Dimple Kapadia Biography in Hindi

Table of Contents

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और उनके विवाद हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। बॉलीवुड में जितने बड़े सेलेब्रिटी हैं उतने ही बड़े उनके विवाद भी हैं। ये विवाद उनकी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ से जुड़े होते हैं। दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया का जीवन भी ऐसे ही विवादों से भरा रहा है। चलिए जानते है डिंपल कपाड़िया के जीवन (Dimple Kapadia Biography in Hindi) से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारे में –

विवादों से भरी हुई है डिंपल कपाड़िया की जिन्दंगी (Dimple Kapadia’s life is full of controversies)

डिंपल कपाड़िया और विवादों का रिश्ता काफी पुराना है। इस बार फिर वह विवादों में घिर गई हैं। हाल ही में वह वेब सीरीज तांडव में नजर आई थीं। यह वेब सीरीज रिलीज होने के साथ ही विवादों में घिर गई। इस वेब सीरीज पर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया गया है, इसलिए इस वेब सीरीज की पूरी टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Dimple Kapadia Biography Video in Hindi

ऋषि कपूर से अफेयर और राजेश खन्ना से शादी (Affair with Rishi Kapoor and Marriage with Rajesh Khanna)

अपनी पहली फिल्म “बॉबी” की शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर से उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं। लेकिन दोनों का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद उनकी जिंदगी में राजेश खन्ना आए। राजेश खन्ना उस समय के सुपरस्टार थे। साल 1973 में डिंपल ने अपने से 15 साल बड़े राजेश खन्ना से शादी की। फिल्म बॉबी में उनके साथ काम कर चुके ऋषि कपूर ने बताया था कि फिल्म ‘बॉबी’ की शूटिंग के दौरान डिंपल कपाड़िया प्रेग्नेंट थीं। सिर्फ 17  साल की छोटी उम्र में ही उसने ट्विंकल खन्ना  को जन्म दिया।  

डिंपल कपाड़िया बचपन से थी राजेश खन्ना की फैन (Dimple Kapadia was a fan of Rajesh Khanna since childhood)

डिंपल कपाड़िया बचपन से ही राजेश खन्ना की बहुत बड़ी फैन थीं। वह उनसे बात करने के लिए चोरी छुपे कॉल किया करती थी। उस वक्त राजेश खन्ना अपने फैन्स से ज्यादा बात नहीं करते थे। ऐसे में या तो राजेश खन्ना उनसे बात नहीं करते थे या कभी-कभी राजेश खन्ना के मैनेजर उनका कॉल उठाकर डिंपल को फटकार लगा देता था।

राजेश खन्ना ने शादी के लिए रखी थी एक शर्त (Rajesh Khanna had kept a condition for marriage)

राजेश खन्ना को भी डिंपल से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। डिंपल भी बचपन से ही उनकी बहुत बड़ी फैन थीं, इसलिए डिंपल ने राजेश खन्ना का प्रपोजल तुरंत एक्सेप्ट कर लिया। जब राजेश खन्ना डिंपल के घर उनका हाथ मांगने गए तो डिंपल के घरवाले भी उनकी शादी के लिए राजी हो गए। उस समय राजेश खन्ना बॉलीवुड के सुपरस्टार थे तो उनको मना करने का सवाल ही नहीं उठता था। लेकिन राजेश खन्ना ने शादी के लिए एक शर्त रखी थी कि उन्हें एक हफ्ते के अंदर शादी करनी होगी। उनकी शादी की तारीख डिंपल की फिल्म ‘बॉबी’ से टकरा रही थी, इसलिए इस फिल्म की शूटिंग को कुछ दिनों के लिए रोकना पड़ा था।

डिंपल कपाड़िया 9 साल बाद राजेश खन्ना से अलग हो गई (Dimple Kapadia Separated from Rajesh Khanna after 9 years)

राजेश खन्ना ने शादी के बाद डिंपल कपाड़िया को फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। इसके बाद दोनों के रिश्ते में दूरियां आने लगीं। डिंपल फिल्मों में काम करना चाहती थीं, इसलिए उन्हें राजेश खन्ना की यह बंदिश बिल्कुल पसंद नहीं आई। इसी के चलते दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और साल 1983 में डिंपल राजेश खन्ना से अलग हो गए। वह राजेश खन्ना को तलाक दिए बिना अपनी बेटियों के साथ अलग रहने लगीं। बाद में उन्होंने दोबारा फिल्मों में काम करना शुरू किया।

डिंपल कपाड़िया ने दोबारा फिल्मो में की वापसी (Dimple Kapadia returns to films again)

डिंपल ने जब दोबारा फिल्मों में काम करना शुरू किया तो वह काफी नर्वस थीं। 12 साल बाद उन्होंने रमेश सिप्पी की फिल्म ‘सागर’ में काम किया। डिंपल इस फिल्म के दौरान काफी नर्वस थीं। वह इतनी घबराई हुई थी कि उसके हाथ-पैर कांप रहे थे। डिंपल को नर्वस देखकर रमेश सिप्पी ने उन्हें समझाया। इसके बाद डिंपल ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया। इस फिल्म के लिए डिंपल को एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया। इसी समय उनका नाम सनी देओल के साथ जुड़ा। मीडिया में दोनों के अफेयर की खबरें आने लगीं, लेकिन दोनों ने कभी भी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया।

एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने बहुत ही कम उम्र में अपनी पहली फिल्म बॉबी की थीऔर बहुत कम उम्र में ही उन्होंने अभिनेता राजेश खन्ना से शादी की। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली लेकिन उन्होंने दोबारा फिल्मों में वापसी की और वह बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों की लिस्ट में शामिल हो गईं थी।

पहली फिल्म से ही मचा दी थी बॉलीवुड में तहलका (From the very first film, Tehelka was created in Bollywood)

अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने साल 1973 में राज कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म “बॉबी” में शानदार अभिनय की और अपनी पहली फिल्म से ही बॉलीवुड में धूम मचा दी थी। उस वक्त वह महज 15 साल की थीं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में जमकर बोल्ड सीन दिए, जो उस जमाने की हीरोइनों के लिए बहुत बड़ी बात थी। फिल्म सुपरहिट रही और इस फिल्म की सफलता से ऋषि कपूर के करियर की शुरुआत हुई, लेकिन डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी कर ली और फिल्मों से ब्रेक ले लिया।

डिंपल कपाड़िया और सनी देओल का अफेयर (Dimple Kapadia and Sunny Deol’s affair)

शादी के 9 साल बाद राजेश खन्ना के मना करने के बावजूद उन्होंने फिल्मों में वापसी की। दोबारा फिल्मों में वापसी करते हुए उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया। शादी के नौ साल बाद डिंपल राजेश खन्ना से अलग हो गईं और उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को अपने पास रख लिया। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में वापसी की। साल 1985 में डिंपल एक बार फिर ऋषि कपूर के साथ फिल्म “सागर” में नजर आईं। इस फिल्म में उनके बोल्ड सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इस फिल्म की सफलता के बाद उनके सामने फिल्मों की लाइन लग गई।

फिल्म “सागर” की सफलता के बाद उन्होंने ‘अर्जुन’, ‘मंजिल-मंजिल’, ‘आग का गोला’, ‘गुनाह’ और ‘नरसिम्हा’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इस बीच शादीशुदा सनी देओल के साथ उनके अफेयर की भी काफी चर्चा रही। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और उस समय इनकी जोड़ी बड़े पर्दे की टॉप जोड़ियों में से एक थी। दोनों के अफेयर की खबरें इतनी बढ़ गई थीं कि मीडिया में ऐसी खबरें भीआने लगीं कि ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना सनी देओल को छोटे पापा कहकर बुलाती हैं।

हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन जब सनी देओल की पत्नी पूजा देओल को इनके अफेयर की खबर लगी तो इनके घर में बवाल मच गया। उन्होंने सनी देओल को धमकी दी कि वह डिंपल को छोड़ दे , नहीं तो वह अपने बच्चों के साथ चली जाएगी। सनी अपना घर नहीं तोड़ना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी की बात मान ली और डिंपल से दूरी बना ली। इस तरह दोनों एक दूसरे से दूर हो गए।

मोनाको में साथ बैठे तस्वीर हुई थी वायरल (The picture sitting together in Monaco went viral)

साल 2017 में डिंपल कपाड़िया और सनी देओल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, जिसमें दोनों मोनाको में साथ बैठे नजर आए थे। दोनों एक-दूसरे के करीब बैठे हैं और दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए। इन तस्वीरों ने सालों बाद दोनों के अफेयर का सच दुनिया के सामने लाकर रख दिया।

फिल्मो में काम करने की वजह से समाज ने परिवार को कर दिया था बेदखल (Due to working in films, the family was evicted in the society)

डिंपल कपाड़िया आज 66 साल की हो गई हैं, लेकिन उन्होंने 15 साल की उम्र में ही फिल्मों में डेब्यू कर लिया था। हालांकि वह इतनी खूबसूरत थीं कि कई साल पहले से ही कई डायरेक्टर उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए अप्रोच कर रहे थे। कई फिल्मों में काम करने के ऑफर ठुकराने के बाद आखिरकार उन्होंने साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म “बॉबी” से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। फिल्मों में काम करने की वजह से उनके परिवार को समाज से निकाल दिया गया।

उनकी पहली फिल्म तो हिट रही लेकिन उन्होंने अपने बचपन के सबसे पसंदीदा हीरो रहे राजेश खन्ना से शादी करने के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ दीं। शादीशुदा जिंदगी में जब कड़वाहट बढ़ी तो 11 साल बाद डिंपल फिर फिल्मों में काम करना शुरू की। फिल्मों के अलावा डिंपल कई बार शादीशुदा जिंदगी, यंग हीरो से अफेयर और बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में रहीं। 82 फिल्मों में नजर आ चुकीं डिंपल को एक राष्ट्रीय पुरस्कार और तीन फिल्मफेयर पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

डिंपल कपाड़िया का असली नाम क्या था? (What was the real name of Dimple Kapadia?)

डिंपल कपाड़िया का जन्म 8 जून 1957 को गुजराती व्यवसायी चुन्नीभाई और बेट्टी के घर हुआ था। जन्म के बाद उसका नाम अमीना रखा गया। उनके पिता एक जाने-माने बिजनेसमैन थे, इसलिए वे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ उठते-बैठते थे। जब घर में इंडस्ट्री की चर्चा होने लगी तो डिंपल ने भी एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया। डिंपल कम उम्र से ही मैच्योर थीं, जो अपने से बड़े लोगों से दोस्ती करना पसंद करती थीं।

उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की। उन्हें बचपन में ही कई फिल्मों का ऑफर मिला। फिल्म बॉबी से पहले उन्हें एचएस रवैल की फिल्म संघर्ष में काम मिला था। इस फिल्म में उन्हें वैजयंती माला के बचपन का रोल निभाना था, लेकिन उनका लुक वैजयंती माला के बचपन के लुक से मैच नहीं कर रहा था, इसलिए उन्होंने इस फिल्म में काम नहीं किया। बाद में उन्हें साल 1970 में फिल्म “गुड्डी” का ऑफर मिला, लेकिन किसी कारण से उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया।

डिंपल कपाड़िया को कैसे मिला फिल्म “बॉबी” में काम? (How Dimple Kapadia got a job in the film “Bobby”?)

बात उस समय की है जब राजकपूर की खुद की फिल्म प्रोडक्शन, फिल्मों में घाटे की वजह से कर्ज में डूब गई थी। इस कर्ज से उबरने के लिए वह बॉबी फिल्म बना रहे थे। उनकी फिल्म का बजट काफी कम था इसलिए उन्होंने बड़े हीरो की जगह अपने बेटे ऋषि कपूर को फिल्म में लिया। इस फिल्म की अभिनेत्री के तौर पर उन्हें एक नए चेहरे की तलाश थी। राज कपूर के करीबी दोस्तों ने डिंपल कपाड़िया का नाम सुझाया, डिंपल कपाड़िया के पिता उनके करीबी दोस्त थे। जब राज कपूर पहली बार डिंपल कपाड़िया से मिले, तो वे काफी प्रभावित हुए और उन्होंने फिल्म के लिए डिंपल के नाम पर मुहर लगा दी।

डिम्पल कपाड़िया क्यों फेंक दी थी ऋषि कपूर की अंगूठी? (Why did Dimple Kapadia throw away Rishi Kapoor’s ring?)

राजेश खन्ना एक स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में डिंपल कपाड़िया भी पहुंची थीं। डिंपल कपाड़िया को देखते ही राजेश खन्ना मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं डिंपल बचपन से ही राजेश खन्ना की बहुत बड़ी फैन थीं। चंद मुलाकातों में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। जब राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो डिंपल ने भी बिना समय गंवाए इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

इसी समय ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया के बीच अफेयर की खबर भी सुर्खियों में थी। ऋषि कपूर ने डिंपल को एक अंगूठी दी थी, राजेश खन्ना को जैसे ही इस बात का पता चला, उन्होंने उनसे अपने प्यार को साबित करने के लिए ऋषि कपूर की दी हुई अंगूठी फेंक देने को कहा। डिंपल ने अपने प्यार को साबित करने के लिए उस अंगूठी को तुरंत समुद्र में फेंक दी। बाद में 27 मार्च 1973 को दोनों ने शादी कर ली। उस वक्त डिंपल महज 16 साल की थीं और राजेश खन्ना 32 साल के थे।

निष्कर्ष (Conclusion):

उम्मीद करते है डिम्पल कपाड़िया के जीवन (Dimple Kapadia Biography in Hindi) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसी तरह की नई जानकारियों के लिए आप Nayi Soch Online वेबसाइट के अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते है। इस आर्टिकल से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *