athiya shetty biography in hindi

‘अथिया शेट्टी’ बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ‘सुनील शेट्टी’ की बेटी हैं । उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 में आदित्य पंचोली के बेटे ‘सूरज पंचोली’ के साथ फिल्म ‘हीरो’ से की थी। अथिया को फिल्मों में तो कुछ खास सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने क्रिकेटर ‘केएल राहुल’ के साथ अपने अफेयर और शादी(athiya shetty marriage) को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं। तो चलिए जानते हैं अथिया शेट्टी के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुने किस्सों के बारे में-

अथिया शेट्टी का जीवन परिचय(Athiya shetty biography in hindi)

अभिनेत्री अथिया शेट्टी का जन्म 05 नवंबर 1992 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उनके पिता ‘सुनील शेट्टी मुख्य रूप से एक एक्शन हीरो के रूप में जाने जाते हैं। उनकी मां का नाम ‘माना शेट्टी’ है, जो एक फैशन डिजाइनर और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। उनका एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम अहान शेट्टी है और उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2021 में फिल्म ‘तड़प’ से की थी।

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ‘कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल’, मुंबई से की। इसके बाद वो अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे, मुंबई से पढ़ाई की। फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से अथिया बचपन से ही फिल्मों में काम करना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की थी। एक्टिंग की बारीकियां सीखने के लिए उन्होंने ‘न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी’ से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। एक्टिंग के साथ-साथ उन्हें डांसिंग का भी काफी शौक है और अपनी डांसिंग स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने मशहूर कोरियोग्राफर ‘रेमो डिसूजा’ से ट्रेनिंग भी ली थी।  

अथिया शेट्टी का बॉलीवुड करियर(Bollywood Career of Athiya Shetty)

अथिया शेट्टी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 में  निखिल आडवाणी  की फिल्म ‘हीरो’ से की थी। इस फिल्म में आदित्य पंचोली के बेटे ‘सूरज पंचोली’ मुख्य किरदार में नजर आए थे और यह फिल्म ‘सूरज पंचोली’ की भी पहली फिल्म थी। यह फिल्म साल 1983 में रिलीज हुई जैकी श्रॉफ की पहली फिल्म ‘हीरो’ की रीमेक है। बॉलीवुड के भाईजान ‘सलमान खान’ इस फिल्म के निर्माता है।

इस फिल्म के लिए अथिया शेट्टी को ‘सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण’ के तौर पर फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। इसके अलावा ‘अथिया शेट्टी’ और ‘सूरज पंचोली’ को इस फिल्म के लिए ‘वर्ष की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी’ के तौर पर स्टारडस्ट पुरस्कार और ‘सबसे हॉट जोड़ी’ के तौर पर आईफा अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

साल 2017 में अथिया अनीस बज्मी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘मुबारकां’ में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके अलावा ‘अर्जुन कपूर’, ‘अनिल कपूर’ और ‘इलियाना डिक्रूज’ मुख्य किरदार में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन इस फिल्म में अथिया शेट्टी की एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी। साल 2018 में वह ‘राघव जुयाल’ और ‘पुनीत पाठक’ की फिल्म ‘नवाबजादे’ में बादशाह द्वारा गाए एक गाने ‘तेरे नाल नचना’ में नजर आई थी।

साल 2019 में उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘देबमित्र बिस्वाल’ की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में काम किया। इस फिल्म में उन्होंने एक युवा लड़की का किरदार निभाया था, जो एक एनआरआई  से शादी करके विदेश में बसना चाहती थी। हालांकि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।

अथिया शेट्टी की आने वाली फिल्में (Upcoming Movies of Athiya Shetty)

‘होप सोलो’ (Hope Solo)

अथिया शेट्टी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो कश्मीर के फुटबॉलर ‘अफशां आशिक’ की बायोपिक फिल्म ‘होप सोलो’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में अथिया शेट्टी एक कश्मीरी फुटबॉलर ‘अफशां आशिक’ का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म मुख्य रूप से देश में खेलों के विकास के लिए ‘खेलो इंडिया’ और महिला सशक्तिकरण के लिए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसी विभिन्न योजनाओं पर केंद्रित होगी। ‘अफशां आशिक’ का किरदार निभाने के लिए अथिया फिलहाल रोजाना फुटबॉल की प्रैक्टिस कर रही हैं और गोलकीपर के तौर पर ट्रेनिंग भी ले रही हैं। इसके अलावा अथिया कश्मीरी भाषा भी सीख रही हैं और इसके उच्चारण पर ज्यादा जोर दे रही है।

फिल्म ‘होप सोलो’ का निर्देशन ‘मनीष हरिशंकर’ द्वारा किया जा रहा है, जो इससे पहले फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ और ‘हल्ला बोल’ में निर्देशक ‘राजकुमार संतोषी’ के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘लाली के शादी में लड्डू दीवाना’ और ‘चारफुटिया छोकरे’ जैसी फिल्में भी डायरेक्ट की हैं। बॉलीवुड के ‘बैडमैन’ गुलशन ग्रोवर के बेटे ‘संजय ग्रोवर’ इस  फिल्म के निर्माता हैं, जो इससे पहले कई हॉलीवुड फिल्मों का निर्माण भी कर चुके है। ‘सेविन क्वाड्रास’ इस फिल्म के लेखक हैं, जो इससे पहले ‘मैरी कॉम’, ‘नीरजा’, ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ और ‘मैदान’ जैसी कई हिट फिल्में लिख चुके हैं।

अथिया शेट्टी और केएल राहुल  की लव स्टोरी(Love story of Athiya Shetty and KL Rahul)

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और क्रिकेटरों का रिश्ता बहुत पुराना रहा है। आए दिन किसी न किसी क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच डेटिंग और अफेयर की खबरें सुर्खियों में रहती हैं। इतना ही नहीं कई क्रिकेटरों ने तो बॉलीवुड अभिनेत्रियों से ही शादी की है। इस लिस्ट में अब सुनील शेट्टी की बेटी ‘अथिया शेट्टी’ और टीम इंडिया के बल्लेबाज ‘केएल राहुल’ का नाम भी जुड़ गया है। 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 23 जनवरी 2023 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

तो चलिए जानते हैं ‘अथिया शेट्टी’ और ‘केएल राहुल’ की लव स्टोरी के बारे में –

‘अथिया शेट्टी’ और ‘केएल राहुल’ की पहली मुलाकात साल 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। पहली मुलाकात में ही दोनों को एक-दूसरे की कंपनी बहुत पसंद आई थी, जिससे बाद बातों और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। इस तरह दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती कब प्यार में बदल गई, उन्हें खुद भी पता नहीं चला।

जैसा कि आप जानते हैं कि एक क्रिकेटर और एक एक्ट्रेस को एक साथ देखने के बाद उनके अफेयर की खबरें फैलने में देर नहीं लगती। इनके अफेयर की खबरें तब और तेज हो गईं जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश किया था। इसके बाद दोनों को अक्सर साथ देखा जाने लगा। साल 2021 में जब ‘केएल राहुल’ टेस्ट मैच खेलने इंग्लैंड गए तो अथिया भी उनके साथ गईं थी। वहीं साल 2021 में ‘केएल राहुल’ अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ की स्क्रीनिंग के दौरान सेट पर पहुंचे थे, जहां ‘अथिया शेट्टी’ और ‘केएल राहुल’ ने साथ में पोज भी दिया था।  

अथिया शेट्टी और आदित्य भंडारी का अफेयर(Athiya Shetty and Aditya Bhandari’s affair)

क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ‘अथिया शेट्टी’ ‘केएल राहुल’ के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले साल 2016 में ‘आदित्य भंडारी’ को डेट कर रही थीं। आदित्य भंडारी ‘डीबीएस बिजनेस सेंटर’ की निदेशक ‘वनिता भंडारी’ के बेटे हैं। साल 2019 में आदित्य की जिंदगी में कोई और लड़की आ गई, जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच अच्छे रिश्ते थे।

फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ से रिलेटेड विवाद (Controversy related to the film ‘Motichoor Chaknachoor’)

साल 2019 में अथिया शेट्टी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी  के साथ फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नजर आई थीं, लेकिन यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी। दरअसल, फिल्म के निर्देशक ‘देबमित्र बिस्वाल’ ने आरोप लगाया था कि इस फिल्म के निर्माताओं ने उन्हें वो काम करने नहीं दिया जिसका विचार लेकर उन्होंने यह फिल्म बनानी शुरू की थी। देबमित्र बिस्वाल ने इस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया और कोर्ट से इस फिल्म की रिलीज पर तुरंत रोक लगाने की अपील की।

दूसरी ओर, निर्माताओं ने आरोप लगाया था कि ‘देवमित्र बिस्वाल’ ने प्रोडक्शन हाउस की जानकारी के बिना फिल्म को बिहार के एक फिल्म वितरक को बेच दिया था। जब अथिया शेट्टी के पिता ‘सुनील शेट्टी’ ने फिल्म की रिलीज से पहले इसकी फाइनल कॉपी देखने की कोशिश की, तो फिल्म के निर्माता राजेश भाटिया ने ट्रेड मैगजीन्स में एक कानूनी नोटिस प्रकाशित किया, जिसमें सुनील शेट्टी को फिल्म में किसी भी तरह से हस्तक्षेप करने से रोक लगा दिया गया।

फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ के इस विवाद से ‘अथिया शेट्टी’ काफी डर गई थीं। जब इस मामले में उनके पिता ‘सुनील शेट्टी’ का नाम आया तो वो और भी ज्यादा डर गईं थी। इस बारे में अथिया शेट्टी का कहना था कि उनके लिए उनके पिता ही सब कुछ हैं, वो कोई भी काम करने से पहले अपने पिता से जरूर पूछती हैं। इसलिए जब उनका नाम इस विवाद में आया तो मैं बहुत ज्यादा डर गई थी।

अथिया शेट्टी का स्ट्रिप क्लब विवाद (Athiya Shetty’s strip club controversy)

अथिया शेट्टी’ और ‘केएल राहुल'(athiya shetty and kl rahul) की गिनती सबसे क्यूट कपल के तौर पर की जाती है। दोनों अक्सर एक दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करते नजर आते हैं। आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। इसी बीच एक बार ‘अथिया शेट्टी’ और ‘केएल राहुल’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें दोनों एक क्लब में मस्ती करते नजर आ रहे थे।

इस वीडियो में एक विदेशी डांसर भी छोटे कपड़े पहने नजर आ रही थी। इस वीडियो को देखकर लोगों को लगा कि ये दोनों किसी ‘स्ट्रिप क्लब’ में गए हैं, जिसके बाद इन दोनों को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। लोगों ने ‘केएल राहुल’ को सुधरने की सलाह तक दे डाली थी। इतना ही नहीं बीसीसीआई द्वारा ‘स्ट्रिप बार’ के बिल का भुगतान करने पर भी सवाल उठाए गए।

अथिया शेट्टी अक्सर क्रिकेट ग्राउंड पर ‘केएल राहुल’ को सपोर्ट करती नजर आती हैं। लेकिन इस बार अथिया ने ‘केएल राहुल’ के सपोर्ट में कुछ ऐसा किया था, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

अथिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर ‘केएल राहुल’ को लेकर चल रही अफवाहों को बेबुनियाद बताया था।

उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि- ‘मैं आमतौर पर चुप रहना पसंद करती हूं और किसी भी बात पर तुरंत रिएक्ट नहीं करती हूं। लेकिन कभी-कभी अपने लिए खड़ा होना जरूरी होता है।

स्ट्रिप क्लब के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “राहुल, मैं और हमारे दोस्त एक ‘रेगुलर प्लेस’ पर गए थे,  जैसा कि आमतौर पर हर कोई, कहीं न कहीं जाता है। इसलिए किसी भी चीज के बारे में बिना अच्छे से जाने, निराधार आरोप लगाना बंद करें।“

हालांकि, अथिया के इस बयान से फैंस संतुष्ट नहीं हुए। एक यूजर ने पूछा कि, ‘इस तरह के बार में जाने के पीछे उनका मकसद क्या था?’ तो एक दूसरे यूजर ने कहा – ‘ठीक है, ये उनका निजी मामला है, लेकिन ये ‘रेगुलर प्लेस’ क्या है?’ एक तीसरे यूजर ने कहा, ‘हां, इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन अगर बीसीसीआई उनके बार के बिल का भुगतान कर रहा है तो यह बहुत बड़ी प्रॉब्लम है।’

अथिया शेट्टी से जुड़ी अनसुनी बातें(Unheard things related to Athiya Shetty)

  • अथिया शेट्टी अपने स्कूल के दिनों में, अक्सर ‘फुटबॉल’, ‘बास्केटबॉल’ और ‘बैडमिंटन’ जैसे खेलों में भाग लेती थी। इसके अलावा वो स्कूल की स्विमिंग टीम का भी हिस्सा थीं।
  • अपने स्कूल के दिनों में, उन्हें गायन में भी गहरी रुचि थी और अथिया अक्सर स्कूल में आयोजित ‘गायन प्रतियोगिताओं’ में पार्टिसिपेट करती थीं। इसके अलावा, वो अपने स्कूल के दिनों में नाटक प्रतियोगिताओं में भी पार्टिसिपेट करती थीं।
  • बचपन में वो अपनी मां की ड्रेस को साड़ी की तरह पहन लेती थीं और फिर वह बॉलीवुड अभिनेत्रियों की नकल करती थीं।
  • फिल्मों में काम करने से पहले उन्होंने न्यूयॉर्क के एक कैफे में ‘इंटीरियर डिजाइनर’, ‘फैशन डिजाइनर’, ‘शेफ आर्किटेक्ट’ और ‘वेट्रेस’ के तौर पर काम किया था।
  • पहली फिल्म की रिलीज के तुरंत बाद, उन्हें ‘मेबेलिन न्यूयॉर्क’ की भारतीय फ्रेंचाइजी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।
  • अथिया ‘वोग’, ‘वर्व’, ‘हैलो’, ‘फेमिना’ और ‘कॉस्मोपॉलिटन मैगजीन’ जैसी कई मैगजीन के कवर पेज पर भी नजर आ चुकी है।
  • उन्हें फिल्में देखना बहुत पसंद है और उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बचपन में लगभग हर बॉलीवुड फिल्में देखा करती थी।
  • उनकी ‘साईं बाबा’ में गहरी आस्था है और वो अक्सर साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जाती रहती हैं।
  • श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ उनके स्कूलमेट हैं। अथिया शेट्टी और कृष्णा श्रॉफ एक ही क्लास में पढ़ती थीं, जबकि श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ उनसे दो क्लास सीनियर थे।
  • अथिया शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्कूल के दिनों में ‘टाइगर श्रॉफ’ उन्हें बहुत परेशान करते थे।
  • अथिया शेट्टी अपने दादा ‘वीरापा शेट्टी’ और नानी ‘विपुला कादरी’ को अपनी प्रेरणा मानती हैं।
  • वो महज 12 साल की उम्र से ही अपनी दादी के एनजीओ में मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए काम कर रही हैं।

FAQ

Q1 अथिया शेट्टी के पिता का नाम क्या है?

बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी अथिया शेट्टी के पिता है।

Q2 अथिया शेट्टी की माँ का नाम क्या है?

अथिया शेट्टी की मां का नाम माना शेट्टी है

Q3 अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड में किस फिल्म से डेब्यू किया?

अथिया शेट्टी ने 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया

Q4 अथिया शेट्टी के पास कितनी संपत्ति है

अथिया शेट्टी का नेटवर्थ लगभग 29 करोड़ रुपये है

Q5 अथिया शेट्टी के पति का नाम क्या है?

क्रिकेटर केएल राहुल अथिया शेट्टी के पति है

Q6अथिया शेट्टी की शादी कब हुई थी

अथिया शेट्यू की शादी 23 January 2023 को हुई

Q7 अथिया शेट्टी कितने भाई बहन है ?

अथिया शेट्टी का एक भाई है जिसका नाम अहान शेट्टी है

Q8 क्या अथिया शेट्टी के कोई बच्चे हैं?

नहीं

निष्‍कर्ष

हमें उम्मीद है कि अथिया शेट्टी के जीवन के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया कमेंट करके अपनी राय जरूर दें, साथ ही इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी शेयर करें. धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *