Bollywood Richest Actor

Bollywood Richest Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां पैसा तो बहुत है, लेकिन पैसे के साथ-साथ शोहरत भी खूब मिलती है। हर साल लाखों युवा इस इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने आते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं। फिल्मों में काम मिलना भी किस्मत का खेल है। अगर आपका फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है तो यहां काम मिलना बहुत मुश्किल है और काम मिल भी जाए तो आप इस इंडस्ट्री में तभी टिक सकते हैं जब आपकी एक्टिंग स्किल्स बहुत अच्छी हों।

आज बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अरबों की संपत्ति अर्जित की है। इनमें से कुछ अभिनेता ऐसे हैं जिनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा है फिर भी उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। आइए जानते हैं साल 2023 में सबसे अमीर अभिनेता (Bollywood Richest Actor) कौन है? और वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति कितनी है?

1) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) – 6340 करोड़

“किंग खान” और “किंग ऑफ रोमांस” के नाम से मशहूर शाहरुख खान साल 2023 में सबसे अमीर अभिनेताओं (Bollywood Richest Actor) की लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 770 मिलियन डॉलर (6340 करोड़ रुपये) है।

वह एक फिल्म के लिए करीब 50 से 60 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इसके अलावा वह विज्ञापनों से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम “रेड चिलीज एंटरटेनमेंट” है। इस प्रोडक्शन हाउस के तहत “फिर भी दिल है हिंदुस्तानी”, “चलते चलते”, “मैं हूं ना” और “ओम शांति ओम” जैसी कई सफल फिल्मों का निर्माण किया गया हैं। वह एक आईपीएल टीम “कोलकाता नाइट राइडर्स” के मालिक भी है। यह टीम अब तक दो बार (2012 और 2014) आईपीएल का खिताब जीत चुकी है।

इसके अलावा उनका एक वीएफएक्स स्टूडियो भी है, जिसमें बॉलीवुड की कई फिल्मों के वीएफएक्स का काम भी होता है। खाड़ी देशों में उनकी काफी लोकप्रियता है इसलिए इन देशों में उनकी फिल्में खूब चलती हैं और वह इन देशों में खूब विज्ञापन भी करते हैं। फिल्म पठान की सफलता के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू भी बढ़ी है और आने वाली कई फिल्मों के सफल होने की उम्मीद है।

शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता बन गए हैं।

शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता होने के साथ ही दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता बन गए। उन्होंने दुनिया के सबसे लोकप्रिय अभिनेता टॉम क्रूज और जैकी चैन को भी पीछे छोड़ दिया है। अब उनसे आगे सिर्फ बेन जॉनसन, टायलर पेरी और जेरी सीनफेल्ड हैं। फिलहाल शाहरुख खान की कुल संपत्ति 770 मिलियन डॉलर (6340 करोड़ रुपए) है। वहीं टॉम क्रूज की कुल संपत्ति 620 मिलियन डॉलर और जैकी चैन की कुल संपत्ति 520 मिलियन डॉलर है।

2) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) – 3396 करोड़

“बॉलीवुड के शहंशाह” और “सदी के महानायक” के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन साल 2023 में सबसे अमीर अभिनेताओं (Bollywood Richest Actor) की सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं। 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्मे अमिताभ बच्चन की उम्र फिलहाल 80 साल है, लेकिन वह अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं। कभी 500 रुपये की सैलरी पर काम करने वाले अमिताभ बच्चन आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।  उनकी कुल संपत्ति 410 मिलियन डॉलर (3396 करोड़ रुपये) है। उनकी आय का मुख्य स्रोत फिल्में हैं, वहीं विज्ञापनों से भी वह मोटी कमाई करते हैं। वह एक फिल्म के लिए 8-10 करोड़ रुपये और एक विज्ञापन के लिए 5-6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इसके अलावा उन्होंने रियल एस्टेट में भी काफी पैसा लगाया है।

उनके पास मुंबई में चार बंगले हैं, जिनके नाम जलसा, जनक, प्रतीक्षा और वत्स हैं। वह अपने परिवार के साथ “जलसा” में रहते हैं, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ है। उनके दूसरे बंगले “प्रतीक्षा” की कीमत करीब 160 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी पुश्तैनी संपत्ति है।

3) ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) – 3000 करोड़

दुनिया के “मोस्ट अट्रैक्टेड मैन” की लिस्ट में शामिल ऋतिक रोशन फिल्मों में अपने डांस और एक्शन के लिए मशहूर हैं। फिल्म कहो ना प्यार है से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले ऋतिक रोशन आज लगभग 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और वह साल 2023 में सबसे अमीर अभिनेताओं (Bollywood Richest Actor) की सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं।

उनकी आय का मुख्य स्रोत फिल्में हैं और वह एक फिल्म में काम करने के लिए 35 – 40 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वह विज्ञापनों से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। इसके अलावा वह खुद का बिजनेस भी करते हैं।

उनके पास एक आलीशान “सी-फेसिंग डुप्लेक्स” है, जो मुंबई में जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर स्थित है। यह डुप्लेक्स 38000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है, जिसमें सिर्फ “रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज 2” की कीमत 7 करोड़ है।

उन्हें लग्जरी घड़ियों का भी शौक है। उनके पास रोलेक्स, कार्टियर, राडो और जैगर-लुकल्टर जैसे ब्रांडों की महंगी घड़ियाँ हैं।

ऋतिक फिटनेस को लेकर काफी गंभीर हैं और साल 2013 में उन्होंने अपना एक फिटनेस ब्रांड बनाया, जिसका नाम HRX है। इसके तहत फुटवियर से लेकर कपड़े तक बनाए जाते हैं। इस फिटनेस ब्रांड की कुल कीमत करीब 200 करोड़ रुपए है।

4) सलमान खान (Salman Khan) – 2800 करोड़

बॉलीवुड के ‘दबंग’ के नाम से मशहूर सलमान खान बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड अभिनेताओं में से एक है और साल 2023 में सबसे अमीर अभिनेताओं (Bollywood Richest Actor) की लिस्ट में वह चौथे नंबर पर आते है। उनका कुल नेटवर्थ करीब 2800 करोड़ रूपये है। वह एक फिल्म के लिए 75 -80 करोड़ रूपये लेते है और इसके अलावा वह फिल्म की प्रॉफिट में भी शेयर रखते है। फिल्मो के साथ वह विज्ञापन से भी मोटी कमाई करते है। वह बिग बॉस जैसे टीवी शो को होस्ट करने के लिए मोटी रकम लेते है। बांद्रा में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट, जिसमे वह रहते है, उसकी कीमत करीब 100 करोड़ रूपये है। इसके आलावा पनवेल में उनके पास 150 एकड़ में फैला एक फार्महाउस है।

उनके पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है। जिसमे “रेंज रोवर वोग” और “टोयोटा लैंड क्रूजर” की कीमत करोड़ो में है। इसके आलावा उनका “बीइंग ह्यूमन” नाम का एक क्लोथिंग ब्रांड भी है, जिसकी कीमत 235 करोड़ रुपये है।

उनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम “सलमान खान फिल्म्स” है, जिसके तहत “बजरंगी भाईजान”, “ट्यूबलाइट” और “भारत” जैसी फिल्मो का निर्माण हुआ है। सलमान खान का दुबई में बुर्ज खलीफा के पास भी एक आलीशान घर है। 

सलमान खान आज अरबों की सम्पति के मालिक है, लेकिन उनकी पहली कमाई सिर्फ 75 रूपये थी और पहली फिल्म के लिए उन्हें सिर्फ 31 हज़ार रूपये मिले थे।

5) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) – 2400 करोड़

खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की गिनती आज बॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेताओं में की जाती है और साल 2023 में वह सबसे अमीर अभिनेताओं (Bollywood Richest Actor) की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 2400 करोड़ रुपए है।

उनका मुंबई के जुहू में एक “सी फेसिंग डुप्लेक्स” है, जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनका खार वेस्ट में एक अपार्टमेंट भी है, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है।

अक्षय कुमार ने पिछले पांच साल में 625 करोड़ रुपए इनकम टैक्स चुकाया है। इसके अलावा उन्होंने सर्विस टैक्स और जीएसटी के रूप में करीब 200 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया। इस तरह उन्होंने पिछले पांच साल में करीब 825 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है और वह सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले अभिनेता बन गए हैं।

वह वर्ष 2020 में फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 सूची में शामिल होने वाले एकमात्र अभिनेता थे। साल 2019 में अक्षय कुमार 486 करोड़ की कमाई के साथ फोर्ब्स मैगज़ीन की हाईएस्ट पेड एक्टर्स की सूची में चौथे स्थान पर थे, जबकि साल 2020 में, वह 362 करोड़ की कमाई के साथ इस लिस्ट में छठे स्थान पर थे।

6) आमिर खान (Aamir Khan) – 1562 करोड़

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान की गिनती बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं (Bollywood Richest Actor) में होती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 210 मिलियन डॉलर (1562 करोड़ रुपए) है। वह एक साल में करीब 120 करोड़ रुपए कमाते हैं। फिल्मों के साथ-साथ वह विज्ञापनों से भी अच्छी कमाई करते हैं। साल 2009 में उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके में एक आलीशान घर खरीदा, जिसकी कीमत करोड़ों में है। उनका पंचगनी में एक बंगला भी है, जो 2 एकड़ में फैला हुआ है। इसके अलावा उनके पास लग्जरी गाड़ियों का भी कलेक्शन है, जिसमें मर्सिडीज बेंज, रोल्स रॉयस और फोर्ड जैसी कई गाड़ियां हैं।

आमिर खान पहले अभिनेता हैं, जिनकी फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में प्रवेश किया था । साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म गजनी ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इसके बाद साल 2009 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ ने इस फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

फिल्मों के साथ-साथ आमिर खान विज्ञापनों, टीवी शो से भी मोटी कमाई करते हैं। वह एक फिल्म के लिए 50 – 60 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं और फिल्म के प्रॉफिट में भी हिस्सा लेते हैं। जबकि एक विज्ञापन के लिए वह 14-15 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

Top 10 Bollywood Richest Actor 2023.

7) सैफ अली खान (Saif Ali Khan) – 1100 करोड़

“मंसूर अली खान पटौदी” और “शर्मिला टैगोर” के बेटे सैफ अली खान को बॉलीवुड का नवाब कहा जाता है। उनकी गिनती बॉलीवुड के अमीर अभिनेताओं (Bollywood Richest Actor) में होती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 1100 करोड़ रुपए है। उनकी आय का मुख्य स्रोत फिल्में हैं, वहीं विज्ञापनों से भी उनकी अच्छी कमाई होती है। उनके परदादा अंग्रेजों के जमाने में नवाब थे, इसलिए उनके पास काफी पुश्तैनी संपत्ति भी है। हरियाणा के गुड़गांव में स्थित पटौदी पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनका बांद्रा में स्थित एक बंगला है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा उनका मुंबई में ग्रैंड रेजीडेंसी होटल के पास एक अपार्टमेंट भी है, जिसमें वह करीना कपूर के साथ रहते हैं। सैफ अली खान के पास कई लग्जरी गाड़ियों का भी कलेक्शन है। जिसमें बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, रेंज रोवर और लैंड क्रूजर जैसी कई गाड़ियां हैं।

8) अजय देवगन (Ajay Devgan) – 572 करोड़ रुपये

“बॉलीवुड के सिंघम” के नाम से मशहूर अजय देवगन आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी गिनती आज बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं (Bollywood Richest Actor) में होती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 572 करोड़ रुपए है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया फिल्में हैं। वह एक फिल्म के लिए 40-50 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं और फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा भी लेते हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म “गंगूबाई काठियावाड़ी” में एक छोटी सी भूमिका के लिए उन्होंने 11 करोड़ रुपये लिए हैं, जबकि फिल्म “आरआरआर” में एक कैमियो भूमिका के लिए उन्होंने लगभग 25 करोड़ रुपये लिए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह महीने के करीब 3 करोड़ और सालाना करीब 36 करोड़ रुपए कमाते हैं।

9) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) – 325 करोड़ रुपये

‘बर्फी’, ‘रॉकस्टार’ और ‘राजनीति’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके रणबीर कपूर ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर की कुल नेटवर्थ 325 करोड़ रुपए है। वह एक फिल्म के लिए 20 से 25 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। फिल्मों के साथ-साथ वह विज्ञापनों से भी अच्छी कमाई करते हैं। उनका पाली हिल्स स्थित एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

10) रणवीर सिंह (Ranveer Singh) – 245 करोड़ रूपये

एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह की कुल संपत्ति करीब 30 मिलियन डॉलर (245 करोड़ रुपये) है। वह एक फिल्म के लिए 25 से 30 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। फिल्मों के अलावा वह कई ब्रांड्स का भी प्रचार करते हैं। वह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 5-6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। उनके द्वारा प्रचारित कुछ ब्रांड “मेक माय ट्रिप”, “थम्स अप” और “मान्यवर” हैं।  इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है, जिनमें मर्सिडीज बेंज जीएलएस, जगुआर एक्सजे एल और मार्टिन रैपिड एस कुछ प्रमुख ब्रांड हैं।साल 2012 में, उन्होंने फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की सूची में जगह बनाई और साल 2019 में, वह भारत में पांचवें सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेता थे।

Conclusion

उम्मीद करते है बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं (Bollywood Richest Actor) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट के अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते हैं। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *