Shahrukh Khan and Gauri Khan

Table of Contents

प्यार एक ऐसा एहसास है जिसके आगे दुनिया की हर चीज फीकी लगती है। इसे पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। बॉलीवुड में भी कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने जाति, धर्म और उम्र के बंधन से ऊपर उठकर प्यार किया। रोमांस के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान भी उन सितारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने प्यार के लिए वह सब कुछ किया जो वह कर सकते थे। गौरी खान को अपना बनाने के लिए उन्हें भी काफी पापड़ बेलने पड़े थे। इस आर्टिकल में हम शाहरुख खान और गौरी खान (Shahrukh Khan and Gauri Khan) की लव स्टोरी के बारे में जानेंगे कि दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई? उसके बाद दोनों के बीच बातचीत कैसे शुरू हुई और उन्हें अपनी लव स्टोरी को सफल बनाने में किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बॉलीवुड की सबसे सफल जोड़ीयों की बात की जाए तो उसमें शाहरुख खान और गौरी खान (Shahrukh Khan and Gauri Khan) का नाम सबसे टॉप में आता है। शाहरुख ने गौरी से उस वक्त शादी की थी जब वह बॉलीवुड में नए नए आए थे और अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। आज इनकी शादी को 32 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी दोनों के बीच वही प्यार और सम्मान देखने को मिलता है, जो पहले दोनों के बीच था। शाहरुख कई मौकों पर यह कहते नजर आए हैं कि उनकी सफलता के पीछे गौरी का हाथ है।

शाहरुख खान और गौरी खान की पहली मुलाकात कैसे हुई? (How did Shah Rukh Khan and Gauri Khan meet for the first time?)

शाहरुख खान और गौरी खान (Shahrukh Khan and Gauri Khan) की पहली मुलाकात साल 1984 में दिल्ली के पंचशील नगर में एक क्लब पार्टी में हुई थी। उस वक्त गौरी खान महज 14 साल की थीं, जबकि शाहरुख खान महज 19 साल के थे। जब शाहरुख की नजर गौरी पर पड़ी तो वह उन्हें देखते ही रह गए और उन्हें पहली नजर में ही गौरी खान से प्यार हो गया था। उस पार्टी में गौरी किसी लड़के के साथ डांस कर रही थी, लेकिन अपने शर्मीले स्वभाव की वजह से गौरी से बात करने की उनकी हिम्मत नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने गौरी से मिलने और बात करने की बहुत कोशिश की। जिस भी पार्टी में गौरी के जाने  की उम्मीद होती, वह उस पार्टी में पहुंच जाते थे। अपनी तीसरी मुलाकात में उन्होंने किसी तरह हिम्मत कर गौरी से बात की और उनसे उनका नंबर मांग लिया।

गौरी से बात करने का क्या था सीक्रेट कोड? (What was Shah Rukh Khan’s secret code to talk to Gauri?)

गौरी का नंबर मिलने के बाद भी उनके प्यार का सफर इतना आसान नहीं था। उनके सामने समस्या यह थी कि गौरी को कॉल कैसे करें, क्योंकि कॉल करने पर उनके परिवार में कोई भी फोन उठा सकता था। इसके लिए शाहरुख खान ने एक तरकीब निकाली। वह अपनी एक फ्रेंड से गौरी को कॉल करने के लिए कहते। गौरी के परिवार द्वारा फोन उठाने पर वह अपना नाम शाहीन बताती थी। इस तरह “शाहीन” नाम एक कोड वर्ड बन गया था। शाहीन का नाम सुनते ही गौरी समझ जाती थीं कि यह शाहरुख का फोन है। इस तरह किसी को इस बात का शक नहीं होता था और दोनों घंटों बातें किया करते थे।

शाहरुख खान ने गौरी खान को जब पहली बार प्रपोज किया? (When did Shah Rukh Khan propose Gauri Khan for the first time?)

फोन नंबर मिलने के बाद शाहरुख खान और गौरी खान (Shahrukh Khan and Gauri Khan🙂 के बीच सीक्रेट कोड के जरिये बातें होने लगी। इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। रोमांस के बादशाह के नाम से मशहूर शाहरुख खान आज करोड़ों लड़कियों के दिल की धड़कन है, लेकिन क्या आप जानते है कि रियल लाइफ में जब शाहरुख खान ने गौरी को पहली बार प्रोपोज किया तो क्या हुआ। आइये जानते है –

दरअसल शाहरुख खान ने अपनी बायोग्राफी “शाहरुख कैन” में यह खुलासा किया कि – एक बार वह गौरी को उनके घर ड्रॉप करने गए थे। जब गौरी कार से उतर रही थीं तो शाहरुख ने कहा- “मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं” तो गौरी बिना कोई जवाब दिए वहां से चली गई।

शाहरुख खान ने गौरी खान से क्यों किया था झूठा वादा? (Why did Shah Rukh Khan make a false promise to Gauri Khan?)

शाहरुख खान और गौरी खान (Shahrukh Khan and Gauri Khan) 25 अक्टूबर 1991 को शादी के बंधन में बंध गए, लेकिन उस वक्त शाहरुख ने फिल्मों में काम करना शुरू ही किया था। उस समय तक उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। उन्होंने अपनी शादी में जो शूट पहनी थी, वह उनकी फिल्म “राजू बन गया जेंटलमैन” के सेट से किराए पर ली गई थी।

शादी के समय शाहरुख के पास ज्यादा पैसे नहीं थे, लेकिन हर किसी की तरह उन्होंने भी गौरी से यह वादा किया था कि शादी के बाद वह उन्हें पेरिस घुमाने ले जाएंगे और उन्हें एफिल टावर दिखाएंगे। हालाँकि, उन्हें यह बात अच्छी तरह से पता था कि यह उनके लिए पॉसिबल नहीं है।

शाहरुख खान पेरिस बोलकर दार्जिलिंग लेकर गए थे गौरी को (shahrukh khan took gauri to darjeeling saying paris)

शाहरुख खान ने गौरी को पेरिस घुमाने का वादा किया था, लेकिन वह चाहकर भी ऐसा नहीं कर सकते थे क्योंकि उनके पास उतने पैसे नहीं थे। इत्तेफाक से उस समय फिल्म “राजू बन गया जेंटलमैन” की शूटिंग के दौरान शाहरुख को दार्जिलिंग जाना था। उसने सोचा कि गौरी को पेरिस तो नहीं ले जा सकता, लेकिन दार्जिलिंग जरूर ले जाऊंगा। इसके बाद वह गौरी को पेरिस बोलकर दार्जिलिंग लेकर चले गए।

फिलहाल शाहरुख के पास सब कुछ है और आज वह जहां चाहें वहां गौरी को ले जा सकते हैं। इस समय शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में पहले नंबर पर आते हैं, जबकि वह दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में चौथे नंबर पर आते हैं।

कहते हैं कि विश्वास किसी भी रिश्ते की नींव होती है और रिश्ते की नींव जितनी ज्यादा मजबूत होगी, रिश्ता उतना ही गहरा होता है। शाहरुख खान और गौरी खान (Shahrukh Khan and Gauri Khan) की जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही था। जब दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तब गौरी खान, शाहरुख खान के करियर को लेकर असमंजस में थीं। उन्हें नहीं पता था कि शाहरुख खान एक दिन इतने बड़े स्टार बन जाएंगे। लेकिन उन्हें शाहरुख पर भरोसा था कि एक दिन वह जरूर सफल होंगे। शादी से पहले उनके रिश्ते में भी कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन इससे उनके प्यार पर कोई असर नहीं पड़ा।

शाहरुख को छोड़कर मुंबई क्यों चली गईं गौरी खान? (Shahrukh Khan took Gauri to Darjeeling saying Paris)

आज शाहरुख खान और गौरी खान (Shahrukh Khan and Gauri Khan) की शादी को 32 साल पूरे हो गए हैं और दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी से बेहद खुश हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था, जब गौरी खान, शाहरुख  से नाराज होकर उन्हें दिल्ली में अकेला छोड़कर मुंबई चली गई थीं। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं इसके पीछे की सच्चाई?

शाहरुख खान, गौरी को लेकर काफी पजेसिव रहते थे। वह गौरी को छोटी छोटी बातों पर टोक दिया करते थे। कहा जाता है कि उस वक्त शाहरुख खान, गौरी के प्यार में इस कदर पागल हो गए थे कि उनका स्विमिंग शूट पहनना या बाल खुले रखना भी उन्हें पसंद नहीं था। इन छोटी छोटी बातों को लेकर शाहरुख उन पर भड़क जाते थे।

हालांकि इस बारे में शाहरुख खान ने कहा था कि उस समय हम दोनों अपने-अपने कामों में इतने बिजी रहते थे कि एक-दूसरे से मिल भी नहीं पाते थे और एक-दूसरे को ज्यादा समय नहीं दे पाते थे। इस वजह से मुझे गौरी की बहुत चिंता होती थी और कभी-कभी मुझे गौरी को खोने का भी डर लगता था।

शाहरुख के इस हरकत से परेशान गौरी खान उन्हें दिल्ली में ही छोड़कर बिना बताए मुंबई चली गईं। जब इस बात का पता शाहरुख को चला तो वह गौरी को मनाने मुंबई आ गए। शाहरुख को यह नहीं पता था कि गौरी मुंबई में कहां रह रही हैं, फिर भी वह  कई दिनों तक गौरी को मुंबई में ढूंढ़ते रहे। आखिरकार एक दिन गौरी उन्हें मुंबई के अक्सा बीच पर मिलीं और शाहरुख को देखते ही गौरी की आंखों में आंसू आ गए और वह सोचने लगी कि यह मैंने क्या कर दिया। ऐसी थी शाहरुख खान और गौरी खान (Shahrukh Khan and Gauri Khan) की लव स्टोरी।

शाहरुख खान और गौरी खान ने क्यों की दो बार शादी? (Why did Shah Rukh Khan and Gauri Khan get married Twice?)

जैसा कि आप जानते हैं कि शाहरुख खान मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं, जबकि गौरी खान का असली नाम गौरी छिब्बर था और वह हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती हैं। दोनों के अलग-अलग धर्म से होने की वजह से दोनों के परिवार वाले उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे। फिर दोनों ने किसी तरह घरवालों को शादी के लिए राजी किया। उसके बाद शाहरुख खान और गौरी ने निकाह किया। गौरी का नाम बदलकर आयशा रखा गया। इसके बाद 25 अक्टूबर 1991 को दोनों ने दूसरी बार हिंदू रीति-रिवाज से शादी की।

गौरी के माता-पिता उनके रिश्ते से क्यों नाराज थे? (Why were Gauri’s Parents angry with their Relationship?)

क्या आप जानते हैं गौरी के परिवार वाले शाहरुख खान के साथ उनके रिश्ते को लेकर काफी नाराज थे। एक तरफ जहां गौरी की मां उनका ब्रेकअप कराने के लिए ज्योतिषी के पास चली गई थीं, वहीं दूसरी तरफ गौरी के भाई ने शाहरुख पर बंदूक तान दी थी। आखिर क्या था यह किस्सा, आइए जानते हैं-

दरअसल गौरी के माता-पिता शाहरुख खान के साथ उनके रिश्ते को लेकर काफी नाराज थे। वे नहीं चाहते थे की दोनों एक दूसरे से शादी करें। दोनों का ब्रेकअप कराने के लिए वह सब कुछ करने के लिए तैयार थे,जो उनके लिए पॉसिबल था। इसके लिए गौरी की मां ज्योतिषी के पास चली गई थीं, लेकिन शाहरुख खान और गौरी खान का प्यार इतना सच्चा था कि कोई ज्योतिषी इसे क्या तोड़ सकता है?

गौरी के पिता रमेश छिब्बर पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को काफी करीब से देखा था। उन्हें पता था कि शाहरुख खान के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह उनकी बेटी को खुश रख सकें। हालांकि उनका यह डर पूरी तरह जायज भी था क्योंकि हर पिता की यह ख्वाहिश होती है कि उसकी बेटी की शादी ऐसे घर में हो, जहां उसे किसी तरह की परेशानी न हो।

दूसरी तरफ गौरी के भाई विक्रांत छिब्बर दोनों के रिश्ते से इतना ज्यादा नाराज थे कि उन्होंने शाहरुख पर बंदूक तानते हुए अपनी बहन से दूर रहने की धमकी दी थी। इतना सब होने के बाद भी शाहरुख खान किसी धमकी से नहीं डरे। उन्होंने गौरी के लिए हिंदू बनने का फैसला किया और 5 साल तक हिंदू की तरह रहे। इसके बाद गौरी के परिवार वाले उनकी शादी के लिए राजी हो गए।

गौरी खान के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Some Interesting Facts about Gauri Khan)

  • गौरी खान एक फिल्म निर्माता के साथ-साथ एक फैशन डिजाइनर भी हैं। उनका असली नाम गौरी छिब्बर है, लेकिन शाहरुख खान से शादी के बाद उन्हें गौरी खान के नाम से जाना जाता है।
  • वह अपने पति शाहरुख खान के साथ फिल्म निर्माण कंपनी “रेड चिलीज एंटरटेनमेंट” की सह-मालिकन हैं।
  • उन्होंने अपनी फिल्म निर्माण कंपनी के तहत “मैं हूं ना”, “ओम शांति ओम” और “चेन्नई एक्सप्रेस” जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है।
  • फिल्म निर्माता के साथ साथ गौरी खान एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। उन्होंने मुकेश अंबानी, करण जौहर और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे हाई प्रोफाइल लोगों के लिए इंटीरियर डिजाइनिंग का काम भी किया है।
  • साल 2018 में उन्हें फॉर्च्यून मैगजीन द्वारा जारी “50 मोस्ट पावरफुल वुमन” में भी शामिल किया गया था।
  • साल 2018 में उन्हें इंटीरियर डिजाइन के लिए “एक्सीलेंस डिजाइन अवॉर्ड” से नवाजा गया।
  • इंटीरियर डिजाइनिंग के साथ-साथ गौरी खान एक फैशन आइकन के रूप में भी काफी चर्चित रही है।
  • उन्हें “फेमिना”, “हैलो इंडिया” और “सरफेस” जैसी लोकप्रिय पत्रिकाओं के कवर पेज पर भी चित्रित किया गया है।
  • गौरी खान,  शाहरुख के साथ भी कई टीवी विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं जैसे – सिंथॉल, डी’डेकोर आदि।

निष्कर्ष (Conclusion)

“किसी चीज को अगर शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है” शाहरुख खान की फिल्म “ओम शांति ओम” का यह डायलॉग उनकी निजी जिंदगी में फिट बैठता है। लाखों लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान के दिल में सिर्फ और सिर्फ गौरी खान बसती हैं। अगर आपको शाहरुख खान और गौरी खान (Shahrukh Khan and Gauri Khan) की लव स्टोरी के बारे में यह आर्टिकल  पसंद आई हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। बॉलीवुड से जुड़ी ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए आप इस वेबसाइट के अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *