विवादों के बीच अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओएमजी 2' का ट्रेलर  रिलीज हो गया है। 

यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है और इसी दिन सन्नी देओल की फिल्म 'गदर 2' भी रिलीज होने वाली है।

फिल्म का निर्देशन 'अमित राय' ने किया है, जबकि विपुल शाह, राजेश बहल औरअश्विन वर्दे फिल्म के निर्माता है।

फिल्म 'ओएमजी 2' एक सोशल कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसके जरिये समाज के एक गंभीर मामले को उजागर किया जायेगा।

इस फिल्म में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम और अरुण गोविल भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म की कहानी एक शिव भक्त पंकज त्रिपाठी उर्फ 'कांति शरण मुदगल' की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है।

पंकज त्रिपाठी के बेटे के साथ एक हादसा होता है जिसकी वजह से वह देश की शिक्षा प्रणाली के साथ लड़ते हुए नजर आते है।

कोर्ट में उनका सामना यामी गौतम के साथ होता है, जबकि इस लड़ाई में अक्षय कुमार, शिव दूत के रूप में उनका साथ देते है।

पिछली बार जहां अक्षय कुमार कृष्ण की भूमिका में नजर आए थे, वहीं इस बार भगवान शिव के दूत के किरदार में नजर आएंगे।

सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'ओएमजी 2' के कुछ सीन्स और डायलॉग्स में बदलाव कर फिल्म को A सर्टिफिकेट देकर पास किया।

फिल्म को U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कराने के लिए इसमें कुछ कट्स लगाने के जरुरत थी, जिसके लिए मेकर्स तैयार नहीं थे।

फिल्म में सबसे बड़ा बदलाव यह किया गया कि अक्षय कुमार को भगवान शिव के किरदार में नहीं बल्कि भगवान शिव के दूत के रूप में दिखाया गया है।

फिल्म को 'ए सर्टिफिकेट' मिलने के बाद महाकाल मंदिर के अंदर फिल्माए गए सीन को हटाने की मांग तेज हो गई है।

महाकाल मंदिर के पुजारियों का कहना कि जिस फिल्म को बच्चे नहीं देख सकते, उसमें महाकाल मंदिर के सीन को हटा देना चाहिए।

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का ट्रेलर हुआ लॉन्च, 4 साल बाद एक नए अंदाज में हुई 'पूजा' की वापसी