Learn About Blog Name Ideas In Hindi हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें ?

Blog Name Ideas In Hindi के बारे में हर नए ब्लॉगर जानना चाहता है क्यूँकि ब्लॉगिंग में आप अपने ब्लॉग का आर्टिकल, डिज़ाइन, Niche इत्यादि सब कुछ बदल सकते हो, समय के साथ आपके ब्लॉग का ट्रैफिक, Reputation और Alexa Rank भी बदल जाता है, लेकिन आप अपने ब्लॉग का नाम कभी नहीं बदल सकते हो। ब्लॉग का नाम जिसे Domain Name भी कहा जाता है, आपके ब्लॉग की पहचान होती है। अपने ब्लॉग के लिए एक बार जो नाम आपने रख लिया, उसी के साथ ही पूरी ब्लॉगिंग करनी पड़ती है। इसलिए हमे ब्लॉग का नाम रखने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। ब्लॉग का नाम अच्छे से सोच – विचार करके रखना चाहिए। अगर आप भी एक ब्लॉग शुरू करने जा रहे है और आप जानना चाहते है की ब्लॉग का नाम रखते समय किन सब बातो को ध्यान में रखना चाहिए, तो Blog Name Ideas In Hindi आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़िए, आपके सारे सवालों का जवाव मिल जायेगा।

1. अपने ब्लॉग Niche को शामिल करे

2. डिक्शनरी की सहायता ले।

3. Unique नाम रखे 4. अपने Niche से सम्बंधित दूसरे ब्लॉग से आईडिया ले सकते है 5. Domain Name Generator Tools का इस्तेमाल कर सकते है

6. अपने ब्लॉग का नाम बिलकुल Simple रखे 7. Top Level Domain Extension का चुनाव करे 8. अपने डोमेन के नाम में Number को शामिल ना करे अपने ब्लॉग के नाम में Number का इस्तेमाल ना करे, क्यूँकि अल्फाबेट की तुलना Number में confusion ज्यादा होती है और इसे याद रखना थोड़ा मुश्किल होता है। वैसे भी अल्फाबेट की कोई कमी नहीं है, तो नंबर का इस्तेमाल ना ही करे तो बेहतर है।

9. ब्लॉग के नाम में एक ही Alphabet की आवर्ती नहीं होनी चाहिए 10. एक Specific Topic पर अपने ब्लॉग का नाम नहीं रखे 11. अपने नाम पर ब्लॉग का नाम रख सकते है

12. ब्लॉग के नाम का Availability जरूर चेक कर ले। 13. ब्लॉग के नाम में कुछ पॉपुलर कीवर्ड को जोड़े. 14. Domain Name का चुनाव करने में जल्दबाजी ना करे।