Rani Mukerji Biography in Hindi: अपने शानदार अभिनय और खूबसूरती के लिए मशहूर रानी मुखर्जी एक समय बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार थीं। “कुछ कुछ होता है”, “कल हो ना हो”, “कभी अलविदा ना कहना”, “चलते चलते” और “हम तुम” जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली रानी मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत महज 19 साल की उम्र में फिल्म “राजा की आएगी बारात” से की थी। उन्हें अपनी छोटी सी फिल्मी करियर में 7 बार फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह आर्टिकल रानी मुखर्जी के जीवन (Rani Mukerji Biography in Hindi) के बारे में है तो अगर आप भी उनके बारे जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
रानी मुखर्जी का परिवार (Rani Mukerji Family)
रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च 1978 को कोलकाता में हुआ था। उनके पिता राम मुखर्जी अपने समय के जाने-माने निर्देशक थे, जबकि उनकी मां एक प्लेबैक सिंगर हैं। उनके पिता ने “हम हिंदुस्तानी” और “लीडर” जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है। इसके अलावा वह फिल्मालय स्टूडियोज के फाउंडर्स में से एक थे। रानी मुखर्जी का एक भाई भी है, जिसका नाम राजा मुखर्जी है और वह एक फिल्म निर्देशक हैं। बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री काजोल उनकी कजिन सिस्टर हैं।
साल 2014 में उन्होंने फिल्म निर्देशक आदित्य चोपड़ा से शादी की। उनकी आदिरा नाम की एक बेटी भी है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मानेकजी कूपर हाई स्कूल, मुंबई से की। इसके बाद उन्होंने एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय से गृह विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके अलावा उन्होंने ओडिसी नृत्य का भी प्रशिक्षण लिया था।
रानी मुखर्जी का करियर (Rani Mukerji Career)
रानी मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1997 में फिल्म “राजा की आएगी बारात” से की थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इससे पहले उन्होंने साल 1996 में अपने पिता की बंगाली फिल्म “बियेर फूल” में एक छोटा सा किरदार निभाया था।
इसके बाद उन्होंने साल 1998 में आमिर खान के साथ फिल्म ‘गुलाम’ में काम किया। फिल्म उतनी सफल नहीं रही, लेकिन इस फिल्म का एक गाना ‘आती क्या खंडाला’ दर्शकों को काफी पसंद आया और इस गाने की वजह से वह “खंडाला गर्ल” के नाम से मशहूर हो गई।
साल 1998 में ही उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म “कुछ कुछ होता है” में काम किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। हालांकि इस फिल्म में रानी का किरदार बहुत छोटा था, लेकिन उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी।
इसके बाद उन्होंने बॉबी देओल के साथ “बादल”, सलमान खान और प्रीति जिंटा के साथ “चोरी चोरी चुपके चुपके”, और ऋतिक रोशन और करीना कपूर के साथ “मुझसे दोस्ती करोगे” में काम किया। लेकिन ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं।
इसके बाद साल 2002 में उन्होंने विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म ‘साथिया’ में काम किया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
साल 2004 में उन्होंने मणिरत्नम की फिल्म “युवा” में अभिनय किया। इस फिल्म के लिए भी उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
इसके बाद उन्होंने ‘हम तुम’, ‘वीर-जारा’, ‘ब्लैक’ और ‘बंटी और बबली’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया। साल 2004 से 2006 तक का समय रानी मुखर्जी के फिल्मी करियर का सुनहरा दौर था।
रानी मुखर्जी की फिल्में (Rani Mukerji Movies)
- बियेर फूल (1996) – बंगाली फिल्म
- राजा की आयेगी बारात (1997)
- गुलाम (1998)
- कुछ कुछ होता है (1998)
- मेहंदी (1998)
- हैलो ब्रदर (1999)
- बादल (2000)
- हे राम (2000)
- हद कर दी आपने (2000)
- बिच्छू (2000)
- हर दिल जो प्यार करेगा (2000)
- कहीं प्यार ना हो जाये (2000)
- चोरी चोरी चुपके चुपके (2001)
- बस इतना सा ख्वाब है (2001)
- नायक (2001)
- कभी खुशी कभी गम (2001)
- गैम्बलिंग, गोड्स एण्ड एलएसडी (2002)
- प्यार दीवाना होता है (2002)
- मुझसे दोस्ती करोगे! (2002)
- साथिया (2002)
- चलो इश्क लड़ायें (2002)
- चलते चलते (2003)
- चोरी चोरी चुपके चुपके (2003)
- कलकत्ता मेल(2003)
- कल हो ना हो (2003)
- एलओसी कारगिल (2003)
- युवा (2004)
- हम तुम (2004)
- वीर- जारा (2004)
- ब्लैक (2005)
- बंटी और बबली (2005)
- पहेली (2005)
- मंगल पाण्डे (2005)
- कभी अलविदा ना कहना (2006)
- बाबुल (2006)
- ता रा रम पम (2007)
- लागा चुनरी में दाग (2007)
- सांवरिया (2007)
- ओम शांति ओम (2007)
- थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक (2008)
- रब ने बना दी जोड़ी (2008)
- लक बाय चांस (2009)
- दिल बोले हड़ीप्पा (2009)
- नो वन किल्ड जेसिका (2011)
- अइय्या (2012)
- तलाश (2012)
- बॉम्बे टॉकीज़ (2013)
- मर्दानी (2014)
- मर्दानी 2 (2019)
- बंटी और बबली 2 (2021)
- श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे (2023)
रानी मुखर्जी का अफेयर्स (Rani Mukerji Affairs)
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी (Rani Mukerji Biography in Hindi) को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। साल 2014 में उन्होंने आदित्य चोपड़ा से गुपचुप तरीके से शादी कर ली, लेकिन शादी से पहले उनका नाम कई अभिनेताओं के साथ जुड़ा और उन पर कई अभिनेताओं का घर तोड़ने का भी आरोप लगा। तो आइए जानते हैं उनके कुछ अफेयर्स के बारे में –
1) गोविंदा (Govinda)
रानी मुखर्जी और गोविंदा की पहली मुलाकात साल 2000 में फिल्म “हद कर दी आपने” की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं और मीडिया में इनके अफेयर की खबरे आने लगी। उस वक्त गोविंदा शादीशुदा थे और वह सुनीता के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रहे थे। मीडिया की खबरों के मुताबिक एक बार जब एक जर्नलिस्ट रानी मुखर्जी से मिलने उनके घर गए हुए थे तो रानी के रूम में गोविंदा को नाइट ड्रेस में देखा गया था। रानी की ऐशो-आराम के लिए गोविंदा ने काफी खर्च किया था। दोनों का अफेयर इतना बढ़ गया था कि गोविंदा का घर टूटने की कगार पर पहुंच गया था। लेकिन जब सुनीता ने घर छोड़ने की धमकी दी तो गोविंदा ने रानी मुखर्जी को छोड़कर अपना घर बचाना सही समझा। इस तरह दोनों एक दूसरे से दूर हो गए।
2) आमिर खान (Aamir Khan)
रानी मुखर्जी और आमिर खान की पहली मुलाकात साल 1998 में फिल्म “गुलाम” की शूटिंग के दौरान हुई थी। फिल्मों के साथ साथ इनकी रियल लाइफ केमिस्ट्री भी कमाल की रही है। जब दोनों के बीच नजदीकियों की खबरें आ रही थीं, उसी समय आमिर का अपनी पहली पत्नी से अनबन चल रही थी और फिर बाद में उनका तलाक हो गया। रानी ने खुद स्वीकार किया था कि उन्हें आमिर पर क्रश था। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की।
3) अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan)
रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन ने “युवा” और “बंटी और बबली” जैसी फिल्मों में साथ काम किया। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। इस फिल्म के रिलीज के साथ ही दोनों के अफेयर की चर्चा भी मीडिया में आने लगी। मिडिया के खबरों के मुताबिक दोनों ने सगाई भी कर ली थी। जया बच्चन इस रिश्ते से खासतौर पर बहुत खुश थीं, क्योंकि उन्हें अपने जैसी बंगाली बहू चाहिए थी। लेकिन बाद में अभिषेक ने ऐश्वर्या से शादी करने का फैसला किया। अक्सर बच्चन परिवार के साथ नजर आने वाली रानी मुखर्जी को अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में इनवाइट तक नहीं किया गया।
4) आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra)
रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा के साथ अपने अफेयर को कई सालों तक छुपाए रखा। अक्सर उनके अफेयर की खबरें मीडिया में आती रहती थी, लेकिन रानी मुखर्जी अपने इस रिश्ते के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की। जबकि उस वक्त आदित्य चोपड़ा शादीशुदा थे। उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त “पायल खन्ना” से शादी की थी। रानी मुखर्जी के आने से उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मच गया था और कुछ समय बाद आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना का तलाक हो गया। यह तलाक बॉलीवुड का सबसे महंगे तलाक में से एक है। रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने करीब 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। उसके बाद 21 अप्रैल 2014 को दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली।
रानी मुखर्जी की कुल संपत्ति (Rani Mukerji Net Worth)
एक रिपोर्ट के मुताबिक, रानी मुखर्जी की कुल संपत्ति 13 मिलियन डॉलर (100 करोड़ रुपये) है। रानी ने अपने फिल्मी करियर के दौरान एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उनकी आय का मुख्य स्रोत फिल्में हैं, लेकिन उन्होंने विज्ञापनों से भी अच्छी खासी कमाई की। एक समय रानी मुखर्जी बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में से एक थीं और बॉलीवुड के सभी पॉपुलर अभिनेता और निर्देशक उनके साथ काम करना चाहते थे।
हालांकि साल 2014 में आदित्य चोपड़ा से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था, लेकिन वह अभी भी करोड़ो की मालकिन हैं। उनका मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसमें वह अपने पति “आदित्य चोपड़ा” के साथ रहती हैं। इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनका मुंबई के एक पॉश इलाके में अपार्टमेंट भी है, जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास लग्ज़री गाड़ियों का भी अच्छा खासा कलेक्शन है, जिसमें Audi A8 W12, Mercedes Benz E Class और Mercedes S Class कुछ प्रमुख गाड़ियाँ हैं।
रानी मुखर्जी से जुड़े अज्ञात तथ्य (Rani Mukerji Unknown Facts)
- रानी मुखर्जी ने फिल्मों में काम करने से पहले “रोशन तनेजा” से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी ।
- साल 1994 में उन्हें फिल्म “आ गले लग जा” में काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन उनके पिता नहीं चाहते थे कि इतनी कम उम्र में रानी फिल्मों में काम करें।
- साल 2006 में उन्हें हॉलीवुड फिल्म ‘द नेमसेक’ में काम करने का ऑफर मिला था और इसी दौरान उन्हें फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में भी काम करने का ऑफर मिला। इसलिए उन्होंने हॉलीवुड फिल्म ‘नेमसेक’ का ऑफर ठुकरा दिया और बॉलीवुड फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में काम किया।
- वह एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं और वह अक्सर महिलाओं और बच्चों के मुद्दे पर खुलकर बोलती नजर आती हैं।
- काजोल और तनीषा मुखर्जी उनकी कजिन सिस्टर हैं, जबकि मोहनीश बहल उनके चचेरे भाई हैं।
- राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेत्री “देबाश्री मुखर्जी” उनकी मामी हैं।
- पासपोर्ट बनवाते समय उन्होंने अपना सरनेम “Mukherjee” से बदलकर “Mukerji” रख लिया।
- “ये जवानी है दीवानी” और “ब्रह्मास्त्र” जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले अयान मुखर्जी भी उनके चचेरे भाई हैं।
रानी मुखर्जी कभी भी फिल्मों में काम करना नहीं चाहती थीं। (Rani Mukherjee never wanted to work in films)
19 साल की छोटी उम्र में ही रानी मुखर्जी ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और उनकी पहली फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ थी। लेकिन बॉलीवुड में उन्हें असली पहचान फिल्म “कुछ कुछ होता है” से मिली। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इसके बाद उन्होंने ‘हम-तुम’, ‘चलते-चलते’, ‘साथिया’, ‘युवा’ और ‘ब्लैक’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। लेकिन क्या आप रानी मुखर्जी के जीवन (Rani Mukerji Biography in Hindi) से जुडी यह बात जानते हैं कि वह कभी फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं। कुछ मजबूरियों के चलते उन्हें फिल्मों में काम करना पड़ा। आखिर क्या थी वो मजबूरी, आइए जानते हैं –
एक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने इस बात का खुलासा किया था कि वह शुरू से ही वकील या इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहती थीं। लेकिन उस समय घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। उसी दौरान उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला तो उनकी मां ने कहा कि यह फिल्म कर लो, अगर सब कुछ ठीक रहा तो तुम आगे की पढ़ाई भी कर सकती हो। परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने की वजह से नहीं चाहते हुए भी उन्हें फिल्मों में काम करना पड़ा। हालाँकि शुरुआत में उन्हें बिल्कुल भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके घर की स्थिति इतनी ज्यादा खराब है, क्योंकि उनके पेरेंट्स ने उन्हें जो लाइफ दिया था, उससे उन्हें इस बात का कभी एहसास नहीं हुआ।
निष्कर्ष (Conclusion)
आशा करते है कि रानी मुखर्जी के जीवन परिचय (Rani Mukerji Biography in Hindi) पर आधारित यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसी तरह आप अपनी पसंदीदा कलाकारों के बारे में जानने के लिए इस वेबसाइट के अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं। अगर इस लेख से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताएं। इस आर्टिकल को इतना प्यार देने के लिए आपका धन्यवाद!