Raaj Kumar Biography in Hindi

राज कुमार से जुड़े अनसुने किस्से (Unheard Stories Related to Raj Kumar)

ना तलवार की धार से, ना गोलियों की बौछार से, बंदा डरता है, तो सिर्फ परवर दिगार से’ और ‘जानी.. हम तुम्हे मारेंगे, और जरूर मारेंगे, लेकिन वो बंदूक भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी और वक्त भी हमारा होगा’ इन डायलॉग्स को सुनने के बाद हमारे दिमाग में बस एक ही चेहरा बनता है। जी हां, आपने सही समझा, हम बात कर रहे है बॉलीवुड के सुपरस्टार, ‘जानी’ के नाम से मशहूर अभिनेता राज कुमार के बारे में, तो चलिए जानते है राज कुमार के जीवन (Raaj Kumar Biography in Hindi) के बारे विस्तार से –

Raaj Kumar Biography in Hindi

फिल्मों में काम करने से पहले वह एक सब इंस्पेक्टर थे (Raaj Kumar was a sub-inspector before working in films.)  

‘राज कुमार’ का असली नाम कुलभूषण पंडित था और उनका जन्म 8 अक्टूबर 1926 को बलूचिस्तान (पाकिस्तान) में एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था। फिल्मों में काम करने से पहले वह ‘सब इंस्पेक्टर’ के पद पर कार्यरत थे। उनके थाने में अक्सर फिल्मों से जुड़े लोगों का आना जाना लगा रहता था। इसी क्रम में एक बार डायरेक्टर ‘बलदेव दुबे’ किसी काम के सिलसिले में उनके थाने आए थे। वह राज कुमार के बात करने के अंदाज से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म ‘शाही बाजार’ में बतौर एक्टर काम करने का ऑफर दे दिया।

राज कुमार पहले से ही अभिनेता बनने का मन बना चुके थे, इसलिए जब उन्हें फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला तो उन्होंने तुरंत फिल्म का ऑफर स्वीकार कर लिया और अपनी सब-इंस्पेक्टर की नौकरी से इस्तीफा दे दिया। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर ‘राज कुमार’ रख लिया।

जब राज कुमार ने गोविंदा की शर्ट को रूमाल बना दिया था (When Raaj Kumar made Govinda’s shirt a handkerchief)

राज कुमार और गोविंदा ने साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘जंगबाज’ में साथ काम किया था। एक दिन फिल्म की शूटिंग के दौरान राज कुमार ने गोविंदा से कहा था- ‘यार, तुम्हारी शर्ट बहुत अच्छी है।’ यह सुनकर गोविंदा बहुत खुश हुए और उन्होंने राज कुमार से कहा कि – ‘सर, अगर आपको यह शर्ट पसंद है तो इसे आप रख लीजिए।’ राज कुमार ने वह शर्ट अपने पास रख ली। गोविंदा इस बात से बहुत खुश हुए कि राज कुमार उनकी शर्ट पहनेंगे और उन्होंने उनकी पसंद की तारीफ की। दो दिन बाद फिल्म के सेट पर गोविंदा ने देखा कि राज कुमार ने उस शर्ट से रूमाल बनाकर अपनी जेब में रखे हुए थे।

रजनीकांत और नसीरुद्दीन शाह ने राज कुमार के साथ काम करने से कर दिया था इंकार (Rajinikanth and Naseeruddin Shah had refused to work with Raaj Kumar)

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘तिरंगा’ में राज कुमार और नाना पाटेकर की जोड़ी बहुत शानदार रही थी। लेकिन क्या आप जानते है कि फिल्म में नाना पाटेकर के किरदार के लिए पहले रजनीकांत  फिर नसीरुद्दीन शाह को अप्रोच किया गया था।हालाँकि उन्होंने ‘राज कुमार’ के साथ काम करने से इंकार कर दिया।

फिल्म के निर्देशक  मेहुल कुमार’ सबसे पहले रजनीकांत के पास गए लेकिन वह यह कहते हुए फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया कि –  ‘मैं राज साहेब के साथ काम नहीं कर सकता, सेट पर कुछ टेंशन हो गई तो मैं क्या करूँगा’ उसके बाद वह नसीरुद्दीन शाह के पास गए। उन्होंने कहा कि ‘मुझे आपके साथ काम करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन मैं राज साहेब के साथ काम नहीं कर सकता’ उसके बाद मेहुल कुमार ने किसी तरह नाना पाटेकर को फिल्म में काम करने के लिए राजी किया लेकिन नाना पाटेकर ने फिल्म में काम करने से पहले यह शर्त रखी थी कि- ‘राज साहेब फिल्म के सेट पर कुछ भी इंटरफेयर करेंगे तो मैं फिल्म में काम नहीं करूँगा’

अपने नाम में मिस्टेक होने पर राज कुमार कर दिए थे प्रोड्यूसर को कॉल (Raaj Kumar had called the producer after there was a mistake in his name.)

राज कुमार अपने नाम की स्पेलिंग में डबल ‘ए’ लिखते थे। एक बार उनकी एक  फिल्म रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म के बैनर में उनके नाम में डबल ‘ए’ लगाना भूल गए थे। उन्होंने फिल्म का बैनर देखने के साथ ही प्रोड्यूसर को फोन लगाया और अपने रोबीले अंदाज में कहा कि – ‘जानी… तुमको मालूम नहीं है कि हमारे नाम के स्पेलिंग में डबल ‘ए’ लिखा जाता है।

जब राज कुमार ने अपने कुत्ते से पूछा था कि फिल्म करना चाहिए या नहीं? (When Raj Kumar asked his dog whether he should do a film or not?)

राज कुमार के जीवन (Raaj Kumar Biography in Hindi) से जुड़े कई ऐसे अजीबो-गरीब किस्से हैं, जिसे जानकर लोग हैरान रह जाते हैं। उनकी अजीब आदतों की वजह से इंडस्ट्री में कई लोग उन्हें सनकी भी बुलाते थे। एक बार राज कुमार ने तो हद ही कर दी थी। एक बार रामानंद सागर अपनी फिल्म ‘आँखे’ की कहानी लेकर राज कुमार के पास गए। उन्होंने राज कुमार को कहानी सुनाई, लेकिन शायद राज कुमार को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई।

उन्होंने अपने पालतू कुत्ते को बुलाया और पूछा – क्या तुम यह फिल्म करना चाहते हो ? कुत्ते ने उनकी ओर देखा और अपनी गर्दन ‘ना’ में  हिलाई। इसके बाद राज कुमार ने कहा कि ‘देखो यह फिल्म तो मेरा कुत्ता भी नहीं करना चाहेगा’। रामानंद सागर वहां से चुप-चाप चले गए , लेकिन इसके बाद उन्होंने राज कुमार के साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया। बाद में यह फिल्म ‘धर्मेंद्र’ को ऑफर की गई और यह फिल्म सुपरहिट रही थी।

जब राज कुमार ने की थी अमिताभ बच्चन की खिंचाई  (When Raaj Kumar Joked with Amitabh Bachchan)

एक पार्टी में अमिताभ बच्चन और राज कुमार की मुलाकात होती है। राज कुमार उनके सूट की तारीफ करते है। इससे पहले कि अमिताभ बच्चन कुछ बोल पाते, उससे पहले राज कुमार मजाकिया अंदाज में कहते है कि -‘दरअसल मुझे अपने घर के लिए कुछ परदे सिलवाने है’, यह बात सुनकर अमिताभ बच्चन भी मुस्कुराने लगे।

जब शरीर से बदबू आने की बात कहकर राज कुमार ने फिल्म में काम करने से किया था इंकार (When Raaj Kumar refused to work in the film saying that body stinks)

राज कुमार का अंदाज ऐसा था कि अच्छे-अच्छे उनसे प्रभावित हो जाते थे। उनके लाखों फैंस राज कुमार की एक्टिंग से ज्यादा उनके अंदाज के कायल थे। हालांकि, राज कुमार काफी मुंह फट किस्म के शख्सियत थे। उन्हें जो भी बोलना होता था, वह बिना किसी से डरे उसके मुंह पर ही कुछ भी बोल दिया था करते थे। इसके बावजूद, उनके पास डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स की लाइन लगी रहती थी।

एक बार फिल्म ‘जंजीर’ के निर्देशक ‘प्रकाश मेहरा’, राज कुमार को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। लेकिन जब वह फिल्म में काम करने का ऑफर लेकर राज कुमार के पास पहुंचे तो उन्होंने यह कहकर फिल्म में काम करने से मना कर दिया कि तुम्हारे शरीर से बिजनौरी तेल की बदबू आ रही है। तुम्हारे साथ फिल्म में काम करना तो दूर की बात है, तुम्हारे साथ मैं एक पल और खड़ा नहीं रह सकता। बाद में यही फिल्म अमिताभ बच्चन को ऑफर हुई और फिल्म की सफलता के साथ ही अमिताभ बच्चन रातों-रात स्टार बन गए।

राज कुमार ने दी थी जीनत अमान को सलाह (Raaj Kumar had given advice to Zeenat Aman)

यह किस्सा उस समय का है, जब जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री ‘जीनत अमान’ ‘दम मारो दम’ जैसी गानों की वजह से सुर्खियों में थी। एक पार्टी में राज कुमार को देखते ही जीनत अमान यह सोचकर उनसे मिलने चली गई कि राज कुमार उनकी तारीफ करेंगे क्योंकि हाल के दिनों में जीनत अमान ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन राज कुमार ने जीनत अमान से मिलने के बाद कहा कि- ‘तुम बहुत खूबसूरत हो, तुम फिल्मों में क्यों नहीं ट्राई करती हो ‘ यह सुनकर जीनत अमान दंग रह गई थी। 

राज कुमार ने बप्पी लाहिरी को दी थी मंगलसूत्र पहनने की सलाह (Raaj Kumar advised Bappi Lahiri to wear Mangalsutra)

एक पार्टी में ‘बप्पी दा’, राज कुमार से मिले। ‘बप्पी दा’ हमेशा की तरह सोने के कई आभूषण पहने हुए थे। राज कुमार चुप चाप ‘बप्पी दा’ को देख रहे थे, उसके बाद उन्होंने कहा- ‘जानी, इतने सारे आभूषणों में सिर्फ मंगलसूत्र की कमी है’ इस पर बप्पी दा और राज कुमार दोनों हंसने लगे।

राज कुमार वक्त के बहुत पाबंद थे (Raj Kumar was very Punctual)

फिल्म ‘मरते दम तक’ की शूटिंग का पहला दिन राज कुमार गाड़ी के बजाय टैक्सी से फिल्म के सेट पर पहुंचे थे। यह देखकर फिल्म यूनिट के लोग दंग रह गए। इस बारे में पूछने पर राज कुमार ने बताया कि उनकी गाड़ी खराब हो गई थी और पहले ही दिन वह सेट पर लेट नहीं आना चाहते थे, इसलिए वह टैक्सी से ही चले आए।

राज कुमार ने धर्मेन्द्र और जीतेन्द्र के नाम को बन्दर से क्यों की थी तुलना ? (Why did Raj Kumar compare the names of Dharmendra and Jeetendra with monkeys?)

राज कुमार अक्सर धर्मेन्द्र को जीतेन्द्र और जीतेन्द्र को धर्मेन्द्र बुलाते थे। एक दिन एक पत्रकार ने उनसे पूछ ही लिया कि आप ऐसा क्यों करते हैं? तो उन्होंने कहा कि ‘धर्मेन्द्र हो, या जीतेन्द्र हो, या महेन्द्र हो, या बन्दर हो इससे क्या फर्क पड़ता है। मेरे लिए सब बराबर है।’

राज कुमार की लव लाइफ (Raaj Kumar Love Life)

राज कुमार का दिल हेमा मालिनी पर भी आया था। (Raj Kumar’s heart also fell on Hema Malini)

अपनी पर्सनल लाइफ को राज कुमार हमेशा सीक्रेट रखते थे। किसी अभिनेत्री के साथ अफेयर से उनका दूर दूर तक कोई नाता नहीं था। लेकिन शायद ही आप यह जानते होंगे की उनका दिल बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल ‘हेमा मालिनी‘ पर आ गया था। राज कुमार, हेमा मालिनी पर इस कदर फिदा थे कि जब उन्हें फिल्म ‘लाल पत्थर’ के लिए कास्ट किया गया तो उन्होंने फिल्म के निर्देशक ‘एफ सी मेहरा’ से वैजयंतीमाला की जगह हेमा मालिनी को कास्ट करने के लिए कहा। हालांकि जब हेमा मालिनी को इस फिल्म में काम करने का ऑफर मिला तो उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। बाद में राज कुमार खुद हेमा मालिनी को इस फिल्म में काम करने के लिए मनाया। 

मीना कुमारी को देखकर राज कुमार अपने डायलॉग तक भूल जाते थे। (Raaj Kumar used to forget even his dialogues after seeing Meena Kumari.)

अपने सख्त मिजाज और रौबीले अंदाज के लिए मशहूर राज कुमार के जीवन (Raaj Kumar Biography in Hindi) में एक समय ऐसा भी था जब उनका दिल मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी के लिए धड़कता था। कहा जाता है कि फिल्म ‘पाकीजा’ की शूटिंग के दौरान राज कुमार उन्हें देखकर अपने डायलॉग तक भूल जाते थे। लेकिन उस समय मीना कुमारी पहले से ही शादीशुदा थीं। उनकी शादी मशहूर फिल्म निर्देशक ‘कमाल अमरोही’ के साथ हुई थी। जिसके कारण राज कुमार का प्यार कभी परवान नहीं चढ़ सका।

राज कुमार और जेनिफर की लव स्टोरी (Raj Kumar and Jennifer Love Story)

राज कुमार का दिल कभी हेमा मालिनी के लिए धड़का था तो कभी मीना कुमारी के लिए, लेकिन राज कुमार के जीवन (Raaj Kumar Biography in Hindi) की असली प्रेम कहानी एंग्लो इंडियन ‘जेनिफर’ से शुरू हुई। जेनिफर एक एयर होस्टेस थी और दोनों की पहली मुलाकात एक फ्लाइट में हुई थी। राज कुमार को जेनिफर पहली नजर में ही पसंद आ गई थीं और जेनिफर को भी राज कुमार का अंदाज बहुत पसंद आया था। इसी के साथ दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और बाद में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद जेनिफर ने हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम बदलकर गायत्री रख लिया। उनके दो बेटे हैं, जिनका नाम पुरु राज कुमार और पाणिनि राज कुमार है। उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम वास्तविकता पंडित है।

आखिरी दम तक राज कुमार ने क्यों छुपाई रखी थी कैंसर की बात (Why did Raaj Kumar keep the matter of Cancer hidden till his Last Breath?)

अपनी लाजवाब एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करने वाले ‘राज कुमार’ 3 जुलाई 1996 को महज 69 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। राज कुमार एक ऐसे शख्सियत थे जिन्होंने ना सिर्फ अपनी निजी जिंदगी को लोगों से छिपाकर रखा बल्कि अपने गले के कैंसर की बात भी उन्होंने अपने फैंस और मीडिया से छिपाकर रखी। यह बात केवल उनके बेटे ‘पुरु राज कुमार’ को ही पता था।

राज कुमार के जीवन (Raaj Kumar Biography in Hindi) का अंतिम क्षण बहुत ही कस्टमय रहा, लेकिन उन्होंने आखिरी समय में अपने परिवार को कैंसर के बारे में बताया था। इसके अलावा उन्होंने अपने परिवार से वादा लिया था कि उनकी मौत की खबर उनका अंतिम संस्कार होने के बाद ही सामने आए, क्योंकि वह किसी भी तरह का ड्रामा नहीं चाहते थे और वैसा ही हुआ। राज कुमार के अंतिम संस्कार के बाद उनकी मौत की जानकारी लोगों से साझा की गई। इस बात का खुलासा उनके बेटे पुरु राज कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में किया था।

महान अभिनेता राजकुमार की कुछ उल्लेखनीय फिल्मों की सूची(List of some notable films of great actor Rajkumar)

  1. Mother India (1957)
  2. Paigham (1959)
  3. Dil Apna Aur Preet Parai (1960)
  4. Gharana (1961)
  5. Dil Ek Mandir (1963)
  6. Waqt (1965)
  7. Neel Kamal (1968)
  8. Heer Raanjha (1970)
  9. Taj Mahal (1963)
  10. Hindustan Ki Kasam (1973)
  11. Pakeezah (1972)
  12. Chanda Aur Bijli (1969)
  13. Maryada (1971)
  14. Beti Bete (1964)
  15. Kaajal (1965)
  16. Aadmi (1968)
  17. Nanak Dukhiya Sab Sansar (1970)
  18. Bulandi (1981)
  19. Thakur Jarnail Singh (1966)
  20. Dharma (1973)

निष्कर्ष (Conclusion)

उम्मीद करते है कि राज कुमार के जीवन (Raaj Kumar Biography in Hindi) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। उनके बारे में आपका क्या विचार है, कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह अपने पसंदीदा अभिनेता के बारे में जानने के लिए NayiSochOnline वेबसाइट के अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते है। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *