Bollywood Divorce

Bollywood Divorce: बॉलीवुड सितारों की शादियां हमेशा चर्चा में रहती हैं, क्योंकि इन शादियों में पानी की तरह पैसा बहाया जाता है। हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी और विक्की कौशल और कैटरिना कैफ की शादी में करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के कारण सुर्खियां बटोरीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड सितारों की शादियों में जितना पैसा खर्च किया जाता है, उनके तलाक में कभी-कभी उससे कई गुना ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ जाता है। आज हम बॉलीवुड के 10 ऐसे तलाक (Bollywood Divorce) के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसके लिए इन सितारों को बहुत बड़ी रकम चुकानी पड़ी।

1. ऋतिक रोशन और सुजैन खान (Hrithik Roshan and Sussanne Khan)

फिल्म “कहो ना प्यार है” की सफलता के तुरंत बाद साल 2000 में ऋतिक रोशन ने सुजैन खान से शादी कर ली, इस जोड़ी की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ी में  की जाती थी, लेकिन 13 साल बाद ऋतिक रोशन ने तलाक का फैसला किया। सुजैन खान ने एलिमनी के रूप में 400 करोड़ रुपये की मांग की, जिसके बाद ऋतिक रोशन को 380 करोड़ रुपये देने पड़े थे। यह बॉलीवुड का सबसे मंहगा तलाक (Bollywood Most Expensive Divorce) है, हालांकि दोनों का तलाक लेने की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। कहा जाता है की दोनों के बीच दरार की वजह फिल्म “काइट्स” के दौरान ऋतिक रोशन और बारबरा मोरी के बीच बढ़ती नजदीकियां थी। इसके अलावा उनका कंगना रनौत के साथ भी अफेयर चल रहा था, लेकिन ऋतिक ने इस बात से साफ इनकार कर दिया था।

हाल ही में ऋतिक रोशन, सबा आजाद के साथ अपने रिश्ते को लेकर मीडिया की सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आते हैं। सुनने में यह भी आ रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि दोनों अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बोलने से बचते नजर आते हैं और दोनों को शादी की कोई जल्दी नहीं है। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत ट्विटर पर तब हुई जब ऋतिक ने ट्विटर पर एक वीडियो को लाइक किया और उस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया था। फिर दोनों की ट्विटर पर बातें होने लगीं और फिर दोस्ती हो गई। सबा आजाद को अक्सर ऋतिक के फैमिली डिनर में भी देखा जाता है। ऋतिक की बहन सुनैना रोशन के बर्थडे पर भी वह मौजूद थीं, जिसकी तस्वीर ऋतिक की मां पिंकी रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

2. आमिर खान और रीना दत्ता (Aamir Khan and Reena Dutta)

साल 1986 में आमिर खान ने परिवार की सहमति के बिना रीना दत्ता से शादी कर ली। लेकिन 16 साल बाद साल 2002 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। आमिर खान के लिए यह तलाक बहुत महंगा साबित हुआ। इस तलाक के मुआवजे के तौर पर आमिर खान को 50 करोड़ रुपये देने पड़े। यह तलाक भी बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक (Bollywood Most Expensive Divorce) में से एक है। आमिर खान और रीना दत्ता के दो बच्चे इरा और जुनैद हैं, जो अब रीना दत्ता के साथ ही रहते हैं। साल 2005 में आमिर खान ने किरण राव से दूसरी शादी की, लेकिन 16 साल बाद साल 2021 में उन्होंने किरण राव से भी तलाक ले लिया। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम आजाद राव खान है।

आमिर खान और रीना दत्ता की लव स्टोरी काफी रोमांचक है। दोनों पहले एक दूसरे के पड़ोसी थे। आमिर खान को पहली नजर में रीना दत्ता से प्यार हो गया था। उन्होंने अपने प्यार का इजहार करने के लिए अपने खून से प्रेम पत्र लिखा था। इस बात से रीना काफी गुस्सा भी हो गई थीं, लेकिन धीरे-धीरे रीना भी आमिर खान से प्यार करने लगीं। बाद में दोनों ने शादी कर ली, बहुत दिनों तक दोनों की शादी की खबर ना तो मीडिया को थी और ना ही उनके परिवार को।

3. सैफ अली खान और अमृता सिंह (Saif Ali Khan and Amrita Singh)

बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक (Bollywood Most Expensive Divorce) में अगला नाम सैफ अली खान और अमृता सिंह का आता है। साल 1991 में सैफ अली खान ने अपने से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी, लेकिन शादी के 13 साल बाद साल 2004 में उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया। तलाक के लिए गुजारा भत्ता की राशि 5 करोड़ रुपये तय की गई थी, जिसमें उन्होंने 2.5 करोड़ रुपये दे दिए हैं और बच्चों की देखभाल के लिए हर महीने 1 लाख रुपये देते हैं। दोनों के दो बच्चे है, जिसका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है। सारा अली खान ने हाल ही में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है। तलाक के बाद साल 2012 में सैफ अली खान ने करीना कपूर से दूसरी शादी की, जिनसे उन्हें दो बच्चे है, जिसका नाम तैमूर और जहांगीर हैं।

एक जमाने में सैफ अली खान और अमृता सिंह की जोड़ी सबसे चर्चित जोड़ी में से एक थी। महज 20 साल की उम्र में सैफ अली खान ने अपने से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी कर ली। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘ये दिल्लगी’ की स्टारकास्ट के फोटोशूट के दौरान हुई थी। दोनों के अलग-अलग धर्मों के होने के अलावा अमृता सिंह, सैफ अली खान से 12 साल बड़ी भी थीं, ऐसे में दोनों की शादी से सभी हैरान रह गए थे। शादी के समय अमृता उस समय की सबसे सफल अभिनेत्रियों में एक थी, लेकिन सैफ अली खान उस समय अपने करियर की शुरुआत ही कर रहे थे।

4. करिश्मा कपूर और संजय कपूर (Karisma Kapoor and Sanjay Kapoor)

करिश्मा कपूर की सगाई पहले अभिषेक बच्चन से हुई थी, लेकिन किसी वजह से ये शादी नहीं हो पाई। अभिषेक बच्चन से शादी टूटने के बाद करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली, लेकिन शादी के 13 साल बाद उन्होंने साल 2016 में संजय कपूर से तलाक लेने का फैसला किया। गुजारा भत्ता के तौर पर 14 करोड़ रुपये का समझौता हुआ, जिसके तहत संजय कपूर करिश्मा को हर महीने 10 लाख रुपये देते हैं। इस राशि का उपयोग उनके दोनों बच्चों के भरण-पोषण में किया जाएगा। संजय कपूर की करिश्मा कपूर से यह दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी नंदिता महतानी से हुई थी। करिश्मा से तलाक के बाद उन्होंने तीसरी शादी प्रिया सचदेव से की।

शादी के बाद अपने साथ हुए बुरे बर्ताव के बारे में बात करते हुए करिश्मा बताती हैं कि शादी के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी। उन्हें बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया जाता था। पति की बात न मानने या पति के गलत व्यवहार पर सवाल उठाने पर करिश्मा की पिटाई भी की जाती थी।

5. फरहान अख्तर और अधुना भबानी (Farhan Akhtar and Adhuna Bhabani)

फरहान अख्तर और अधुना भबानी ने अपनी 16 साल की शादी को खत्म करते हुए तलाक लेने का फैसला किया है। उनके प्रशंसकों के लिए यह हैरान करने वाला फैसला था। गुजारा भत्ता के रूप में अधुना भबानी को मुंबई में 1000 वर्ग फुट में बना बंगला मिला। इसके अलावा उसने अपनी बेटी के भरण-पोषण के लिए मोटी रकम की मांग की। अधुना भबानी एक “सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट” हैं, जो “बी ब्लंट” सैलून की मालकिन हैं। दोनों ने आपसी मतभेदों के चलते तलाक लेने का फैसला किया। उनकी दो बेटियां हैं, जिनका नाम शाक्य और अकीरा है।

दोनों की पहली मुलाकात साल 1997 में एक नाइट क्लब में हुई थी। तीन साल डेट करने के बाद साल 2000 में फरहान खान ने अपने से 6 साल बड़ी अधुना भबानी से शादी की। शादी के 16 साल बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। अधुना ने बाद में डिनो मोरिया के भाई निकोलो मोरिया को डेट करना शुरू किया। उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को भी उनसे मिलवाया है और सोशल मीडिया पर अक्सर उनके साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। तलाक के बाद भी फरहान अख्तर और अधुना भबानी दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीरों पर कमेंट करते नजर आते हैं, यानी दोनों की दोस्ती आज भी बरकरार है।

6. संजय दत्त और रिया पिल्लई (Sanjay Dutt and Riya Pillai)

साल 1998 में संजय दत्त ने रिया पिल्लई से दूसरी शादी की। संजय दत्त रिया से बहुत प्यार करते थे, लेकिन रिया पिल्लई का अफेयर टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ था, इसलिए साल 2005 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। संजय दत्त ने 8 करोड़ रुपये के अलावा एक महंगा अपार्टमेंट और एक लग्जरी कार एलिमनी के तौर पर रिया को दिया। संजय दत्त का कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रहा है और उन्होंने अपने जीवन में तीन शादियां कीं। उनकी पहली शादी अभिनेत्री ऋचा शर्मा से साल 1987 में हुई थी और उनकी एक बेटी त्रिशला है, जो अमेरिका में रहती है। ऋचा शर्मा का निधन साल 1996 में कैंसर की वजह से हो गया था।

उसके बाद संजय दत्त की जिंदगी में रिया पिल्लई आईं। जब संजय दत्त को मुंबई ब्लास्ट केस में जेल जाना पड़ा था तब रिया ने संजय दत्त का साथ दिया था। संजय दत्त ने जेल से बाहर आने के बाद साल 1998 में रिया पिल्लई से शादी की थी। रिया के दादा नरसिंहगीर धनराजगीर ज्ञान बहादुर हैदराबाद के महाराजा थे और उनकी नानी जुबैदा अपने समय की मशहूर अभिनेत्री थीं। शादी के बाद संजय दत्त फिल्मों में व्यस्त हो गए थे, जिसके चलते वह रिया को समय नहीं दे पा रहे थे, जिसके कारण दोनों एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। बाद में रिया पिल्लई ने लिएंडर पेस को डेट करना शुरू किया, जबकि संजय दत्त ने मान्यता से शादी की।

7. आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना (Aditya Chopra and Payal Khanna)

मशहूर डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने साल 2001 में पायल खन्ना से शादी की थी, लेकिन उन्होंने आठ साल बाद साल 2009 में पायल खन्ना को तलाक दे दिया। इस तलाक के लिए आदित्य चोपड़ा को गुजारा भत्ता के तौर पर 50 करोड़ रुपये देने पड़े थे। तलाक के बाद साल 2014 में आदित्य चोपड़ा ने जानी-मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से शादी कर ली। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आदिरा है।

पायल खन्ना, आदित्य चोपड़ा को स्कूल के दिनों से जानती थीं और वह आदित्य के पिता यश चोपड़ा और मां पामेला चोपड़ा के भी काफी करीब थीं। पायल खन्ना फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। दोनों पहली बार बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई में मिले, जहाँ उन्होंने एक साथ पढ़ाई की। शादी के बाद पायल ने यशराज स्टूडियोज के लिए डिजाइनिंग का काम भी किया। इसके अलावा वह मुंबई और बैंगलोर जैसे शहरों में कई रेस्तरां भी चला रही हैं।

8. अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा(Arbaaz Khan and Malaika Arora)

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने करीब 5 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 1998 में शादी की थी, लेकिन शादी के 19 साल बाद दोनों ने साल 2017 में तलाक लेने का फैसला किया। इस तलाक के लिए अरबाज खान को गुजारा भत्ता के रूप में 15 करोड़ रुपये देने पड़े थे और इस तरह से यह तलाक बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक ((Bollywood Most Expensive Divorce)) के लिस्ट में शामिल हो गया। तलाक के बाद इन दिनों मलाइका अर्जुन कपूर से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं तो वहीं अरबाज खान अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।

तलाक के बारे में बात करते हुए मलाइका कहती हैं कि मैंने 19 साल तक अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन मैं सफल नहीं हो पाई। उन्हें अरबाज की कुछ आदतें पसंद नहीं थीं। उन्होंने कहा कि अरबाज बिल्कुल केयरलेस इंसान हैं, अगर वह कहीं से कुछ चीज उठाते हैं तो उसे वापस वहां नहीं रखते हैं। इसके अलावा वह गलती करने के बाद भी अपनी गलती स्वीकार नहीं करते हैं।

9. सोहेल खान और सीमा सजदेह (Sohail Khan and Seema Sajdeh)

साल 1998 में अभिनेता सोहेल खान और फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। शादी के 24 साल बाद तलाक लेने के उनके फैसले ने लोगों को हैरान कर दिया। उनके दो बच्चे है, जिसका नाम योहान और निर्वाण हैं। सीमा सजदेह ने गुजारा भत्ता के रूप में मोटी रकम की मांग की है। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि यह रकम कितनी है।

सोहेल खान और सीमा सचदेव की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। सिमा सचदेव दिल्ली से हैं लेकिन वह फैशन में करियर बनाने के लिए मुंबई आ गईं। दोनों की पहली मुलाकात चंकी पांडे की इंगेजमेंट पार्टी में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों का धर्म अलग था, इसलिए दोनों के परिवार शादी के लिए राजी नहीं थे। सिमा अपने घर से भागकर सोहेल खान के पास आ गईं। आधी रात को मौलवी का किडनैप कर दोनों का निकाह कराया गया। तलाक के बारे में बात करते हुए सीमा सचदेव कहती हैं। सोहेल बहुत जिद्दी इंसान हैं। हमारे विचार एक-दूसरे से मेल नहीं खाते, इसलिए हमने तलाक लेने का फैसला किया है और पांच साल पहले ही हम एक-दूसरे से अलग हो गए हैं।

10. अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन (Anurag Kashyap and Kalki Koechlin)

साल 2011 में डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन से शादी की। इनकी पहली मुलाकात फिल्म “देव डी” के सेट पर हुई थी। शादी के चार साल बाद साल 2015 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। अनुराग कश्यप को गुजारा भत्ता के तौर पर मोटी रकम चुकानी पड़ी, हालांकि रकम की पुष्टि नहीं हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *