Adani Group News: जब से हिंडेनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) पब्लिश हुई है। अडानी के नेटवर्थ में हर दिन कमी हो रही है। एक महीने पहले जहाँ 143 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ अडानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में तीसरे नंबर पर थे। वहीँ उनकी नेटवर्थ में लगभग 110 बिलियन डॉलर की कमी आई है। वह अभी 33.2 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में 38वें स्थान पर फिसल गए है।
आखिर हिंडेनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) में ऐसा क्या कहा गया है? जिसकी वजह से अडानी ग्रुप के सभी कम्पनियों के शेयर की कीमत में दिन प्रतिदिन कमी आ रही है। जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।
अडानी ग्रुप के बारे में हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report on Adani Group)
हिंडनबर्ग रिसर्च अमेरिका की एक निवेश रिसर्च कंपनी है। जिसने 24 जनवरी को एक रिपोर्ट प्रकाशित किया। हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर शेयर में हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए गए है। इस रिपोर्ट के 100 पेज के डोजियर में अडानी ग्रुप से कुल 88 सवाल किये गए।
हिंडेनबर्ग ने लगभग 2 साल रिसर्च किया है। इस रिसर्च के आधार पर अडानी ग्रुप से जुडी कई शेल संस्थाओं के बारे में पता किया है। जिसमें से ज्यादातर संस्थाएँ मॉरीशस, साइप्रस, सिंगापुर और यूएई जैसे देशों में है। जो सुरक्षित टैक्स हेवन देश है। यानी जहां टैक्स में पारदर्शिता नहीं है। इसमें से कुछ शेल कंपनियों को गौतम अडानी के भाई चलाते है। कुछ शेल कंपनियों में कोई कर्मचारी नहीं है। कुछ में कोई मोबाइल नंबर भी नहीं है।
इन शेल कंपनियों का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में किया जाता है। अडानी के निजी कंपनियों से पैसा सूचीबद्ध कंपनियों में लगाया जाता है, जिससे टैक्स चुकाने की क्षमता को दिखाया जा सके। इसके अलावा इन शेल कंपनियों का इस्तेमाल बाजार में हेराफेरी करने के लिए भी किया जाता है।
अडानी ग्रुप न्यूज़ (Adani Group News) यह चल रहा है की अडानी ग्रुप (Adani Group) पर भारी कर्ज है जिससे वह संदेह के घेरे में है। अडानी ग्रुप ने कंपनी के शेयरों की कीमत में हेरफेर किया है। अडानी ग्रुप की सभी बड़ी कंपनियों पर भारी कर्ज है और इनमें से 85% से ज्यादा कंपनियों के शेयर ओवरवैल्यूड हैं।
साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी पूछा गया है कि गौतम अडानी के छोटे भाई राजेश अडानी को अडानी ग्रुप का मैनेजिंग डायरेक्टर क्यों बनाया गया है, जबकि उनके ऊपर कस्टम टैक्स चोरी, फर्जी इंपोर्ट डॉक्यूमेंटेशन और अवैध कोयले का इंपोर्ट का आरोप पहले से है। गौतम अडानी के बहनोई समीरा वोरा को ऑस्ट्रेलिया डिवीजन का एक्जक्यूटिव डॉयेरक्टर क्यों बनाया गया है, जबकि उनका नाम डायमंड ट्रेडिंग स्कैम में भी सामने आया है।
अडानी ग्रुप में क्या जवाब दिया? (What answer was given in Adani Group?)
अडानी ग्रुप(Adani Group) ने हिंडेनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) के द्वारा लगाए गए आरोपों का 413 पन्नों में जबाव दिया है। अडानी ग्रुप ने कहा की यह रिपोर्ट अडानी ग्रुप और भारत के विकास पर सुनियोजित हमला है। यह रिपोर्ट गलत सूचनाओं पर आधारित है और इनके द्वारा लगाए गए आरोप झूठ के सिवाय कुछ भी नहीं है, जिससे अमेरिकी कंपनी को लाभ मिल सके। यह निराधार और बेबुनियाद आरोप किसी गलत मकसद से लगाए गए है।
इस ग्रुप ने हिंडेनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) के विश्वसनीयता पर सवाल किया है कि इस रिपोर्ट को जारी करने के पीछे कोई गलत मकसद है। यह इस बात से भी Clear होता है कि इस रिपोर्ट को ऐसे समय में जारी किया गया, जब अडानी एंटरप्राइजेज के 20 हजार करोड़ रुपये के एफपीओ (FPO) आने वाला है।
अडानी ग्रुप के CFO ने क्या कहा? (What did the CFO of Adani Group say?)
अडानी ग्रुप के Cheif Financial Officier (CFO) जुगेशिंदर रॉबी सिंह ने कहा कि यह घटना जलियांवाला बाग हत्याकांड से मिलता जुलता है। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब से हूँ और मैं इतिहास का छात्र रहा हूँ। जलियांवाला बाग हत्याकांड में अंग्रेज के आदेश पर भारतियों ने ही दूसरे भारतियों पर गोली चला दी थी। उस दिन को याद करते है तो लगता है जैसे आज भी यही हो रहा है।
हिंडेनबर्ग रिपोर्ट का अडानी ग्रुप पर क्या प्रभाव पड़ा। (What was the effect of Hindenburg Report on Adani Group)
गौतम अडानी सिर्फ एक महीने पहले तक दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हुआ करते थे। लेकिन हिंडेनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) आने के बाद अडानी के सभी कम्पनियों के शेयर की कीमत दिन प्रतिदिन घट रहा है। जिससे उनकी नेटवर्थ बहुत तेजी से घटी है। अब वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में 38वें स्थान पर फिसल गए है। उनकी नेटवर्थ 143 बिलियन डॉलर से 35 बिलियन डॉलर से भी निचे आ गई है। पिछले एक महीने में उन्हें 100 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है।
कभी नेटवर्थ के मामले में गौतम अडानी, मुकेश अंबानी से बहुत आगे निकल गए थे, लेकिन अभी स्थिति यह है की गौतम अडानी का नेटवर्थ अब मुकेश अंबानी के नेटवर्थ के आधे से भी कम रह गया है। मुकेश अंबानी वर्तमान में 81.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
हिंडेनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) के आने के बाद अडानी ग्रुप की सभी कम्पनियों का शेयर में भारी गिरावट हुई है। इन कम्पनियों का मार्केट कैप 12.06 लाख रुपये कम हुआ है। इस ग्रुप में अडानी टोटल गैस का शेयर 80.68 प्रतिशत कम हुआ है, वही अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 75 प्रतिशत कमी आई है। इस समूह की सबसे प्रमुख कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में भी 62 फीसदी की कमी आई है।
अडानी ग्रुप के अंतर्गत कौन – कौन सी कम्पनियाँ आती है?
(Which Companies Come Under the Adani Group?)
अडानी ग्रुप(Adani Group) एक निजी कंपनी है जो बंदरगाहों और हवाई अड्डों का संचालन करती है। भारतीय एयर कारगो ट्रैफिक का 33 प्रतिशत इसके Control में होता है। समूह अक्षय ऊर्जा(renewable energy) परियोजनाओं में $70 बिलियन का निवेश करने की योजना बना रहा है। सरकार की विभिन्न योजनाओं को पूरा करने में यह कंपनी सबसे बड़ी निवेशकों में से एक है।अडानी ग्रुप में मुख्य रूप से सात कम्पनियाँ लिस्टेड है।
अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)
गौतम अडानी ने अपने बिज़नेस की शुरुआत वर्ष 1988 में अपनी पहली कंपनी अडानी एंटरप्राइज के साथ की थी। इस कंपनी के माध्यम से उन्होंने धातु, कृषि और कपडे से सम्बंधित उत्पादों का बिज़नेस शुरू किया था।
अडानी पोर्ट (Adani Port)
साल 1995 में अडानी ने अपनी दूसरी कंपनी शुरू की, जिसका नाम था अडानी पोर्ट्स। इस कंपनी के द्वारा अडानी ने पोर्ट का बिज़नेस शुरू किया। इस समय भारत के 7 समुंद्री राज्यों में कुल 13 बंदरगाहों पर अडानी पोर्ट स्थित है। इस कंपनी के CEO उनके पुत्र करण अडानी है।
अडानी पावर (Adani Power)
यह मुख्य रूप से विद्युत ऊर्जा के उत्पादन से संबंधित परियोजनाओं पर काम करता है। यह देश की प्राइवेट सेक्टर में सबसे बड़ी थर्मल पावर कंपनी है। इस कंपनी की शुरुआत 22 अगस्त 1996 को हुई थी और इसका मुख्यालय अहमदाबाद में है। इसने देश के 5 राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, चंडीगढ़ और कर्नाटक में 12410 मेगावाट की थर्मल पावर स्थापित की है।
अडानी विल्मर (Adani Wilmar)
इसकी शुरुआत जनवरी 1999 में हुई थी। इस कंपनी का सम्बन्ध खाने के तेल से है। फॉर्च्यून ऑयल इसी कंपनी का उत्पाद है। इसके अलावा यह कंपनी राशन का लगभग हर सामान बनाती है।
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas)
यह कंपनी मुख्य रूप वाहनों में इस्तेमाल होने वाले CNG और घरों और फैक्ट्रियों में इस्तेमाल होने वाले PNG का बिज़नेस करती है। गैस मीटर बनाने वाली कंपनी स्मार्टमीटर्स में इस कंपनी का 50 % शेयर है। इसका वितरण वडोदरा, अहमदाबाद, फरीदाबाद और उत्तरप्रदेश के खुर्जा में है।
अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission)
यह कंपनी भारत में बिजली वितरण और ट्रांसमिशन की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की कंपनी है। यह मुख्य रूप से ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण, संचालन और अनुरक्षण का काम करती है। यह अपनी सेवाएं ज्यादातर उन राज्यों में देती है, जहाँ इलेक्ट्रिकल ट्रांसमिशन की आवश्यकता ज्यादा होती है।
अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy)
अदानी ग्रीन एनर्जी के जरिए गौतम अडानी पवन और सौर ऊर्जा का कारोबार करते हैं। यह देश की सबसे बड़ी रिन्युएबल एनर्जी कंपनी है।
गौतम अडानी का जीवन परिचय (Biography of Gautam Adani)
अडानी का पूरा नाम गौतम शांतिलाल अडानी है और उनका जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था। उनके पिताजी का नाम शांतिलाल अडानी था और उनके पिताजी का कपडे का छोटा सा व्यापर था। उनकी माताजी का नाम शांताबेन अडानी था और वह एक गृहणी थी। उनके पिताजी आजीविका के लिए अपने कस्बे थराड़ से गुजरात के उत्तरी हिस्से में आकर बस गए थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सेठ चिमनलाल नागिदास स्कूल से हुई थी और उन्होंने आगे की शिक्षा गुजरात यूनिवर्सिटी से की थी।
साल 1998 में उन्होंने प्रीति अडानी से शादी की, जो की पेशे से एक डेंटिस्ट है। उनके दो बेटे है करण अडानी और जीत अडानी। करण अडानी की शादी हो गई है और इनकी पत्नी का नाम परिधि अडानी है। करण अडानी और परिधि अडानी की एक बेटी भी है, जिसका नाम अनुराधा अडानी है।
गौतम अडानी का करियर (Career of Gautam Adani)
वर्ष 1978 में गौतम अडानी अहमदाबाद से मुम्बई चले आये। उन्होंने महेंद्र ब्रदर्स की डायमंड कम्पनी में डायमंड शॉर्टर का काम किया। यहाँ से काम सिखने के बाद उन्होंने खुद का डायमंड ब्रोकरेज फर्म की शुरुआत की।
साल 1981 में उनके बड़े भाई मनसुख भाई अडानी ने एक प्लास्टिक कंपनी की शुरुआत की। इसे संभालने के लिए गौतम अडानी से कहा। उन्होंने प्लास्टिक कंपनी में काम करना शुरू किया। पॉलीविनाइल क्लोराइड के आयात के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में Entry की। कुछ समय के बाद उन्होंने प्राइमरी पॉलीमर का व्यवसाय भी शुरू किया।
वर्ष 1988 में उन्होंने वस्तुओं के आयात और निर्यात के लिए एक कंपनी शुरू की।यही कंपनी आगे चलकर अदानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के नाम से प्रसिद्ध हुआ। साल 1991 में उनका बिज़नेस जल्द ही दूसरे क्षेत्रों में फैलने लगा और वह एक मल्टीनेशनल बिजनेसमैन बन गए। साल 1993 में गुजरात सरकार ने मुद्रा पोर्ट को चलाने के लिए प्राइवेट कम्पनी रखने की घोषणा की और साल 1995 में उन्हें यह कॉन्ट्रैक्ट मिला। उन्होंने साल 1995 में अडानी पोर्ट की स्थापना की, जो आज प्राइवेट सेक्टर में भारत की सबसे बड़ी पोर्ट ऑपरेटर कंपनी है।
वर्ष 1996 में उन्होंने अडानी पावर की शुरुआत की, जो प्राइवेट सेक्टर में भारत की सबसे बड़ी थर्मल पावर कंपनी है। इसके बाद उन्होंने खदान, पोर्ट और रेलवे के क्षेत्र में भी काम करना शुरू किया। साल 2010 में उसने इंडोनेशिया में खनन का कारोबार शुरू किया। वर्ष 2011 में ऑस्ट्रेलिया में कोयले का कारोबार शुरू किया और ऑस्ट्रेलिया के अबॉट पॉइंट कोल टर्मिनल को खरीद लिया।
अडानी ग्रुप के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट (Important Projects of Adani Group)
Adani Group अभी बहुत से प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। जिसमें से कुछ निचे दिए गए है:
धारावी पुनर्विकास परियोजना (Dharavi Redevelopment Project)
इस परियोजना के अंतर्गत 6.5 लाख झुग्गी में रहने वाले लोगों के लिए पुर्नवास की व्यवस्था करना है। धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए अडानी ग्रुप ने 20000 करोड़ रूपये की बोली लगाई। इसे सात साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट (Green Energy Project)
गौतम अडानी ने एक दशक में 100 अरब डॉलर निवेश करने का लक्ष्य रखा है। जिसमें से 70 प्रतिशत ग्रीन एनर्जी पर खर्च करने की योजना है। यह प्रोजेक्ट मुख्य रूप से पेट्रोलियम ईंधन की खपत को कम करने में सहायक सिद्ध होगी।
अदानी डिफ़ेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defense & Aerospace)
इसके अंतर्गत रक्षा से सम्बंधित उत्पाद का निर्माण किया जाता है। ड्रोन के निर्माण के लिए इजरायली कंपनियों के साथ समझौता किया गया है। इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य भारत को रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना और रक्षा आयात को कम करना है।
विमान सेवाएं और एमआरओ (Airlines and MRO)
यह ग्रुप भारत के पैसेंजर और कार्गो एयरलाइन्स के साथ ही भारतीय वायु सेना के विमान को भी समय समय पर मरम्मत और सर्विसिंग का काम करती है। यह भारत के आलावा कुछ पडोसी देशों के विमानों को भी मरम्मत करने का काम करती है।
अदानी कनेक्स डाटा सेंटर (Adani Connex Data Center)
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत डिजिटल इंडिया को सफल बनाने के उदेश्य से अडानी ग्रुप(Adani Group) के द्वारा एजकनेक्स के साथ मिलकर अगले दशक में 1 GW डाटा सेंटर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। एजकनेक्स प्राइवेट सेक्टर में दुनिया की सबसे बड़ी डाटा सेंटर ऑपरेटर है। इसके आलावा इस प्रोजेक्ट का मिशन है कि सभी आर्गेनाईजेशन के डाटा और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को तेज करना और साथ ही उसे आवश्यक सुरक्षा प्रदान करना।
गोड्डा थर्मल पावर स्टेशन (Godda Thermal Power Station)
गोड्डा थर्मल पावर स्टेशन की क्षमता 1600 मेगावाट है। इसे बांग्लादेश में बिजली की आपूर्ति के लिए बनाया गया है।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है ?
- टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 187 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ पहले स्थान पर है।
- फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट 185 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर है।
- अमेजॉन के जेफ बेजोस 117 बिलियन डॉलर और माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स 114 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर है।
वर्तमान में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?
मुकेश अंबानी 81.1 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ भारत के सबसे अमीर व्यक्ति है।
अडानी ग्रुप(Adani Group) का मुख्यालय कहाँ है।
इसका मुख्यालय अहमदाबाद में है और इसके Owner गौतम अडानी है।
गौतम अडानी का पूरा नाम क्या है?
गौतम शांतिलाल अडानी
क्या आपको यह ब्लॉग informative लगा? अगर हाँ! तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। Latest ब्लॉग्स पढ़ने और न्यूज़ जानने के लिए आप nayisochonline विजिट (visit) कर सकते हैं। धन्यवाद!