आज ये हिंदी के जाने-माने ब्लॉगर हैं। इन्होने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत सारे चुनौतियों को पार किया है।

Hindi Websites List

1. Hindime

Top Hindi Websites list फॉर ब्लॉग्गिंग में “Hindime” पहले नंबर पर आता है। Hindime के फाउंडर चन्दन जी और कोफाउंडर प्रभंजन जी है और उन्होंने इस Hindi Blog को अक्टूबर 2015 में बनाया था। वह अपनी ब्लॉग पर ब्लॉग्गिंग, SEO से सम्बंधित पोस्ट करते है। 

2. Techshole

Top Hindi Websites list फॉर ब्लॉग्गिंग में “Techshole” दूसरे नंबर पर आता है । Techshole वेबसाइट के फाउंडर रणजीत सिंह है और उन्होंने इस Hindi Blog को 2019 में बनाया था। वह अपनी blog पर SEO, Make Money, Application, Tech Tips, Computer, Coding आदि के बारे में जानकारी प्रदान करते है।

3. Deepawali

Top Hindi Websites list फॉर ब्लॉग्गिंग में “Deepawali” तीसरे नंबर पर आता है। Deepawali वेबसाइट के फाउंडर पवन अग्रवाल है, और उन्होंने इस हिंदी ब्लॉग को फेब्रुअरी 2013 में बनाया था। वह अपने इस ब्लॉग पर  जीवन परिचय, त्यौहार, Hindi Quotes, Hindi Articles, Inspirational Hindi stories, हिंदी सुविचार, के बारे में जानकारी देते है। 

4. OnlyMYHealth

Onlymyhealth वेबसाइट के फाउंडर MMI Online लिमिटेड है, और उन्होंने इस Hindi Blog को सितम्बर 2008 में बनाया था। वह अपने इस blog पर Health, Hair & Beauty, Pregnancy, Sex, and Relationship के बारे में जानकारी प्रदान करते है। यह blog  लोगों को स्वास्थ्य और उससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करता है।

5. AchhiKhabar

Achhikhabar वेबसाइट के फाउंडर गोपाल मिश्रा है, और उन्होंने इस Hindi Blog को अगस्त 2011 में बनाया था। वह अपने इस blog पर Hindi Quotes, Hindi Stories, Self Improvement के बारे में जानकारी देते है।

6. GyaniPandit

Gyanipandit वेबसाइट के फाउंडर मयूर के है, और उन्होंने इस Hindi Blog को सितम्बर 2014 में बनाया था। वह अपने इस blog पर मोटिवेशनल, हिंदी कोट्स, सुविचार और बायोग्राफी इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान करते है।

7. TechYukti

Techyukti वेबसाइट के फाउंडर सतीश कुशवाहा है, और उन्होंने इस Hindi Blog को 2016 में बनाया था। वह अपने blog पर Phone Reviews, Best Mobile Application, Software Reviews, Android Tricks, YouTube Tips, Online पैसे कैसे कमाए के साथ Latest Technology के बारे में बताते है।