मिथुन चक्रवर्ती की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार्स में होती है। उनका असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है, लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर मिथुन चक्रवर्ती(Mithun Chakraborty Biography in Hindi) रख लिया था। लोग उन्हें प्यार से “मिथुन दा” भी कहते हैं। मिथुन चक्रवर्ती उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं, जिनका इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में ना तो कोई फिल्मी बैकग्राउंड रहा है और ना ही कोई गॉडफादर है। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है।
उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1976 में फिल्म “मृगया” से की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड का पहला डांसिंग स्टार भी कहा जाता हैं। साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म “डिस्को डांसर” में उनके स्ट्रीट डांसर के किरदार को लोगों ने खूब सराहा था। हिंदी फिल्मों में एक्शन के तौर पर जूडो-कराटा को लाने का श्रेय भी मिथुन चक्रवर्ती को ही जाता है। शुरुआती दिनों में मिथुन अपने डांस और एक्शन के लिए काफी लोकप्रिय हुए थे।
मिथुन चक्रवर्ती का जीवन परिचय(Mithun Chakraborty Biography in Hindi)
मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 को कोलकाता में हुआ था। उनके पिता का नाम बसंत कुमार चक्रवर्ती और माता का नाम शांति रानी चक्रवर्ती था। उन्होंने स्कॉटिश चर्च कॉलेज, कोलकाता से रसायन विज्ञान में स्नातक किया था। इसके बाद उन्होंने भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे से स्नातक किया। क्या आप जानते हैं कि मिथुन चक्रवर्ती फिल्मों में काम करने से पहले एक नक्सली थे। लेकिन एक हादसे में भाई की मौत हो जाने के कारण वह नक्सलियों का साथ छोड़कर घर लौट आये। हालांकि ऐसा करना उनके के लिए काफी जोखिम भरा काम था। इसके अलावा उन्हें मार्शल आर्ट में भी महारत हासिल है।
साल 1982 में मिथुन चक्रवर्ती ने अभिनेत्री योगिता बाली से शादी की और उनके चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटे और एक बेटी है। सबसे बड़े बेटे का नाम मिमो चक्रवर्ती है, जिन्होंने साल 2008 में फिल्म “जिमी” से अपने अभिनय की शुरुआत की। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर महाक्षय रख लिया। दूसरे बेटे हैं रीमो चक्रवर्ती, जिन्होंने फिल्म “फिर कभी” में मिथुन चक्रवर्ती के बचपन का किरदार निभाया था। उन्होंने भी अपना नाम बदलकर उश्मेय चक्रवर्ती रख लिया है। उनके तीसरे बेटे का नाम नमाशी चक्रवर्ती और बेटी का नाम दिशानी चक्रवर्ती है। दोनों ने अभी एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखा है, लेकिन जल्द ही फिल्मों में काम करते नजर आएंगे।
मिथुन चक्रवर्ती का फिल्मी करियर (Mithun Chakraborty Filmy Career)
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1976 में फिल्म “मृगया” से की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया। हालांकि इस फिल्म के बाद भी उन्हें काम के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। बॉलीवुड में उन्हें असली पहचान फिल्म “सुरक्षा” और “डिस्को डांसर” से मिली। साल 1979 में रिलीज हुई फिल्म सुरक्षा में वह एक सीबीआई ऑफिसर की भूमिका में नजर आए। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ रंजीता कौर और अरुणा ईरानी मुख्य भूमिका में थीं। यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।
इसके बाद साल 1982 में वह फिल्म “डिस्को डांसर” में एक स्ट्रीट डांसर की भूमिका में नजर आए। इस फिल्म में उनका डांस लोगों को इतना पसंद आया कि आज भी लोग उनके डांस स्टेप्स को फॉलो करते हैं। शुरुआती दिनों में दर्शकों ने उनके डांस और एक्शन को खूब पसंद किया।
इस फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने ‘घर एक मंदिर’, ‘प्यार झुकता नहीं’ और ‘मुझे इंसाफ चाहिए’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ तमिल, कन्नड़, बंगाली, उड़िया, भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया।
उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
साल 1982 में उन्होंने “ट्रॉय पिक्चर” फिल्म से बंगाली फिल्मों में काम करना शुरू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के अलावा उन्होंने छोटे पर्दे के कई शोज में भी काम किया। उन्होंने डांस रियलिटी शो “डांस इंडिया डांस”, “लिटिल मास्टर”, “डांस बांग्ला डांस” और “द ड्रामा कंपनी” जैसे कई टीवी शो में भाग लिया।
मिथुन चक्रवर्ती की फिल्में (Mithun Chakraborty Movies)
- मृगया (1976)
- दो अनजाने (1976)
- मुक्ति (1977)
- सुरक्षा (1979)
- अमरदीप (1979)
- तराना (1979)
- हम पाँच (1980)
- शौकीन (1981)
- वारदात (1981)
- आदत से मजबूर (1981)
- डिस्को डांसर (1982)
- मुझे इंसाफ चाहिए (1983)
- कसम पैदा करने वाले की (1984)
- प्यार झुकता नहीं (1985)
- गुलामी (1985)
- डांस डांस (1987)
- प्यार का मंदिर (1988)
- जीते हैं शान से (1988)
- दुश्मन (1990)
- अग्निपथ (1990)
- दिल आशना है (1992)
- दलाल (1993)
- तडीपार (1993)
- जल्लाद (1995)
- द डॉन (1995)
- रावण राज: एक सच्ची कहानी (1995)
- लोहा (1997)
- चांडाल (1998)
- यमराज (1998)
- गुंडा (1998)
- तितली (2002)
- एलान (2005)
- लकी : नो टाइम फॉर लव (2005)
- चिंगारी (2006)
- दिल दिया है (2006)
- गुरु (2007)
- हसन राजा (2007)
- माई नेम इज एंथनी गोंजाल्विस (2008)
- भोले शंकर (2008)
- हीरोज़ (2008)
- चांदनी चौक टु चाइना (2008)
- सी कंपनी (2008)
- लक (2009)
- बाबर (2009)
- वीर (2009)
- खिलाड़ी 786 (2012)
- गोलमाल 3 (2010)
मिथुन चक्रवर्ती की आने वाली फिल्में (Mithun Chakraborty Upcoming Movies)
बाप (Baap):
फिल्म “बाप” विवेक चौहान द्वारा निर्देशित एक एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में 80 और 90 के दशक के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, सनी देओल और संजय दत्त एक साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमे चारों अभिनेता गैंगस्टर के लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म के पोस्टर में सनी देओल लंबे बाल और दाढ़ी में बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं। उनका यह लुक उनकी फिल्म “जीत” की याद दिला रहा है।
फिल्म का पोस्टर रिलीज होने से पहले जैकी श्रॉफ ने इस फिल्म से जुड़ी एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें सनी देओल मौजूद नहीं थे। उन्होंने लिखा, “शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल, अपना चौथा दोस्त कहां रह गया।” इस पर सनी देओल ने मजाक में कहा कि मैं जल्द ही अपना ढाई किलो का हाथ लेकर शूटिंग पर आने वाला हूँ। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि चारों अभिनेता एक साथ एक ही फिल्म में नजर आने वाले है। उससे भी बड़ी बात यह है कि इस उम्र में भी चारों अभिनेता एक्शन करते नजर आएंगे।
मिथुन चक्रवर्ती के अफेयर्स और शादी (Mithun Chakraborty Affairs & Marriage)
योगिता बाली (Yogita Bali)
योगिता बाली 70 के दशक में बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक थीं। वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी दर्शकों के दिलों पर राज करती थीं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1971 में फिल्म “परवाना” से की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिथुन चक्रवर्ती से शादी करने से पहले वह किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थीं? मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के लव अफेयर से पहले योगिता बाली और किशोर कुमार के लव अफेयर के बारे में जानते है।
किशोर कुमार अपने समय के मशहूर गायक और अभिनेता थे। उन्होंने अपने जीवन में चार शादियां की । योगिता बाली उनकी तीसरी पत्नी थीं। योगिता बाली उनकी जिंदगी में उनकी दूसरी पत्नी मधुबाला के निधन के बाद आईं थी। दोनों ने फिल्म ‘जमुना के तीर’ में साथ काम किया था। ये फिल्म रिलीज तो नहीं हुई लेकिन इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर साल 1976 में शादी कर ली। लेकिन शादी के 2 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। कहा जाता है कि योगिता बाली ने मिथुन चक्रवर्ती से शादी करने के लिए किशोर कुमार से अलग होने का फैसला किया है।
फिल्म “ख्वाब” की शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। योगिता बाली ने किशोर कुमार से अलग होने के एक साल बाद साल 1979 में मिथुन चक्रवर्ती से शादी की। शादी के बाद दोनों 3 बेटों के माता-पिता बने। इसके अलावा उनकी एक गोद ली हुई बेटी भी है। शादी के बाद योगिता बाली फिल्मों से दूरी बना ली और अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हो गयी। उन्होंने ‘परवाना’, ‘नागिन’ और ‘चाचा भतीजा’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था।
हेलेना ल्यूक (Helena Luke)
मिथुन चक्रवर्ती ने साल 1979 में योगिता बाली से शादी की । लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये मिथुन चक्रवर्ती की दूसरी शादी थी?। इससे पहले उनकी शादी हेलेना ल्यूक से हुई थी। हेलेना ल्यूक उस समय फैशन की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा थीं। हालांकि बाद में हेलेना ने कई फिल्मों में भी काम किया। साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म “जुदाई” उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी।
उनका अफेयर पहले एक्ट्रेस सारिका के साथ था। सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को नए चेहरे की तलाश थी। वहीं हाल ही में हेलेना का जावेद खान से ब्रेकअप हुआ था। मिथुन को पहली नजर में हेलेना से प्यार हो जाता है।
मिथुन, हेलेना के प्यार में जितने पागल थे, उतना हेलेना नहीं थी। हेलेना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मिथुन मेरे प्यार में इस कदर पागल था कि वह पूरा दिन मुझे शादी के लिए मनाने में लगा रहता था। इसके अलावा वह रोज मुझसे मिलने भी आता था। आखिरकार मैं उनसे शादी करने के लिए राजी हो गई।
साल 1979 में मिथुन चक्रवर्ती ने हेलेना ल्यूक से शादी की। उस वक्त हेलेना महज 21 साल की थीं, जबकि मिथुन 29 साल के थे। लेकिन इनकी शादी सिर्फ 4 महीने ही चल पाई। शादी के कुछ दिनों बाद ही मिथुन का दिल योगिता बाली पर आने लगा, जिससे हेलेना और मिथुन के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। आखिरकार उनका तलाक हो गया।
श्रीदेवी (Sridevi)
साल 1986-87 में मिथुन का श्रीदेवी के साथ भी अफेयर रहा था, लेकिन श्रीदेवी ने मिथुन से रिश्ता तब खत्म कर लिया जब उन्हें पता चला कि मिथुन ने योगिता बाली को तलाक नहीं दिया है। कहा जाता है कि मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। हालांकि दोनों ने कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की।
मिथुन चक्रवर्ती का राजनीतिक करियर (Mithun Chakraborty Political Career)
मिथुन चक्रवर्ती का राजनीतिक सफर उतना अच्छा नहीं रहा। साल 2011 में जब टीएमसी पार्टी सत्ता में आई तो ममता बनर्जी ने उन्हें राजनीति में आने का न्यौता दिया। मिथुन चक्रवर्ती ने उनका निमंत्रण सहर्ष स्वीकार कर लिया और टीएमसी पार्टी में शामिल होने के साथ ही उन्होंने राजनीती में कदम रखा। टीएमसी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा सांसद भी बनाया, लेकिन साल 2016 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और राजनीति से संन्यास ले लिया।
उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए राजनीति से संन्यास ले लिया। हालांकि शारदा चिटफंड घोटाले में उनका नाम आने के बाद से ही उनका राजनीति छोड़ने के कयास लगाया जा रहा था। मिथुन चक्रवर्ती उस समय शारदा कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे। जब प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने 1 करोड़ 20 लाख रुपये यह कहकर लौटा दिए कि वह किसी को धोखा नहीं देना चाहते। इस घटना से ही यह उम्मीद की जा रही थी कि वह जल्द ही राजनीति से संन्यास ले लेंगे। अपनी राजनीति के आखिरी साल में वे राज्यसभा में कम ही नजर आए।
हाल ही में वह सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार वह बीजेपी का दामन थाम सकते है। हालांकि उन्होंने यह साफ कर दिया था कि वह दोबारा राजनीति में नहीं आने वाले हैं।
जब दाऊद इब्राहीम ने मिथुन को दी थी धमकी
80 के दशक में बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का काफी दबदबा था। आए दिनों बॉलीवुड के एक्टर्स को अंडरवर्ल्ड डॉन द्वारा धमकी मिलती रहती थी। उस समय मिथुन चक्रवर्ती का करियर पीक पर था और उन्होंने उस समय एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। इसी दौरान मिथुन और एक्ट्रेस मंदाकिनी की ऑनस्क्रीन जोड़ी खूब जम रही थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया जैसे – ‘जीते है शान से’, ‘डांस डांस’, ‘जाल’, ‘कमांडो’, ‘प्यार के नाम क़ुर्बान’, ‘परम धरम’, ‘अंधा विचार’, लड़ाई, ‘हवालात’, ‘हिसाब खून का’, ‘शानदार’ और ‘अग्नि’। ऐसे में दोनों के अफेयर की खबरे भी सामने आने लगी।
जब इस बात की भनक दाऊद इब्राहिम को हुई तो मिथुन को मंदाकिनी से दूर रहने की धमकियां मिलने लगी। हालांकि मिथुन और मंदाकिनी ने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि वो दोनों रिलेशनशिप में है। लेकिन इसके बावजूद दाऊद नहीं चाहता था कि दोनों एक साथ काम करें। यही वजह रही कि मिथुन को जान से मारने की धमकियां भी मिलने लगी। ऐसे में मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म अभिनेता ‘संजय दत्त’ से कॉन्टैक्ट किया। इसके बाद संजय दत्त ने इस मामले को सुलझाया और मिथुन से कहा कि आगे से वह ‘मंदाकिनी’ के साथ फिल्म न करें।
मिथुन चक्रवर्ती का नेट वर्थ (Mithun Chakraborty Net Worth)
एक रिपोर्ट के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती की कुल संपत्ति करीब 50 मिलियन डॉलर (400 करोड़ रुपए) है। मुंबई, ऊटी जैसी जगहों पर उनके कई घर हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा उनके पास लग्जरी गाड़ियों का भी अच्छा खासा कलेक्शन है। उनके पास Mercedes Benz, Volkswageb, Ford Endeavour, Toyota Fortuner जैसी कई लग्ज़री गाड़ियाँ हैं। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी होटल भी हैं, जो मिथुन ग्रुप ऑफ होटल्स के नाम से मौजूद हैं। उनका यह होटल ऊटी, मैसूर आदि जगहों पर स्थित है। उनके होटल में स्वीमिंग पूल के साथ ओपन एयर मल्टी कुजीन रेस्टोरेंट की सुविधा भी उपलब्ध है।
जब मिथुन का नाम शारदा चिटफंड घोटाला में सामने आया था(When Mithun’s name surfaced in Saradha chit fund scam)
मिथुन चक्रवर्ती के राजनीती सफर की बात करें तो वह बंगाल चुनाव 2021 से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे। इससे पहले साल 2014 में वह टीएमसी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद बने थे लेकिन जब उनका नाम शारदा चिटफंड घोटाले में सामने आया तो उन्होंने साल 2016 में राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। शारदा चिट फंड घोटाले में मिथुन चक्रवर्ती पर 2 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगा था और वह शारदा ग्रुप के एक मीडिया इकाई के ब्रांड एंबेसडर भी थे। जब इस घोटाले में उनका नाम आया तब उन्होंने टैक्स के पैसे छोड़कर 1.19 करोड़ रूपये ED को लौटा दिए थे।
शारदा चिटफंड घोटाला के बारे में बात करते हुए मिथुन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “मुझे जो पैसे मिले थे उसके सोर्स के बारे में मुझे नहीं पता था। जब मुझे पता चला कि ये पैसे गरीबो का है तो मैंने सारे पैसे वापस कर दिए।”
साथ ही मिथुन का कहना था कि “मैं उन पैसे से अपने बच्चो की परवरिश और माँ बाप की सेवा नहीं करना चाहता था, जो गलत सोर्स से आए थे। इसलिए मैंने सारे पैसे वापस कर दिया और उसके बाद ED ने नहीं बल्कि कोर्ट ने भी मुझे क्लीन चिट दे दिया।”
निष्कर्ष (Conclusion)
आशा करते है कि मिथुन चक्रवर्ती के जीवन (Mithun Chakraborty Biography in Hindi) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसी तरह आप अपने पसंदीदा कलाकारों के जीवन के बारे में जानने के लिए Nayi Soch Online वेबसाइट के अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं। ब्लॉग पढ़कर आप समझ गए होंगे कि मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। इस सुपरस्टार की जीवनी से हम यह सीख सकते हैं कि रास्ता कितना भी कठिन क्यों न हो, अगर आप अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहेंगे तो एक दिन सफलता जरूर हासिल करेंगे।आपका पसंदीदा अभिनेता और अभिनेत्री कौन है? कमेंट में लिखकर जरूर बताएं। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!