सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म "गदर 2" 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है।
हाल ही में सनी देओल ने फिल्म "गदर 2" का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह पहिया घुमाते नजर आ रहे है।
इससे पहले 26 जनवरी को इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें वह हाथ में एक हथौड़ा लिए नजर आ रहे है।
12 जून को इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और जुलाई के आखिरी सप्ताह में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाली है।
हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना "उड़ जा काले कावां तेरे" रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
यह फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म "गदर" की सीक्वल है, जो उस समय की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी।
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म "गदर" की तरह इस फिल्म में भी सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी देखने को मिलेगी।
इस फिल्म का निर्देशन भी अनिल शर्मा द्वारा ही किया गया हैं, जबकि फिल्म की कहानी शक्तिमान तलवार ने लिखा है।
जहां पिछली बार फिल्म "गदर" की टक्कर फिल्म "लगान" से हुई थी, वहीं इस बार फिल्म "गदर2" की टक्कर फिल्म "ओएमजी2" से होने वाली है।
रणबीर कपूर की फिल्म "एनिमल" भी इसी दिन रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है।
फिल्म "गदर" की कहानी भारत और पाकिस्तान के विभाजन के समय की थी, जबकि फिल्म "गदर2" की कहानी साल1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के समय की है।
जहां फिल्म "गदर" में सनी देओल अपनी पत्नी सकीना को वापस लाने के लिए पाकिस्तान जाता है। वहीं इस फिल्म में वह अपने बेटे "जीते" को वापस लाने के लिए पाकिस्तान जायेंगे।
इस फिल्म में भी सनी देओल के बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है, जो फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे हैं।
इसके अलावा फिल्म "गदर2" में सिमरत कौर, मनीष वाधवा, लव सिन्हा और निलोफर गेसावत भी अहम किरदार में नजर आने वाले है।
सिमरत कौर इस फिल्म में सनी देओल के बहु के किरदार में नजर आएंगी, जबकि मनीष वाधवा इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है।
फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपये है। ऐसे में इस फिल्म को हिट फिल्म की सूची में शामिल होने के लिए कम से कम150 करोड़ की कमाई करनी होगी।
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू हुआ रिलीज (Jawan Film Prevue)