Raveena Tandon Biography in Hindi

नमस्कार दोस्तों, इस ब्लॉग में हम बात करेंगे बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्री के बारे में। इस अभिनेत्री की खूबसूरती पर कई गाने लिखे गए हैं, जिनकी एक्टिंग पूरे देश में मशहूर है। जिन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री की कूल गर्ल के नाम से जाना जाता है, इस ब्लॉग में हम बात कर रहे हैं रवीना टंडन की जिनका परिवार बॉलीवुड इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता है।

जिन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेस बनने की कोई चाहत नहीं थी, पर जो खुद 90 के दशक की बॉलीवुड की सुपरस्टार रही, जिनके डांस के लोग आज भी दीवाने हैं। रवीना टंडन न सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपनी खूबसूरती से भी दर्शकों का दिल जीत ती आ रही हैं। रवीना टंडन इस साल यानी 2024 में अपना 50वां जन्मदिन मनाएंगी।ब्लॉग में हम आपको रवीना टंडन से जुडी सारी जानकारी देंगे जैसे नेटवर्थ, बॉलीवुड करियर, फॅमिली बैकग्राउंड, लव लाइफ, एजुकेश, और कुछ अनसुने किस्सों के बारे में। के बारे में। ब्लॉग के अंत तक जुड़े रहे।

रवीना टंडन और उनका परिवार(Raveena Tondon and her family)

रवीना टंडन के परिवार का बॉलीवुड इंडस्ट्री से गहरा नाता है। और रवीना टंडन खुद 90 के दशक की सुपरस्टार थीं और लोग आज भी उन्हें बेहद पसंद करते हैं। रवीना टंडन का जन्म 26 अक्टूबर 1974 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। रवीना के पिता का नाम रवि टंडन है, रवि टंडन का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। रवि टंडन बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने असिस्टेंट डायरेक्टर और निर्देशक रहे हैं,

उन्होंने अपने समय में कई फिल्मो को डायरेक्ट किया है उनमे से यह कुछ बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया हैं जैसे अनहोनी [1973], खेल खेल में [1975], और एक मैं और एक तू [1986], और रवि टंडन ने अपने बॉलीवुड करियर के दौरान वीना टंडन के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंद गए।रवि टंडन को काफी समय से सांस लेने में दिक्कत थी और श्वसन विफलता के कारण 11 फरवरी को रवि टंडन ने अपनी अंतिम सांस ली। रवीना टंडन की माँ का नाम वीणा टंडन हैं। वह देहरादून की रहने वाली हैं जब वह काफी छोटी थी तब उनकी माँ का निधन होगया था। वीणा टंडन की बड़ी बहन उन्हें अपने साथ मुंबई ले आयी थी।

रवीना की मां वीना टंडन पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं(Raveena’s mother Veena Tandon was very good in studies)

वीना टंडन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बचपन से ही खूब पढ़ती थीं। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा दी कैथेड्रल एंड जॉन केनन स्कूल मुंबई से पूरी करि और कॉलेज खत्म होने के बाद उनकी शादी रवि टंडन के साथ हो गयी। इसी इंटरव्यू में वीणा टंडन ने इस बात का भी ज़िक्र किया की उनके हसबैंड यानि रवि टंडन काफी बिजी रहा करते थे । उनकी एक दिन में दो-तीन शिफ्ट हुआ करती थी । इस दौरान उन्हें बहुत कम समय मिलता था, इसलिए वह घर और बच्चों पर ही ध्यान देती थीं। बच्चो को स्कूल छोड़ कर आना फिर लेकर आना, उनका होमवर्क करना और एक अच्छी परवरिश देना मैंने बहुत ही अच्छे से किया हैं। मैं हर सुख-दुख में अपने पति के साथ खड़ी रही और उन्हें साहस और प्रोत्साहन दिया।

रवीना का नाम उनके माता-पिता के नाम से मिलकर बना था, जैसे रवि से ‘रा’ और वीणा से ‘वीना’, फिर रवि टंडन और वीना टंडन ने अपनी बेटी का नाम रखा रवीना टंडन। रवीना टंडन का एक भाई भी है जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में सहायक निर्देशक के रूप में काम करता है ।और उसने कई टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है। रवीना के भाई का नाम राजीव टंडन है। जिन्होंने अपनी पढ़ाई जमनाबाई नर्सी स्कूल से पूरी की। रवीना टंडन के मामा मैक मोहन भी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। वह 70 और 80 के दशक के सबसे मशहूर विलेन थे। उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उनमें से कुछ बेहतरीन फिल्में शोले, डॉन, कर्ज, सत्ते पे सत्ता और जंजीर हैं।

रवीना टंडन ने कहां से और कैसे की पढ़ाई(Where and how did Raveena Tandon study)

अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जमनाबाई नरसी स्कूल, जुहू, मुंबई से प्राप्त की। उनकी आगे की शिक्षा मीठीबाई कॉलेज, मुंबई से हुई। रवीना टंडन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें किताबें पढ़ना पसंद है। वह एक बुक लवर हैं। वह अपने खाली समय में किताबें पढ़ना पसंद करती हैं। लेकिन रवीना ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और बॉलीवुड करियर का सफर शुरू किया।

रवीना टंडन ने कब और कैसे शुरू किया बॉलीवुड करियर( When and how did Raveena Tandon start her Bollywood career)

रवीना टंडन के बॉलीवुड करियर की बात करें तो रवीना टंडन को बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन रवीना टंडन 90 के दशक की सुपरस्टार रही। रवीना पायलट या आईपीएस की परीक्षा देना चाहती थी। लेकिन रवीना अपने कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग करती थीं। इसी बीच उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला जिसमें सुपरस्टार सलमान खान को-स्टार थे। इसलिए रवीना के दोस्तों ने रवीना को यह फिल्म करने के लिए फाॅर्स किया। और कहां की रवीना तुम्हे ये फिल्म करनी चाहिए तुम्हे सलमान खान की फिल्म का ऑफर आया है । तुम हीरोइन बनने लायक भी हो।

तब रवीन ने फैसला किया कि वह आगे की पढ़ाई नहीं करेंगी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना करियर बनाएंगी। रवीना ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1991 में ‘पत्थर के फूल’ से की थी। जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इस फिल्म से रवीना बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरस्टार बन गईं। इस फिल्म में रवीना को न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला। रवीना टंडन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहले उनको दो बॉलीवुड फिल्में ऑफर की गई थीं। लेकिन कुछ मुद्दों के चलते रवीना ने उन फिल्मों को करने से मना कर दिया। बाद में वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं।

उन फिल्मों का नाम था ‘दिल तो पागल हैं’ और ‘कुछ-कुछ होता है’। रवीना ने अपने समय में कई बेहतरीन फिल्मे की है। उनमें से कुछ है मोहरा, दिलवाले और लाडला। रवीना को आज भी लोग उनकी एक्टिंग के लिए पसंद करते हैं।और आज भी रवीना फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। रवीना बचपन से ही संजय दत्त की बहुत बड़ी फैन हैं। रवीना बचपन से ही संजय दत्त की एक्टिंग और स्टाइल की दीवानी थीं।

अभिनेत्री रवीना टंडन की प्रेम कहानी(raveena tandon love story)

रवीना टंडन की लव लाइफ की बात करें तो रवीना अपने समय में काफी लाइमलाइट में रहती थी। रवीना की पहली सगाई बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार से हुई थी। लेकिन किसी कारणवश उनकी सगाई टूट गई, जिसके बाद रवीना टंडन काफी सदमे में आ गयी थी। इसके बाद रवीना टंडन का नाम अजय देवगन से जोड़ा गया। फिर कुछ समय बाद रवीना ने अनिल थडानी को डेट किया और 22 फरवरी 2004 को जग मंदिर पैलेस, उदयपुर में उनके साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। अनिल थडानी एक बिजनेसमैन और फिल्म निर्माता भी हैं।  रवीना ने एक साल बाद 2005 में अपनी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम राशा थडानी रखा गया।

वहीं रवीना का एक बेटा भी है उसका नाम रणबीर थडानी हैं। रवीना की बेटी राशा थडानी भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की तैयारी कर रही हैं। जब रवीना 21 साल की थीं तो उन्होंने दो लड़कियों को गोद लिया क्योंकि उनकी परवरिश ठीक से नहीं हो रही थी। हाल ही में उन्होंने अपनी दोनों गोद ली हुई बेटियों की शादी की है। इनमें से एक हैं पूजा टंडन और दूसरी हैं छाया टंडन जो अपनी निजी जिंदगी में खुश हैं।

रवीना टंडन की कुल संपत्ति(net worth of Raveena Tandon)

एक्ट्रेस रवीना टंडन अपने समय की सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस मानी जाती हैं। रवीना ने अपने दम पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल हर महीने 1.5-2 करोड़ रुपये कमाती हैं। आज भी रवीना एक फिल्म के 50 से 60 लाख चार्ज करती है। रवीना टंडन फेमस ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। रवीना एक ब्रांड को प्रमोट करने के 50 लाख लेती हैं। रवीना टंडन की कुल संपत्ति 166 करोड़ है। रवीना के पास मुंबई के बांद्रा में एक बंगला है जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपये है। रवीना अपने परिवार के साथ वहीं रहती हैं। रवीना के पास विदेश में करोड़ों की संपत्ति है। रवीना टंडन के पास जगुआर XJL, ऑडी Q7, मर्सिडीज बेंज 3D और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी महंगी कारें हैं।

रवीना टंडन की कुछ फिल्मों की सूची(List of some films of Raveena Tandon)

  • 1991 – पत्थर के फूल 
  • 1992 – जीना मरना तेरे संग
  • 1994 – इंसानियत,मोहरा, आतिश, दिलवाले, लाडला, अंदाज अपना अपना, जमाने से क्या डरना
  • 1995 – साजन की बाहों में, तकदीरवाला,  इम्तहान, जमाना दीवाना
  • 1996 – विजेता, खिलाडियों का खिलाडी, रक्षक
  • 1997 – आंटी नम्बर वन, कीमत,   सलाखे, घरवाली बाहरवाली, दूल्हे राजा, विनाशक, परदेसी बाबू, बड़े मियाँ छोटे मियाँ
  • 1999 – शूल, अनाड़ी नम्बर वन, गैर, राजा जी, जय हिन्द
  • 2000 – तूने मेरा दिल ले लिया, ऑफिसर, बुलन्दी , कही प्यार ना हो जाए, जंग, घात
  • 2001 – अक्स
  • 2002– सोच, वाह! तेरा क्या कहना, अँखियों से गोली मारे
  • 2003 – संध्या, एक हिंदुस्तानी,   एल ओ सी कारगिल कयामत
  • 2004 – पुलिस फोर्स दोबारा, एक से बढ़कर एक, आन
  • 2005 – पहचान
  • 2006 – सैंडविच
  • 2011 – बूढ़ा होगा तेरा बाप
  • 2015 –  2 चेहरे, बॉम्बे वेलवेट

 

एक्ट्रेस रवीना टंडन द्वारा जीते गए फिल्मफेयर पुरस्कारों की सूची(List of Filmfare Awards won by Raveena Tandon)

रवीना टंडन को हाल ही में 5 अप्रैल 2023 को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

2002 – फ़िल्म अक्स में बेस्ट एक्ट्रेस का फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड  

1992 – लक्स फेस ऑफ द ईयर के लिए फिल्मफेयर अवार्ड

2001 – फिल्म दामन: अ विक्टिम ऑफ़ मैरिटल वायलेंस में बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवार्ड  

2002 – फिल्म अक्स में क्रिटिक्स फॉर बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवार्ड

2022 – स्क्रॉल ऑफ ऑनर का भारतीय टेलीविजन अकादमी अवार्ड  

2011 – वेरिस्टाइल एक्ट्रेस का GR8! वूमेन अचीवर अवार्ड्स इंडिया  

2022 – फिल्म आरण्यक में बेस्ट एक्ट्रेस का दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड  

2008 – एक्ट्रेस विथ कॉमिक एक्सीलेंस के लिए स्टार गोल्ड कॉमेडी होनोर्स

2002 – फिल्म अक्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए स्क्रीन अवार्ड

2002 – फिल्म अक्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स अवार्ड  

2018 – फिल्म मात्र में पावरफुल परफॉरमेंस विथ सोशल इम्पैक्ट के लिए लायंस गोल्ड अवार्ड

2012 – फिल्म शोभना’स सेवन नाइट्स में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ हॉस्टन

2022 – फिल्म आरण्यक में मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस के लिए IWM डिजिटल अवार्ड 

2022 – मोस्ट स्टाइलिश टाइमलेस आइकन के लिए लोकमत स्टाइलिश अवार्ड

2023 – मोस्ट स्टाइलिश इटरनल दिवा के लिए बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन अवार्ड

2019 – एजलेस ब्यूटी के लिए फेमिना ब्यूटी अवार्ड

2018 – आउटस्टैंडिंग कंट्रिब्यूशन ऑन इंडियन सिनेमा  के लिए बॉलीवुड फिल्म जर्नलिस्ट अवार्ड

2012 – फिल्म लेबोरेटरी में बेस्ट एक्ट्रेस का एनुअल कलाकार अवार्ड

2003 – फिल्म अग्निवर्षा: द फायर एंड रेन में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए एनुअल कलाकार अवार्ड

2023 – स्टाइल हॉल ऑफ़ फेम का एचटी इंडिया’स मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड

2022 – स्टाइल लेजेंड के लिए एचटी इंडिया’स मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड

2022 – फिल्म आरण्यक में मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस के लिए इंटरनेशनल आइकोनिक अवार्ड

रवीना टंडन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां(Some important information related to Raveena Tandon)

  उपनाम –  Ravs, मुनमुन, मस्त-मस्त गर्ल
  बालों का रंग –  काला
  राशि –  वृश्चिक
  पसंदीदा खाना –  ढोकला, तंदूरी पनीर, तंदूरी चिकन, मखाना
  पसंदीदा फिल्म –  चलती का नाम गाड़ी, जाने भी दो यारो, पड़ोसन
  पसंदीदा जगह –  स्विट्ज़रलैंड
  पसंदीदा अभिनेत्री –  नीतू सिंह
  पसंदीदा अभिनेता –  संजय दत्त, गोविंदा, ऋषि कपूर, जैकी श्रॉफ
  पसंदीदा इत्र –  Angle by Thierry Mugler
  शौक –  पढ़ना, नृत्या करना
  पता –  निप्पॉन सोसाइटी, टंडन हाउस, जुहू चर्च, मुंबई
  आँखों का रंग –    काला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *