Sunny Deol Biography in Hindi

हेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले है, बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता के बारे में जिनका ढाई किलो का हाथ हर किसी पर भारी पड़ता है, जरूरत पड़ने पर वह हैंडपंप भी उखाड़ देते हैं और जिसके नाम से ही पूरा पाकिस्तान कांपता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘एंग्री यंग मैन’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता ‘सनी देओल’ के बारे में। अपनी बुलंद आवाज के लिए मशहूर सनी देओल ने अपनी एक्टिंग और कड़ी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। हाल ही में सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने के साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। तो चलिए जानते हैं सनी देओल की जिंदगी (Sunny Deol Biography) से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारे में –

About Sunny Deol in Hindi

सनी देओल का परिवार (Sunny Deol Family)

सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1957 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। वह बॉलीवुड में ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर अभिनेता ‘धर्मेंद्र’ के बेटे हैं। उनकी मां ‘प्रकाश कौर’ धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं। बॉलीवुड में ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री ‘हेमा मालिनी‘ उनकी सौतेली मां हैं। इसके अलावा फिल्म अभिनेता ‘बॉबी देओल’ उनके भाई हैं, जबकि फिल्म अभिनेत्री ‘ईशा देओल’ उनकी सौतेली बहन हैं। इसके अलावा विजयता देओल और अजिता देओल उनकी बहनें हैं, जो कैलिफोर्निया, अमेरिका में रहती हैं, जबकि अहाना देओल उनकी सौतेली बहन हैं।

उनकी पत्नी का नाम ‘पूजा देओल’ है, जिनसे उनकी मुलाकात अमेरिका में हुई थी। उनके दो बेटे हैं जिनका नाम ‘राजवीर देओल ‘ और ‘करण देओल’ है। हाल ही में राजवीर देओल ने फिल्म ‘दोनों’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

सनी देओल का संक्षिप्त परिचय (Sunny Deol Brief Introduction)

रियल नामअजय सिंह देओल
पूरा नाम सनी देओल
जन्मदिन19 अक्टूबर 1957
जन्मस्थानपंजाब के लुधियाना
पिताधर्मेंद्र (अभिनेता)
माताप्रकाश कौर
भाई बॉबी देओल (अभिनेता)
बहनविजेता देओल और अजीता देओल
पत्नी पूजा देओल
बेटा राजवीर देओल और करण देओल
सौतेली माँ हेमा मालिनी (अभिनेत्री)
सौतेली बहनईशा देओल और अहाना देओल
कजिन भाईअभय देओल (अभिनेता)
स्कूली शिक्षासेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल, मुंबई
पहली फिल्म बेताब (1983)
लम्बाई174 से० मी० (5’ 8”)
वजन78 कि० ग्रा०
आँखों का रंगभूरा
बालों का रंगभूरा
राशितुला
पसंदीदा अभिनेताधर्मेंद्र और सिल्वेस्टर स्टेलोन
पसंदीदा अभिनेत्रीहेमा मालिनी और डिंपल कपाड़िया
Sunny Deol Biography in Hindi

सनी देओल का फिल्मी करियर (Sunny Deol Career)

सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में फिल्म ‘बेताब’ से की थी। इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमृता सिंह मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। यह फिल्म ‘अमृता सिंह’ की भी पहली फिल्म थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म की सफलता के बाद उनकी कई फिल्में फ्लॉप रहीं, लेकिन ‘अर्जुन’, ‘डकैत’ और ‘यतीम’ जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग की काफी सरहना हुई। इसके बाद उन्होंने ‘पाप की दुनिया’, ‘त्रिदेव’ और ‘वर्दी जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘घायल’ उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ के तौर पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ साथ फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

साल 2001 में रिलीज हुई सनी देयोल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ एक बार फिर सनी देयोल के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान एक सिख लड़के और एक मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित थी। एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म ‘गदर’ में सनी देओल का हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन लोगों को काफी पसंद आया था। यह फिल्म साल 2001 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जबकि इस फिल्म का क्लैश आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ से हुआ था। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूज’ सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, जबकि फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ से हुआ था।

सनी देओल की फिल्में (Sunny Deol Movies)

साल 1983 -1990

साल फिल्म किरदार का नाम अन्य कलाकार
1983 बेताब सनी कपूर अमृता सिंह
1984सोहनी महिवाल पूनम ढिल्लों
मंजिल मंजिल विजयडिंपल कपाड़िया
1985अर्जुनअर्जुन मालवंकरडिंपल कपाड़िया
जबरदस्तसुन्दर कुमारसंजीव कुमार और जया पर्दा
1986सल्तनतसुल्तानधर्मेंद्र, श्रीदेवी और जूही चावला
सवेरे वाली गाड़ी रविदास पूनम ढिल्लों
समुन्दरअजितपूनम ढिल्लों
1987डकैत अर्जुन यादवमीनाक्षी शेषाद्रि
1988पाप की दुनियासूरज चंकी पांडेय और नीलम
यतीम इंस्पेक्टर कृष्णा फरहा नाज
इन्तकाम बिरजू और विजयअनिल कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि
1989वर्दी अजय कुमार सिंहजैकी श्रॉफ, किमी काटकर और माधुरी दीक्षित
जोशीले दाराअनिल कपूर, श्रीदेवी और मीनाक्षी शेषाद्रि
त्रिदेवकरन सक्सेनानसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित
निगाहें – नगीना पार्ट 2आनन्दश्रीदेवी
चालबाजसूरजश्रीदेवी और रजनीकांत
मैं तेरा दुश्मनगोपालजैकी श्रॉफ और श्रीदेवी
आग का गोलाशंकर सिंह और विक्रम सिंहडिंपल कपाड़िया
1990क्रोध अजय शुक्लाअमृता सिंह और संजय दत्त
घायल अजय मेहरामीनाक्षी शेषाद्रि और राज बब्बर
मजबूर सुनील जीतेन्द्र और जया प्रदा
Sunny Deol Biography in Hindi

साल 1991 – 2000

सालफिल्मकिरदार का नामअन्य कलाकार
1991 नरसिम्हा नरसिम्हा डिंपल कपाड़िया
विष्णु देवा विष्णु प्रसाद आदित्य पंचोली
1992विश्वात्मा प्रभात सिंह दिव्या भारती
1993लुटेरे करण चोपड़ाजूही चावला
क्षत्रिय विनय प्रताप सिंहसुनील दत्त, धर्मेंद्र और विनोद खन्ना
दामिनी गोविंद श्रीवास्तवमीनाक्षी शेषाद्रि और ऋषि कपूर
डरसुनील मल्होत्राशाहरुख खान और जूही चावला
1994इंसानियतकरीम लालाअमिताभ बच्चन, जया प्रदा और रवीना टंडन
इम्तिहानराजासैफ अली खान और रवीना टंडन
1995दुश्मनीसूरज सिंहजैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला
अंगरक्षकअजयपूजा भट्ट
1996हिम्मत अजय सक्सैनातब्बू और शिल्पा शेट्टी
जीत करणसलमान खान और करिश्मा कपूर
घातक काशी नाथमीनाक्षी शेषाद्रि
अजय अजयकरिश्मा कपूर
1997जिद्दी देव प्रधानरवीना टंडन
बॉर्डर मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरीजैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना
कहर राजासुनील शेट्टी और सोनाली बेंद्रे
1998जोरअर्जुन यू. सिंहसुष्मिता सेन
सलाखें विशाल अग्निहोत्रीरवीना टंडन
1999 प्यार कोई खेल नहीं आनंदमहिमा चौधरी
अर्जुन पंडित प्रो. अर्जुन दीक्षितजूही चावला
दिल्लगी रणवीर सिंहबॉबी देओल और उर्मिला मातोंडकर
2000 चैंपियन राजवीर सिंहमनीषा कोइराला
Sunny Deol Biography in Hindi

साल 2001 – 2023

साल फिल्म किरदार का नाम अन्य कलाकार
2001फर्ज डीसीपी करण सिंहप्रीति जिंटा
गदर: एक प्रेम कथा तारा सिंह अमीषा पटेल
इंडियनडीसीपी राजशेखर आजादशिल्पा शेट्टी
2002माँ तुझे सलाम प्रताप सिंहतब्बू और अरबाज खान
23 मार्च 1931: शहीदचंद्रशेखर आजादबॉबी देओल और अमृता सिंह
जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानीकरण सक्सैनाअक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और मनीषा कोईराला
कर्ज़: द बर्डन ऑफ ट्रुथ सूरज सिंहसुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी
2003द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाईअजय चक्रवर्तीप्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा
जाल : द ट्रैप अजय कौलरीमा सेन और तब्बू
खेल : नो ऑर्डिनरी गेमएसीपी राजवीर सिंधियासुनील शेट्टी और सेलिना जेटली
2004लकीर – फॉरबिडेन लाइन्स अर्जुन राणासुनील शेट्टी और जॉन अब्राहम
2005 जो बोले सो निहाल निहाल सिंहशिल्पी शर्मा
2006 नक्शा वीर के. मल्होत्राविवेक ओबेरॉय और समीरा रेड्डी
तीसरी आंख: द हिडन कैमरा एसीपी अर्जुन सिंहअमीषा पटेल
2007 बिग ब्रदरदेवधर गांधीप्रियंका चोपड़ा
अपने अंगद सिंह चौधरीधर्मेंद्र , बॉबी देओल और कैटरीना कैफ
फूल एंड फाइनल मुन्नाशाहिद कपूर, समीरा रेड्डी और आयशा तक
2008 हीरोज विक्रम शेरगिलसलमान खान, प्रीति जिंटा और बॉबी देओल
2009 फॉक्स यशवंत देशमुखअर्जुन रामपाल और उदिता गोस्वामी
2010 राइट या रॉंग अजय श्रीधरइरफान खान और कोंकणा सेन
2011 यमला पगला दीवाना परमवीर सिंह ढिल्लोंधर्मेंद्र और बॉबी देओल
2013 यमला पगला दीवाना 2 परमवीर सिंह ढिल्लोंधर्मेंद्र और बॉबी देओल
सिंह साब द ग्रेट सरनजीत सिंह तलवारअमृता राव और उर्वशी रौतेला
2014 ढिश्कियाऊं लाकवा गुर्जरहरमन बावेजा और आयशा खन्ना
2016 घायल वन्स अगेन अजय मेहरासोहा अली खान
2017 पोस्टर बॉयज जगावर चौधरीबॉबी देओल और सोनाली कुलकर्णी
2018 यमला पगला दीवाना: फिर से पूरन सिंहधर्मेंद्र, बॉबी देओल और कृति खरबंदा
2023गदर 2 तारा सिंहअमीषा पटेल
Sunny Deol Biography in Hindi

सनी देओल और आमिर खान के बीच मूवी क्लैश (Sunny Deol and Aamir Khan Movie Clash)

साल 2001 में सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ और आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ में जबरदस्त क्लैश देखने को मिली थी। हालांकि, यह पहला मौका नहीं था जब सनी देओल और आमिर खान की फिल्में एक-दूसरे से क्लैश हुई थी। इससे पहले साल 1990 में सनी देओल की फिल्म ‘घायल’ और आमिर खान की फिल्म ‘दिल’ के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिली थी। इसके बाद साल 1996 में सनी देओल की फिल्म ‘घातक’ और आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ के बीच एक बार फिर  क्लैश हुई थीं।

सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के बीच अफेयर (Sunny Deol and Dimple Kapadiya Affairs)

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे। उनका बॉलीवुड के कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रहा, लेकिन डिंपल कपाड़िया के साथ उनके अफेयर की चर्चा खूब हुई। तो चलिए एक नजर डालते है सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के लव अफेयर पर –

सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की जोड़ी एक समय  बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक थी। उन्होंने ‘अर्जुन’, ‘मंजिल-मंजिल’, ‘आग का गोला’, ‘गुनाह’ और ‘नरसिम्हा’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया। कई फिल्मों में साथ काम करने के दौरान दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ। हैरान करने वाली बात तो यह थी कि उस समय दोनों पहले से ही शादीशुदा थे। जहां डिंपल कपाड़िया ने महज 16 साल की उम्र में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ‘राजेश खन्ना’ से शादी की थी, वहीं सनी देओल ने अपनी पहली फिल्म की रिलीज के ठीक एक साल बाद ‘पूजा देओल’ से शादी की थी।

जब सनी देओल की पत्नी ‘पूजा देओल’ को उनके अफेयर के बारे में पता चला तो उनके घर में बवाल मच गया। उन्होंने सनी देओल को धमकी दी कि वह डिंपल कपाड़िया को छोड़ दें, नहीं तो वह अपने बच्चों के साथ चली जाएंगी। सनी देओल  अपना घर नहीं तोड़ना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी की बात मान ली और डिंपल कापड़िया से दूरी बना ली। इस तरह दोनों एक दूसरे से अलग हो गये।

सनी देओल के बारे में अज्ञात तथ्य (Sunny Deol Unknown Facts)

सनी देओल का रियल नाम ‘अजय सिंह’ है, लेकिन घर में लोग उन्हें ‘सनी’ कहकर बुलाते थे, इसलिए उन्होंने इसी नाम से फिल्मों में एंट्री की।

आम जिंदगी में सनी देओल काफी शर्मीले हैं और वह जल्दी किसी से घुलते-मिलते नहीं हैं। इन्हें ना तो किसी के काम में दखल देने की आदत है और ना ही इन्हें अपने काम में किसी का दखल पसंद है।

एक समय था जब ‘दिलीप कुमार’, देवानंद‘ और ‘राज कपूर’ की तिकड़ी बॉलीवुड पर राज करती थी। इसी तरह एक समय ऐसा भी आया जब सनी देओल, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की तिकड़ी बॉलीवुड पर राज करती थी।

डायरेक्टर ‘राजकुमार संतोषी’ सनी देओल के लिए बेहद लकी साबित हुए। उन्होंने ‘राजकुमार संतोषी’ के साथ तीन फिल्मों ‘घायल’, ‘घातक’ और ‘दामिनी’ में काम किया और तीनों ही फिल्में सनी देओल के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्में मानी जाती हैं।

इन तीनों फिल्मों में उन्हें ‘घायल’ और ‘दामिनी’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ के तौर पर ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ के साथ-साथ  ‘फिल्मफेयर पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया।

खबर यह भी आ रही है कि सनी देओल एक बार फिर राजकुमार संतोषी के निर्देशन में फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आने वाले हैं। हैरानी की बात यह है कि इस फिल्म को खुद ‘आमिर खान’ प्रोड्यूस करने वाले हैं, जिनके साथ सनी देओल का हमेशा से छत्तीस का आंकड़ा रहा हैं।

फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया है और वह वर्तमान में ‘भारतीय जनता पार्टी’ से गुरुदासपुर से सांसद भी हैं।

सनी देओल का उनकी सौतेली माँ हेमा मालिनी के साथ कैसा रिश्ता है?

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को आज 43 साल हो गए है, लेकिन इतने सालों के बाद भी आज दोनों की गिनती बॉलीवुड के ‘पावर कपल’ के रूप में की जाती है। हेमा मालिनी, धर्मेंद्र से इतना प्यार करती है कि वह लोगों की बातों को नजरअंदाज करते हुए एक शादीशुदा इंसान और चार बच्चों के पिता के साथ शादी करना स्वीकार किया। हालांकि मीडिया में ऐसी खबरे भी आती रहती है कि हेमा मालिनी का अपने सौतेले बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के साथ कुछ खास रिश्ते नहीं है। तो चलिए जानते है कि सनी देओल का उनकी सौतेली माँ हेमा मालिनी के साथ कैसा रिश्ता है?

साल 2017 में हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी ‘बियोंड द ड्रीम गर्ल’ की लॉन्चिंग के मौके पर सनी देओल और बॉबी देओल के साथ रिश्तो पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि- “‘सनी देओल’ और ‘बॉबी देओल’ के साथ उनके रिश्ते बेहद ही खूबसूरत है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जब जब उन्हें सनी देओल या बॉबी देओल की जरुरत पड़ी, तब तब वह दोनों मौजूद रहे। खासकर जब मेरा एक्सीडेंट हुआ था  तब सनी देओल मुझे घर पर देखने के लिए आने वाले पहले इंसान थे।

इतना ही नहीं सनी देओल ने इस बात का भी ख्याल रखा था कि -‘डॉक्टर मेरा सही तरीके से इलाज कर रहे है या नहीं, मेरे चेहरे पर जो टांके है उसे सही तरीके से हटाया गया या नहीं’ यह सब देख कर मुझे बहुत अच्छा लगा। इससे साफ हो जाता है कि हम किस तरह का रिश्ता निभा रहे है।” हेमा मालिनी के इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच कैसे रिश्ते है।

FAQ

  • Q1 सनी देओल का असली नाम क्या है?
  • सनी देयोल का असली नाम अजय सिंह देयोल है
  • Q2 सनी देओल कहाँ से हैं?
  • सनी देओल साहनेवाल, लुधियाना (पंजाब) से हैं
  • Q3 सनी देओल की पत्नी का क्या है ?
  • सनी देयोल की पत्नी का नाम पूजा देयोल है?
  • Q4 सनी देओल की शादी कब हुई थी?
  • सनी देयोल की शादी 1984 में पूजा देयोल से हुई थी।
  • Q5 सनी देओल के कितने बच्चे हैं?
  • सनी देओल के दो बेटे है करण देओल और राजवीर देओल
  • Q 6 सनी देओल की माँ का क्या नाम है?
  • सनी देओल की मां का नाम प्रकाश कौर है
  • Q7 सनी देओल ने किस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था?
  • सनी देओल ने बेताब फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था?
  • Q8 सनी देओल के पास कितनी संपत्ति है?
  • सनी देओल की कुल संपत्ति लगभग 120 करोड़ रुपये बताई जाती है।
  • Q9 सनी देओल की आने वाली फिल्म कौन है?
  • माँ तुझे सलाम 2
  • Q10 सनी देओल की कितनी बहनें हैं?
  • सनी देयोल की दो बहनें हैं विजेता देयोल और अजीता देयोल?

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में आपने अपने पसंदीदा अभिनेता सनी देओल के बारे में जाना। सनी देओल के जीवन (Sunny Deol Biography) के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी? उनके बारे में कौन सी बात आपको सबसे अच्छी लगती है, कमेंट करके जरूर बताए। इसी तरह अपने पसंदीदा कलाकारों और बॉलीवुड से रिलेटेड नए अपडेट के लिए इस वेबसाइट के अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *