ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए पहले ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाना जरुरी है, क्यूँकि अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ही नहीं आएगा, तो गूगल एडसेंस का Ads या किसी और तरह का Ads लगाने से कोई फायदा ही नहीं होगा। तो अगर आप एक ब्लॉगर है और आपके मन में भी यह सवाल आता है की Blog Par Traffic Kaise Badhaye तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े।

ब्लॉग बनाने के बाद आप अपने ब्लॉग पर नियमित पोस्ट पब्लिश करते है, साथ ही यह भी देखते है की आपके ब्लॉग पर हर दिन कितने विज़िटर्स आ रहे है। आपके ब्लॉग पर एक दिन में आने वाले विज़िटर्स की संख्या को ही ब्लॉग ट्रैफिक कहते है। किसी भी ब्लॉग का ग्रोथ और ब्लॉग से कमाई ब्लॉग के ट्रैफिक पर ही निर्भर करता है। मतलब कि ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए पहले आपको अपने ब्लॉग के ट्रैफिक पर ध्यान देना चाहिए।

ब्लॉग ट्रैफिक कितने तरह के होते है? (What are the Types of Blog Traffic?)

ब्लॉग ट्रैफिक चार तरह के होते है – 1. Organic Traffic 2. Direct Traffic  3. Social Traffic  4. Refferal Traffic

Best Way To Increase Blog Traffic

1. ब्लॉग के डिज़ाइन को आकर्षक बनाये।  2. Hight Quality Content Create करें।  3. Keyword Research करें  4. SEO Friendly Articles लिखे।  5. आर्टिकल्स के टाइटल को आकर्षक बनाये।  6. ब्लॉग के लोडिंग स्पीड को कम करें।  7. Email Subscription या Push Notification लगायें।  8. अपने आर्टिकल के लिए Google Web Stories बनाये।  9. Blog Articles को Social Media Sites पर शेयर करें।  10. अपने ब्लॉग से रिलेटेड यूट्यूब चैनल बनायें।