Amrita Rao Biography in Hindi: “इश्क विश्क”, “मैं हूं ना” और “विवाह” जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं अमृता राव अपने दौर की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। शाहिद कपूर के साथ उनकी जोड़ी बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ियों में से एक है। उन्होंने शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘इश्क विश्क’ और ‘विवाह’ में काम किया। फिल्म “विवाह” के लिए उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। तो अगर आप एक्ट्रेस अमृता राव के जीवन (Amrita Rao Biography in Hindi) से जुड़ी कुछ अनकहे किस्सों के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े।
अमृता राव का परिवार (Amrita Rao Family)
अमृता राव का जन्म 7 जून 1981 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था, लेकिन उनके माता-पिता कर्नाटक के मैंगलोर से हैं और वह मूल रूप से एक कोंकणी परिवार से तालुक्क रखती हैं। उनके पिता का नाम दीपक राव और माता का नाम कंचन राव है। उनके दादा अमृत राव एक स्वतंत्रता सेनानी थे, जिनके नाम पर ही उनका नाम अमृता राव रखा गया।
महान निर्देशक और अभिनेता गुरुदत्त उनके दूर के रिश्तेदार लगते हैं। गुरुदत्त उनके दादा अमृत राव के चचेरे भाई थे। 15 मई 2016 को उन्होंने आरजे अनमोल से शादी की। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम उन्होंने वीर रखा है।
अमृता राव की शिक्षा (Amrita Rao Education)
अमृता राव ने अपनी स्कूली शिक्षा कैनोसा कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल, मुंबई से की। अमृता अपने स्कूल के बारे में बताती हैं कि- उनके स्कूल के नियम और कानून बहुत सख्त थे।अगर वहां कोई बटन भी खो जाता था तो उसके लिए भी सजा मिलती थी। वहां हमेशा अनुशासन में रहना पड़ता था, मौज-मस्ती के लिए वहां कोई जगह नहीं थी।
वह एक शास्त्रीय गायिका भी हैं, उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में तीन साल तक शास्त्रीय गायन का प्रशिक्षण लिया था। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में अपनी बहन प्रीतिका राव के साथ मॉडलिंग शुरू कर दी थी।
अमृता राव का करियर (Amrita Rao Career)
अमृता ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम तब रखा जब उन्हें “फॉरएवर फेस क्रीम” के विज्ञापन के लिए 60 अन्य मॉडलों में से चुना गया। इसके बाद 18 महीने से भी कम समय में उन्होंने अलग-अलग उत्पादों के करीब 35 विज्ञापनों में काम किया। Cadbury Perk और Brew Coffee के विज्ञापन के बाद उन्हें फिल्मों में भी काम करने के ऑफर मिलने लगा।
उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में फिल्म ‘अब के बरस’ से की थी। इस फिल्म में उनके साथ राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
इसके बाद उन्होंने साल 2002 में अजय देवगन की फिल्म “द लेजेंड ऑफ द भगत सिंह” में काम किया। लेकिन उन्हें बॉलीवुड में असली पहचान साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क विश्क’ से मिली। लोगों को इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद आई थी।
इसके बाद उन्होंने साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म “मैं हूं ना” में काम किया। इस फिल्म में उनके अलावा शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, जायेद खान और सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
साल 2004 में उनकी एक और फिल्म “मस्ती” रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके अलावा अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब देशमुख, लारा दत्ता और तारा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
वर्ष 2006 में, उन्होंने सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित फिल्म “विवाह” में काम किया। इस फिल्म में एक बार फिर उन्होंने शाहिद कपूर के साथ काम किया। उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा और यह फिल्म साल 2006 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी।
अमृता राव की फिल्में (Amrita Rao Movies)
- अब के बरस (2002)
- दी लीजेन्ड आफ़ भगत सिंह (2002)
- इश्क विश्क (2003)
- दीवार (2004)
- मैं हूँ ना (2004)
- मस्ती (2004)
- शिखर (2005)
- वाह! लाइफ हो तो ऐसी (2005)
- विवाह (2006)
- प्यारे मोहन (2006)
- हे बेबी (2007)
- माई नेम इज़ एन्थोनी (2008)
- शौर्य (2008)
- वेलकम टू सज्जनपुर (2008)
- विक्टरी (2009)
- लाइफ पार्टनर (2009)
- जाने कहाँ से आयी है (2010)
- लव यू मिस्टर. कलाकार! (2011)
- जॉली एलएलबी (2013)
- सिंह साहब द ग्रेट (2013)
- सत्याग्रह (2013)
अमृता राव की कुल संपत्ति (Amrita Rao Net Worth)
फिल्म ‘इश्क विश्क’ और ‘विवाह’ में अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाली अमृता राव शादी के बाद फिल्मों से दूर हो गई। वह आखिरी बार बड़े पर्दे पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म “ठाकरे” में नजर आई थीं। इतने दिनों तक फिल्मों से दूर रहने के बावजूद भी वह आज करोड़ों की मालकिन हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ करीब 20 करोड़ रुपए है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन है, इसके अलावा वह प्रोडक्शन हाउस के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करती हैं। इसके अलावा उनका एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम “कपल ऑफ थिंग्स – अमृता राव | आरजे अनमोल” है जिसके 4 लाख सब्सक्राइबर हैं।
अमृता राव और आरजे अनमोल की लव स्टोरी (Amrita Rao and RJ Anmol Love Story)
अपनी सादगी और शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर अमृता राव और आरजे अनमोल की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात रेडियो स्टेशन पर हुई जहां आरजे अनमोल रेडियो जॉकी के तौर पर काम करते थे, जबकि अमृता राव वहां इंटरव्यू देने आई थीं। आरजे अनमोल ने एक्ट्रेस अमृता राव का इंटरव्यू लिया था तभी से दोनों में दोस्ती हो गई। जहां आरजे अनमोल को अमृता की सादगी और खूबसूरती पसंद आई, वहीं अमृता राव को अनमोल का आवाज बहुत पसंद आया।
हाल ही में संदीप माहेश्वरी के शो में दोनों ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की कैसे दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और किसने पहले प्रपोज किया। आरजे अनमोल ने अमृता को रेडियो के जरिए पूरी दुनिया के सामने प्रपोज किया था। अमृता उनका प्रपोजल सुनकर चौंक गईं। दोनों ने एक-दूसरे को सात साल तक डेट किया और फिर 15 मई 2016 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
अमृता राव से जुड़े विवाद (Amrita Rao Controversy)
ईशा देओल ने अमृता राव को क्यों जड़ दिया था थप्पड़? (Why did Esha Deol slap Amrita Rao?)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में दो अभिनेत्रियों के बीच नोक-झोंक आम बात है। कई अभिनेत्रियां फिल्मों से ज्यादा इन्ही वजहों से सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन शायद ही आपने कभी सुना हो कि दो एक्ट्रेसेस के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक आ गई।जी हां, हम बात करने जा रहे हैं अमृता राव और ईशा देओल के बीच हुई कैट फाइट की।
यह उस समय की बात है जब फिल्म “प्यारे मोहन” की शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म के मुख्य किरदार की बात करे तो अमृता राव और ईशा देओल के अलावा विवेक ओबेरॉय, फरदीन खान और बोमन ईरानी इस फिल्म ने मुख्य किरदार में थे। ईशा देओल ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि पैकअप के एक दिन बाद अमृता ने फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार और कैमरामैन के सामने मुझे गाली दी। इस पर मुझे भी गुस्सा आ गया और मैंने उसे एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। उसे गाली नहीं देना चाहिए था, यह मेरे स्वाभिमान के खिलाफ है। इसलिए उस समय मैंने जो भी किया मुझे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।
बाद में जब अमृता को लगा कि गाली देकर उन्होंने गलत किया है तो उन्होंने ईशा देओल से माफी मांगी। अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है, दोनों पुरानी बातों को भूल चुके हैं। फिलहाल अमृता राव और ईशा देओल दोनों ही अपनी मैरिड लाइफ में बिजी हैं। जहां अमृता राव ने साल 2016 में अपने बॉयफ्रेंड आरजे अनमोल से शादी की थी और दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम वीर है। वहीं ईशा देओल ने साल 2012 में अपने बॉयफ्रेंड भरत तख्तानी से शादी की थी और दोनों की दो बेटियां हैं, जिसका नाम राध्या और मिराया है।
कभी हीरोइन बनने से चूक गई तो कभी बहन बनने से कर दिया इनकार
क्या आप जानते हैं कि फिल्म “वॉन्टेड” में आयशा टाकिया के रोल के लिए पहले अमृता राव को अप्रोच किया गया था। लेकिन अमृता राव के मैनेजर ने उन्हें इस बात की भनक तक नहीं लगने दी और उन्होंने कह दिया कि अमृता के पास कोई डेट खाली नहीं है। इस तरह अमृता राव सलमान खान की हीरोइन बनने से चूक गईं।
हाल ही में अमृता राव के पति आर जे अनमोल की किताब ‘कपल ऑफ थिंग्स’ लॉन्च हुई, जिसे बॉलीवुड के बेहतरीन कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने लॉन्च किया। इस किताब में अमृता राव ने अपने जीवन से जुड़े हर पहलू पर चर्चा की है। इस किताब में उन्होंने खुलासा किया कि साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘वांटेड’ का ऑफर पहले उन्हें मिला था, लेकिन उनके मैनेजर ने यह बात उनसे छिपा ली थी।
उन्होंने बताया कि वह हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। जहां उनकी मुलाकात बोनी कपूर के साथ काम करने वाले एक शख्स से हुई। उन्होंने बात करते हुए कहा कि अगर आपकी डेट्स की प्रॉब्लम नहीं होती तो आज आप हमारे साथ फिल्म ‘वांटेड’ की शूटिंग कर रहे होते।
अमृता राव को फिल्म “वांटेड” के लिए अप्रोच किया गया था।
अमृता यह सुनकर हैरान रह गईं और अमृता ने कहा- फिल्म “वांटेड” के लिए मुझे कब अप्रोच किया गया था। तब उस शख्स ने कहा कि इस फिल्म के लिए सबसे पहले आपको अप्रोच किया गया था। मैंने ही आपके मैनेजर को फोन किया था, लेकिन आपके मैनेजर ने कहा कि आपके पास डेट्स खाली नहीं हैं, इसलिए फिल्म के लिए समय निकालना संभव नहीं है।
यह सुनकर अमृता राव बहुत दुखी हुईं क्योंकि उनके मैनेजर ने उन्हें इस फिल्म के ऑफर के बारे में कभी नहीं बताया था। अमृता ने कहा कि उनके मैनेजर ने मेरे अलग होने के फैसले को काफी नेगेटिव तरीके से लिया और ऐसा करके उन्होंने मुझसे बदला लिया।
उसे सलमान खान की बहन की भूमिका की पेशकश की गई थी
बाद में साल 2016 में, फिल्म “प्रेम रतन धन पायो” में उन्हें सलमान खान की बहन की भूमिका की पेशकश की गई थी। लेकिन उन्होंने यह कहकर इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया कि मुझे सलमान खान की बहन की भूमिका निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
अमृता राव के बारे में अज्ञात तथ्य (Amrita Rao Unknown Facts)
- उन्होंने अपना पहला विज्ञापन “फेयरएवर फेस क्रीम” के लिए की थी। इसके बाद उन्होंने क्लोज अप, गोदरेज नंबर 1 और फेना डिटर्जेंट जैसे कई अन्य विज्ञापन भी किये।
- विज्ञापन के अलावा अमृता राव कई फैशन शो में रैंप वाक भी कर चुकी है।
- 16 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेटर नयन मोंगिया उनका पहला क्रश था।
- मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई बिच में ही छोड़ दी थी।
- साल 2002 में वह अलीशा चिनॉय का वीडियो सांग “वो प्यार मेरा वो यार मेरा” में भी नजर आई थी।
- साल 2009 में वह रियलिटी टीवी शो “परफेक्ट ब्राइड” में भी नजर आई थी, जिसका प्रसारण स्टार प्लस पर की गई थी।
- साल 2010 में उन्होंने चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित फिल्म “द लीजेंड ऑफ कुणाल” में काम किया। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और तब्बू मुख्य किरदार में थे। लेकिन यह फिल्म किसी वजह से रिलीज नहीं हो पाई।
- साल 2010 में ही उन्होंने केन घोष द्वारा निर्देशित एक फिल्म में काम किया, जिसमे उनके साथ “नील नितिन मुकेश” मुख्य किरदार में थे। लेकिन यह फिल्म भी किसी वजह से रिलीज नहीं हो सकी।
- साल 2016 में वह टीवी धारावाहिक “मेरी आवाज ही पहचान है” में कल्याणी गायकवाड़ के किरदार में नजर आई थी।
- साल 2006 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म “वन नाइट विद द किंग” में उन्हें काम करने ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने किसी वजह से इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया।
- माधुरी दीक्षित के बाद अमृता राव दूसरी ऐसी एक्ट्रेस थी, जिसकी पेंटिंग प्रसिद्ध चित्रकार “एम. एफ हुसैन” ने बनाई थी।
- अमृता राव को हिंदी के अलावा मराठी, कोकणी और अंग्रेजी का भी ज्ञान था।
निष्कर्ष (Conclusion)
उम्मीद करते है कि अमृता राव के जीवन (Amrita Rao Biography in Hindi) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसी तरह अपने पसंदीदा सेलेब्रेटी के बारे में जानने के लिए इस वेबसाइट के अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते है। इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यबाद !