Ameesha Patel Biography in Hindi

अमीषा पटेल का जन्म 9 जून 1976 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम अमित पटेल और माता का नाम आशा पटेल है। उनका एक भाई भी है जिसका नाम अश्मित पटेल है। उनके दादा रजनी पटेल एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ थे, जो मुंबई की कांग्रेस प्रदेश समिति के अध्यक्ष भी रह चुके थे। उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। तो आइए जानते है कि अमीषा पटेल के जीवन (Ameesha Patel Biography in Hindi) से जुड़ी कुछ खास बातें –

अमीषा पटेल का करियर (Ameesha Patel Career)

साल 2000 में अमीषा पटेल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ऋतिक रोशन के साथ फिल्म “कहो ना प्यार है” से की थी। इसके बाद साल 2001 में उन्होंने सनी देओल के साथ फिल्म ‘गदर’ में काम किया। उनकी पहली दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। फिल्म “गदर” में उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें स्पेशल परफॉर्मेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ऋतिक रोशन, सनी देओल, बॉबी देओल, अजय देवगन और आफताब शिवदासानी जैसे कई सुपरहिट अभिनेताओं के साथ काम किया है।

Ameesha Patel Biography in Hindi

अमीषा पटेल की फिल्में (Ameesha Patel Movies)

  • कहो ना प्यार है (2000)
  • गदर (2001)
  • ये जिन्दंगी का सफर (2001)
  • क्रांति (2002)
  • क्या यही प्यार है (2002)                    
  • आप मुझे अच्छे लगने लगे (2002)     
  • हमराज (2002)
  • ये है जलवा (2002)
  • परवाना (2003)    
  • सुनो ससुर जी  (2004)
  • वादा (2005)
  • एलान (2005)
  • जमीर (2005)
  • मंगल पांडे: द राइज़िंग (2005)
  • मेरे जीवन साथी (2006)
  • हमको तुमसे प्यार है (2006)    
  • तीसरी आँख: द हिडेन कैमरा (2006)
  • तथास्तु (2006)     
  • अनकही (2006)
  • आप की खातिर (2006)
  • हनिमून ट्रॅवेल्ज़ प्राइवेट लिमिटेड (2007)      
  • हे बेबी (2007)      
  • भूल भुलैया (2007)
  • ओम शांति ओम (2007)          
  • थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक (2008)         
  • परमवीर चक्र (2011) – तेलगु
  • चतुर सिंह टू स्टार (2011)        
  • रेस 2 (2013)
  • शॉर्टकट रोमीयो (2013)
  • भैयाजी सुपरहिट (2018)

अमीषा पटेल की आने वाली फिल्में (Ameesha Patel Upcoming Movies)

1) गदर 2 (11 अगस्त 2023)

फिल्म ‘गदर 2’ साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन भी अनिल शर्मा के द्वारा किया गया है और इस फिल्म में भी सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का पहला पोस्टर 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया गया था, जबकि यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस से 4 दिन पहले 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म से पहले अमीषा पटेल की आखिरी रिलीज फिल्म “भैयाजी सुपरहिट” थी। इस फिल्म में अमीषा पटेल के साथ सनी देओल, प्रीति जिंटा और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में नजर आये थे।

2) तौबा तेरा जलवा (08 सितंबर 2023)

“तौबा तेरा जलवा” आकाशदित्य लामा द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में अमीषा पटेल के साथ जतिन खुराना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।  फिल्म का निर्माण “श्रीराम प्रोडक्शन एंड विक्टोरियस एंटरप्राइजेज” के बैनर तले किया जाएगा।

3) देसी मैजिक (28 नवंबर 2023)

देसी मैजिक एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन मेहुल अथा ने किया है। इस फिल्म में अमीषा पटेल के साथ जायेद खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

अमीषा पटेल से जुड़े विवाद (Ameesha Patel Controversy)

अमीषा पटेल का विवादों से गहरा नाता रहा है, फिल्में हो या अमीषा पटेल की निजी जिंदगी, वह हमेशा किसी न किसी विवाद को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। तो आइए जानते हैं अमीषा पटेल से जुड़े कुछ विवादों के बारे में

1) धोखाधड़ी के मामले में अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी हुआ (Warrant Issued Against Ameesha Patel in Fraud Case)

एक ओर जहां अमीषा पटेल अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, वहीं दूसरी तरफ निर्माता अजय सिंह ने उनके खिलाफ ढाई करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में रांची की एक अदालत ने अमीषा के खिलाफ वारंट जारी किया है.

यह मामला साल 2018 का है जब फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ के निर्माता अजय सिंह ने उन पर म्यूजिक वीडियो बनाने के लिए पैसे लेने और वापस नहीं करने का आरोप लगाया था। उनका आरोप है कि अमीषा ने म्यूजिक वीडियो बनाने के नाम पर पैसे लिए थे, लेकिन न तो उन्होंने म्यूजिक वीडियो बनाया और न ही उन्होंने उनके पैसे वापस किए गए। इस मामले में रांची की सिविल कोर्ट ने अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल के खिलाफ वारंट जारी किया है।

इस मामले में अजय सिंह का कहना है कि उनका और अमीषा पटेल का एक समझौता हुआ था, जिसके मुताबिक एक म्यूजिक वीडियो बनाना था और उसके लिए मैंने उन्हें 2.5 करोड़ रुपये दिए थे। म्यूजिक वीडियो नहीं बनाने की एवज में यह राशि जून 2018 को ब्याज सहित वापस करनी थी। बार-बार पैसा मांगने पर अमीषा पटेल द्वारा 2.5 करोड़ रुपये का चेक दिया गया, लेकिन वह बाउंस हो गया। इसके अलावा अजय सिंह ने अमीषा पटेल के बिजनेस पार्टनर कुणाल पर धमकी देने का भी आरोप लगाया।  वारंट जारी होने की वजह से अमीषा मुश्किल में घिरती नजर आ रही है।

2) अपने ही पिता को भेजा था लीगल नोटिस, जानिए क्या था मामला(Had sent legal notice to his own father, know what was the matter?)

एक बार अमीषा पटेल ने अपने पिता पर 12 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि उसके पिता ने पैसे का गलत इस्तेमाल किया। इसके लिए उन्होंने अपने पिता को लीगल नोटिस भी भेजी थी। इस मामले के बाद अमीषा पटेल ने मीडिया को बताया कि उनके माता-पिता विक्रम भट्ट के साथ उनके रिश्ते को लेकर नाराज थे और इसी वजह से उनकी मां ने उन्हें चप्पलों से पीटा था और घर से भी निकाल दिया था।

बाद में अमीषा पटेल को अपने भाई अश्मित पटेल के साथ देखा गया था। जिसके बाद से यह उम्मीद की जा रही थी कि उनके और उनके घरवालों के बीच सुलह हो गई होगी। बाद में उसकी मां ने इस बारे में बताया कि अब हमारे बीच सब कुछ ठीक है, पहले जितने भी विवाद थे वह अब खत्म हो गए हैं।

3) धोखाधड़ी के मामले में प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भेजा समन(Producers Association sent summons in fraud case)

अमीषा पटेल का जीवन विवादों से भरा है। कभी निर्माता के साथ धोखा, कभी पैसे के लिए अपने माता-पिता को कानूनी नोटिस भेजना, कभी अपने माँ द्वारा चप्पलों से पिटाई खाना, कभी 5 साल तक विक्रम भट्ट के साथ रिलेशनशिप में रहना और बाद में शादी न करना। लेकिन इस बार इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) ने उन्हें समन भेजा है। अमीषा पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है और इसके लिए IMPPA में शिकायत दर्ज कराई गई है।

दरअसल मामला यह है कि प्रोड्यूसर हरेश पटेल ने IMPPA से शिकायत की है कि साल 2017 में उन्होंने अमीषा पटेल के प्रोडक्शन हाउस ‘देसी मैजिक फिल्म’ को 2.5 फीसदी की ब्याज दर पर 65 लाख रुपये दिए थे। लेकिन उन्होंने यह कर्ज आज तक नहीं चुकाया। अमीषा पटेल ने पिछले पांच सालों में कई चेक दिए लेकिन सभी बाउंस हो गए।

इस बारे में आईएमपीपीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर कई बार अमीषा पटेल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर हरेश पटेल ने चेक बाउंस को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। हम अमीषा पटेल को संयुक्त विवाद समिति के सामने पेश होने के लिए पहले ही कई बार चिट्टी लिख चुके है। लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। इसलिए इस बार उन्हें समन भेजना पड़ा।

4) 11 लाख लेकर इवेंट में नहीं आने का लगा आरोप(Accused of not coming to the event with Rs 11 lakh)

अमीषा पटेल पर एक बार पैसे लेकर एक इवेंट में नहीं आने का आरोप लगा था। उन पर यह आरोप है कि साल 2017 में उन्हें एक शादी समारोह में डांस करना था, जिसके लिए उन्होंने 11 लाख रुपये एडवांस भी लिए थे, लेकिन अमीषा इस समारोह में नहीं आईं थी। इस मामले को लेकर मुरादाबाद की एक अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था।

इवेंट कंपनी “ड्रीम विजन” के मालिक पवन वर्मा ने उन पर आरोप लगाया था कि 16 नवंबर 2017 को अमीषा पटेल को एक शादी समारोह में शामिल होना था। इसके लिए उन्होंने अमीषा को 11 लाख रुपए एडवांस दिए थे। अमीषा पटेल दिल्ली तक आ गई थीं, लेकिन दिल्ली से मुरादाबाद की दूरी ज्यादा बताकर 2 लाख रुपए और देने को कहा। 2 लाख और न देने के कारण वह बिना कुछ बताए वापस चली गई।

अमीषा पटेल पर आरोप है कि उन्होंने आज तक 11 लाख रुपए वापस नहीं लौटाए। इसको लेकर ड्रीम विजन कंपनी के मालिक पवन वर्मा ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसी मामले को लेकर उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए वारंट जारी किया गया था।

5) बिहार में चुनाव प्रचार के लिए जाने का उनका बहुत बुरा अनुभव रहा(He had a very bad experience of going for election campaign in Bihar)

बिहार में चुनाव प्रचार के लिए जाना अमीषा पटेल के जीवन का सबसे बुरा अनुभव रहा। उन्होंने एलजीपी प्रत्याशी डॉ. प्रकाश चंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। बिहार विधानसभा चुनाव में बॉलीवुड सितारों को बुलाना और उनके साथ विवाद खड़ा होना कोई नई बात नहीं है। ऐसा ही एक मामला तब सामने आया था जब औरंगाबाद की ओबरा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के विधायक डॉ. प्रकाश चंद्रा ने अमीषा पटेल को चुनाव प्रचार के लिए बुलाया था।

अमीषा ने डॉ. चंद्रा पर जबरन चुनाव प्रचार करने और उन्हें भीड़ में भेजने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव प्रचार के लिए जाना उनका सबसे खराब अनुभव रहा। हालांकि एलजीपी प्रत्याशी ने उनके आरोपों को निराधार बताया।अमीषा ने कहा कि डॉ. प्रकाश चंद्रा ने उन्हें चुनाव प्रचार करने के लिए मजबूर किया।  कहा गया था कि चुनाव प्रचार पटना के पास करना है, लेकिन उन्हें पटना से काफी दूर ओबरा में प्रचार करने को कहा गया। जब अमीषा ने प्रचार करने से मना किया तो वह उन्हें गांव में छोड़ कर चले जाने की धमकी देने लगे।

चुनाव प्रचार के दौरान हजारों लोगों की भीड़ पागलों की तरह मेरी कार पर टूट पड़े थे और मेरे साथ कुछ भी हो सकता था।  डॉ. चंद्रा ने मुझे जबरन भीड़ में जाने के लिए मजबूर किया था। अमीषा ने आगे कहा कि डॉ. चंद्रा एक नंबर के झूठे, ब्लैकमेलर और गंदे इंसान हैं। जो आदमी चुनाव जीतने से पहले ही महिलाओं से इस तरह का व्यवहार कर सकता है तो चुनाव जीतने के बाद वह जनता के साथ कैसा बर्ताव करेगी।

अमीषा पटेल का अफेयर्स (Ameesha Patel Affairs)

1) विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt)

अमीषा पटेल और विक्रम भट्ट की पहली मुलाकात फिल्म ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ के सेट पर हुई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान अमीषा को विक्रम भट्ट से प्यार हो गया था। हालांकि उस वक्त विक्रम भट्ट शादीशुदा थे। दोनों पांच साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे। दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन अमीषा के माता-पिता दोनों के रिश्ते से काफी नाराज थे और उन्होंने अमीषा को घर से निकाल दिया था। हद तो तब हो गई जब अमीषा ने अपने ही माता-पिता को 12 करोड़ रुपए के गबन के लिए लीगल नोटिस तक भेज दी थी। उसने अपने माता-पिता पर अपनी कमाई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। इन सबके कारण अमीषा पटेल की छवि बहुत ज्यादा खराब हुई और उनकी बैक टू बैक तीन फिल्में फ्लॉप हो गईं।

5 साल के रिलेशनशिप के बाद आखिरकार दोनों का ब्रेकअप हो गया। जनवरी 2018 में खुद विक्रम भट्ट ने इस खबर की पुष्टि की थी। ब्रेकअप के बाद विक्रम भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे नहीं लगता कि हम कभी एक-दूसरे से प्यार करते थे। अमीषा का अपने परिवार के साथ खुद की समस्या थीं। हम बस जीवन की एक अवधि साझा कर रहे थे और हमें वास्तव में एहसास हुआ कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त थे और कुछ नहीं।

2) फैसल पटेल (Faisal Patel)

अमीषा पटेल का फैसल पटेल के साथ अफेयर की खबरें तब सामने आईं जब फैसल पटेल ने अमीषा पटेल को सोशल मीडिया पर सरेआम प्रपोज किया था। इससे पहले अमीषा पटेल ने भी फैसल को “लव यू डार्लिंग” कहकर बर्थडे विश किया था।

दरअसल अमीषा पटेल ने हाल ही में फैसल पटेल को बर्थडे विश करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। इसके जवाब में फैसल पटेल ने अमीषा को खुलेआम प्रोपोज किया था। इस पोस्ट से दोनों के बीच अफेयर की खबरें सुर्खियों में आ गईं। हालांकि बाद में फैसल ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।

फैसल पटेल के साथ अफेयर की खबरों पर अमीषा पटेल ने कहा कि – मैं और फैसल पटेल एक दूसरे को काफी पहले से जानते हैं और उसके साथ उसकी बहन भी मेरी अच्छी दोस्त हैं। फैसल का प्रपोजल वाला पोस्ट महज एक मजाक था। इसमें और कुछ नहीं है। मैं अभी सिंगल हूं और सिंगल ही खुश हूं। मुझे अब किसी के साथ रिश्ते में कोई दिलचस्पी नहीं है। फैसल इस तरह का मजाक करने में माहिर हैं, इसलिए उसकी बातों इतना सीरियस न लें।

उन्होंने आगे कहा कि हम दोनों पॉलिटिकल बैकग्राउंड से आते हैं। मेरे दादाजी रजनी पटेल इंदिरा गांधी के साथ काम करते थे। फैसल के पिता अहमद पटेल सोनिया गांधी के साथ काम करते थे। हम दोनों के परिवार तीन पीढ़ियों से एक-दूसरे को जानते हैं। हम दोनों के कई कॉमन फ्रेंड्स भी हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

उम्मीद करते है कि अमीषा पटेल के जीवन (Ameesha Patel Biography in Hindi) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसी तरह अपने पसंदीदा सितारों के बारे में जानने के लिए नई सोच ऑनलाइन वेबसाइट के अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते है। इस आर्टिकल से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *