'गदर 2' की सफलता के बाद सनी देओल इस बार 'गदर 3' में आमिर खान' के लिए पाकिस्तान जाएंगे।

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'लाहौर 1947' के लिए आमिर खान ने सनी देओल के साथ हाथ मिला लिया है।

इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी द्वारा किया जायेगा, जबकि फिल्म का निर्माण 'आमिर खान प्रोडक्शन ' के बैनर तले किया जायेगा।

फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रूपये है, जबकि इस फिल्म के लिए 'सनी देओल' करीब 40 -50 करोड़ रूपये चार्ज कर सकते है।

फिल्म 'लाहौर 1947' की कहानी हिंदी के प्रसिद्ध लेखक ‘असगर वजाहत’ के नाटक 'जिन लाहौर नहीं वेख्या ओ जनम्याई नई' पर आधारित है।

डेढ़-दो दशक पहले इस नाटक का मंचन पाकिस्तान में भी हुआ था, जिसके बाद इस नाटक को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है।

इससे पहले सनी देओल ने राजकुमार संतोषी के निर्देशन में 'घायल', 'घातक' और 'दामिनी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके है।

 'आमिर खान' और 'राजकुमार संतोषी' भी आखिरी  बार साल 1994 में फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में साथ काम किया था।

‘गदर 2’ और ‘जवान’ के बाद ‘फुकरे 3’ ने किया 100 करोड़ के आंकड़े को पार