किरण राव(Kiran Rao) इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर डायरेक्टर, प्रोडूसर और स्क्रीनराइटर है, जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती हैं। साल 2001 में उन्होंने फिल्म ‘लगान’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। इसके अलावा उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों को प्रोडूस करने का काम भी किया है। लेकिन बॉलीवुड में अपने करियर से ज्यादा वह बॉलीवुड अभिनेता ‘आमिर खान’ से शादी और उनसे तलाक को लेकर सुर्खियों में रहीं है। तो चलिए जानते हैं किरण राव के जीवन(Kiran Rao Biography in Hindi) से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारे में –
किरण राव की जीवनी(Kiran Rao Biography in Hindi)
मशहूर निर्देशक, स्क्रीन राइटर और प्रोड्यूसर किरण राव का जन्म 7 नवंबर 1973 को हैदराबाद में हुआ था, लेकिन उनका बचपन कोलकाता में बीता। उनके दादा ‘जे.रामेश्वर राव’ तेलंगाना के एक जिले ‘वानापर्थी’ के राजा थे, लेकिन उस समय यह हैदराबाद के निजाम के अधीन था। इसके अलावा वह मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री ‘अदिति राव हैदरी’ की चचेरी बहन भी हैं। 28 दिसंबर 2005 को उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता ‘आमिर खान’ से शादी की । उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम ‘आजाद’ है। हालांकि 3 जुलाई 2021 को उनका तलाक हो गया, लेकिन उनके बीच अब भी अच्छे रिश्ते हैं।
किरण राव ने अपनी स्कूली शिक्षा ‘लोरेटो हाउस’, कोलकाता से पूरी की थी। साल 1992 में उनके माता-पिता ने कोलकाता छोड़ने का फैसला किया, जिसके बाद वह मुंबई आ गईं। साल 1995 में उन्होंने ‘सोफिया कॉलेज फॉर वुमेन’ से फूड साइंस में ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद किरण राव ने ‘सोफिया पॉलिटेक्निक’ में सोशल ‘कम्युनिकेशंस मीडिया’ की पढ़ाई की, लेकिन 2 महीने के बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया और वह दिल्ली आ गईं। इसके बाद उन्होंने ‘जामिया मिलिया इस्लामिया’, नई दिल्ली से ‘मास कम्युनिकेशन’ में मास्टर की डिग्री हासिल की।
किरण राव का संक्षिप्त परिचय(Brief introduction of Kiran Rao)
Name | Kiran Rao |
Profession | Indian film producer, writer and director |
Years Active | 2004-Present |
Date of Birth | November 7, 1973 |
Age (In 2022) | 49 Years |
Birth Place | Gadwal, Telangana, India |
Residence | Mumbai, Maharashtra, India |
Nationality | Indian |
Religion | Hinduism |
Caste | Reddy |
Mother Tongue | Telugu |
Zodiac Marital Status Father Mother | Scorpio Divorced Shrinivas Rao Belle Shrinivas Rao |
कैसे शुरू हुआ किरण राव का फिल्मी करियर(How Kiran Rao’s film career started)?
किरण राव ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म ‘लगान’ में सहायक निर्देशक के तौर पर की थी। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ‘आमिर खान’ और ‘ग्रेसी सिंह’ मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और यह साल 2001 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी।
इसके बाद साल 2010 में किरण राव ने कॉमेडी फिल्म ‘पीपली लाइव’ को प्रोडूस किया। इस फिल्म में ‘ओंकार दास मानिकपुरी’, ‘रघुबीर यादव’, ‘नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी’ और ‘नसीरुद्दीन शाह’ मुख्य किरदार में नजर आए थे। निर्देशक ‘अनुषा रिजवी’ ने इस फिल्म में ‘किसानों की आत्महत्या’ जैसे गंभीर मुद्दे(issues) को व्यंग्य और कॉमेडी के माध्यम से प्रस्तुत किया था। यह फिल्म साल 2010 की अकादमी पुरस्कारों की ‘सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म’ की श्रेणी में भारत की ऑफिसियल फिल्म थी।
इसके बाद उन्होंने साल 2011 में फिल्म ‘धोबी घाट’ का निर्देशन किया। इस फिल्म में ‘आमिर खान’, ‘प्रतीक बब्बर’ और ‘कृति मल्होत्रा’ मुख्य किरदार में नजर आए थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।
साल 2011 में उन्होंने कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘डेल्ही बेली’ को प्रोडूस किया था। ‘अभिनय देव’ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान के भतीजे ‘इमरान खान’ मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
किरण राव और आमिर खान की प्रेम कहानी(Kiran Rao and Aamir Khan’s love story)
किरण राव और आमिर खान की पहली मुलाकात साल 2001 में फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी। उस समय किरण राव फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की असिस्टेंट थीं। आमिर खान को फिल्म के सेट तक ले जाने की जिम्मेदारी किरण राव को ही मिली थी। इसी दौरान दोनों के बीच बातचित शुरू हुई और दोनों अच्छे दोस्त बन गए। किरण राव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि “आमिर खान जिस तरह फिल्म के सेट पर सभी से मिलते थे और उनके साथ हंसी-मजाक और बातें करते थे। ये सब देखकर उन्हें आमिर में एक अच्छा इंसान नजर आया और उनकी यही बात उन्हें पसंद आ गई।”
फिल्म ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया(फिल्म ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया)
फिल्म ‘लगान’ की शूटिंग ख़त्म होने के बाद भी दोनों की अक्सर बातें होती रहती थी। इसी दौरान साल 2002 में आमिर का अपनी पत्नी ‘रीना दत्ता’ से तलाक हो गया था। आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि “यह वक्त उनके लिए काफी मुश्किल भरा था। ऐसे में उन्हें किरण राव का फोन आया और दोनों ने करीब आधे घंटे बात की। फोन रखने के बाद उन्हें यह एहसास हुआ कि वह जब किरण से बात करते है तो उन्हें सबसे ज्यादा ख़ुशी मिलती है।” इस एहसास के बाद ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था।
‘आमिर खान’ और ‘किरण राव’ ने करीब डेढ़ साल तक एक दूसरे को डेट किया। इस दौरान कुछ समय के लिए दोनों लिव इन में भी रहे थे। इसके बाद साल 2005 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। साल 2011 में किरण राव सरोगेसी की मदद से एक बेटे ‘आजाद’ की माँ भी बनी। शादी के 16 साल के दौरान कई ऐसे अवसर आए जब दोनों ने एक दूसरे को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया और जब भी जरुरत पड़ी दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते भी नजर आए। दोनों के बीच सबकुछ सही चल रहा था, लेकिन साल 2021 में दोनों ने अचानक से अलग होने का फैसला कर लिया।
किरण राव के आमिर खान से तलाक की वजह क्या थी?(What was the reason for Kiran Rao’s divorce from Aamir Khan?)
आमिर खान की पहली शादी साल 1987 में ‘रीना दत्ता’ से हुई थी, लेकिन शादी के 15 साल बाद दिसंबर 2002 में दोनों का तलाक हो गया। 3 साल बाद 28 दिसंबर 2005 को आमिर खान ने किरण राव से दूसरी शादी की, लेकिन शादी के 16 साल बाद 3 जुलाई 2021 को किरण राव से भी उनका तलाक हो गया। हालांकि, तलाक के बाद भी दोनों एक-दूसरे की काफी रिस्पेक्ट करते नजर आते हैं।
अपने तलाक के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा था कि – “किरण और मैं एक परिवार की तरह साथ रहते थे, हम फिल्मों में भी साथ काम कर रहे थे। लेकिन हमारे बीच कोई पति-पत्नी वाला रिश्ता नहीं था। समय के साथ हमारे रिश्ते में काफी बदलाव आ गया था, फिर भी हम अपनी शादी को कायम रखना चाहते थे क्योंकि हम शादी के रिश्ते का बहुत सम्मान करते हैं। लेकिन बाद में हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया।”
आमिर खान ने एक इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया था कि “बहुत लोग सोचते है कि मैंने किरण की वजह से रीना को तलाक दिया था, लेकिन यह सच नहीं है। जब मैं और रीना अलग हुए थे तो मेरी लाइफ में कोई नहीं था। किरण से मेरी दोस्ती बहुत बाद में हुई थी। आज जब मैं किरण से अलग हो रहा हूँ तो आज भी मेरी लाइफ में कोई नहीं है।
असहिष्णुता पर बयान देकर फंस गए थे आमिर खान! (Aamir Khan was caught for his comment on intolerance)
बॉलीवुड अभिनेता ‘आमिर खान’ ने एक बार एक अवार्ड शो में देश में बढ़ रहे असहिष्णुता के मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा था कि – ” पिछले 6 -7 महीनों से देश में असहिष्णुता बढ़ रही है और मुझे अपने बच्चे को लेकर पहली बार डर लग रहा है। देश का माहौल देखकर एक बार तो मेरी पत्नी ने भी बहुत डरावनी बात कह दी थी। वह मुझसे पूछ रही थी कि क्या हमें देश छोड़ देना चाहिए। किरण बच्चों की परवरिश(parenting) को लेकर डर महसूस कर रही थीं, इसलिए उन्होंने मुझसे ऐसा कहा।
आमिर की इस बात के लिए उनकी और ‘किरण राव’ की खूब आलोचना हुई थी। फैंस और मीडिया के साथ साथ कई सेलेब्रिटीज ने भी उनके इस बयान पर सवाल उठाए थे।
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ‘अनुपम खेर’ ने उनके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि – “आमिर, क्या आपने अपनी पत्नी ‘किरण राव’ से पूछा कि वह कौन सा देश जाना चाहती है? क्या आपने उन्हें बताया कि इस देश ने आपको क्या दिया है ?”
वहीं कॉमेडियन अभिनेता ‘परेश रावल’, आमिर खान पर व्यंग्य करते हुए कहा था कि- “लोग विरोध में अवार्ड्स लौटा रहे है तो आमिर साहेब विरोध में अवार्ड समारोह में जाने लगे है”
जाने माने निर्देशक रोहित शेट्टी ने आमिर से कहा था कि – “‘पीके’ जैसी फिल्म से करोड़ो रुपया छापने के बाद अगर आमिर को यह देश असहिष्णु लगता है तो इससे ज्यादा सहिष्णुता का नमूना आप ही दिखा दीजिए। “
वहीँ एक सेलेब्रेटी ने तो उन्हें इतना तक कह दिया था कि- “सत्यमेव जयते के तीन सीजन में देश को बदलने की बात करने वाले आज देश को छोड़कर जाने की बात कर रहे है।”
किरण राव और कंगना रनौत के बीच विवाद(Controversy between Kiran Rao and Kangana Ranaut)
साल 2021 में जब बॉलीवुड अभिनेता ‘आमिर खान’ किरण राव से तलाक की घोषणा की तो फैंस बहुत हैरान हुए थे। उनका एक बेटा है जिसका नाम ‘आजाद राव खान’ है। आमिर खान ने किरण राव से तलाक की घोषणा करते हुए कहा था कि उनका रिश्ता जरूर बदल रहा है लेकिन तलाक के बाद भी ‘आजाद’ का पालन पोषण दोनों मिलकर करेंगे। उस समय उनके अचानक तलाक लेने के फैसले पर हर कोई बात कर रहा था। इसी दौरान बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन ‘कंगना रनौत‘ भी इस मामले में कूद पड़ी। कंगना रनौत ने इस मामले पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि – “जब कोई महिला किसी मुस्लिम पुरुष से शादी करती है तो उनका बच्चा हमेशा मुस्लिम ही क्यों होता है?”
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि “एक समय पंजाब के ज्यादातर परिवार अपने एक बेटे को हिन्दू और दूसरे को सिख की तरह पालते थे। लेकिन आमिर खान के तलाक के बाद मुझे इस बात पर हैरानी होती है कि – अंतरधार्मिक विवाह में बच्चे हमेशा मुस्लिम ही क्यों होते हैं? समय के साथ यह भी बदलना चाहिए यह एक पुरानी और गलत प्रथा है। अगर एक परिवार में हिन्दू, जैन, बौद्ध, सिख, राधास्वामी और नास्तिक एक साथ रह सकते है तो फिर मुस्लिम साथ में क्यों नहीं रह सकते है? आखिर क्यों किसी को मुस्लिम से शादी करने के बाद अपना धर्म बदलना पड़ता है?”
कंगना के इस बयान के लिए जहां कुछ लोग उनका सपोर्ट करते नजर आए तो वहीं ज्यादातर लोग उनके इस बयान की आलोचना करते नजर भी आए।
FAQ
- Q1 किरण राव के पति का नाम क्या है?
- बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान किरण राव के पति हैं।
- Q2 किरण राव के कितने बच्चे हैं?
- किरण राव का एक बेटा है जिसका नाम आजाद है
- Q3 किरण की पहली मुलाकात आमिर खान से कब हुयी थी
- आमिर और किरण की पहली मुलाकात फिल्म लगान के सेट पर हुई थी।
- Q4 किरण ने किस वर्ष आमिर खान से शादी की?
- 28 December 2005
- Q5 किस साल आमिर खान और किरण का तलाक हुआ था
- साल 2021 में
- Q6 क्या किरण तलाक आपसी सहमति से हुआ था
- हाँ
- Q7 क्या किरण और आमिर खान अब भी एक दूसरे से मिलते है
- हाँ
- Q8 किरण राव इन दिनों क्या कर रही हैं?
- किरण इन दिनों जोर शोर से ‘लापता लेडीज’ का प्रमोशन कर रही हैं
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों हमें उम्मीद है कि किरण राव पर दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आप भी उनके जीवन(से जुड़ी कोई जानकारी हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो कृपया हमें कमेंट करके बताएं। धन्यवाद!