Hema Malini Biography in Hindi

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री ‘हेमा मालिनी‘ 70 और 80 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है। उनकी गिनती बॉलीवुड के उन अभिनेत्रियों में भी की जाती है, जिनके पास एक्टिंग के साथ सौंदर्य का बेहतरीन समन्वय है। बॉलीवुड में ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से मशहूर ‘हेमा मालिनी’ ने अपने 40 साल  के फिल्मी करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। लेकिन करियर  के शुरूआती दौर में उन्हें वह दिन भी देखना पड़ा जब एक फिल्म निर्माता ने उन्हें यह तक कह दिया कि उनमें अभिनेत्री बनने का कोई गुण मौजूद नहीं है। तो चलिए जानते है हेमा मालिनी के जीवन (Hema Malini Biography in Hindi) से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारे में –

Actress Hema Malini Biography In Hindi

हेमा मालिनी का फैमिली बैकग्राउंड (Hema Malini Family)

हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम ‘वी.एस.आर चक्रवर्ती’ और माता का नाम ‘जया लक्ष्मी चक्रवर्ती’ था। हेमा मालिनी के जीवन में उनकी माँ का अहम रोल रहा, तमिल फिल्मों में एंट्री से लेकर बॉलीवुड में टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार होने तक हेमा मालिनी के सारे डिसीजन उनकी माँ ही लेती थी। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा आंध्र महिला सभा, दिल्ली और तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नई दिल्ली से पूरी की। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था, इसलिए उन्होंने आगे की पढ़ाई नहीं की।

साल 1980 में उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ‘धर्मेंद्र’ से शादी की। उनकी दो बेटियां हैं, ईशा देयोल और अहाना देयोल। ईशा देओल और अहाना देयोल ने बतौर एक्ट्रेस भी कई फिल्मों में काम किया है। हेमा मालिनी से शादी के समय धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे, उनकी पहली पत्नी का नाम ‘प्रकाश कौर’ है और उनके दो बेटे हैं, सनी देओल और बॉबी देओल। सनी देओल और बॉबी देओल की गिनती भी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में की जाती है।

हेमा मालिनी का संक्षिप्त परिचय (Hema Malini Brief Introduction)

रियल नामहेमा मालिनी
पूरा नामहेमा मालिनी आर चक्रवर्ती
लोकप्रिय नामड्रीम गर्ल
धर्म परिवर्तन के बाद का नामआयशा बी आर चक्रवर्ती
जन्मदिन 16 अक्टूबर 1948
जन्मस्थानतिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु
पितावी.एस.आर चक्रवर्ती
माताजया लक्ष्मी चक्रवर्ती
स्कूली शिक्षा
आंध्र महिला सभा, चेन्नई
तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नई दिल्ली
पतिधर्मेंद्र (अभिनेता)
बेटीईशा देयोल (अभिनेत्री) और अहाना देयोल (अभिनेत्री)
सौतेला बेटासनी देओल (अभिनेता) और बॉबी देओल (अभिनेता)
सौतेली बेटीविजेता देओल और अजीता देओल
सौतेला पोताकरण देओल (अभिनेता) और राजवीर देओल (अभिनेता)
नाती राध्या, मिराया
दामाद भरत तखतानी, वैभव वोहरा
पहली फिल्मसपनों का सौदागर
लम्बाई168 से० मी० (5′ 6”)
वजन60 कि० ग्रा०
आँखों का रंगगहरा भूरा
बालों का रंगकाला
राशि तुला
पसंदीदा अभिनेता धर्मेंद्र और शाहरुख़ खान
पसंदीदा अभिनेत्री करीना कपूर और ऐश्वर्या राय
पसंदीदा विषय इतिहास
Actress Hema Malini Biography In Hindi

हेमा मालिनी का लव अफेयर्स (Hema Malini Love Affairs)

अपनी बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में हेमा मालिनी ने इस बात का जिक्र किया है कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ‘जीतेन्द्र’ और ‘संजीव कुमार’ ने भी उन्हें प्रोपेज किया था, लेकिन उन्होंने धर्मेन्द्र की दूसरी पत्नी बनना ही स्वीकार किया। हेमा मालिनी के जीवन (Hema Malini Biography in Hindi) की बस यही तमन्ना थी कि उनकी शादी उसी से हो, जिससे वह प्यार करती हो, लेकिन उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि उन्हें एक शादीशुदा इंसान ‘धर्मेंद्र’ से प्यार हो जायेगा। हेमा मालिनी के पिता उनकी शादी के खिलाफ थे, यही वजह रहा कि जब तक उनके पिता जिन्दा रहे, उनकी शादी नहीं हो सकी।

संजीव कुमार उस समय अपने करियर के शीर्ष पर थे और वह हेमा मालिनी से बेहद प्यार करते थे। हालांकि उनकी कभी हिम्मत नहीं हुई कि खुद हेमा मालिनी को प्रोपेज कर सके। इसलिए वह अपने प्यार का पैगाम लेकर जितेन्द्र को हेमा मालिनी के पास भेजा। लेकिन हेमा मालिनी ने संजीव कपूर का प्रपोजल ठुकरा दी। इसके बाद संजीव कपूर खुद अपने रिश्ते की बात करने हेमा मालिनी के घर गए। लेकिन हेमा मालिनी ने यह कहते हुए शादी से इंकार कर दिया कि – वह अभी अपना सारा ध्यान अपने करियर पर फोकस करना चाहती है, इसलिए वह अभी अपने शादी के बारे में सोच भी नहीं रही है।

क्या धर्मेंद्र ने अपने प्यार के लिए हेमा मालिनी और जितेंद्र की शादी तुड़वा दी?

जितेन्द्र पर अपने परिवार के तरफ से शादी का दबाव था। उनके और हेमा मालिनी के परिवार चाहते थे कि दोनों शादी कर ले। परिवार के दबाव में आकर हेमा मालिनी भी शादी के लिए तैयार हो गई। दोनों के परिवार ने शादी की तैयारी भी शुरू कर दी थी। जब इस बात की भनक धर्मेंद्र को हुई तो वह फिल्मी अंदाज में हेमा मालिनी के घर चेन्नई पहुंच गए, जहां जितेन्द्र के परिवार भी पहले से पहुंचे हुए थे। उन्होंने हेमा मालिनी और जितेन्द्र की शादी रुकवा दी और हेमा मालिनी को किसी तरह खुद से शादी करने के लिए मना लिया। इस तरह धर्मेंद्र अपने प्यार के लिए हेमा मालिनी और जितेन्द्र की शादी होने नहीं दी। 

धर्मेन्द्र पहले से शादीशुदा थे, इसलिए उन्हें हेमा मालिनी से शादी करने के लिए अपना धर्म बदलना पड़ा। हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत वह अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी नहीं कर सकते थे और उनकी पहली पत्नी ‘प्रकाश कौर’ उन्हें तलाक देने से इंकार कर दी थी। साल 1980 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने इस्लाम धर्म अपना कर एक दूसरे के साथ शादी कर ली। बाद में दोनों ने हिंदू रीती रिवाज से भी शादी की।

हेमा मालिनी की फिल्में (Hema Malini Movies)

सालफिल्मकिरदार का नामअन्य कलाकार
1968सपनों के सौदागरमाहीराज कपूर
1969वारिसगीताजितेन्द्र
1969जहां प्यार मिलेवीनाशशि कपूर
1970तुम हसीन मैं जवानअनुराधाधर्मेंद्र
शराफत चांदनीधर्मेन्द्र
अभिनेत्रीअंजनाशशि कपूर और निरूपा रॉय
आँसू और मुस्कानराधा और गिरजाकिशोर कुमार
जॉनी मेरा नामरेखादेव आनंद और प्राण
1971 लाल पत्थरसौदामणिराज कुमार
अंदाजशीतलशम्मी कपूर और राजेश खन्ना
तेरे मेरे सपनेमाल्टिमालादेव आनंद और मुमताज
नया जमानासीमा चौधरीधर्मेंद्र
1972सीता और गीतासीता और गीताधर्मेंद्र और संजीव कुमार
राजा रानीशन्नोधर्मेन्द्र
गोरा और कालाअनुराधा सिंहराजेन्द्र कुमार
भाई हो तो ऐसारूपाशत्रुघ्न सिन्हा’ और जितेन्द्र
1973शरीफ बदमाशसीमादेव आनंद
छुपा रुस्तमरितु आर जैनदेव आनंद
गहरी चालहेमाअमिताभ बच्चन
जुगुनूसीमाधर्मेंद्र
जोशीलाशालिनीदेव आनंद और प्राण
1974दुल्हनराधाजीतेन्द्र
अमीर गरीबसुनीता और सोनीदेव आनंद
दोस्तकाजलधर्मेन्द्र और ‘शत्रुघ्न सिन्हा’
प्रेम नगरलताराजेश खन्ना
कसौटीसपनाअमिताभ बच्चन और प्राण
पत्थर और पायलसपना सिन्हाधर्मेंद्र और विनोद खन्ना
हाथ की सफाईकामिनी चोपड़ाविनोद खन्ना और रणधीर कपूर
1975शोलेबसंतीअमिताभ बच्चन’, धर्मेंद्र, ‘संजीव कपूर’और जया बच्चन
सन्यासीआरतीमनोज कुमार
धर्मात्मारेशमाफिरोज खान और रेखा
सुनहरा संसारसविताराजेंद्र कुमार और माला सिन्हा
दो ठगरीनाशत्रुघ्न सिन्हा
Actress Hema Malini Biography In Hindi

हेमा मालिनी की कुल संपत्ति (Hema Malini Net Worth)

बॉलीवुड की खूबसूरत और सक्सेसफुल एक्ट्रेस में शुमार हेमा मालिनी की गिनती एक समय बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में होती थी। कई फिल्मों में साथ करने के बाद उन्होंने साल 1980 में धर्मेंद्र के साथ शादी की। लेकिन यह जानकर आप हैरान रह जायेंगे कि नेट वर्थ के मामले में हेमा मालिनी अपने पति ‘धर्मेंद्र’ और अपने सौतेले बेटे ‘सनी देओल’ से भी कहीं आगे है।

दरअसल साल 2019 के चुनावी हल्फनामे के मुतबिक हमा मालिनी के पास कुल 249 करोड़ रुपए की सम्पति  है, जिसमें 135  करोड़ रूपये उनके और 114 करोड़ रूपये उनके पति धर्मेंद्र की है। यह जानकर आपको और भी हैरानी होगी कि बीते 5  सालों के अंदर उनकी कुल सम्पति में करीब 72 करोड़ रूपये का इजाफा हुआ है।  5 साल पहले साल 2014 में उनके पास कुल 178 करोड़ रूपये की सम्पति थी।

दूसरी तरफ अगर धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की बात करें तो सम्पति के मामले में वह हेमा मालिनी से काफी पीछे है। एक रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल के पास कुल 83 करोड़ रुपए की संपत्ति है और उनपर 53 करोड़ रुपए का कर्ज भी है।

हेमा मालिनी के बारे में अज्ञात तथ्य (Hema Malini Unknown Facts)

हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1963 में तमिल फिल्म ‘इधु साथियम’ में एक नर्तकी के रूप में किया था।

उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर कि शुरुआत साल 1968 में राज कपूर के साथ फिल्म ‘सपनो के सौदागर’ से की।

70 और 80 के दशक में वह सबसे महँगी अभिनेत्रियों की लिस्ट में पहले नंबर पर थी।

उन्होंने अपने फिल्मी करियर में उस समय के लगभग हर बड़े अभिनेता के साथ काम की, लेकिन हेमा मालिनी के जीवन (Hema Malini Biography in Hindi) और उनके करियर में अभिनेता धर्मेंद्र का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा फिल्में धर्मेंद्र के साथ की।

उन्होंने धर्मेन्द्र के साथ 35 फिल्मों में काम किया है और धर्मेंद्र के साथ उनकी पहली फिल्म  साल 1970 में रिलीज हुई फिल्म ‘शराफत’ थी। 

साल 1977 में उन्होंने धर्मेंद्र के साथ फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में काम किया और इसी फिल्म में काम करने की वजह से उन्हें ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से जाना जाता है।

फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान धर्मेन्द्र शूटिंग में काम करने वाले लड़कों को लाइट बंद करने के लिए पैसे देते थे, ताकि वह हेमा मालिनी के साथ ज्यादा समय बिता सके।

अभिनेत्री के साथ साथ हेमा मालिनी ‘भरतनाट्यम’ की अच्छी डांसर भी है

वह ‘भरतनाट्यम’ और ‘कुचिपुड़ी’ की अच्छी डांसर भी है और उन्होंने अपनी बेटियों को भी  ‘भरतनाट्यम’ के लिए प्रशिक्षित किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह नृत्य के बिना नहीं रह सकतीं और वह कई कार्यक्रमों में भी भरतनाट्यम पर परफॉर्म करती नजर आई है।

साल 1992 में रिलीज हुई शाहरुख खान की पहली फिल्म ‘दिल आशना है’ को हेमा मालिनी ने निर्देशित किया था। हालांकि यह फिल्म शाहरुख खान की फिल्म ‘दीवाना’ के बाद रिलीज हुई थी। 

हेमा मालिनी एक पशु प्रेमी है और वह ‘PETA इंडिया’ का समर्थन करती है। साल 2009 में उन्होंने घोड़ी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए मुंबई के नगरपालिका आयुक्त को पत्र लिखी थी। इतना ही नहीं साल 2011 में उन्होंने तमिलनाडु में होने वाले बैल की लड़ाई ‘जल्लीकट्टू’ पर भी प्रतिबंध लगाने के लिए उस समय के केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश को पत्र लिखी थी।

हेमा मालिनी शुद्ध शाकाहारी है और उनका कहना है कि – ‘मुझे इस बात की ख़ुशी होती है कि मेरा भोजन पेड़ पौधे और जानवरों की मदद करता है।’

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में आपने हेमा मालिनी के जीवन (Hema Malini Biography In Hindi) से जुड़े कई रोचक तथ्यों के बारे में जाना। आपको हेमा मालिनी के बारे में सबसे अच्छी बात क्या लगी, कमेंट करके जरूर बताए। आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो वह भी कमेंट करें। इस आर्टिकल को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *