अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओएमजी 2' इन दिनों किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है।

जब से इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है तब से लेकर अब तक फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

वहीं, विश्व हिंदू महासंघ भी फिल्म की रिलीज का कड़ा विरोध कर रहा है और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है।

उन्होंने इस फिल्म को लेकर पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

उनका आरोप है कि फिल्म में भगवान शिव को गलत तरीके से दिखाया गया है, इसलिए इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

हालांकि अभी तक फिल्म पर बैन लगाने की कोई खबर नहीं है, लेकिन सेंसर बोर्ड अभी फिल्म को पारित करने पर विचार कर रहा है।

फिल्म 'आदिपुरुष' के बाद सेंसर बोर्ड धर्म पर आधारित फिल्मों को पारित करने में ज्यादा सतर्क बरत रहा है।

ऐसी अफवाहें भी सामने आई कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को देखने के बाद इसके कुछ सीन्स को कट करने के लिए कहा था।

साथ ही उज्जैन के महाकाल मंदिर में बिना परमिशन फिल्माए गए फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर भी विवाद बना हुआ है।

फिल्म के एक सीन में अक्षय कुमार बने भगवान शिव का रुद्राभिषेक रेलवे ट्रैक के जल से करते दिखाया गया है।

रेलवे ट्रैक के पानी से जलाभिषेक वाले से सीन पर यूजर्स ने कड़ी आपत्ति जताई है, जिसका असर सेंसर बोर्ड पर भी देखने को मिला है।

धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगने के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया।

इन सबके बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'रेडिट' पर फिल्म 'ओएमजी 2' की कहानी लीक होने की खबर भी सामने आने लगी।

कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी एक गे लड़के की कहानी पर आधारित है, जो लोगों द्वारा परेशान किए जाने पर आत्महत्या कर लेता है।

फिल्म के टीजर में एक लड़के को आत्महत्या करते हुए भी दिखाया गया है, जिसकी वजह से इस कहानी को सच मानी जा रही है।

फिल्म "सत्यप्रेम की कथा" की कमाई में गिरावट की क्या है वजह?