1) उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था।

2) उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2015 में टीवी सीरियल "टेड़ी मेड़ी फैमिली" से की।

3) लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2016 में टीवी सीरियल "बड़े भैया की दुल्हनिया" से मिली।

4) इसके अलावा उसने "सात फेरों की हेरा फेरी", "बेपनाह" और "जीजी मां" जैसे सीरियल में भी काम किया।

5) उनकी माँ का नाम जकिया सुल्ताना है, जबकि पिता के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

6) उर्फी जावेद की तीन बहनें और एक भाई है।

7) भाई का नाम सलीम जावेद और बहनों का नाम असफी जावेद और डॉली जावेद है।

8) पारस कलनावत, उर्फी जावेद का एक्स बॉयफ्रेंड है और अभी वह सिंगल है।

9) उसने अपनी स्कूली पढ़ाई सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ से पूरी की।

10) उन्होंने मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

11) वह अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती है।

12) एक्टिंग से पहले वह फैशन डिजाइनर के तौर पर काम कर चुकी है।

13) एक्टिंग और फैशन के साथ ही उर्फी को किताबें पढ़ना काफी पसंद है।

14) सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha)