परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी काफी चर्चा में रही थी।
परिणीति अक्सर अपने पति के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
राघव चड्ढा से पहले परिणीति चोपड़ा को एक बॉलीवुड एक्टर पर बहुत बड़ा क्रश था।
उस एक्टर की परिणीति इतनी दीवानी थी कि एक ब्रांड के चिप्स के पैकेट जमा करती थीं क्योंकि उस पर एक्टर की फोटो बनीं होती थी'।
वो एक्टर कोई और नहीं बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान है परिणीति सैफ अली खान को काफी ज्यादा पसंद करती हैं।
एक बार कपिल शर्मा ने एक एपिसोड में परिणीति से पूछा था कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह किसे किडनैप करना चाहेंगी, जिस पर परिणीति ने खुलकर कहा था कि वह सैफ को किडनैप करना चाहेंगी।
अनन्या पांडे ने ब्रेकअप से उबरने के लिए अपने एक्स की तस्वीरें जलाई थी।