Different between blog and vlog

Blog और Vlog दोनों अपने जानकारियों और विचारों को लोगो के साथ शेयर करने का अच्छा जरिया है। इससे आपकी एक ऑनलाइन पहचान तो बनती ही है, साथ ही यह आजकल घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा जरिया बन गया है। इसके माध्यम से आप अपने बिज़नेस और कंपनी को भी आगे बढ़ा सकते हो। अगर आप भी एक Blog या Vlog बनाने का सोच रहे है और आप जानना चाहते है की What is Blog, What is Vlog, Difference Between Blog and Vlog तो इस आर्टिकल तो शुरू से अंत तक पढ़े। आपके सारे सवालों का जवाब मिल जायेगा।

What is Blog – ब्लॉग क्या है?

ब्लॉग एक तरह का वेबसाइट होता है, जिसमे आप ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से अपने विचारों और जानकारियों को लोगो के साथ शेयर कर सकते है।

What is Vlog? – व्लॉग क्या है?

Vlog का मतलब होता है Video Blog, इसमें हम अपने जानकारियों को वीडियो के माध्यम से शेयर करते है।

Blog Full Form – Blog का फुल फॉर्म

Blog का Full Form होता है Web Log, यह एक Online Diary होता है जिसके माध्यम से आप अपने जानकारियों और विचारो को लोगो के साथ शेयर करते हो।

Vlog Full Form – Vlog का फुल फॉर्म

Vlog का Full Form होता है Video Log, यह एक ऐसा Blog होता है, जिसके सारे Content वीडियो के रूप में होता है। इसमें अपने जानकारियों और विचारो को Video के माध्यम से लोगो के साथ Share करते है। इसमें नियमित रूप से Video Upload किया जाता है।

Blogger Meaning In Hindi – Blogger का मतलब हिंदी में

Blog पर नियमित रूप से Artical लिखने वाला Blogger कहलाता है। एक अच्छे ब्लॉगर के लिए आपको किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए और साथ ही आपको लिखने का आदत होना चाहिए मतलब आपको लिखना पसंद हो।

Vlogger Meaning In HindiVlogger का मतलब हिंदी में

जो नियमित रूप से वीडियो बनाता है और किसी Video Platform जैसे – Youtube, Vimeo इत्यादि पर अपलोड करता है उसे Vlogger कहते है। एक Vlogger का काम होता है एक सही Content को सर्च करना, सही Keyword को सर्च करना, उसके लिए Videoबनाना, वीडियो को Edit करना और उसे Youtube पर अपलोड करना, साथ ही वीडियो अपलोड करने के बाद वीडियो को लोगो शेयर करना और वीडियो के लिए SEO करना।