फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर कोर्ट की फटकार के बाद सेंसर बोर्ड फिल्म 'ओएमजी 2' को मंजूरी देने के लिए अलर्ट है।

बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म के टीजर को डिस्क्लेमर के साथ रिलीज किया गया है।

12 जुलाई को फिल्म "मिशन इंपॉसिबल7" को सिनेमाघर में दिखाने से पहले फिल्म"ओएमजी2" का टीजर दिखाया जाना था।

इसी बीच खबर आई कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म"ओएमजी2" के टीजर देखने के बाद पुनरीक्षण समिति को भेज दिया।

हालांकि फिल्म का टीजर सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक दिन पहले 11 जुलाई को ही रिलीज हो चूका है।

फिल्म "ओएमजी2" का 1 मिनट 26 सेकंड का टीजर यूट्यूब पर दो दिनों के अंदर ही 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है।

धार्मिक विषय पर बनी फिल्म"आदिपुरुष" के फ्लॉप होने की वजह से इस फिल्म के मेकर्स फिल्म को लेकर चिंतित है।

हालांकि पिछली बार कोर्ट द्वारा फटकार लगाए जाने पर इस बार सेंसर बोर्ड भी फिल्म को लेकर काफी चिंतित है।

फिल्म के टीजर को सिनेमाघर में प्रदर्शित करने के लिए सेंसर बोर्ड ने आनन फानन में एक वाटरमार्क डिस्क्लेमर लगाने को कहा।

सिनेमाघर में दिखाए जाने वाले फिल्म के टीजर में एक वॉटरमार्क डिस्क्लेमर लगा हुआ है, जिसमें लिखा है - "इस फिल्म को सेंसर बोर्ड का प्रमाण पत्र मिलना अभी बाकी है"

फिल्म को देखने के बाद सेंसर बोर्ड की परीक्षण समिति ने बिना कोई कट्स लगाए इसे पुनरीक्षण समिति के पास भेज दिया।

इस बात से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स है, जिसे लेकर सेंसर बोर्ड की परीक्षण समिति भी अचंभित है।

फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में, जबकि पंकज त्रिपाठी शिव भक्त के रूप में नजर आने वाले है।

यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को फिल्म "गदर2" के साथ सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है।

गदर 2 में सनी देओल हाथ में पहिया और हथौड़ा लिए आए नजर (Gadar 2 Movie)