Ayushmann Khurrana Biography in Hindi

कभी अपने लुक्स को लेकर परेशान रहते थे तो कभी उनके दोस्तों ने भी उनका खूब मजाक उड़ाया था कि ऐसी सूरत के साथ तुम हीरो बनने की सोच भी कैसे सकते हो। वह घर से भागे नहीं थे बल्कि उन्हें घर से भागने के लिए कहा गया था। अपने छोटे से फिल्मी करियर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में कीं और उन्होंने एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ-साथ तीन फिल्मफेयर पुरस्कार भी हासिल किया। जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है बॉलीवुड की मल्टी टैलेंटेड अभिनेता आयुष्मान खुराना के बारे में – इस आर्टिकल में हम बात करेंगे  आयुष्मान खुराना  के जीवन (Ayushmann Khurrana Biography in Hindi) से जुड़े कई दिलचस्प किस्सों के बारे में, जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो तो आपसे रिक्वेस्ट है की इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Ayushmann Khurrana Biography Vodeo in Hindi

आयुष्मान खुराना की पारिवारिक पृष्ठभूमि (Ayushmann Khurrana Family)

आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। जन्म के समय उनका नाम ‘निशांत खुराना’ रखा गया था, लेकिन जब वह 3 साल के हुए तो उनका नाम बदलकर आयुष्मान खुराना कर दिया गया। साथ ही, उनके नाम में एक एक्स्ट्रा ‘N’ और उनके सरनेम में एक एक्स्ट्रा ‘R’ लगा दिया गया। उनके पिता पी खुराना एक जाने -माने ज्योतिषी थे और उन्होंने कहा कि अगर अभी मुम्बई गए तो 2 दिनों के अंदर ही तुम्हारे साथ कुछ हो जाएगा, नहीं तो अगले 10 सालों तक कुछ नहीं होगा। उनकी बात सच भी हुई और फिल्मी बैकग्राउंड नहीं होने के बावजूद भी उन्होंने बहुत कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई।

उनकी मां पूनम खुराना एक गृहिणी है और वह हिंदी से एमए की है। उनके छोटे भाई ‘अपारशक्ति खुराना’ भी एक बेहतरीन अभिनेता हैं, जिन्होंने ‘स्त्री’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा अपारशक्ति खुराना रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम पर रेडियो जॉकी के तौर पर काम कर चुके हैं। साल 2011 में आयुष्मान खुराना ने अपनी बचपन की दोस्त ‘ताहिरा कश्यप’ से शादी की। ताहिरा कश्यप एक प्रोफेसर, लेखिका और फिल्म निर्देशक हैं। लघु फिल्म ‘टॉफी’ का निर्देशन करने के अलावा, उन्होंने आयुष्मान खुराना की बायोग्राफी ‘क्रैकिंग द कोड’ का सह-लेखन भी किया है। उनके दो बच्चे हैं बेटे का नाम विराजवीर और बेटी का नाम वरुष्का है।

आयुष्मान खुराना का संक्षिप्त परिचय (Ayushmann Khurrana Biography in Hindi)

वास्तविक नामआयुष्मान खुराना
पैदाइशी नामनिशांत खुराना
जन्मदिन14 सितंबर 1984 (चंडीगढ़)
पितापी. खुराना (ज्योतिषी)
मातापूनम खुराना (गृहिणी)
भाईअपारशक्ति खुराना (अभिनेता और रेडियो जॉकी)
पत्नीताहिरा खुराना (प्रोफेसर, लेखिका और फिल्म निर्देशक)
बेटाविराजवीर
बेटीवरुष्का
स्कूलसेंट जॉन हाई स्कूल, चंडीगढ़
कॉलेजडीएवी कॉलेज, चंडीगढ़
मास कम्युनिकेशनस्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
शैक्षिक योग्यताअंग्रेजी साहित्य (स्नातक),  मास्टर डिग्री (मास कम्युनिकेशन)
पहला टीवी शोएमटीवी रोडीज सीजन 2 (2004)
पहली फिल्मविक्की डोनर
पहला गानापानी दा रंग
शौक (Hobby)कविता लिखना, गिटार बजाना
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन और शाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित और दीपिका पादुकोण

आयुष्मान खुराना की शिक्षा (Ayushmann Khurana Education)

आयुष्मान खुराना ने अपनी स्कूली शिक्षा ‘सेंट जॉन हाई स्कूल, चंडीगढ़’ से पूरी की। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के ‘डीएवी कॉलेज’ से अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी के ‘स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज’ से मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री हासिल की।

उन्हें बचपन से ही अभिनय में रुचि थी और वह स्कूल में स्टेज शो में भी हिस्सा लेते थे। उन्हें अभिनय की प्रेरणा 4 साल की उम्र में अपनी दादी से मिली, जो राज कपूर और दिलीप कुमार जैसे कई अभिनेताओं की मिमिक्री किया करती थीं। 5 साल की उम्र में वह पहली बार अपने माता-पिता के साथ थिएटर गए, जहां उन्होंने अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘तेजाब’ देखी। वह माधुरी दीक्षित की एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने भी एक्टर बनने का फैसला कर लिया।

पढ़ाई के साथ-साथ आयुष्मान खुराना बहुत कम उम्र में ही थिएटर में भी काम करना शुरू कर दिया था। इसके बाद वह चंडीगढ़ में सक्रिय थिएटर समूह डीएवी कॉलेज के ‘आगाज़’ और ‘मंचतंत्र’ के संस्थापक सदस्यों में से एक बन गए। इसके अलावा उन्होंने कई नुक्कड़ नाटकों में भी काम किया। उन्होंने धर्मवीर भारती की फिल्म अंधा युग में ‘अश्वत्थामा’ की भूमिका निभाने के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ का पुरस्कार भी जीता और उन्हें साल 2017 में ‘राजीव मसंद’ द्वारा आयोजित अभिनेताओं के गोलमेज सम्मेलन में भी आमंत्रित किया गया।

आयुष्मान खुराना का शुरुआती करियर (Ayushmann Khurrana Early Career)

चलिए अब जानते है आयुष्मान खुराना के जीवन (Ayushmann Khurrana Biography in Hindi) और उनके शुरूआती करियर के बारे में – की फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कितना स्ट्रगल किया। आयुष्मान खुराना को बचपन से अभिनेता बनने का सपना था, इसलिए अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कई सारे ऑडिशन्स भी दिए, लेकिन उन्हें खासकर ‘पंजाबी लहजा’ और ‘मोटी आईब्रोस’ की वजह से रिजेक्ट कर दिया जाता था।

वह पहली बार लाइमलाइट में तब आए जब वह साल 2002 में चैनल वी (V) के रियलिटी शो ‘पॉपस्टार्स’ में हिस्सा लिया, उस समय उनकी आयु सिर्फ 17 साल थी और वह इस शो के सबसे कम उम्र के प्रतिभागियों में से एक थे।

इसके 2 साल के बाद साल 2004 में उन्होंने एमटीवी के रियलिटी शो ‘रोडीज’ के दूसरे सीजन के विजेता बने।

उन्होंने इसके बाद बिग एफएम, दिल्ली में एक रेडियो जॉकी के रूप में काम किया। उन्हें रेडियो शो ‘बिग चाय – मान ना मान, मैं तेरा आयुष्मान’ के लिए यंग अचीवर्स पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

इसके बाद उन्होंने एमटीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘पेप्सी एमटीवी वास्सप’ और ‘द वॉइस ऑफ यंगिस्तान’ में रेडियो जॉकी के तौर पर काम किया, जो युवाओ को जानकारी देने वाला शो था।

इसके बाद उन्होंने एमटीवी पर प्रसारित होने वाले कई शो जैसे – ‘फुल्ली फालतू मूवीज’, ‘चेक दे इंडिया’ और ‘जादू एक बार’ में काम किया।  

उन्होंने इसके बाद कलर्स टीवी पर डांस रियलिटी शो ‘इंडिया गोट टेलेंट’ के पहले सीजन को होस्ट किया।

इसके बाद उन्होंने स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो ‘म्यूजिक का महा मुकाबला’ को होस्ट किया।  

इसके बाद उन्होंने सेट मैक्स पर प्रसारित होने वाले आईपीएल की एक्स्ट्रा इनिंग सीजन 3 में भी एंकरिंग की।

उन्होंने इसके बाद स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले डांस रियलिटी शो ‘जस्ट डांस’ को भी होस्ट किया।

इस तरह वह एक होस्टिंग स्टार बन कर सामने आये और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख किया।

चैनलशो किरदार
वी (V) –  2002पॉपस्टार्ससबसे युवा प्रतिभागी
एमटीवी – 2004रोडीजविजेता
बिग एफएम‘बिग चाय – मान ना मान, मैं तेरा आयुष्मान’रेडियो जॉकी
एमटीवी‘पेप्सी एमटीवी वास्सप’,  ‘द वॉइस ऑफ यंगिस्तान’रेडियो जॉकी
एमटीवी ‘फुल्ली फालतू मूवीज’, ‘चेक दे इंडिया’ और ‘जादू एक बार’टीवी अभिनेता
कलर्स टीवी‘इंडिया गोट टेलेंट सीजन 1’होस्टिंग
स्टार प्लस‘म्यूजिक का महा मुकाबला’होस्टिंग
सेट मैक्स‘आईपीएल की एक्स्ट्रा इनिंग सीजन 3’एंकरिंग
स्टार प्लसजस्ट डांसहोस्टिंग
Ayushmann Khurrana Show

आयुष्मान खुराना का फिल्मी करियर (Ayushmann Khurrana Career)

साल 2012 आयुष्मान खुराना के जीवन का सबसे अच्छा साल रहा। इसी साल उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘विकी डोनर’ के साथ की, जिसमें उनके साथ अन्नू कपूर और यामी गौतम ने काम किया था। यह अभिनेता ‘जॉन अब्राहम’ द्वारा निर्मित पहली फिल्म थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक स्पर्म डोनर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने ‘पानी दा रंग देखकर’ गाना भी गाया था। 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 61 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस तरह आयुष्मान खुराना की पहली ही फिल्म सुपर डुपर हिट हो गई। इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को ‘बेस्ट मेल डेब्यू’ और ‘बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर’ के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया।

इसके बाद एक के बाद एक उनकी तीन फिल्में साल 2013 में ‘नौटंकी साला’, साल 2014 में ‘बेवकूफियां’ और साल 2015 में ‘हवाईजादा’ मेगाफ्लॉप साबित हुईं।

हालांकि, साल 2015 में शरत कटारिया द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ ने उनके फिल्मी करियर को डूबने से बचा लिया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा भूमि पेडनेकर, संजय शुक्ला और सिमा पाहवा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म ने हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था। इसके अलावा इस फिल्म ने दो फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते थे।

आयुष्मान खुराना की लगातार 6 फिल्में सफल रही

इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। लेकिन इसके बाद उनकी लगातार 6 फिल्में सफल रहीं, जिनके नाम हैं बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन, बधाई हो, आर्टिकल 15 और ड्रीम गर्ल

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में उनके अलावा राजकुमार राव और कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। साल 2017 में ही रिलीज हुई फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ में उन्होंने एक बार फिर भूमि पेडनेकर के साथ काम किया। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंधाधुन’ में उन्होंने एक अंधे पियानोवादक की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके अलावा तब्बू और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ का राष्ट्रीय पुरस्कार और ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता क्रिटिक्स’ का फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता क्रिटिक्स के फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में वह लड़की की आवाज से लोगो को मदहोश करते नजर आए थे। यह फिल्म आयुष्मान खुराना की लगातार छठी सफल फिल्म थी।

आयुष्मान खुराना की फिल्मों की लिस्ट (Ayushmann Khurrana Movies)

सालफिल्मकिरदार का नाम
2012विक्की डोनरविक्की अरोड़ा
2013नौटंकी सालाराम परमार
2014बेवकूफियांमोहित चड्ढा
2015हवाईजादाशिवकर बापूजी तलपड़े
2015दम लगा के हईशाप्रेम प्रकाश तिवारी
2016मेरी प्यारी बिंदुअभिमन्यु राय
2017बरेली की बर्फीचिराग दुबे
2017शुभ मंगल सावधानमुदित शर्मा
2018अंधाधुनआकाश
2018बधाई होनकुल कौशिक
2019आर्टिकल 15अयान रंजन
2019ड्रीम गर्ललोकेश बिष्ट/ पूजा
2019बालागौरव रावत उर्फ बाला
2020गुलाबों सिताबोसुनील शर्मा
2020शुभ मंगल ज्यादा सावधानकार्तिक सिंह
2021चंडीगढ़ करें आशिकीमनविंदर मुंजाल उर्फ मनु
2022अनेकएजेंट अमन
2022डॉक्टर जीउदय गुप्ता
2022एन एक्शन हीरोमानव खुराना
2023ड्रीम गर्ल 2लोकेश बिष्ट/ पूजा
Ayushmann Khurrana Movies List

आयुष्मान खुराना का गायकी करियर (Ayushmann Khurrana Singing Career)

आयुष्मान खुराना एक बेहतरीन अभिनेता है, ये बात  तो हर कोई जनता है, लेकिन वह उतने ही बेहतरीन गायक भी है। ये बात शायद ही किसी को पता है। अपने पहले गाने के लिए ही उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक’ का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चूका है। साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘विक्की डोनर’ उनकी पहली फिल्म थी और इस फिल्म के गाने ‘पानी दा रंग देखकर’ उनका पहला गाना था। तो चलिए जानते है आयुष्मान खुराना के जीवन (Ayushmann Khurrana Biography in Hindi) और उनके द्वारा गाए गए कुछ गानों के बारे में – –

आयुष्मान खुराना के गानों की लिस्ट (Ayushmann Khurrana Songs)

सालफिल्मगाना
2012विक्की डोनरपानी दा रंग देखकर
2013नौटंकी सालासड्डी गली आजा
2013नौटंकी साला तू ही तू      
2014बेवकूफियांखामखा जोड़ तोड़ कर
2015हवाईजादादिल – ए – नादान
2015हवाईजादातुर्रम खान
2015दम लगा के हईशामोह मोह के धागे
2017मेरी प्यारी बिंदुहरिया (रॉक वर्शन)
2017बरेली की बर्फीनज्म नज्म
2017शुभ मंगल सावधानकान्हा (अनप्लग्ड)
2018अंधाधुंधनैना दा क्या कसूर
2018अंधाधुंधआप से मिलकर (रिप्राइस)
2018बधाई होनैन ना जोड़ें
2019आर्टिकल 15इन्तेजारी (अनप्लग्ड)
2019ड्रीम गर्लएक मुलाकात (अनप्लग्ड)
2020शुभ मंगल ज्यादा सावधानमेरे लिए तुम काफी हो
2020शुभ मंगल ज्यादा सावधानअरे प्यार कर ले
2021चंडीगढ़ करें आशिकीमाफी
2022डॉक्टर जीओ स्वीटी स्वीटी
Ayushmann Khurrana Songs List

आयुष्मान खुराना का एल्बम (Ayushmann Khurrana Album)

साल एल्बम
2013ओ हीरिये
2014मिट्टी दी खुशबू
2015यहीं हूँ मैं
2016इक वारि
2018चन कित्तन
Ayushmann Khurrana Album

आयुष्मान खुराना की लेटेस्ट फिल्म (Ayushmann Khurrana Latest Movie)

ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2)

25 अगस्त 2023  को रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ आयुष्मान खुराना की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की सीक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन ‘राज शांडिल्य’ ने किया है। यह फिल्म साल 2023 की उन चुनिंदा फिल्मों  की लिस्ट में शामिल हो गई जिसने 100 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई की। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में अन्नू कपूर, राजपाल यादव, परेश रावल, मनोज जोशी, असरानी, विजय राज, सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी और मनजोत सिंह समेत कई बेहतरीन कलाकारों ने भी काम किया है। फिल्म का निर्देशन ‘राज शांडिल्य’ ने किया है, जबकि एकता कपूर फिल्म की प्रोड्यूसर हैं। फिल्म का कुल बजट 35 करोड़ रुपये है।

आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्में (Ayushmann Khurrana Upcoming Movies)

गूगली – (03 Dec 2023)

फिल्म ‘गुगली’ आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म है, जिसका निर्देशन राज शांडिल्य द्वारा किया जायेगा। इस फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे लड़के की भूमिका में नजर आएंगे, जिसकी आवाज में थोड़ी दिक्क्त है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा मुख्य किरदार में नजर आएंगे। 

छोटी सी बात – रीमेक (04 Dec 2023)

70 के दशक में बासु चटर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘छोटी सी बात’ में आयुष्मान खुराना, अमोल पालेकर के किरदार को निभाने जा रहे है, जबकि फिल्म का निर्देशन ‘मुदस्सर अजीज’ द्वारा किया जायेगा।

आयुष्मान खुराना को मिले पुरस्कार (Ayushmann Khurrana Awards)

राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार (National Film Award)

  • साल 2019 – फिल्म ‘अंधाधुन’ – सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

फिल्मफेयर पुरस्कार (Filmfair Award)

सालफिल्मपुरस्कार
2013विक्की डोनरसर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण
2013विक्की डोनर  (पानी दा रंग)सर्वश्रेष्ठ पुरुष प्लेबैक सिंगर
2019अंधाधुनसर्वश्रेष्ठ अभिनेता क्रिटिक्स
2020आर्टिकल 15सर्वश्रेष्ठ अभिनेता क्रिटिक्स
Ayushmann Khurrana National Film Award

FAQ

  • Q1 क्या करते थे आयुष्मान खुराना के पिता?
  • आयुष्मान खुराना के पिता एक जाने माने एस्ट्रोलॉजर थे.
  • Q2 एक फिल्म के लिए कितना पैसा लेते हैं आयुष्मान खुराना?
  • आयुष्मान खुराना एक फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
  • Q3 आयुष्मान खुराना का जन्म नाम क्या है?
  • आयुष्मान खुराना का जन्म नाम निशांत खुराना है।
  • Q4 आयुष्मान खुराना ने किस से शादी की है
  • आयुष्मान खुराना ने 2008 में अपने बचपन की दोस्त, फिल्म निर्माता और पत्रकारिता शिक्षक, ताहिरा कश्यप से शादी की।
  • Q5 आयुष्मान खुराना के कितने बच्चे हैं?
  • आयुष्मान खुराना के दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम विराजवीर और बेटी का नाम वरुष्का है।
  • Q6 बॉलीवुड में आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म कौन सी है?
  • आयुष्मान खुराना ने फिल्म ‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
  • Q7 आयुष्मान खुराना की लेटेस्ट फिल्म कौन सी है?
  • आयुष्मान खुराना ने हाल ही में ड्रीम गर्ल 2 में काम किया। एन एक्शन हीरो उनकी आने वाली फिल्म है जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है।
  • Q8 क्या आयुष्मान खुराना शराब पीते हैं?
  • हाँ Yes हाँ जी yes sir हाँ बोलो Say Yes
  • Q9 आयुष्मान खुराना की पत्नी का क्या नाम है?
  • आयुष्मान खुराना की पत्नी का नाम ताहिरा कश्यप है।
  • Q10 आयुष्मान खुराना के पास कितनी संपत्ति है?
  • आयुष्मान खुराना की कुल संपत्ति लगभग 67 करोड़ रुपये है.

निष्कर्ष (Conclusion)

उम्मीद करते है कि आयुष्मान खुराना के जीवन (Ayushmann Khurrana Biography in Hindi) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसी तरह अपने पसंदीदा अभिनेता के बारे में जानने के लिए इस वेबसाइट के अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते है। इस आर्टिकल से सम्बंधित आपका कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर बताए। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *