Shatrughan Sinha and Amitabh Bachchan

Table of Contents

Shatrughan Sinha and Amitabh Bachchan: बॉलीवुड में अक्सर अभिनेताओं के बीच मनमुटाव की खबरें आती रहती हैं। फिल्मों में साथ काम करने से दो लोगों के बीच गहरा रिश्ता बन जाता है तो कई बार किसी बात को लेकर दो लोगों के बीच मनमुटाव भी हो जाता है। आज हम ऐसे ही दो बेहतरीन अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनकी दोस्ती की कभी मिसाल भी दी जाती थी, लेकिन समय के साथ-साथ दोनों के बीच खटास आ गई और एक समय तो ऐसा आया, जब दोनों अभिनेता एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे। दोनों एक्टर्स से जुड़े कई किस्से और कहानी हैं, आइए जानते हैं कैसे इनकी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई।

अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने अभिनेताओं के बीच ईगो क्लैश के बारे में बात करते हुए कहा था कि- फिल्म इंडस्ट्री में ये सब होता रहता है, उस समय जवानी का जोश रहता है। सबकी अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग होता है। किसी की तारीफ की जाती है और उन्हें बेहतर बताया जाता है, जबकि किसी को वह सम्मान नहीं मिल पता जिसका वह हकदार होता हैं। ऐसे मेंमनमुटाव होना लाजमी है। अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हां, हमारे बीच काफी टकराव हुआ करता था। उस समय एक दूसरे से आगे निकलने की चाह थी। लेकिन वक्त के साथ सब खत्म हो गया, अब हमारे बीच कोई क्लेश नहीं है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म “दीवार” में क्यों नहीं किया काम? (Why didn’t Shatrughan Sinha work in the film “Deewar”?)

शत्रुघ्न सिन्हा को आज भी कुछ फिल्मों में काम न कर पाने का मलाल है। उनके अनुसार फिल्म “दीवार” उन्हें ध्यान में रखकर लिखी गई थी। उनके पास 6 महीने तक इस फिल्म की स्क्रिप्ट थी, लेकिन मतभेदों के चलते फिल्म उनके हाथ से निकल गई। बाद में इस फिल्म में उनका किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया था।

उन्हें पहले फिल्म “शोले” में “जय” की भूमिका और बाद में गब्बर सिंह की भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन डेट मैच नहीं होने की वजह यह फिल्म भी उनके हाथ से निकल गई। बाद में इस फिल्म में “जय” का किरदार अमिताभ बच्चन ने और गब्बर सिंह का किरदार अमजद खान ने निभाया था।

एक समय उनके पास इतनी फिल्में आ रही थीं कि उनके पास उन फिल्मों को करने का वक्त ही नहीं होता था। मनोज कुमार खुद घर आकर फिल्म न कर पाने की वजह पूछते थे। उन्हें मनोज कुमार और जया बच्चन अभिनीत फिल्म “शोर” में प्रेमनाथ की भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन समय की कमी के कारण इस फिल्म में भी वह काम नहीं कर सके।

कई फिल्मों में काम नहीं करने के बारे में उनका कहना है कि उन्हें इन फिल्मों में काम न कर पाने का मलाल जरूर है, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी भी है कि जिसने भी इन फिल्मों में काम किया उसने बहुत अच्छा काम किया। अमिताभ बच्चन ने उनके द्वारा छोड़ी गई कई फिल्मों में काम किया और वह सुपरस्टार बन गए।

Shatrughan Sinha and Amitabh Bachchan Video

शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन की फिल्में (Shatrughan Sinha and Amitabh Bachchan Movies)

70 के दशक में हिंदी फिल्मों में शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन (Shatrughan Sinha and Amitabh Bachchan) दोनों का ही दबदबा था। उस वक्त दोनों काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे और दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था। हालांकि बाद में कुछ मनमुटाव के चलते दोनों ने साथ काम करना बंद कर दिया था। आइए जानते हैं दोनों ने किन फिल्मों में साथ काम किया।

परवाना (1971)

बॉम्बे टू गोवा (1972)

रास्ते का पत्थर (1972)

काला पत्थर (1979)

शान (1980)

दोस्ताना (1980)

नसीब (1981)

यार मेरी जिन्दंगी (2008)

महाभारत (2013)

शत्रुघ्न सिन्हा की बायोग्राफी: “एनीथिंग बट खामोश” (Shatrughan Sinha Biography: “Anything But Khamosh”)

अपनी “खामोश” बोलने के अंदाज के लिए जाने जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी “एनीथिंग बट खामोश” में अमिताभ बच्चन के साथ अपनी दोस्ती और खटास का खुलकर ज़िक्र किया है। इसे लेकर उन्होंने कहा था कि अगर वह अपनी बायोग्राफी में अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं करेंगे तो यह बायोग्राफी के साथ बेइमानी होगी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शत्रुघ्न सिन्हा की बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश’ को किसी और ने नहीं बल्कि खुद अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया था।

फिल्म “काला पत्थर” की शूटिंग के समय दोनों के बीच मनमुटाव था। (There was a rift between the two during the shooting of the film “Kala Patthar”)

शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन (Shatrughan Sinha and Amitabh Bachchan) ने ‘काला पत्थर’, ‘नसीब’, ‘शान’ और ‘दोस्ताना’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया। लेकिन फिल्म “काला पत्थर” की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं करते थे।

शत्रुघ्न सिन्हा के मुताबिक 70 के दशक में लोकप्रियता के मामले में वे अमिताभ बच्चन से काफी आगे थे, जिससे अमिताभ को जलन होती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हुआ करती थी और यही बात कई बार लड़ाई की वजह भी बन जाती थी।

उनके अनुसार “नसीब से लेकर दोस्ताना” तक सभी फिल्मों में शत्रुघ्न सिन्हा, अमिताभ बच्चन पर भारी पड़े थे। इसी वजह से अमिताभ बच्चन उनके साथ काम नहीं करना चाहते थे। बाद में शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अमिताभ बच्चन की वजह से कई फिल्मों की साइनिंग अमाउंट तक भी लौटा दिया।

रेखा या “जीनत अमान” दोनों में से कौन थी दोनों की बिच मनमुटाव की असली वजह ? (Rekha or Zeenat Aman, who was the real reason for the estrangement between the two?)

बायोग्राफी के लॉच के समय जब शत्रुधन सिन्हा से पूछा गया की क्या आपकी और अमिताभ बच्चन की बीच की दोस्ती में दरार की वजह रेखा या “जीनत अमान” थी  तो उन्होंने हँसते हुए कहा की फिल्म “काला पत्थर” की शूटिंग के समय एक मशहूर एक्ट्रेस अमित जी से मिलने आती थी, लेकिन अमित जी हमलोगो से उन्हें कभी नहीं मिलाते थे और वही अभिनेत्री फिल्म “दोस्ताना” के समय भी अमित जी से मिलने आती थी।  

शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन एक दूसरे से क्यों जलते थे ? (Why were Shatrughan Sinha and Amitabh Bachchan jealous of each other?)

70 के दशक में शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन (Shatrughan Sinha and Amitabh Bachchan) दोनों बहुत बड़े स्टार थे। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया, लेकिन एक समय दोनों की नहीं बनती थी। इस बारे में अरबाज खान के चैट शो ‘द इनविंसिबल विद अरबाज खान’ में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि कई दिग्गज कलाकार उनसे जलते थे और वे उनके साथ काम नहीं करना चाहते थे। इसके लिए वे तरह-तरह के बहाने ढूंढते थे जैसे कि शत्रुघ्न सिन्हा शूटिंग के दौरान समय पर नहीं आते और वह अपने साथी अभिनेताओं के साथ सहयोग नहीं करते।

जब उन्हें यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म “काला पत्थर” में कास्ट किया गया तो इस फिल्म के कई कलाकार नहीं चाहते थे कि शत्रुघ्न सिन्हा को भी इस फिल्म में लिया जाए। इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन (Shatrughan Sinha and Amitabh Bachchan) के अलावा “शशि कपूर”, “नीतू कपूर” और “परवीन बाबी” मुख्य किरदार में नजर आए थे।

शत्रुघ्न सिन्हा फिल्म “काला पत्थर” में क्यों नहीं करना चाहते थे काम? (Why didn’t Shatrughan Sinha want to work in the film “Kala Patthar”?)

“सलीम जावेद” ने शत्रुघ्न सिन्हा के लुक और व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए फिल्म “काला पत्थर” की कहानी लिखी थी। इसलिए उन्होंने इस फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा से जोर देकर कहा था कि इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा को जरूर कास्ट किया जाये। यश चोपड़ा दुविधा में थे क्योंकि फिल्म के कई कलाकार नहीं चाहते थे कि शत्रुघ्न सिन्हा को फिल्म में लिया जाए।

डायरेक्टर यश चोपड़ा ने जब फिल्म की कहानी लेकर शत्रुघ्न सिन्हा से संपर्क किया तो उन्होंने फिल्म के बारे में बताने से पहले समय की पाबंदी और अनुशासन के बारे में बात करने लगे। जिससे शत्रुघ्न सिन्हा को गुस्सा आ गया और उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया।

सलीम-जावेद ने शत्रुघ्न सिन्हा को क्या समझाया था? (What did Salim-Javed explain to Shatrughan Sinha?)

बाद में सलीम-जावेद (सलीम खान और जावेद अख्तर) खुद शत्रुघ्न सिन्हा से मिलने आये और उन्हें समझाया कि इस फिल्म को मत छोड़ो, यह फिल्म तुम्हारे लिए गेम चेंजर साबित होगी। लोग कोशिश करेंगे कि यह फिल्म आप न करें, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं। यह एक बेहतरीन फिल्म है और लोग आपको इस फिल्म के लिए हमेशा याद रखेंगे। उनकी सलाह पर ही शत्रुघ्न सिन्हा ने इस फिल्म में काम किया था, इसलिए शत्रुघ्न सिन्हा इस फिल्म में काम करने का पूरा श्रेय “सलीम जावेद” को देते हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा शूटिंग के दौरान क्यों हो गये थे नाराज? (Why did Shatrughan Sinha get angry during the shooting?)

फिल्म “काला पत्थर” में शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन (Shatrughan Sinha and Amitabh Bachchan) के बीच एक फाइट सीन था। इसमें शूटिंग के वक्त दोनों के बीच बराबरी की फाइट की शूटिंग की गई थी, लेकिन शूटिंग के बाद इस फाइट सीन को बदल दिया गया। इस फाइट सीन में अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा को तब तक मारते हैं जब तक कि शशि कपूर उन्हें बचाने नहीं आ जाते। इस बात से शत्रुघ्न सिन्हा नाराज हो जाते हैं और वह शूटिंग करने से मना कर देते हैं। इसके चलते कई घंटों तक शूटिंग रोकी गई थी। बाद में इस बात से अमिताभ बच्चन भी नाराज हो गए और एक समय ऐसा भी आया जब दोनों साथ में शूटिंग तो करते थे, लेकिन दोनों एक दूसरे से बात नहीं करते थे।

अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा से क्यों नाराज रहते थे? (Why was Amitabh Bachchan angry with Shatrughan Sinha?)

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी में बताया है कि फिल्म “काला पत्थर” की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन मुझसे कुछ कटे कटे रहते थे। उन्होंने अपने बगल वाली सीट मुझे कभी ऑफर नहीं की और ना ही उन्होंने अपना छाता कभी मेरे साथ शेयर किया। हम एक ही होटल से फिल्म के सेट पर जाया करते थे। वह अपनी कार में सेट पर जाते थे, लेकिन उन्होंने कभी मुझे साथ चलने के लिए नहीं कहा। मुझे यह बात थोड़ी अजीब लगती थी कि अमित जी मेरे साथ ऐसा व्यवहार क्यों करते हैं।

प्रॉब्लम यह थी कि जिन फिल्मों में हम दोनों ने साथ काम किया। उसमे मेरा किरदार उनपर भारी पड़ता था, लोग मेरी एक्टिंग की तारीफ करते थे। यह बात अमित जी को अच्छी नहीं लगाती थी और वह मुझसे जलते थे। वह नहीं चाहते थे कि मैं उनके साथ फिल्मों में काम करूं। इस वजह से मैंने कई फिल्मों का ऑफर ठुकरा दिया और कई फिल्मों के लिए तो मैंने साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया।

अमिताभ बच्चन ने क्यों कर दी थी शत्रुघ्न सिन्हा की पिटाई? (Why did Amitabh Bachchan beat up Shatrughan Sinha?)

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश‘ में कई राज खोले हैं। शॉर्ट गन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि फिल्म “काला पत्थर” की शूटिंग के दौरान एक फाइट सीन में अमिताभ बच्चन ने उन्हें बुरी तरह पीटा था।  वहां मौजूद सभी लोग बस देख रहे थे और वे मुझे मार रहे थे। बाद में शशि कपूर आए और हमें अलग किया। हालांकि यह फिल्म का सीक्वेंस था, लेकिन मुझे इस बारे में कुछ भी पता नहीं था कि मेरे साथ क्या हो रहा है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने क्यों लौटाई थी शादी की मिठाई? (Why did Shatrughan Sinha return the wedding sweets?)

फिल्मों की शूटिंग के दौरान कई ऐसे मौके आए, जब शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन (Shatrughan Sinha and Amitabh Bachchan) के बीच मनमुटाव हुआ, लेकिन फिल्मों के बाद भी यह मनमुटाव निजी जिंदगी में भी किसी न किसी रूप में सामने जरूर आया है। यूं तो अमिताभ बच्चन कभी भी अपने मनमुटाव पर खुलकर बात नहीं करते, लेकिन अपने तीखे तेवर के लिए मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा खुलकर इस तरह के बयान दे चुके हैं, जो काफी चर्चा का विषय रहा हैं। क्या आप जानते हैं कि एक बार शत्रुघ्न सिन्हा ने अभिषेक बच्चन की शादी की मिठाई भी वापस भिजवा दी थी। तो आइए जानते हैं क्या थी वो घटना? आखिर शत्रुघ्न सिन्हा ने क्यों लौटाई थी शादी की मिठाई?

साल 2007 में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी, लेकिन इस शादी में बहुत कम लोगों को ही बुलाया गया था। शादी में कुछ ‘करीबी’ परिवार और दोस्त ही शामिल हुए थे। क्योंकि उस वक्त अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन की तबीयत ठीक नहीं थी।

इस शादी में शत्रुघ्न सिन्हा को नहीं बुलाया गया था, इसलिए जब उनके घर शादी की मिठाई भेजी गई तो वे नाराज हो गए और शादी की मिठाई वापस भिजवा दी। इस बारे में शत्रुघ्न सिन्हा का कहना था कि जब शादी में बुलाया ही नहीं तो मिठाई भेजकर शर्मिंदा क्यों करना। अगर शादी की मिठाई ही भेजनी होती तो भेजने से पहले एक बार कॉल कर लेते।

निष्कर्ष (Conclusion)

शत्रुघ्न सिन्हा की बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश’ फरवरी 2016 में लॉन्च हुई थी, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्ते में आई दरार के बारे में खुलकर बात की थी। लेकिन आपको जानकर और भी हैरानी होगी कि इस बायोग्राफी को खुद अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया था। अमिताभ बच्चन से मनमुटाव को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि ये सब कल की बात है। उस समय जवानी का जोश था और एक-दूसरे से आगे निकलने की चाह थी। अगर हम दोस्त हैं तो हमें लड़ने का हक भी है। आज मेरे दिल में अमित जी के लिए बहुत सम्मान है और मैं हमेशा से उनकी इज्जत करता हूं।

उम्मीद करते है कि शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन (Shatrughan Sinha and Amitabh Bachchan) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। बॉलीवुड की ऐसी ही चटपटी और फनी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट के दूसरे पोस्ट भी पढ़ सकते हैं। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें। धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *