार का नामअन्य कलाकार
2000बुलन्दी लक्ष्मीअनिल कपूर और रवीना टंडन
2001ज़ुबैदा महारानी मंदिरा देवीकरिश्मा कपूर और मनोज बाजपेयी
लज्जा रामदुलारीमाधुरी दीक्षित, मनीषा कोईराला, महिमा चौधरी, अनिल कपूर, अजय देवगन और जैकी श्रॉफ
2002दिल है तुम्हारा सरिताजीप्रीति जिंटा, महिमा चौधरी और अर्जुन रामपाल
2003कोई… मिल गयासोनिया मेहराऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा
2006क्रिश सोनिया मेहराऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा
कुड़ियों का है जमाना मयूरी महिमा चौधरी और अश्मित पटेल
2007यात्रा लाजवंती नाना पाटेकर
2010सदियां अमृतऋषि कपूर और हेमामालिनी
2013 कृष 3 सोनिया मेहराऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय
2014सुपर नानी भारती भाटियाशरमन जोशी और रणधीर कपूर
Rekha Biography in Hindi

रेखा की अन्य फिल्में (Rekha Other Movies)

  • सावन भादों (1970)
  • हसीनों का देवता (1971)
  • दोस्त और दुश्मन (1971)
  • गोरा और काला (1972)
  • गांव हमारा शहर तुम्हारा (1972)
  • एक बेचारा (1972)
  • डबल क्रॉस (1972)
  • रामपुर का लक्ष्मण (1972)
  • कीमत (1973)
  • कशमकश (1973)
  • कहानी किस्मत की (1973)
  • अनोखी अदा (1973)
  • नमक हराम (1973)
  • वो मैं नहीं (1974)
  • प्राण जाये पर वचन ना जाये (1974)
  • दुनिया का मेला (1974)
  • दो आंखें (1974)
  • कहते हैं मुझको (1975)
  • धर्मात्मा (1975)
  • धरम करम (1975)
  • धूप की कालिमा (1976)
  • दो अंजाने (1976)
  • नागिन (1976)
  • राम भरोसे (1977)
  • फरिश्ता या कातिल (1977)
  • दिलदार (1977)
  • चक्कर पे चक्कर (1977)
  • आप की खातिर (1977)
  • खून पसीना (1977)
  • सावन के गीत (1978)
  • राम कसम (1978)
  • गंगा की सौगंध (1978)
  • कसमे वादे (1978)
  • मुकद्दर का सिकंदर (1978)
  • मुकाबला (1979)
  • मिस्टर नटवरलाल (1979)
  • जानी दुश्मन (1979)
  • प्रेम बंधन (1979)
  • सुहाग (1979)
  • राम बलराम (1980)
  • मांग भरो सजना (1980)
  • खुबसूरत (1980)
  • जुदाई (1980)
  • ज्योति बने ज्वाला (1980)
  • उमराव जान (1981)
  • सिलसिला (1981)
  • मेहंदी रंग लाएगी (1982)
  • जीवन धारा (1982)
  • प्रेम तपस्या (1983)
  • मुझे इन्साफ चाहिए (1983)
  • अगर तुम ना होते (1983)
  • बिंदिया चमकेगी (1984)
  • माटी मांगे खून (1984)
  • ज़मीन आसमान (1984)
  • झूठा सच (1984)

रेखा का अफेयर (Rekha Affair)

उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही दुखों से भरी रही। पहले तो उनके पिता ने ही उन्हें अपनी बेटी मानने से इनकार कर दिया और बाद में कई लोगों के साथ नाम जुड़ने के बावजूद भी उन्हें अपना सच्चा प्यार कभी नहीं मिला। जिसके कारण रेखा आज भी अकेले रहने को मजबूर हैं। उनका नाम विनोद मेहरा, अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और अक्षय कुमार जैसे कई बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ जुड़ा, लेकिन किसी के साथ उनका प्यार सफल नहीं रहा। तो चलिए जानते हैं उनके लव अफेयर के बारे में –

रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच अफेयर (Rekha and Amitabh Bachchan Affair)

रेखा और अमिताभ बच्चन की पहली मुलाकात साल 1976 में फिल्म ‘दो अंजाने’ के सेट पर हुई थी। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि जब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं उस समय अमिताभ बच्चन पहले से शादीशुदा थे।

साल 1973 में ही अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने एक दूसरे से शादी कर ली। इस वजह से अमिताभ बच्चन और रेखा का लव अफेयर उस समय एक बड़े विवाद का कारण बन गया था । शादीशुदा होने के कारण अमिताभ बच्चन भी रेखा को अपना नहीं सके, जिसके कारण उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई।

रेखा और विनोद मेहरा के बीच अफेयर (Rekha and Vinod Mehra Affair)

80 के दशक में रेखा और विनोद मेहरा एक-दूसरे के प्यार में पूरी तरह पागल थे, जिस वजह से दोनों ने दुनिया की नजरों से छुपकर शादी कर ली थी। शादी के बाद जब विनोद मेहरा अपनी वाइफ रेखा को घर लेकर गए थे, तब उनकी मां ने रेखा को अपनी बहू मानने से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं, विनोद मेहरा की माँ उनकी हरकत से इतना नाराज हो गई थीं कि, वह रेखा को मारने के लिए चप्पल भी उठा ली थी। इसी वजह से रेखा और विनोद मेहरा की शादी एक दिन भी नहीं चल पाई। दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था।

जब रेखा ने अमिताभ बच्चन के लिए आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन को दिया था धोखा (Rekha and Tahir Hussain Controversy)

साल 1980 में रेखा ने एक साथ दो फिल्में साइन की थीं, पहली थी संजीव कुमार के साथ फिल्म ‘दासी’ और दूसरी थी आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन की फिल्म ‘लॉकेट’। वह दोनों फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी थी, लेकिन तभी रेखा को यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलसिला’ में काम करने का ऑफर मिला, जिसमें उन्हें सालों बाद अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिल रहा था। अमिताभ बच्चन की वजह से रेखा तुरंत इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गईं। इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेखा की लाइफ (Rekha Biography in Hindi) में अमिताभ बच्चन का क्या रोल था। यश चोपड़ा तो इस बात से बहुत खुश हुए , लेकिन अन्य निर्माताओं को अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए इंतजार करना पड़ा था। जिसके चलते आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था।

रेखा ने सबसे पहले यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलसिला’ की शूटिंग पूरी की। इसके बाद उन्होंने किसी तरह फिल्म ‘दासी’ की शूटिंग तो पूरी कर ली, लेकिन फिल्म ‘लॉकेट’ के लिए उन्हें वक्त नहीं मिल पाया। यही कारण था कि फिल्म “लॉकेट” को बनने में लगभग 5 साल लग गए और फिल्म साल 1986 में रिलीज हुई। जिसके कारण ताहिर हुसैन को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक प्रताड़ना का भी सामना करना पड़ा। रेखा के इस व्यवहार से आमिर खान के पिता ‘ताहिर हुसैन’ बेहद नाराज हुए और उन्होंने इसके बाद रेखा के साथ दोबारा किसी फिल्म में काम नहीं किया। हैरानी की बात यह है कि फिल्म ‘सिलसिला’, जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए रेखा ने ताहिर हुसैन को धोखा दिया था, वह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

कभी रेखा के मोटे होने पर लोग उड़ाते थे मजाक, फिर कैसे किया उन्होंने खुद में जबरदस्त बदलाव? (Rekha Looks Transformation)

रेखा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। आज वह 69 साल की हैं, लेकिन लुक, स्टाइल और खूबसूरती के मामले में वह आजकल की यंग अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती हैं। रेखा के बारे में एक बात कही जाती है कि ‘रेखा पुरानी शराब की तरह हैं, जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही हैं वह और भी खूबसूरत होती जा रही हैं’। 69 साल की उम्र में भी वह ‘फिट एंड फाइन’ होने के साथ-साथ बेहद ग्लैमरस दिखती हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब रेखा को लोग मोटी और सांवली कहकर मुंह फेर लेते थे।

अपने करियर के शुरुआती दौर में रेखा को अपने मोटे और सांवले रंग के लिए काफी आलोचनाओं और तानों का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने खुद में कई तरह के बदलाव किये। उन्होंने अपने डाइट, लाइफस्टाइल और त्वचा के रंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि – ‘उन्हें जंक फूड और चॉकलेट खाना बहुत पसंद था, लेकिन उन्होंने इसे छोड़ दिया। जिसके बाद उन्हें वजन कम करने और अपनी फिटनेस हासिल करने में मदद मिली और यह सब रातोरात नहीं हुआ बल्कि इसमें ढाई साल लग गए।

रेखा को मिले पुरस्कार (Rekha Awards)

राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार (National Film Award)

साल फिल्म पुरस्कार
1981उमराव जानसर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
Rekha Awards

फिल्मफेयर पुरस्कार (Filmfair Award)

साल फिल्म पुरस्कार
1980 खूबसूरत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
1988खून भरी मांगसर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
1996 खिलाड़ियों का खिलाड़ीसर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री
2003——————लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
Rekha Filmfair Award

रेखा का नेट वर्थ (Rekha Net Worth)

बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री ‘रेखा’ आज फिल्मों से दूर हैं, लेकिन फिर भी वह अरबों की संपत्ति की मालकिन हैं और वह बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति ’40 मिलियन डॉलर’ यानी करीब 25 अरब रुपये है। रेखा कई सालों से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि वह आज भी अपनी लग्जरी लाइफ को कैसे मेंटेन करती हैं। तो चलिए जानते हैं रेखा के लाइफ और उनके इनकम सोर्स के बारे में –

रेखा की मुंबई के साथ-साथ साउथ इंडिया में भी कई प्रॉपर्टीज हैं, जिनसे उन्हें किराया के तौर पर लाखों का इनकम होता है। इसके अलावा वह राज्यसभा सांसद भी हैं, जिसके लिए उन्हें हर महीने 1 लाख रुपये की रकम मिलती है। रेखा भले ही एक्टिंग से दूर हैं लेकिन वह अक्सर कई टीवी शोज में नजर आती हैं, जिसके लिए भी उन्हें भारी भरकम फीस मिलती है। इसके अलावा वह कई उद्घाटन समारोहों में रिबन काटते हुए भी नजर आती हैं, जिसके लिए उन्हें अच्छी खासी रकम भी मिलती है। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

उम्मीद करते है कि रेखा के जीवन (Rekha Biography in Hindi) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसी तरह अपने पसंदीदा कलाकारों के बारे में जानने के लिए इस वेबसाइट के अन्य आर्टिकल्स को भी पढ़ सकते। इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई सवाल हो तो उसे कमेंट करके जरूर बताए। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *