Ranjeet Bedi Biography in Hindi

Table of Contents

अपने जमाने के मशहूर विलेन गोपाल सिंह बेदी उर्फ रंजीत(Ranjeet Bedi Biography in Hindi) जिन्होंने पर्दे पर अपने किरदार को इतनी संजीदगी से निभाया कि रियल लाइफ में भी लोग उन्हें विलेन समझने लगे। उनके पेरेंट्स उनके काम से इतने नाराज हुए थे कि उन्हें घर से निकल जाने तक के लिए कह दिया था। एक एक्ट्रेस ने जब उन पर दिल लुटाया तो दुनिया उनके प्यार के रास्ते में आ गई और जब उन्होंने दूसरी एक्ट्रेस के साथ घर बसाया तो जमाना उनकी दुश्मन बन गई।

तो आखिर क्या वजह थी एयरफोर्स में जाकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाला फिल्मों में एक खूंखार विलेन बन गया? तो आखिर क्या वजह थी कि बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेसेस ‘वहीदा रहमान’ और ‘रेखा‘ के भाई का किरदार निभाने के बाद उन्हें विलेन का किरदार निभाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

आज के ब्लॉग में हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन गोपाल सिंह बेदी उर्फ रंजीत के बारे में। जी हाँ ! उनके परिवार का नाम गोपाल सिंह बेदी है और उन्हें बॉलीवुड में रंजीत के नाम से जाना जाता है। उन्होंने 200 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई है। तो आइए बॉलीवुड के इस विलेन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

रंजीत बेदी परिचय(Ranjeet Bedi Biography in Hindi)

गोपाल सिंह बेदी उर्फ रंजीत का जन्म 12 सितम्बर 1941 को अमृतसर के नजदीक ‘जंडियाला’ में हुआ था। उनका रियल नाम ‘गोपाल सिंह बेदी’ और निक नेम ‘गोली’ है, लेकिन फिल्मों में उन्हें ‘रंजीत’ के नाम से ही जाना जाता है। बॉलीवुड एक्टर सुनील दत्त ने उन्हें अपना नाम बदलने का सुझाव दिया था. उन्होंने उसका नाम रंजीत रखा.

रंजीत के पिता ‘द्वारका प्रसाद बेदी’ एक बिजनेसमैन थे, जबकि उनकी माँ एक गृहणी थी। रंजीत के दो भाई और एक बहन है। रंजीत के भाई का नाम प्रेम बेदी और रमेश बेदी है। प्रेम बेदी एक एक्टर और रमेश बेदी एक फिल्म डायरेक्टर है। रंजीत की पत्नी आलोका बेदी एक एक्ट्रेस है, जिन्होंने डाक बंगला, हवेली, रेस्ट हाउस और ‘राजा और राणा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उनका बेटा चिरंजीव बेदी एक धावक है, जबकि बेटी दिव्यंका बेदी एक फैशन डिजाइनर है।

रजत बेदी कितने पढ़े-लिखे हैं(How educated is Rajat Bedi)?

रंजीत ने अपनी प्राइमरी एजुकेशन ‘एपीजे स्कूल’, नई दिल्ली से पूरी की। इसके बाद उन्होंने हिंदू कॉलेज, दिल्ली से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। रंजीत एक अच्छे फुटबॉलर भी थे और लोग उन्हें गोली के नाम से जानते थे। उन्होंने अपने तीन दोस्तों के साथ एयरफोर्स के एग्जाम के लिए अप्लाई किया था जिसके बाद वे ट्रेनिंग के लिए कोयंबटूर चले गए।

एक्टर रंजीत एयरफोर्स में जाकर देश की सेवा करना चाहते थे, लेकिन नेशनल डिफेंस अकैडमी में ट्रेनिंग के दौरान ही उन्हें ट्रेनर की बेटी से प्यार हो गया था। इस बात से ट्रेनर इतना गुस्सा हो गया कि उन्होंने रंजीत को वहां से बाहर निकाल दिया। इसके बाद वे दिल्ली आ गए, जहां उनके एक दोस्त ने उन्हें फिल्मों में काम करने की सलाह दी। रंजीत बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुम्बई आ गए और फिल्मों में रोल पाने के लिए कोशिश करने लगे।

रंजीत बेदी ने कैसे की बॉलीवुड करियर की शुरुआत(How Ranjit Bedi started Bollywood career)?

रंजीत को उनकी पहली फिल्म ‘जिदंगी की राहें’ ऑफर हुई थी, लेकिन ये फिल्म कभी बन  ही नहीं पाई। इसी दौरान एक पार्टी में उनकी मुलाकात सुनील दत्त से हुई, जिन्होंने उन्हें फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में काम करने का मौका दिया। इस फिल्म में रंजीत ने एक्ट्रेस ‘वहीदा रहमान‘ के भाई का किरदार निभाया था। कुछ दिनों के बाद ही उन्हें रेखा की पहली फिल्म ‘सावन भादों’ में रेखा के भाई का किरदार निभाने का मौका मिला। हालांकि, इन दोनों फिल्मों में से ‘सावन भादों’ पहले रिलीज हुई थी, इस तरह उनकी पहली रिलीज फिल्म ‘सावन भादों’ बन गई। लेकिन उन्हें बॉलीवुड में असली पहचान साल 1971 में शशि कपूर और राखी की फिल्म ‘शर्मीली’ से मिली। इस फिल्म में रंजीत पहली बार एक खूंखार विलेन के किरदार में नजर आए थे।

साल 1971 में फिल्म ‘शर्मीली’ की सफलता के बाद उनके सामने फिल्मों की लाइन लग गई। साल 1974 प्रकाश मेहरा के निर्देशन में उन्होंने फिल्म ‘हाथ की सफाई’ में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में रणधीर कपूर, हेमा मालिनी और विनोद खन्ना मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद प्रकाश मेहरा लगभग अपनी हर फिल्म में विलेन के किरदार के लिए रंजीत को ही कास्ट करने लगे। उनके इसी किरदार की वजह से वह बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन की लिस्ट में शुमार हो गए।

200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने के बाद भी रंजीत बेदी को कोई अवॉर्ड नहीं मिला(Ranjit Bedi did not receive any awards even after working in more than 200 films.)

रंजीत के बारे में एक रोचक बात यह है कि ज्यादातर फिल्मों में उनके किरदार का नाम ‘रंजीत’ ही है। साल 1972 में फिल्म ‘ विक्टोरिया नंबर 203’ में पहली बार उनके किरदार का नाम ‘रंजीत’ था। इसके बाद फिल्म ‘बंधे हाथ’, ‘अमीर गरीब’, ‘हिमालय से ऊचां, ‘धोती, लोटा और चौपाटी’, ‘हाथ की सफाई’, ‘गुमराह’, ‘चलता पुर्जा’, ‘राखी की सौगंध’, ‘नमक हलाल’, ‘तीसरी आंख’, ‘हमसे है जमाना’, ‘गंगा मेरी माँ’, ‘शपथ’ और ‘बुलंदी’ जैसी कई फिल्मों में उनके किरदार का नाम रंजीत ही था।

रंजीत ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक विलेन का किरदार निभाया,  लेकिन अगर उनकी अचीवमेंट की बात करें तो उन्हें अपने फिल्मी करियर के दौरान कभी कोई अवार्ड नहीं मिला। यहां तक की उन्हें कभी ‘बेस्ट विलेन’ या ‘बेस्ट नेगेटिव रोल’ का अवार्ड भी नहीं मिला।

Best Dialogues of Ranjeet Bedi

रंजीत के माता-पिता रंजीत से क्यों नाराज थे(Why were Ranjeet’s parents angry with Ranjeet)?

बॉलीवुड के मशहूर विलेन ‘रंजीत’ ने अपने फिल्मी करियर में करीब 150 फिल्मों में रेप सीन किए है। लेकिन शायद ही आपको मालुम होगा कि रंजीत अपनी फिल्में नहीं देखते थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने अब तक अपनी  सिर्फ 10 फिल्में ही देखी है। 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘शर्मीली’ में जब उन्होंने पहली बार राखी के साथ रेप की कोशिश का सीन किया तो इस सीन को देखकर उनके पिता भड़क गए और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था। उनके पिता का कहना था कि “फिल्मों में ही काम करना है तो डॉक्टर, इंजीनियर और दूसरे अच्छे किरदार निभाओं। ये सब क्या करते रहते हो? बाप की नाक कटवा रहे हो।” वहीं  रंजीत की माँ ने भी उनसे मुँह फेर लिया था। उनकी माँ ने कहा था कि “तुमने ऐसा काम किया है, अब हम लोगों को क्या मुंह दिखाएंगे।”

हालांकि यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि पर्दे पर खूंखार दिखने वाले रंजीत रियल लाइफ में ना तो नॉनवेज खाते थे और ना ही शराब को हाथ लगाते थे। इसके बावजूद पर्दे पर नेगेटिव किरदार ने उनकी जिदंगी पर इस कदर असर डाला था कि उन्हें हर तरफ से सिर्फ ताने ही सुनने को मिलते थे। कई रिश्तेदारों  ने तो उनसे रिश्ता ही खत्म कर लिया था। वहीं जब वह अपनी बेटी से मिलने दिल्ली जाते थे तो लोग उन्हें यह कहते हुए ताना मारते थे कि अधेड़ होते हुए भी जवान लड़कियों के साथ घूमता है।

रंजीत बेदी ने शाहरुख खान और अजय देवगन को क्यों कहा गलत(Why Ranjit Bedi called Shahrukh Khan and Ajay Devgan wrong)?

हाल ही में गोवा के पणजी में आयोजित 54 वें इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में बॉलीवुड के मशहूर विलेन रंजीत, गुलशन ग्रोवर, राजा मुराद और किरण कुमार एक मंच पर साथ नजर आए थे। इसी दौरान रंजीत ने सोशल रिस्पांसिबिलिटी की बात करते उन एक्टर्स को फटकार लगाई थी जो इस तरह के काम या विज्ञापन कर रहे है, जिससे समाज  को नुकसान पहुंच रहा है। इसी क्रम में रंजीत ने अजय देवगन पर निशाना साधते हुए कहा था कि “अजय देवगन को क्या जरुरत है ‘रमी’ जैसे ऑनलाइन गेम का एडवर्टाइजमेंट करने का। अजय के अलावा और भी कई बड़े एक्टर्स है, जो इस तरह का काम करते है, ये सब सही नहीं है। मैंने भी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है, लेकिन कभी ऐसा काम नहीं किया है कि कोई मुझे वल्गर कह दे।”

साथ ही उन्होंने कहा कि “आजकल मैं किसी भी वेब सीरीज में काम नहीं कर रहा हूँ क्योंकी आजकल ज्यादातर वेब सीरीज बहुत वल्गर होते है। ऐसे में इस तरह के वेब सीरीज को आप अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते।”

जैसा कि आप जानते कि कसीनों गेम्स को बढ़ावा देने के लिए अजय देवगन को सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रॉल्स का सामना करना पड़ा है। लोगों का कहना है कि इस तरह के गेम की वजह से युवाओं पर काफी बुरा असर पड़ता है। इसके अलावा अजय देवगन को अपने ‘पान मशाला’ के ऐड को लेकर भी काफी ट्रॉल्स का सामना करना पड़ा था। इस ऐड में अजय देवगन के साथ शाहरुख खान और अक्षय कुमार भी नजर आए थे, जिसे लेकर लोगों ने उन्हें भी ट्रोल किया था। अजय देवगन के साथ साथ रंजीत का इशारा शाहरुख खान और अक्षय कुमार की ओर भी था। 

राजेश खन्ना ने क्यों नहीं होने दी थी रंजीत बेदी की शादी(Why Rajesh Khanna did not allow Ranjit Bedi’s marriage to happen?)

फिल्मों में रंजीत की ऐसी इमेज बन गई थी कि हीरोइनें रियल लाइफ में भी उनसे डरा करती थी, लेकिन इसके बावजूद भी उनका दो दो एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर रहा और एक एक्ट्रेस से तो उन्होंने शादी भी रचा ली थी तो  चलिए जानते है उनके लव अफेयर के बारे में

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस ‘डिंपल कपाड़िया’ की बहन ‘सिंपल कपाड़िया’ एक समय रंजीत के प्यार में पागल हो गई थी।  सिंपल, रंजीत के हर अदा पर फिदा थी, उनके हेयर स्टाइल से लेकर उनकी एक्टिंग तक, उनके हर अंदाज पर सिंपल मरती थी। लेकिन यही बात सिंपल के जीजाजी ‘राजेश खन्ना’ को रास नहीं आ रही थी। दरअसल राजेश खन्ना अपनी साली सिंपल कपाड़िया को लेकर काफी पजेसिव रहते थे और वे रंजीत की विलेन वाली छवि के कारण उन्हें पसंद नहीं करते थे। पहले तो राजेश खन्ना काफी दिनों तक चुप रहे लेकिन जब रंजीत और सिंपल कपाड़िया के अफेयर की खबर मीडिया में आने लगी तो उन्होंने सिंपल को खूब डांटा। साल 1977 में  फिल्म ‘छलिया बाबू’ की शूटिंग के दौरान सिंपल कपाड़िया को लेकर राजेश खन्ना और रंजीत के बीच खूब बहस हुई। वक्त के साथ रंजीत और सिंपल कपाड़िया एक दूसरे से अलग हो गए।

कैसी है रंजीत और आलोक की प्रेम कहानी(How is the love story of Ranjeet and Alok)

साल 1970 में रंजीत ने आलोका बेदी से शादी की और आज दोनों अपनी लाइफ में बहुत खुश है। अपनी शादी के बारे में बात करते हुए रंजीत ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी ऑन-स्क्रीन पर्सनैलिटी के चलते उन्हें रियल लाइफ में काफी परेशानियां उठानी पड़ी थीं। शादी के समय उनकी पत्नी के रिश्तेदारों ने आलोका को उनसे शादी ना करने की नसीहत दी थी। 

अलोका बेदी से रंजीत की जान पहचान चंकी पांडे की मां स्नेहलता के जरिए हुई थी। रंजीत उन्हें अपनी एक फिल्म के लिए कास्ट करना चाहते थे, लेकिन रंजीत की फैमिली उन्हें उनसे  शादी के लिए पसंद कर लिया था। इस बारे में बात करते हुए रंजीत ने बताया कि “अलोका मॉडर्न होने के साथ ही घरेलु भी थी और वो पंजाबी के साथ साथ इंग्लिश भी अच्छा बोल लेती थी, मुझे और क्या चाहिए था। वैसे भी उन दिनों जैसी मेरी इमेज बन गई थी कि मुझे अपनी बेटी कौन देता। मेरे छोटे भाई-बहनों  की शादी हो चुकी थी, इसलिए मेरे माता पिता मुझे भी जल्द शादी करते हुए देखना चाहते थे।”

कोई भी पिता नहीं चाहता था कि उसकी बेटी की शादी रंजीत से हो(No father wanted his daughter to marry Ranjeet)

अलोका भी रंजीत को काफी पसंद करती थी और उन्होंने भी रंजीत को अपना हमसफ़र बनाने के फैसला कर लिया था। लेकिन उन्हें और उनकी फैमिली को भी उनके रिश्तेदारों की तरफ से खूब सारे ताने सुनने को मिले थे। शादी के बाद एक रिश्तेदार ने अलोका की माँ से यहां तक कह दिया था कि – “अपनी बेटी को रंजीत से शादी करवाने के बजाय तुम्हें अपनी बेटी को जहर दे देना चाहिए था या उसे डुबो कर मार देना चाहिए था।”

इतना ही नहीं उन्होंने अलोका की माँ से कहा था कि “वे चोट के निशान के लिए अपनी बेटी के बॉडी को चेक कर लें।” क्योंकी उन्हें लगता था रंजीत हर शाम नशे में धुत होकर अपनी पत्नी के साथ मार पिट करेगा। हालांकि अलोका की माँ ने उस रिश्तेदार को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था कि – “इस रिश्ते में अगर कोई बार बार हिट किया जा रहा है तो वो रंजीत ही है, क्योंकि उन्हें बार बार लोगों के ताने सुनने पड़ते है।”

FAQ

  • Q1 रंजीत का असली नाम क्या है?
  • रंजीत का असली नाम गोपाल सिंह बेदी है
  • Q2 रंजीत की पत्नी का क्या नाम है?
  • रंजीत की पत्नी का नाम आलोका बेदी है
  • Q3 रंजीत के कितने बच्चे हैं?
  • रंजीत के दो बच्चे हैं, बेटे का नाम चिरंजीव बेदी और बेटी का नाम दिव्यांका बेदी है।
  • Q4 रंजीत ने किस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था?
  • रंजीत ने फिल्म शर्मीली से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
  • Q 5 क्या रंजीत बेदी शराब पीते हैं?
  • नहीं
  • Q6 क्या रंजीत मांस खाते हैं?
  • नहीं
  • Q7 रंजीत कितनी फिल्मों में काम कर चुके हैं?
  • रंजीत ने 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है
  • Q8 रंजीत बेदी की वर्तमान उम्र कितनी है?
  • रंजीत बेदी वर्तमान में 82 साल के हैं
  • Q9 रंजीत बेदी कितनी संपत्ति के मालिक हैं?
  • रंजीत बेदी की कुल संपत्ति करीब 46.5 मिलियन डॉलर है
  • 10 कौन सी अभिनेत्री रंजीत बेदी से प्यार करती थी?
  • डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया रंजीत बेदी से बहुत प्यार करती थीं। लेकिन राजेश खन्ना ने उनकी शादी नहीं होने दी।

निष्कर्ष(conclusion)

150 से ज्यादा फिल्मों में रेपिस्ट का किरदार निभा चुके रंजीत बेदी असल जिंदगी में एक अच्छे इंसान हैं। वे शराब और मांस को छूते भी नहीं हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि असल जिंदगी में वह बेहद शर्मीले स्वभाव के इंसान हैं। उन्हें सामाजिक कार्य करना बहुत पसंद है. हमें उम्मीद है कि रंजीत बेदी के जीवन(Ranjeet Bedi Biography in Hindi) के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर आप भी हमें इस अभिनेता के बारे में अपनी राय देना चाहते हैं तो कृपया हमें निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में लिख कर जरूर बताये । धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *